Archive | August 13th, 2013

रानी लक्ष्मी बाई योजना में अभी तक पेंशन न मिलने की शिकायत

Posted on 13 August 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा द्वारा आज समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं महिलाओं ने अपनी समस्यायें बतायी तथा रानी लक्ष्मी बाई योजना में अभी तक पेंशन न मिलने की शिकायत की।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आयी महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से बताया कि पिछले 15 महीनों में रानी लक्ष्मी बाई योजना के अन्र्तगत पेंशन के लिए आवेदन फार्म भरे गये जिसकी तहसील से जांच हो गयी लेकिन किसी भी पात्र को पेंशन नहीं मिली है।
बड़ी संख्या में आयी वृद्ध महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को बताया कि पूर्व बसपा सरकार में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय जो रोशनद्धौला कचहरी में था उसे इन्दिरा नगर में विकास भवन मंे तीसरी मंजिल पर स्थानान्तरित कर दिया था, जिस कारण वृद्ध पुरूष एवं महिलायें कार्यालय वहां नहीं पहुंच पाती है।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आयी विधवा एवं वृद्ध महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से शिकायत की 10 माह बीत जाने के बाद भी उनकी पेंशन नहीं मिली है। जिससे उनके सामने गम्भीर संकट पैदा हो गया है।
समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने समाज कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि पात्र रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना में पिछले 15 माह में किसी एक भी पात्र को पेंशन नहीं मिली है।
श्री मेहरोत्रा ने समाज कल्याण मंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि विधान सभा में 16 महीने पहले 2012 बजट भाषण में आप द्वारा की गयी घोषणा के बाद भी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय रोशनद्धौला कचहरी मे स्थानातरित नहीं हुआ है।
श्री मेहरोत्रा ने समाज कल्याण मंत्री को बताया कि निराश्रित विधवा एवं वृद्ध पुरूष महिलाओं को अपना परिवार चलाने के लिए मात्र तीन सौ रू0 प्रतिमाह पेंशन मिलती है वह भी 9 महीने बाद मिल रही है, जिससे महिलाओं के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है।
श्री मेहरोत्रा ने पत्र में निराश्रित विधवा, विकलांगों एवं वृद्धओं को मिलने वाली पेंशन में हो रहे छपलों अनियमिताओं की जांच कराने पेंशन राशि 300 रू0 से बढ़ाकर 600 रू0 करने तथा पंेशन स्वीकृत करने के लिए पूर्व की भांति कैम्प लगाने की भी मांग की है।
जनता दर्शन में आये महिला श्रीमती हसीना बानो जो कि काफी बीमार थी। श्री रविदास मेहरोत्रा ने उन्हें बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जनता दर्शन में आये नागरिकों एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि लखनऊ मध्य क्षेत्र में यथाशीघ्र बची हुयी खराब सड़के एवं गलियां बनने, घनी आबादी के बीच बहने वाले नालों को ढकने तथा बिजली के बार-बार आने-जाने की समस्या का समाधान कराया जायेगा।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए समरसेबिल पानी की टंकीयां तथा पियाऊ घरों का निर्माण कराया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री जमाल अख्तर खां आजमगढ़ जनपद में सदस्यता अभियान का प्रभारी मनोनीत

Posted on 13 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को गति देने के उददे्ष्य से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी जी की सहमति तथा प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के अनुमोदनोपरांत पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष ई0 संतोष कुमार मिश्रा ने देवरिया के श्री लालसा यादव को पूर्वी उ0प्र0 के कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष तथा विपिन श्रीवास्तव को देवरिया नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है साथ ही श्री जमाल अख्तर खां को आजमगढ़ जनपद में सदस्यता अभियान का प्रभारी मनोनीत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुन्ना सिंह चैहान ने बाढ़ के कहर से हुई तबाही पर चिन्ता व्यक्त की ।

