करीब चार दशक से अधिक समय तक देश की शीर्ष समाचार एजेसिंयों व समाचार पत्रो मे कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन हो गया । वे स्वयं शिक्षक रहे और कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक एवं प्रबन्धक, आर्य समाज के सुलतानपुर मे संस्थापक भी रहे । श्री जायसवाल के निधन पर सुलतानपुर व अमेठी जिले के पत्रकारों एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड गयी है ।
ज्ञात हो श्री जायसवाल सन् १९८७ तक जिले के महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज में तर्कशास्त्र, अर्थशास्त्र के शिक्षक रहे । इस बीच उन्होने शिक्षक के साथ साथ सन् १९७० में पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम रखा और वह स्वतंत्र भारत व आज समाचार पत्रों के जिला संवाददाता एवं १९८८ से लम्बे समय तक दैनिक जागरण कानपुर व लखनउहृ के ब्यूरो प्रमुख रहकर जिले मे पत्रकारिता की अच्छी पहचान बनायी । इस दौरान वह १९९५ से २००० तक पी.टी.आई.ध्भाषा के भी संवाददाता रहे । इसके बाद उन्होने पत्रकारिता से सन्यास ले लिया किन्तु समय समय पर अनेक समाचार पत्रों मे समाचार भोजने की सेवा देते रहे ।
कई पत्रकार संगठनो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, प्रेस क्लब व उपजा के जिलाध्यक्ष रहकर पत्रकारों को एकजुट करने का भी काम किया । वह इमरजेन्सी मे जेल भी गये जिसके कारण उन्हे लोकतंत्र सेनानी की उपाधि मिली थी । बचपन से आर्यसमाजी रहकर सुलतानपुर मे आर्यसमाज की स्थापना की । अपने पढाई काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं बाद मे जिला कार्यवाह पद व प्रचार विभाग के विश्व संवाद केन्द्र, वाराणसी के प्रभारी पद का भी सफलतापूर्वक निर्वाहन किया ।
सुलतानपुर जिले मे सरस्वती शिशु मन्दिरो को संचालित करने वाली बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य, गनपत सहाय डिग्री कालेज, सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के लम्बे समय तक प्रबन्धक पद पर रहकर विद्यालय के विकास में भागीदार बने । वह अपने पीछे पत्रकार पुत्र अरुण जायसवाल के साथ भरा पूरा परिवार छोड गये ।
श्री जायसवाल के दोपहर में निधन की खबर सुनते ही जिले मे शोक की लहर दौड गयी । पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं के सदस्य तथा समाजसेवियों का उनके घर पर शोक व्यक्त करने के लिए तांता लगा रहा । खबर लगते ही महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सहित कई शिक्षण संस्थाओं में शोकावकाश कर दिया गया । सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर में शोकसभा हुई जिसमें विद्यालय के आचार्य छात्रो ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति की प्रार्थना की है ।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शोक सभा मे अनिल द्विवेदी, अशोक जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, विष्णु कुमार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शोकसभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है । जिसमें सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही, अशोक मिश्र, दयाशंकर गुप्ता, आदित्य दूबे,ओम प्रकाश मिश्र, संतोष यादव, सतीश तिवारी, राजेश सिंह राजू, दर्शन साहू, आलोक श्रीवास्तव, अलीम शेख, राकेश शर्मा, इम्तियाज रिजवी, रामशंकर चैरसिया, कृष्ण कुमार मिश्र, अब्दुल सत्त्तार, इस्मत जहरा, सर्वेश श्रीवास्तव, नमोनारायण चैबे आदि शामिल हुए ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com