Archive | August 16th, 2013

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई

Posted on 16 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डये ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में असाक्षरों को साक्षर करने हेतु परीक्षा 25 अगस्त को

Posted on 16 August 2013 by admin

  • परीक्षा 66 जनपदों मेे आयोजित होगी

प्रदेश में असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से चलायी जा रही योजना साक्षर भारत मिशन के तहत साक्षरता परीक्षा 25 अगस्त 2013 को होगी। यह परीक्षा सुबह 10 से 5 बजे तक होगी। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के सहयोग से आयोजित की जाने वाली साक्षरता परीक्षा में नाम दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी ग्राम पंचायत में स्थापित ‘लोक शिक्षा केन्द्र’ से सम्पर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा, सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री अवध नरेश शर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित किये जा रहे 15$ वयवर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के कार्यक्रम के तहत साक्षर हुए प्रतिभागियों के मूल्यांकन के लिए साक्षरता परीक्षा दिनांक 25 अगस्त 2013 (दिन रविवार) को पूरे प्रदेश के 66 जनपदों (कानपुर नगर, औरैया, गाजियाबाद एवं लखनऊ को छोड़कर) आयोजित की जा रही है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 15$ वयवर्ग के साक्षरता के लाभार्थी अथवा कक्षा-5 की पढ़ाई पूरी किये बिना स्कूल छोड़ने वाले महिला/पुरूष परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृक्षारोपण अभियान की प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट 30 सितम्बर तक भेजे

Posted on 16 August 2013 by admin

प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान-2013 की प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट 30 सितम्बर 2013 तक शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग की ओर से प्रमुख वन संरक्षक को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में वृक्षावरण/वनावरण वृद्धि के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है तथा प्रत्येक वर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। वृक्षारोपण कार्यों की गुणवत्ता को नया आयाम प्रदान करने की दृष्टि से वृक्षारोपण प्रबन्धन हेतु प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट की प्रक्रिया अपनायी जानी है। प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट से वृक्षारोपण कार्य को समय से पूर्ण करना, उपयोगिता प्रमाण-पत्र का समय से प्रेषित किया जाना, अनुरक्षण की व्यवस्था समय से सुनिश्चित किया जाना, तथा प्रोजेक्ट के उद्देश्य की पूर्ति को एक दिशा प्राप्त होगी। प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट का तात्पर्य समयबद्ध तरीके से कार्य को समाप्त करना तथा वित्तीय तथा भौतिक गुणवत्ता को बनाये रखना है।
वृक्षारोपण प्रोजेक्ट 15 जून 2013 से प्रारम्भ हुआ तथा 15 सितम्बर 2013 को समाप्त होना प्रस्तावित है। इसलिए प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर ली जाय तथा 22 सितम्बर 2013 तक प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक, उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किया जाय। प्रमुख वन संरक्षक प्रदेश की सम्पूर्ण संकलित प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट शासन को 30 सितम्बर 2013 तक प्रेषित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पन्द्रह अगस्त पर कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभ कामनाएं दी

Posted on 16 August 2013 by admin

कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा धमार्थ कार्य मंत्री श्री आनन्द सिंह ने 15 अगस्त के राष्ट्रीय पावन पर्व पर सभी नागरिकों एवं प्रदेश के किसानों को सुख समृद्धि, शांति एवं सौहार्दपूर्ण जीवन की शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Care & Aware Society

Posted on 16 August 2013 by admin

edited-prakashnarth

edited-6 edited-8

Comments (0)

आर0टी0आई0 का नव प्रभारी

Posted on 16 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चैधरी की सहमति एवं प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के अनुमोदनोंपरान्त आषीष श्रीवास्तव एड0, रवीन्द्र सिंह एड0, संजय कष्यप एड0 तथा एस0पी0 सिंह एड0 को विधि प्रकोष्ठ में आर0टी0आई0 का प्रभारी मनोनीत किया है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री द्विवेदी को गाड आफ आनर