Posted on 13 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष में बाढ़ के कहर से हुई तबाही पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेष की नदियां एक बार फिर तबाही मचा रही हैं फल स्वरूप लगभग दो दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में हैं परन्तु प्रदेष सरकार पुनः मूक दर्षक बनकर तमाषा देखने के अतिरिक्त कुछ नहीं कर रही है।
श्री चैहान ने कहा कि पूर्व में भी प्रदेष में नदियां तबाही मचा चुकी हैं परन्तु सरकार राहत के नाम पर खाना पूर्ति करती रही। अब पुनः बाढ़ से लगभग 200 जाने जा चुकी है तथा कई गांव जलमग्न हो चुके है परन्तु प्रदेष सरकार अपनी कमी से सबक लेने के बजाय उसी कमी को दोहराते हुये प्रदेष के दो दर्जन जनपदों को बाढ़ के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के कोई ठोस उपाय नहीं किये गये तथा बान्धों की मरम्मत में धन का बंदर बाद करके बांधों को भगवान भरोसे छोड़ दिया फलस्वरूप कई बांध कट गये और तटीय गांव जल मग्न हो गये जिससे तमाम जान व माल का नुकसान हो गया।
श्री चैहान ने प्रदेष सरकार से मांग की कि युद्ध स्तर पर राहत कार्य को अन्जाम देते हुये प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत बिल सहित राजस्व देयों को माफ किया जाय कृषि ऋण पर ब्याज माफ किया जाय जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। बाढ़ पीडि़तों को पुर्नवास की व्यवस्था करते हुये उनके खाने पीने तथा पशुओं के चारे की व्यवस्था और सर्व सुलभ चिकित्सा व्यवस्था सुनिष्चित कराई जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री कपूर महामना मालवीय मिषन लखनऊ के अध्यक्ष बने

Posted on 13 August 2013 by admin

महामना मालवीय मिषन, लखनऊ की साधारण सभा की बैठक दि0 10 अगस्त 2013 को आयोजित की गयी, जिसमें श्री अभय षरण कपूर (पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक, उ0 प्र0 उत्पादन निगम) को सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारी निम्न प्रकार हैं-
1.    संरक्षक        - श्री के0 एस0 दीक्षित
2.    अध्यक्ष        - श्री अभय शरण कपूर
3.    उपाध्यक्ष    -        (प्) श्री विष्वम्भर पाण्डेय
(प्प्) श्री जितेन्द्र नाथ सरीन
(प्प्प्) श्री गौरी षंकर गुप्ता
4.    महासचिव    - श्री गोविन्द राम अग्रवाल
5.    संगठन सचिव    - श्री रमा षंकर पाण्डेय
6.    संयुक्त सचिव    - श्री प्रेम चन्द
7.    कोषाध्यक्ष    - श्री विष्णु कुमार गुप्ता
8.    सह कोषाध्यक्ष    - श्री प्रवीण मल्होत्रा
9.    प्रचार सचिव    - श्री आषुतोष कुमार
10.    संयुक्त प्रचार सचिव- श्री विजय कुमार सिंघल
चुनाव का संचालन श्री राजेन्द्र प्रसाद ने किया। बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभुनारायण श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

TO BE PUBLISHED

Posted on 13 August 2013 by admin

Sub: Shri A.S. Kapoor elected President of Malaviya Mission, Lucknow

The General Body Meeting of Mahamana Malaviya Mission, Lucknow was held on 10.08.2013, in which Shri A.S. Kapoor (Ex-Chairman cum Managing Director, U.P. Utpadan Nigam Limited) was unanimously elected President of the Branch for next 3 years.
Office bearers elected are as below:-

i)    Patron    Sri Kailash Shankar Dixit
ii)     President     Sri A.S. Kapoor
iii)        Vice President  (I)     Sri Vishambhar Pandey
iv)        Vice President  (II)     Sri Jitendra Nath  Sarin,
v)            Vice President  (III)     Sri Gauri Shankar Gupta
vi)        General Secretary     Sri Govind Ram Agrawal
vii)       Organizing Secretary     Sri Ramakant Pandey
viii)      Joint Secretary    Sri Prem Chand,
ix)          Treasurer    Sri Vishnu Kumar Gupta
x)           Asstt. Treasurer    Sri Praveen Malhotra
xi)          Publicity Secretary    Sri Ashutosh Kumar
xii)          Jt. Publicity Secretary    Sri Vijay Kumar Singhal

Sri Rajendra Prasad conducted the election. Large number of members of Mission were present on the occasion. Sri P.N. Srivastava, All India Vice President addressed the gathering.

