Archive | September 11th, 2013

महापंचायत मे नेताओं द्वारा भडकाउहृ भाषण देने के कारण मुजफ्फरनगर व शामली में दंगे

Posted on 11 September 2013 by admin

संयुक्त व्यापार मण्डल ने मुजफ्फर नगर के दंगाईयों पर रासुका लगाने एवं आरोपी भाजपा  व किसान यूनियन के नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर एस.एन.सिंह को सौपा ।

केन्द्रीय महामंत्री प्रेमलाल के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि वहां आयोजित महापंचायत मे नेताओं द्वारा भडकाउहृ भाषण देने के कारण ही जनता मे उबाल आया और दंगा हुआ भाजपा व किसान यूनियन के नेताओं के उसकावें से दंगे का मुजफ्फरनगर व शामली में विस्तार हुआ और टी.वी. पत्रकार सहित ३६ लोगो को अपनी जान गंवानी पडी वहां शहर व बाजार बन्द होने से व्यापारी व आमजन परेशान है । परन्तु अभी तक दंगाईयों पर रासुका की कार्यवाही व आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी नही हुई ।

हिन्दू मुस्लिम एकता देश की ताकत है परन्तु राजनीतिक दल अपने अपने फायदे के लिए इंसान का कत्ल कराने पर उतारु है । जिस पर लगाम लगाये जाने हेतु आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी अनिवार्य है । ज्ञापन देने वाले में मण्डल महासचिव राजनरायन तिवारी, संतोष सिंह, बेलाल अहमद, पवन अग्रहरि, महेश कसौधन, राजबली वर्मा, बबलू तिवारी, झिनकू सिंह, सुभाष सोनी आदि शामिल थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन

Posted on 11 September 2013 by admin

करीब चार दशक से अधिक समय तक देश की शीर्ष समाचार एजेसिंयों व समाचार पत्रो मे कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन हो गया । वे स्वयं शिक्षक रहे और कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक एवं प्रबन्धक, आर्य समाज के सुलतानपुर मे संस्थापक भी रहे । श्री जायसवाल के निधन पर सुलतानपुर व अमेठी जिले के पत्रकारों एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड गयी है ।

ज्ञात हो श्री जायसवाल सन् १९८७ तक जिले के महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज में तर्कशास्त्र, अर्थशास्त्र के शिक्षक रहे । इस बीच उन्होने शिक्षक के साथ साथ सन् १९७० में पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम रखा और वह स्वतंत्र भारत व  आज समाचार पत्रों के जिला संवाददाता एवं १९८८ से लम्बे समय तक दैनिक जागरण कानपुर व लखनउहृ के ब्यूरो प्रमुख रहकर जिले मे पत्रकारिता की अच्छी पहचान बनायी । इस दौरान वह १९९५ से २००० तक पी.टी.आई.ध्भाषा के भी संवाददाता रहे । इसके बाद उन्होने पत्रकारिता से सन्यास ले लिया किन्तु समय समय पर अनेक समाचार पत्रों मे समाचार भोजने की सेवा देते रहे ।

कई पत्रकार संगठनो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, प्रेस क्लब व उपजा के जिलाध्यक्ष रहकर पत्रकारों को एकजुट करने का भी काम किया । वह इमरजेन्सी मे जेल भी गये जिसके कारण उन्हे लोकतंत्र सेनानी की उपाधि मिली थी । बचपन से आर्यसमाजी रहकर सुलतानपुर मे आर्यसमाज की स्थापना की । अपने पढाई काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं बाद मे जिला कार्यवाह पद व प्रचार विभाग के विश्व संवाद केन्द्र, वाराणसी के प्रभारी पद का भी सफलतापूर्वक निर्वाहन किया ।

सुलतानपुर जिले मे सरस्वती शिशु मन्दिरो को संचालित करने वाली बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य, गनपत सहाय डिग्री कालेज, सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के लम्बे समय तक प्रबन्धक पद पर रहकर विद्यालय के विकास में भागीदार बने । वह अपने पीछे पत्रकार पुत्र अरुण जायसवाल के साथ भरा पूरा परिवार छोड गये ।