Posted on 16 August 2013 by admin

स्वतंत्रता दिवस की 66वीं वर्षगांठ के मौके पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी के करकमलों द्वारा प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल द्वारा परम्परागत तरीके से ध्वजवंदन किया गया एवं श्री द्विवेदी को गाड आफ आनर दिया गया। तदुपरान्त राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि आज के दिन हम देश के ज्ञात-अज्ञात उन अमर शहीदों को याद करने के लिए एकत्र हुए हैं जिनकी कुर्बानी से देश को आजादी मिली। उन्होने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी कांग्रेसजनों को देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प लेना चाहिए। श्री द्विवेदी ने कहा कि आज हमारे देश और प्रदेश में फिरकापरस्त ताकतें अपने नापाक इरादों से समाज को विखण्डित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका हम सभी कांग्रेसजनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने का संकल्प लेना चाहिए।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक एवं जोनल प्रभारी श्री विनोद चैधरी, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व मंत्री श्री बंशीधर राज, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री माधव प्रसाद, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री प्रहलाद द्विवेदी, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री विनोद मिश्र, डा0 लालती देवी, श्रीमती शैल सिंह, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री युगराज भदौरिया, श्री विजय बहादुर सिंह, डा0 नीरज बोरा, श्री मेराज वली खां, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री रमेश मिश्रा, श्री संजय दीक्षित, श्री विजय सक्सेना, डा0 हिलाल नकवी, श्री शिव पाण्डेय, श्री नुसरत अली, श्री अरशी रजा, कै0 एस0जे0एस0 मक्कड़, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री विनोद बिहारी वर्मा, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री आर0पी0 सिंह, श्री कमाल याकूब, श्री जे0पी0 सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह गौतम, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री सत्यदेव सिंह, श्री बद्रीनाथ अग्निहोत्री, श्री जे0पी0 सिंह एडवोकेट, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री इरशाद अली, श्री दिनेश तिवारी‘पायलट’, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री शिव भगवान, श्री श्यामलाल पुजारी, डा0 जियाराम वर्मा, श्री इन्दुप्रकाश ऐरन पूर्व आईएएस, श्री अरशद आजमी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री तारिक सिद्दीकी, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री सिराज वली खां‘शान’, श्री बी0बी0 सिंह, श्री बजरंगी सिंह बज्जू, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री सुनील राय, श्री डी.आर. सिंह, सरदार रंजीत सिंह, श्री ओम प्रकाश पाल, श्रीमती मनु सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, श्री नसीम खान, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, सै0 हसन अब्बास, श्री के0के0 शुक्ला, श्री शमशाद आलम, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री सरोज शुक्ला एडवोकेट, श्री अजय त्रिवेदी, श्री रंजन दीक्षित, श्री प्यारे लाल गौतम, श्री पुरूषोत्तम वर्मा, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, डा0 पी.के. त्यागी, श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री सुरजीत सोनकर, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री राजेन्द्र कुमार डाली सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शादी में दुल्हन दिखनी चाहिए सुन्दर आयोसिस के खास ब्राइडल पैकेज