(ASHUTOSH KUMAR)
Publicity Secretary

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वार्ड अध्यक्ष ही संगठन की रीढ़ होता है

Posted on 13 August 2013 by admin

आज लखनऊ शहर कांगे्रस कमेटी के वार्ड एवं शहर पदाधिकारियों की बैठक कैपिटल सेन्टर, हजरतगंज लखनऊ में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक व पार्टी की वरिष्ठ नेता डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी व बैठक की अध्यक्षता शहर कांगे्रस अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने की। edited-dsc_1112
डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शहर कांगे्रस कमेटी के सभी वार्डों का गठन शीघ्र करने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन का कार्य भी शीघ्र ही पूरा किया जाय। डा. जोशी ने कहा कि वार्ड अध्यक्ष जिम्मेदारी से कार्य करें। वार्ड अध्यक्ष ही संगठन की रीढ़ होता है कोई भी चुनाव वार्ड अध्यक्ष के बिना नहीं लड़ा जा सकता है।
शहर कांगे्रस अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने कहा कि सभी 110 वार्डाें में बूथ स्तर पर पिछले लोकसभा, विधान सभा, महापौर एवं पार्षद के चुनाव में कांग्रेस को मिले वोटों पर समीक्षा की जाएगी और इसी के पश्चात सभी वार्डों के गठन की प्रक्रिया शुरु की जायेगी। डा. बोरा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में अध्यक्ष पद हेतु 3 व्यक्तियों का पैनल बनेगा तथा जोन प्रभारी व प्रदेश प्रभारी को सौंप दिया जायेगा। प्रदेश प्रभारी की सहमति के बाद वार्ड अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी जायेगी।  edited-dsc_1107
शहर कांगे्रस कमेटी के मीडिया प्रभारी/उप नेता कांग्रेस पार्षद दल मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि बैठक में मुख्यरुप से पूर्व शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, नरेश बाल्मिकी, बसन्त मेहरोत्रा, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, जमशेद रहमान, राजेन्द्र पाण्डेय, आर.बी.सिंह, शाहकार अब्बास जैदी, सैय्यद हसन अब्बास, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, श्याम नारायण तिवारी, लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, अनिल सक्सेना, विनय जैन, ज्ञान प्रकाश राय, सुनीता रावत, अरविन्द सिंह यादव आदि सैकड़ों वार्ड एवं शहर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