श्री जायसवाल के दोपहर में निधन की खबर सुनते ही जिले मे शोक की लहर दौड गयी । पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं के सदस्य तथा समाजसेवियों का उनके घर पर शोक व्यक्त करने के लिए तांता लगा रहा । खबर लगते ही महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सहित कई शिक्षण संस्थाओं में शोकावकाश कर दिया गया । सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर में शोकसभा हुई जिसमें विद्यालय के आचार्य छात्रो ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति की प्रार्थना की है ।

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शोक सभा मे अनिल द्विवेदी, अशोक जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, विष्णु कुमार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शोकसभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है । जिसमें सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही, अशोक मिश्र, दयाशंकर गुप्ता, आदित्य दूबे,ओम प्रकाश मिश्र, संतोष यादव, सतीश तिवारी, राजेश सिंह राजू, दर्शन साहू, आलोक श्रीवास्तव, अलीम शेख, राकेश शर्मा, इम्तियाज रिजवी, रामशंकर चैरसिया, कृष्ण कुमार मिश्र, अब्दुल सत्त्तार, इस्मत जहरा, सर्वेश श्रीवास्तव, नमोनारायण चैबे आदि शामिल हुए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जमीन बिव्रहृी का बकाया मांगने पर सिपाही ने फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी

Posted on 11 September 2013 by admin

जमीन बिव्रहृी का बकाया मांगने पर सिपाही ने विव्रहृेता से अभद्रता की और फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी भुक्त भोगी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है ।

शहर के निराला नगर निवासी शिवाकान्त पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया सुलतानपुर की प्रापर्टी से सम्बन्धित ५० हजार की बकाया धनराशि सिपाही कुंवर बहादुर सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव से लेना था । भुक्त भोगी द्वारा कई बार शेष धनराशि का भुगतान करने को कहा लेकिन सिपाही हीला हवाली करते रहे । मंगलवार को सिपाही द्वारा भुक्त भोगी को पुलिस कालोनी में बुलाकर पुलिसिया रौब में मारा पीटा एवं फर्जी मुकदमें मे पंहृसाकर जेल भेजने की धमकी दी । सिपाही से पीडित भुक्त भोगी ने पुलिस अधीक्षक से बकाया धनराशि भुगतान करवाने व सिपाही के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज करवाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी, चालक फरार

Posted on 11 September 2013 by admin

सुलतानपुर फैजाबाद रेलमार्ग पर फूलपुर रेलवे व्रहृासिंग के निकट सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड की दर्द नाक मौत हो गयी ।

प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोकेपुर निवासी शिव गोपाल उपाध्याय ५५ वर्ष पुत्र जय गोविन्द उपाध्याय सुबह गांव के पास फूलपुर रेलवे व्रहृांसिंग के निकट पटरी पार करते समय मालगाडी की चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल, मौत

सुलतानपुर १० सितम्बर । सोमवार की बीती शाम बाइक से रिस्तेदारी जा रहे युवक की प्रतापगंज बाजार के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के निकट बाइक से भादर रिस्तेदारी जाते समय युवक को सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी । घायल कोतवाली देहात के मझलेगांव निवासी जीतलाल ४५ वर्ष पुत्र बैजनाथ की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गयी घटना के बाद पिकअप चालक गाडी छोडकर फरार हो गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित

Posted on 11 September 2013 by admin

लम्भुआ तहसील परिसर मे चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है वही वाद कारियों को मायूस लौटना पड़ रहा है ।

तहसील सृजन के दशको वर्ष बाद एस.डी.एम. विद्याशंकर सिंह के कार्यकाल मे चकबन्दी कोर्ट की स्थापना लम्भुआ मे हुई तो अधिवक्ता व वादकारो के खुशी का ठिकाना न रहा तथा चकबन्दी अधिकारी गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी के कार्यकाल तक न्यायिक कार्य होता रहा किन्तु उनके स्थानांतरण के बाद से चकबन्दी अधिकारी न्यायालय पर किसी चकबन्दी अधिकारी ने आने की जहमत नही उठाई अब तो वादकारी इसलिए परेशान हो रहे कि पेशकार वाद सूची तारीख पेशी पर लगाने नही आते मात्र तारीख की नोटिस चस्पा कर दी जाती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार मुख्यमंत्री का घेराव करने को मजबूर होंगे।