Posted on 16 August 2013 by admin

अपने सबसे खास दिन पर आप रानी की तरह दिखनी चाहिए। आप आराम कीजिए और ये काम हम पर छोड दीजिए। शादी शब्द सुनते ही हर औरत का दिल झूम उठता है। एक औरत के लिए इस दिन का खास मान्य होता है जो कि सिर्फ वही जानती है। आयोसिस में हम ये समझते हैं कि एक दुल्हन के रूप में आप खुशी के साथ साथ दबाव भी झेलती हैं, ढेर सारे कामों को पूरा करने में जो कि कभी पूरे होते हुए नजर नहीं आते हैं। edited-iosis-bridal-package-1
ये सभी ’’हेड टू टो’’ पैकेज आपको आपके खास दिन के लिए तैयार करते है और आपकी रूह को ऐसी उमंग और कांती से भर देते हैं जो कि आने वाले कई दिनों तक आपके साथ रहते हैं। आयोसिस के साथ उठाइए अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कदम और अनुभव कीजिए कि कैसे आपकी सुंदरता सबको मोहित कर देती है। आयोसिस में 7 दिनों का ’’ग्लोविंग ब्राइड रीचुअल’’ से लेकर 30 दिनों का ’’पैम्पर मी ब्राइडल रीचुअल’’ है जो कि खास वधुओं के लिए है। हम आपकी पसंद और जरूरत के मुताबिक विशिष्ट रूप से निर्मित ब्राइडल पैकेज भी देते हैं।
हम चाहते हैं कि आपका खास दिन सच में खास हो। आपने खुद को इस दिन के लिए तैयार करने में बहुत मेहनत की है, अब हमें आपकी देखभाल करने दीजिए। आप बाहर से भी उतना ही सुन्दर दिखाई देंगी जितना की आप अंदर महसूस कर रही है। हमारे 30 दिनों के ’’पैम्पर मी ब्राइडल रीचुअल’’ में स्पा मसाज, स्क्रब्स और रैप का विशेष तालमेल है। 7 दिनों के ’’ग्लोविंग ब्राइड रीचुअल’’ से आपके रोम रोम से सौन्दर्य बरसेगा। इस उपचार में मेरीगोल्ड और बासिल सन्द बाॅडी स्क्रब के बाद डी’स्ट्रेस मसाज दिया जाता है और हेयर नरिसिंग ट्रीटमेन्ट भी। डर्मा क्लीयर फेशियल, वैक्सिंग, ब्लीच, सीजनल मेनीक्योर और पेडीक्योर के साथ साथ स्टाइलिश हेयर कट आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।
हम समझते हैं कि आपके विवाह का दिन कितना बडा है और ये निश्चित करते है कि ये दिन आपके लिए चिंता और समस्या से मुक्त हो। हमारे विभिन्न प्रकार के उपचार से आप और आपके दोस्त और परिवार की महिलाऐं सर से लेकर पांव तक सुन्दर दिखती हुई जाएंगी। बस आप हमारे यहां तस्रीफ लाइए और बाकी सब हम पर छोड दीजिए।

edited-iosis-bridal-package-2

All services available at: LUCKNOW
Vijay shree complex, 1st floor,above axis bank., Cf-5 vikas khand, Patrakarpuram, Gomti Nagar, Lucknow – 226010, UP
Phone: 0522 230 4490

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिशन ‘‘कल के लिए जल’’

Posted on 16 August 2013 by admin

सी0एफ0एस0डी0 इण्डिया के राष्ट्रीय संयोजक चन्द्र भूषण पाण्डेय द्वारा हरित धरती विकास कार्यक्रम के प्रथम चरण के पूरा होने पर जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्णतः जनभागीदारी द्वारा चलाए जा रहे मिशन ‘‘कल के लिए जल’’ के अन्र्तगत ग्रीष्म-काल में चिन्हित तालाबों तथा नदी तटों पर, हरित धरती विकास कार्यक्रम में एक लाख अष्टवृक्ष रोपण अभियान में, विगत एक माह में संस्था से जुड़े 503 नदी मित्रों तथा लगभग 1000 आम नागरिकों ने एक अथवा अधिक अष्टवृक्षों के रोपण एवम् उसके अनुरंक्षण का संकल्प लिया। अष्टवृक्षों (पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर, आम, नीम, ईमली, महुआ) के रोपण के प्रथम चरण में (15 जुलाई से 13 अगस्त, 2013) में उत्साहजनक परिणाम सामने आया। प्रथम चरण का शुभारम्भ 15 जुलाई, 2013 को जिलाधिकारी जौनपुर ने किया था। इस चरण के अन्तिम दिवस तक, जौनपुर, सुलतानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, चित्रकूट, औरय्या, ओरई, झाॅसी, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर इत्यादि प्रमुख जगहों पर आम नागरिको ने संकल्प पत्र भरा तथा रोपण का शुभाम्भ किया।