न तो डंडे रंगें गये न चने भिगोये गये ………फिर भी गुडि़या मना ली गयी

Posted on 13 August 2013 by admin

न तो डंडे रंगें गये न चने भिगोये गये
………फिर भी गुडि़या मना ली गयी

न तो डंडे रंगें गये न चने भिगोये गये न अखाड़े खोदे गये न तो दांव लगाये फिर भी गुडि़या मना ली गयी। बेचारी गुडि़या का श्रृंगार ही नहीं हुआ तो वह पिटती कहां से। चने और उड़द की दाल बाजार से आयी नहीं तो वह पिसती कहां से। गुलगुले और ठोकसा भी कड़ाही में नाचने को तरस गये। बेचारे नाग देवता को गाय का दूध ही कहां से मिले जब घर के दरवाजे से नाॅंद व खूंटे ही गायब हैं? गाय के गोबर से घरों की लिपाई अब किस्से कहानी में ही होगी।
‘गुडि़या’ अर्थात नाग पंचमी भारतीय संस्कृति के संवाहक पर्वों की श्रंखला का प्रथम सोपान है।
जिस दिन आये नाग
उस दिन गायें फाग
यानी नाग से फाग तक की अटूट श्रृंखला में पर्व हमारे संस्कारों को सहेजनें का काम करते थे। अब धीरे-धीरे सभी तीज त्योहार केवल रस्म अदायगी भर रह गये हैं। नाग पंचम के दिन सुबह से गुडि़यों का श्रृंगार शुरू हो जाता। बच्चे अपने डंडे रंगने में व्यस्त रहते। बड़े लोग अखाड़े खोदने व कबड्डी के पाले बनाने में लग जाते और बूढ़े दांव की बारीकी बताते। यह सब घर के आंगन के बाहर की बात थी। भीतर मातायें कोने-कोने की सफाई व दरवाजे को गोबर से लिपाई करने के बाद प्रत्येक कमरों में गाय का दूध छिड़कती।कटोरी भर कर दूध और चावल नाबदान के पास रखा जाता था। मान्यता है कि नाग देव प्रत्येक घरों में नाबदान के रास्ते आंगन तक आकर दूध पीते हैं। चने की दाल व उड़द की दाल पीसने के लिए अलग सिल बट्टे धाये जाते थे। घरों से पकवान बनने की भीनी सुगन्ध से पूरा वातावरण भर जाता था। खीर, पूड़ी, कचैड़ी, बरा, कढ़ी, चावल, गुलगुला, ठोकवा, दालपूरी, सब्जी तैयार होते-होते दोपहर हो जाती। इस बीच लड़कियों का झुण्ड तालाबों की ओर गीत गाती हुई अपनी-अपनी गुडि़यों की विदाई के लिए चल पड़ती तो पीछे-पीछे बच्चों का झुण्ड भी रंग बिरंगे डंडे लहराता अपनी ‘वीरता’ को आतुर होकर चलता। गुडि़या तालाब के किनारे दोनों पक्ष एकत्र हो जाते तब गुडि़यों की विदाई हेाती। उन्हें तालाब में प्रवाहित किया जाता और बच्चे डंडे लेकर तालाब में कूद पड़ते। गुडि़यों की निर्ममता से पिटाई ‘विदाई’ होती। बाहर निकलकर बहनों के हाथ से चने का प्रसाद व दक्षिणा ‘दो आने/चार आने’ लेकर डंडोुं को भी तालाब में फेंककर चले आते फिर वे अखाड़ों व खेल के मैदान में देर तक बने रहते। घर में बने विविध व्यंजन बूढ़ों की प्रतीक्षा करते।शाम ढलने से पूर्व ही दरवाजे पर लगी नीम की डालें इठलाने लगती। उन पर झूले पड़ जाते और कजरी गीतों की धुन से गांव की गलियां, झंकृत हो उठती। इस बीच नाई, धोबी, लुहार, कुम्हार, धरिकार व हलवाहों का परिवार अपने-अपने किसान के घर बायन के लिए जाता उनकी खूब आवाभगत होती और घर में बने सभ्ीा व्यंजन उन्हें सम्मान पूर्वक परोसे जाते। सामाजिक समरसता व परस्पर भाई चारे की यह संास्कृतिक विरासत अब लुप्त हो गयी है। घरों के सामने से नीम क्या गायब हो गई अन्य पेड़ों की डालें भी झूले के लिए तरस रही हैं।‘बायन’ की प्रथा खत्म हो गयी। अखाड़ों से दांव गांव से बाहर हो गये। सावनी गीतों की धुन में घुन लग गया। माताओं बहनों को अब केवल टी.वी. पर ही सुनकर संतोष कर लेना पड़ता है। ग्रामीण खेलों की शुरूआत भी नागपंचमी से ही होती थी जो अब बीते दिनों की बात हो गयी है। जितने अधिक ‘राजनैतिक दल’ बनते जा रहे हैं ‘गांव’ उतने ही भागों में बंटता जा रहा है। गांव से ‘पायलागी’ और ‘जैरमी’ पूरी तरह गायब हो गयी है। अब हमने विकास जरूर कर लिया है किन्तु मानवीय मूल्यों और रिश्तों की विरासत खो चुके हैं।
अल्हैत और लठैत गांव से गुम हो गये। अब गांवों में आल्हा की धुन कहीं सुनने को नहीं मिलती। आल्हा-उदल की कथा वीरता की पर्याय मानी जाती है जिसे सुनने के लिए अब केवल कैसेटों का सहारा लिया जाता है। तीन-चार दशक पूर्व तक आल्हा की पुस्तकें गांव के मेलों में भ्ीा बिकती थी। अब न केवल आल्हा गीत बल्कि अनेक लोक गीतों की परम्परा भी लुप्त होती जारही है। लोकगीतों के लेखकों व गायकों का बहुत सम्मान था किन्तु अब ऐसा नहीं है।
-डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय
9455324157