Posted on 11 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने हाल के िदनों पत्रकारों पर हो रहे हमलों व हत्याओं पर िचंता जताते हुए सरकार से तत्काल  इन घटनाओं को रोकने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आज

जारी एक बयान में सरकार से मांग की है कि बीते एक साल में जितने पत्रकारों की हत्याएं हुयी है उनके परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और अभियुक्तों की त्काल गिरफ्तारी की जाए। तिवारी ने कहा कि बीते चार महीनों में ही उत्तर प्रदेश में 6 पत्रकारों की हत्या हुयी है और किसी भी मामले में ठोस कारवाई नही हुयी है। उन्होंने कहा कि  मुजफ्फरनगर में दंगे की कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार के हमलावर अभी तक पकड़े नही गए हैं। समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि सरकार से लगातार मांग के बावजूद अब तक न तो प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार बंधु और नही जिला स्तरीय स्थाई समितियों को पुर्नजीवित किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमलों की घटनाए बढ़ रही और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार कोई कदम नही उठा रही है। हेमंत तिवारी ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि अगर सरकार हालिया घटनाओं में मारे गए पत्रकारों के परिजनों के उचित मुआवजा देने का एलान व हमलावरों पर ठोस कारवाई नही करती है तो सूबे के पत्रकार आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मांगो पर सकारात्मक कदम न उठाए जाने की दशा में पत्रकार मुख्यमंत्री का घेराव करने को मजबूर होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रषासन के पक्षपातपूर्ण रवैये से बिगड़ी परिस्थितियां -चंपत राय

Posted on 11 September 2013 by admin

मुजफ्फरनगर में बिगड़ी परिस्थितियों के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख का व्यवहार निष्पक्ष नहीं रहा। प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से हिन्दू जनमानस ने अपने को अपमानित और दबा हुआ महसूस किया। समय रहते प्रशासन ने गंभीरता ंदिखाई होती तो आज यह स्थिति नहीं आती।  यह बातें विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने कही।

उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को केवल मुस्लिमों के थोक वोट की खातिर दबाया जाना अन्यायपूर्ण है। आज सरकारें मुस्लिम तुष्टिकरण में एक दम अंधी हो चुकी हैं और वे स्वविवेक से निर्णय लेने में अक्षम है। प्रदेश में उन्मादियों के हौसले बुलंद हैं।

यह कैसा न्याय है कि जिस कन्या को परेशान किया जाता है उसी के माता पिता पर मुकदमा भी दायर किया जाता है। जब परिस्थितियों हाथ से निकल गयीं तब प्रदेशस्तर पर पुलिस अधिकारी माता पिता से मुकदमा वापस लेने का आदेश करते हैं। धारा 144 लगी, फिर भी दो हजार मुस्लिम एकत्र आकर सभा करते हैं और किसी के विरूद्ध कोई कारवाई क्यों नहीं हुई ? इसी आक्रोश में परिस्थितियां बिगड़ती चली गयीं।

एक तरफ अयोध्या के चारों ओर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पदयात्रा करने वाले साधु संतों को धारा 144 लगाकर यात्रा करने से रोकती है। संत महात्माओं की पदयात्रा से सरकार को कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा लगता है। परन्तु  मुजफ्फरनगर में सरकार को खतरा महसूस नहीं हुआ। जब हिन्दू ने और अधिक पिटने से इन्कार कर दिया तब सरकारें सक्रिय हो गयीं। यदि यही सक्रियता प्रथम दिन से आती तो आज की खराब स्थिति देखने को न आती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

संतों का प्रतिनिधिमण्डल पहुँचेगा अयोध्या

Posted on 11 September 2013 by admin

परमार्थ आश्रम हरिद्वार के प्रमुख स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी महाराज (पूर्व गृह राज्यमंत्री भारत सरकार), महामण्डलेश्वर डा.रामेश्वर दास श्री वैष्णव(ऋषिकेश), जूना अखाड़ा के सचिव महंत नारायण गिरि जी महाराज (गाजियाबाद), महामण्डलेश्वर स्वामी अनुभूतानन्द जी महाराज (दिल्ली), हिन्दू धर्म आचार्य सभा के मंत्री स्वामी परमात्मानन्द जी महाराज (राजकोट) चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर चल रही पदयात्रा में शामिल होने के लिए 12 सितम्बर को लखनऊ पहुँचेंगे, तत्पश्चात सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या व मखौड़ा (जिला-बस्ती) जायेंगे। मनोरमा नदी के तट पर स्थित मखौड़ा वही स्थान है जहाँ महाराज दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया था। संतों का पदयात्रा का कार्यक्रम 13 सितम्बर को पूर्ण होने वाला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 32,74,094 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 11 September 2013 by admin

