गौरतलब हो कि जिले के वोटरो मे जो राबिन हुड की छवि अखिलेश की बनी थी उसके कार्यो को आम नौजवान पसंद कर रहा था उसे सत्त्ताधारी नेता आईना दिखा रहे है और अपराधियों के हिमायती बन आम जनता को सपा विरोधी बनाने पर आमादा है । भ्र्रष्ठ नौकरशाही, भ्र्रष्ठ पुलिसिया तंत्र की बैंकिंग कर जनता का उत्पीडन व जनता पर अपराध कराने मे जुटे है और मुगालते मे है कि जनता उन्हे या उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा घोषित प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता देग्ी तो यह उनका दिवा स्वप्न है समय पर जनता जबाब जरुर देग्ी बस अफसोस जनता को इतना है कि एक निर्दोष होनहार मुख्यमंत्री को और उसके विकास के सपने को भारी झटका लगेगा मगर अब पानी सर से उपर जा पहुंचा है ।
सपा के लोग ही अपराधियों की पैरवी कर रहे है जबकि स्वयं जानते है कि ये अपराधी स्वयं अपने घर का वोट व सपोर्ट नही दिला सकते जिले में हर कोई सरकारी अमले, पुलिस के नक्कारे पन और उगाही से पीडित और परेशान है आये दिन धरना प्रर्दशन हो रहे है । अधिकारी जनता को सुनना देखना भी पसन्द नही कर रहे है । हर विभाग मे दलाली चल रही है । पैसा दो काम कराओं की सरकारी परम्परा बन चुकी है । चहुओर माफिया अपराधी सरेबाजार लूट कर रहे है ।
होमगार्डो का गिरोह पुलिस के दरोगाओं की मिली भगत से अपराध और वसूली करवा रहा है । इस सरकार मे चहुंओर मनमानी राज है । मुकदामे और प्रशासन के नाम पर अधिकारी कार्यालयों से फरार है । बंगलो पर दलाल अन्धेरी रात मे फैसेले कर फाईले निपटा रहे है । शाम छरू बजे के बाद एम्बुलेन्स छोड अधिकारियो के हूटर व उपस्थिति नही दिखती । सडको पर नसेडी, चैन स्नेचर कटटेबाज युवाओ की फौज झुण्ड बनाकर बाईक से गस्त करती है । शाम ढले महिलाओ लड़कियो का निकलना खतरे से खाली नही है । पढने वाली छात्राएं कोचिंग तक नही सकती है । स्टेडियम ने खेल नही सकती शरीफ बैंक से बिना सुरक्षा गार्ड पैसा नही निकाल सकते सेल्स मैन तगादा लाने नही जा पा रहे है ।
चहुंओर अपराधी बाईको से गस्त कर रहे है शरीफो व व्यापारियों को देखते ही टूट पड रहे है । पुलिस अगर अपराधी पकड़े भी तो उसे विधायक और नेता छुडा देते है । अपराधियों का मारपीट करना, धमकी देना पुलिस की नजर में अब अपराध नही है चूंकि उन मामलो मे बहाना है कि सुप्रीम कोर्ट ने रोका है कि सात साल सजा वाला केस नही है लिहाजा अब कोई भी अराजक तत्व किसी भी सभ्रान्त भद्रजन से भरे चैराहे पर मार पीट करे तो उसे पुलिस छुऐगी भी नही हां तहरीर मिलेगी तो वसूली जरुर होगी उस पर किसी कोर्ट की रोक नही है ।
पुलिस को इसीलिए तो अपने गृह जनपद मे मुलायम ने तैनात कराया है जिससे की अपना भला करो और अपने अपराधी रोस्तो का दुश्मन तो केवल वोट देने वाले शरीफ लोग है । महिलाए, छात्राएं, जवान, किसान, पत्रकार ही अब सपा के दुश्मन बन गये है । यही कारण है चहुओर दंगा, अपराध, भ्रष्टाचार बढता जा रहा है और सपा सरकार शरीफो को ललकार रही है । बस इन्तजार है २०१४ के लोकसभा चुनाव का जनता हिसाब जरुर करेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com