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार कटघरे में

Posted on 13 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा अवैध खनन को लेकर सरकार कटघरे में है, मुख्यमंत्री के दावों के उलट खनन माफिया सक्रिय है। अखिलेश सरकार अवैध खनन को लगातार नकार रही है। बावजूद इसके राज्य भर में यह कारोबार फल-फूल रहा है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि दुर्गा शक्ति नागपाल प्रकरण के बाद अवैध खनन के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ी है। उस जन जागरूकता के कारण अब ग्रामीण खुद ही अवैध खनन की शिकायत कर रहे है। अवैध खनन के खिलाफ बढ़ती शिकायते अखिलेश सरकार के दावों की पोल खोल रही है। खुद पर्यावरण मंत्रालय की कमेटी ने नोएडा में अवैध खनन की पुष्टि की।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अवैध खनन को लेकर कार्रवाई का दावा तो खूब होता है, लेकिन दावे हकीकत में नही बदलते। रात के अंधेरे में अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है। राज्य के सिचाई मंत्री शिवपाल यादव एक तरफ दावा करते है कि राज्य में कहीं अवैध खनन नही हो रहा है। दूसरी तरफ नोएडा मे दसियो डम्पर और जालौन में जेसीबी मशीने और रेत लदे ट्रक बरामद होते है। आखिर जब खनन नही हो रहा तो फिर दावों के विपरीत ये मशीने, डम्पर और ट्रक कहां से आये? जालौन में तो जिलाधिकारी को यह कहना पड़ा कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जब छापा मारा गया तो अवैध खनन करते हुए लोग पाये गये। श्री पाठक ने सवाल किया कि जब अवैध खनन के खिलाफ आमजन शिकायत करता है तभी मामले संज्ञान में क्यों आते है? अवैध खनन रोकने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला और खनन विभाग क्या कर रहा है?
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी खनन कारोबार तेजी से बढ़ा है। जगह-जगह ग्रामीणों के मोर्चा सम्भालने के बाद स्थिति यह बनी कि विगत तीन महीने में अवैध खनन के कारोबार में लिप्त 83 वाहन जब्त किये गये और 13 लाख रूपये से अधिक की रायल्टी की रकम सरकारी कोष में जुर्माने के रूप में जमा हुई। स्थिति यह है कि अवैध खनन के लिए राजकीय निर्माण निगम पर 22 लाख 21 हजार 772 रूपये की रायल्टी की नोटिस है जबकि अंसल एपीआई पर 81 लाख 43 हजार 847 रूपये की नोटिस है। इन संस्थानों से इतनी धनराशि वसूल की जानी है। यही हाल नोएडा का है जहां पर्यावरण मंत्रालय की गठित समिति ने माना कि यमुना नदी के इर्द गिर्द कई स्थानो पर व्यापक, अवैज्ञानिक अवैध खनन जारी है। उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय और एनजीटी के निर्देशों को धता बताते हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध खनन के कारोबारी अपनी सत्ता का संचालन करते है। कहीं-कहीं जन दबावों के कारण जुर्माने की रकम अदा करके फिर अपने कारोबार को नये सिरे से बढ़ाने में जुटे हैं।
श्री पाठक ने कहा प्रशासनिक अधिकारियों पर अवैध खनन माफियाओं के हमले लगातार जारी है। दुर्गा शाक्ति नागपाल के मामले पर जब वे हमलावर नही हो पाये तो दबाव में निलंबन की कार्यवाही करा ले गये। अभी पिछले दिनों शामली झीझौना थाना क्षेत्र के यमुना के तलहटी में हो रहे अवैध खनन को रोकने गये नायाब तहसीलदार और थाना अध्यक्ष पर हमले किये गये और पुलिस की एके 47 रायफल भी छीन ली गई। इसी तरह मऊरानी पुर में सीओ पर हमले का प्रकरण रहा हो या फिर जालौन में खनन अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार, या फिर आगरा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में अवैध खनन को रोकने की कोशिश कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर हमले हुए। बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में तो अनुसूचित जाति के किसान को अवैध खनन का विरोध करने पर डम्पर से कुचल कर मार डाला गया। खनन माफियाओं की इस करतूत पर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। इससे साबित होता है कि राज्य में हर बार खनन माफियाओं की जीत हुई। कठोर कार्यवाही के अभाव में राज्य का प्रशासनिक तंत्र इनके आगे असहाय और मजबूर हो जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दावे और भरोसे का इकबाल कायम करे और अपने कथन के अनुरूप राज्य में चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही का संदेश दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरित प्रदेश से खदेडे जाएंगे पूरब के लुटेरे- चै0 पुष्पेंद्र सिंह