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 32,74,094 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई जिसका विवरण निम्नवत है-

क्र.सं. नाम धनराशि

1 जिलाधिकारी, आजमगढ 67850

2 जिलाधिकारी, हरदोई 50000

3 जिलाधिकारी, फैजाबाद 100251

4 श्री गजाधर सिंह, पूर्व विधायक, सभापति जिला सहकारी बैंक लि0, रायबरेली 132700

5 सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ 51095

6 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, मऊ 68250

7 सहायक निदेशक, हथकरघा बरेली परिक्षेत्र, बरेली 4745

8 अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, औरैया 70422

9 कार्य प्रबंधक, सिंचाई कार्यशाला खण्ड, इलाहाबाद 112500

10 कार्यालय अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, मथुरा 27300

11 खण्ड शिक्षा अधिकारी, परदहां, मऊ 392200

12 शोध अधिकारी, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उ0प्र0, लखनऊ 30875

13 प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी, सहारनपुर 23100

14 प्रधानाचार्य, श्री शालिगराम शर्मा स्मारक इण्टर काॅलेज रासना, मेरठ 13060

15 प्रधानाचार्य, जीवन राम इण्टर काॅलेज मऊनाथ भंजन, मऊ 44700

16 प्रधानाचार्य, ए0एस0 इण्टर काॅलेज मवाना, मेरठ 28316

17 प्रधानाचार्य, जवाहर इण्टर काॅलेज राड़धना, मेरठ 11810

18 प्रधानाचार्य, जनता इण्टर काॅलेज खेडा, मेरठ 12651

19 प्रधानाचार्य, नेहरू स्मारक इण्टर काॅलेज चितमाना शेरपुर, मेरठ 4800

20 प्रधानाचार्य, राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज किठौर, मेरठ 19680

21 प्रधानाचार्य, चैइलम सिंह ज0वि0पी0 इण्टर काॅलेज सतवाई भोला, मेरठ 8075

22 प्रधानाचार्य, श्री संस्कृत इण्टर काॅलेज ऐतमादपुर, मेरठ 17370

23 प्रधानाचार्य, सनातन धर्म इण्टर काॅलेज कंकरखेडा, मेरठ 18000

24 प्रधानाचार्य, भागीरथी आर्य कन्या इण्टर काॅलेज लाल कुर्ती, मेरठ 12145

25 प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल कुढ़ला, मेरठ 6300

26 प्रधानाचार्य, जनहितकारी इण्टर काॅलेज छिलौरी, मेरठ 11100

27 प्रधानाचार्य, सलावा कन्या हाईस्कूल सलावा, मेरठ 4510

28 प्रधानाध्यापिका, इन्दिरा गांधी एवं मनाजी अनु0क0प्रा0पा0 नन्दू पोखरा नगर क्षेत्र, मऊ 2100

29 प्रधानाध्यापिका, राजीव गांधी बालिका जूनियर हाईस्कूल परदहां, मऊ 5850

30 प्रधानाध्यापक, आदर्श अम्बेडकर ग्रामीण विद्यापीठ दिलसादपुर, मऊ 2600

31 प्रधानाध्यापक, औद्यौगिक नवशिक्षा यतन जूनियर हाईस्कूल देवनगर सरवां, मऊ 15570

32 प्रधानाध्यापक, सत्यम शिवम अनु0वे0प्रा0पा0 नन्दू पोखरा नगर क्षेत्र, मऊ 6600

33 प्रधानाध्यापक, श्री दुर्गाजी नवयुग विद्या मन्दिर पारा कुर्थीजाफरपुर, मऊ 8750

34 प्रधानाध्यापक, प्रबुद्ध अम्बेडकर यांत्रिक प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ 5725

35 प्रधानाध्यापक, श्री तुलसी मानस बालिका विद्यालय इटैली रतनपुरा, मऊ 1048

36 प्रधानाध्यापक, गोविन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय समाऊद्दीनपुर, मऊ 8000

