लम्भुआ तहसील परिसर मे चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है वही वाद कारियों को मायूस लौटना पड़ रहा है ।
तहसील सृजन के दशको वर्ष बाद एस.डी.एम. विद्याशंकर सिंह के कार्यकाल मे चकबन्दी कोर्ट की स्थापना लम्भुआ मे हुई तो अधिवक्ता व वादकारो के खुशी का ठिकाना न रहा तथा चकबन्दी अधिकारी गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी के कार्यकाल तक न्यायिक कार्य होता रहा किन्तु उनके स्थानांतरण के बाद से चकबन्दी अधिकारी न्यायालय पर किसी चकबन्दी अधिकारी ने आने की जहमत नही उठाई अब तो वादकारी इसलिए परेशान हो रहे कि पेशकार वाद सूची तारीख पेशी पर लगाने नही आते मात्र तारीख की नोटिस चस्पा कर दी जाती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com