  • एक लाख अष्टवृक्ष रोपण अभियान का प्रथम चरण 13 अगस्त को समाप्त।
  • लगभग 1500 नागरिको के संकल्प से लग रहे है एक लाख अष्टवृक्ष। पूरा अभियान जन सहयोग से चल रहा है, न सरकारी मदद न किसी एजेंसी की मद्द।
  • द्वितीय चरण 16 अगस्त से 15 सितम्बर चलेगा।
  • मिशन ‘‘कल के लिए जल’’ के  अन्र्तगत तृस्तरीय रणनीति पर किया जा रहा है, प्रयास। प्रथम-कुल वर्षा बढ़ाने के लिए हरित धरती विकास द्वितीय जल संरक्षण के लिए तालाबों का पुनर्नवीकरण तथा नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने का जन अभियान; तृतीय उपलब्ध सतही तथा भूमिगत जल का मितव्ययी विदोहन।
  • इस अभियान में अब तक लगभग 2000 किमी लम्बी पदयात्रा के माध्यम से यमुना, गोमती, सई, क्वारी, पीली, सिंध, चम्बल इत्यादि नदियों के किनारे रहने वाले तटवासियों को जागरूक कर जोड़ा गया है।

मिशन ‘‘कल के लिए जल’’ के राष्ट्रीय संयोजक चन्द्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान निरन्तर तब तक जारी रहेगा जब तक हम प्रत्येक नागरिक को 1700 घन मीटर पानी प्रतिवर्ष उपलब्ध नहीं करा लेने है। जो वर्तमान में 898 घनमीटर प्रति व्यक्ति/वर्ष है। यानि कल अंधकारमय है, जल है तो कल है, इसी उद्देश्य के लिए मिशन ‘‘कल के लिए जल’’ समर्पित है।
द्वितीय चरण 16 अगस्त से होगा जो 15 सितम्बर तक चलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

500 या उससे अधिक आबादी की चिन्हित 3558 बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा: मुख्य सचिव

Posted on 16 August 2013 by admin

  • बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने की विस्तृत ग्रामवार सूचना संबंधित प्रभारी मंत्रियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि-सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुखों को भी उपलब्ध करानी होगी: जावेद उस्मानी
  • ग्रामीण मार्गों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने के कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा गठित तकनीकी समिति द्वारा रैण्डम चैकिंग कराना होगा: मुख्य सचिव
  • जिन लक्षित बसावटों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृतियां निर्गत न की गयी हों, उन्हें तत्काल निर्गत कर दिया जाये: जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि 500 या उससे अधिक आबादी की चिन्हित 3558 बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित 1939, गन्ना विभाग द्वारा 156, पंचायती राज विभाग द्वारा 724, तथा मण्डी परिषद द्वारा 739 बसावटों को सम्पर्क मार्गों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लक्षित बसावटों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृतियां निर्गत न की गयी हों, उन्हें तत्काल निर्गत कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने की विस्तृत ग्रामवार सूचना संबंधित प्रभारी मंत्रियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि-सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुखों को भी उपलब्ध करानी होगी। उन्होेंने कहा कि ग्रामीण मार्गों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने के कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा गठित तकनीकी समिति द्वारा रैण्डम चैकिंग कराना होगा। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि सम्पर्क मार्ग बनाने वाले विभाग के अधिकारी को उस सम्पर्क मार्ग की चेकिंग में इस तकनीकी समिति का सदस्य नामित नहीं किया जायेगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे विकास एजेण्डा के अन्तर्गत 500 से अधिक आबादी की असंतृप्त बसावटों को आगामी 2 वर्षों में सम्पर्क मार्गों से जोड़ने के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी 2 वर्षों में 500 या उससे अधिक आबादी की 6221 बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों द्वारा गठित तकनीकी समिति को अपनी रिपोर्ट एक निर्धारित प्रारूप में देना होगा। उन्होनंे कहा कि संबंधित विभागों को लक्षित सम्पर्क मार्गों का कार्य समय से पूर्ण कराने हेतु माहवार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य गुणवत्ता के साथ कराने होंगे।
श्री उस्मानी ने कहा संबंधित विभागों को प्रदेश में बनाये जा रहे आर0ओ0बी0 एवं आर0यू0बी0 की सूचना संकलित कर आगामी एक सप्ताह में लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनाये जा रहे आर0ओ0बी0 एवं आर0यू0बी0 के कार्याेें की समीक्षा माहवार की जायेगी। उन्होंने कहा कि बसावटों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में से है जिन्हें हर हालत में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ लक्ष्य के अनुसार संबंधित विभागों को पूर्ण कराना होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण डा0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in