37 प्रधानाध्यापक, अम्बेडकर पाठशाला समिति कमाल चक चिरैयाकोट, मऊ 4500

38 अध्यक्ष, राजधानी नगर सहकारी बैंक लि0, 32 स्टेशन रोड चारबाग, लखनऊ 73612

39 श्री आदित्य यादव, सभापति, यू0पी0कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 32 स्टेशन रोड, लखनऊ 1764934

40 श्री ममता कश्यप, बिधुना, किशनी रोड, औरैया 31000

कुल योग 3274094ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार वर्सेज़ वाइल्ड

Posted on 11 September 2013 by admin

बियाबान की दक्षता से ज्यादा खतरनाक और कोई चीज नहीं होती। इस सितम्बर में डिस्कवरी चैनल एक बिल्कुल नई रोमांचक श्रृंखला,

कार वर्सेज़ वाइल्ड पेश कर रहा है जो मैक्सिको के मनोहारी मगर बेहद बेरहम भूदृश्यों को पेश करती है। दर्शक ब्रिटिश स्पैशल फोर्सेज के एक पूर्व सैनिक गैरी हम्फ्री के साथ एक रोमांच से भरे सफर पर चलेंगे, बिल वू कारों के शौकीन एक अमरीकी नागरिक हैं और रूबी उनकी भरोसेमंद और रोमांच के लिए हमेशा तैयार फोर व्हील ड्राइव वाली कार है। कार्यक्रम में ये लोग इंसान और मशीन, दोनों की सीमाओं का पूरा इम्तिहान लेते हैं क्योंकि ये ऐसी मुश्किल जगहों पर जाते हैं जहां पहले कभी कोई कार नहीं गई।

10 भाग वाली इस श्रृंखला कार वर्सेज़ वाइल्ड को केवल डिस्कवरी चैनल पर 16 सितम्बर से हर रात 10 बजे दिखाया जाएगा।  edited-car-vs-wild-discovery-channel-1

हर एपिसोड में बिल और गैरी एक बेहद चरम पर्यावरण में रूबी नामक एक कार के साथ जाते हैं जिसे ऐसे भूदृश्यों के लिए सज्जित नहीं किया गया है। इन तीनों को वेराक्रूज के ज्वालामुखीय इलाके और क्रेटरों से होकर अपनी आखिरी मंजिल ओरिजाबा तक पहुंचना है जहां के जंगल दम घोटने वाले और बेहद घने हैं। इनका सामना खतरनाक प्राकृतिक बाधाओं से होता है जो इनकी शारीरिक सीमाओं का इम्तिहान लेती हैं। इन्हें अपने डर पर काबू पाते हुए सांपों, चमगादड़ों से भरी गुफाओं और गहरे लगूनों का सामना करना है या इन्हें 70 मीटर गहरी एक कैन्यन में भी उतरना है। इस बियाबान में समय की कोई सीमा नहीं है। लेकिन धीमे चलने से इस निडर टीम को नुकसान ही होगा। आखिरकार बिल और गैरी को अपने सामने मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए रफ्तार और रणनीति, दोनों के बीच ही संतुलन बनाना होगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य तत्व है मानव, मशीन और प्रकृति के बीच मौजूद पेचीदा रिश्ता। दर्शक बिल और गैरी को प्रेरणाप्रद जोखिम उठाते और व्यावहारिक विकल्प ढूंढते देखेंगे जो हरे-भरे जंगलों में से रूबी को टारजन के अंदाज में आगे बढ़ाने के लिए लताओं और पेड़ों का इस्तेमाल करते हैं। दर्शक दक्षिण-पूर्व में मौजूद 14 हजार फुट ऊंचे पिको डे ओरिजाबा माउंटेन पर चढ़ाई करने के एक संभावित रेकाॅर्ड कीर्तिमान को भी देखेंगे। ये पहाड़ मैक्सिको में सबसे ऊंचा है और ये अपनी चट्टानों के बीच खोजियों को निगलता रहता है। सबसे आखिर में ये तीनों कुछ ऐसी जगहों पर से सफर करने की कोशिश करते हैं जहां पहले कभी कोई कार नहीं गई। इनमें एक ज्वालामुखीय क्रेटर में बनी झील भी है, और कहा जाता है कि यहां मानव बलि दी जाती थी।

