प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान-2013 की प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट 30 सितम्बर 2013 तक शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग की ओर से प्रमुख वन संरक्षक को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में वृक्षावरण/वनावरण वृद्धि के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है तथा प्रत्येक वर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। वृक्षारोपण कार्यों की गुणवत्ता को नया आयाम प्रदान करने की दृष्टि से वृक्षारोपण प्रबन्धन हेतु प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट की प्रक्रिया अपनायी जानी है। प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट से वृक्षारोपण कार्य को समय से पूर्ण करना, उपयोगिता प्रमाण-पत्र का समय से प्रेषित किया जाना, अनुरक्षण की व्यवस्था समय से सुनिश्चित किया जाना, तथा प्रोजेक्ट के उद्देश्य की पूर्ति को एक दिशा प्राप्त होगी। प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट का तात्पर्य समयबद्ध तरीके से कार्य को समाप्त करना तथा वित्तीय तथा भौतिक गुणवत्ता को बनाये रखना है।
वृक्षारोपण प्रोजेक्ट 15 जून 2013 से प्रारम्भ हुआ तथा 15 सितम्बर 2013 को समाप्त होना प्रस्तावित है। इसलिए प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर ली जाय तथा 22 सितम्बर 2013 तक प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक, उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किया जाय। प्रमुख वन संरक्षक प्रदेश की सम्पूर्ण संकलित प्रोजेक्ट क्लोजर रिपोर्ट शासन को 30 सितम्बर 2013 तक प्रेषित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com