इस सफर को पूरा करने के लिए महारतों और तुरत-फुरत लिए जाने वाले फैसलों के अलावा भी बहुत कुछ चाहिए होगा। क्या ये तीनों बिना कोई नुकसान उठाए ये काम कर पाएंगे? जीत किसकी होगी - कार की या बियाबान की? दर्शक 16 सितम्बर, 2013 से, हर रात 10 बजे दिखाए जाने वाले कार्यक्रम कार वर्सेज़ वाइल्ड में दिल की धड़कन बढ़ा देने वाले एक्शन को देखेंगे।

एपिसोडों की सुखिऱ्यांः

स्काई प्लेटफाॅर्मः बिल, गैरी और रूबी दक्षिणी मैक्सिको के सिएरा हुआरेज पहाड़ों में जाते हैं जिनकी ऊंचाई समुद्र की सतह से 1800 मीटर है, और ये पूर्व की ओर फैले हुए हैं। ये पत्थर से बने एक पवित्र मंच की ओर बढ़ते हैं और वहां तक जाने के लिए स्थानीय अमरीकियों के पैदल मार्ग को अपनाते हैं। यहां हमारे नायकों का सामना ग्रेनाइट पत्थरों की भूलभुलैया से होता है, हर मोड़ पर ऐसा लगता है जैसे ये पलट जाएंगे या उन्हें कुचल देंगे। बाद में जब बिल और गैरी घने पहाड़ी जंगल में भटक जाते हैं तो उन्हें वहां से निकलने का रास्ता प्राकृतिक संसाधनों को इस्तेमाल करके ढूंढना होता है। आखिरकार ये लोग स्काई प्लेटफाॅर्म के आधार तक पहुंच जाते हैं, लेकिन पांच सौ मीटर ऊंची इस प्राकृतिक चट्टानी सीढ़ी पर चढ़ना इनके लिए कुछ ज्यादा ही मुश्किल चुनौती साबित हो सकता है।

अनएक्सप्लोर्ड वैलीः बाहा, मैक्सिको में गैरी और बिल एक बेहद दूरदराज घाटी का ट्रैक करते हैं। इसका न तो कोई नाम है, और रूबी के यहां पहुंचने से पहले यहां कोई वाहन आया भी नहीं है। यहां पहुंचने के लिए इन तीनों को बेहद खतरनाक और अप्रत्याशित रियो हार्डी को पार करना पड़ता है, जो मैक्सिकाली वैली के साथ-साथ 26 किलोमीटर की लम्बाई में मौजूद है। यहां पानी बहुत गहरा है और ये लोग केवल उम्मीद और दुआ ही कर सकते हैं कि रूबी आंशिक रूप से पानी में डूब कर इस दूरी को पार कर लेगी। अगर ये लोग इस पानी में न भी बहे तो भी 10 लाख एकड़ में फैला नमक वाला मैदान लगूना सलाडा उनकी इस चुनौती की आखिरी बाधा तक पहुंचने का रास्ता तो फिर भी बाधित किए ही रहेगा। यानी 35 मीटर ऊंची एक चट्टान। बेहद गर्म लगूना सलाडा के बाजू में सिएरा डे हुआरेज पहाड़ मौजूद है।

बिहाइंड द सीन्सः दो भाग वाले इस विशेष एपिसोड में बिल और गैरी मैक्सिको के अपने चरम एडवैंचर के बारे में अपना नजरिया पेश करेंगे। वे एक झरने से छलांग लगाते हैं, और जंगल में चमगादड़ों वाली एक गुफा में भी जाते हैं। हम इन तीनों के साथ एपिसोड-1 से, इनकी यात्रा की शुरूआत से ही रहेंगे और ऐसी फुटेज देखेंगे जो पहले कभी देखी ही नहीं गई। रूबी जंगल के एक ढलान पर से नीचे आने के लिए जूझती है, और बिल और गैरी ये साबित कर देते हैं कि आप जैसा सोचते हैं, वैसा हमेशा होता नहीं है। आखिर में दर्शक फिल्म क्रू को भी देखेंगे जो मैक्सिको में सबसे नम, सबसे गर्म और सबसे खतरनाक जगहों पर टीम के साथ बने रहने और तमाम हालात को झेलने की कोशिश करते रहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in