Posted on 13 August 2013 by admin

  • अजीत नागर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ की हरित प्रदेश पार्टी की सदस्यता ग्रहण

ग्रेटर नोएडा के लुक्सर गांव में रविवार को हरित प्रदेश के अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में आस पास के दर्जन भर गांवों से बुजुर्गों एवं नौजवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने सर्व सम्मती से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 7 करोड जन संख्या वाले 26 जिलों को जोडकर हरित प्रदेश बनाए जाने की मांग पर समर्थन जताया। इस अवसर पर पंचायत के आयोजक अजीत नागर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ हरित प्रदेश पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
edited-20130811_144244_resizedपंचायत को संबोधित करते हुए हरित प्रदेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै0 पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में जिस पैमाने पर लूट मंची हुई है उससे यहां की जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है। यहां मची संसाधनों की लूट से अब जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। गांव गांव में हो रही पंचायतों में ग्रामीणों ने आहवान किया है कि हरित प्रदेश पार्टी को पूरब से आए हुए तमाम भ्रष्ट अधिकारियों तथा माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाकर हरित प्रदेश के आंदोलन की शुरूआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के संसाधनों की लूट को अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरब से लूट मंचाने आए तमाम भ्रष्ट राजनैतिक ठेकेदारों तथा अधिकारियों को शीघ्र ही अभियान चलाकर यहां से खदेडने का काम किया जाएगा।
हरित प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट भूपेंद्र चैधरी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक यहां की सात करोड जनता तथा नौजवानों का है। अब हरित प्रदेश की जनता सभी राजनैतिक दलों तथा राजनेताओं से भी जवाब तलब करेगी तथा हरित प्रदेश के मुददे पर अपनी राय सार्वजनिक करने का दवाब बनाएगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 रूपेश वर्मा ने कहा कि अलग राज्य बनने से यहां का संपूर्ण विकास होगा, नए कारखाने लगेंगे तथा यहां के नौजवानों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। भविष्य में पार्टी अभियान चलाकर स्थानीय उद्योगों में स्थानीय नौजवानों की भर्ती का दवाब भी बनाएगी।
इस अवसर पर कपिल शर्मा, आसमौहम्मद, विनोद भाटी, हरेंद्र खारी, सुंदर नागर, धर्मराज सिंह बीडीसी, केशव खारी, भगत सिंह नागर, हामिद राना, संजीव कुमार, कवर नागर, श्रीपाल नागर, देवेंद्र खारी, विजय सिंह, ब्रहमपाल नागर, राजे प्रधान, सबिंद्र पटवारी, वीर सिंह बालमीकि,  श्रवण नागर, जोगींद्र भाटी, शाहिद खान ठेकेदार, धीरज नागर, छत्तर सिंह नागर आदि लोग मौजूद थे।

भूपेंद्र चैधरी, एडवोकेट
संस्थापक सदस्य, हरित प्रदेश पार्टी
9871378837

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हेल्प यू ट्रस्ट ने कवि सम्मेलन एवं मुशायरे द्वारा श्रोताओं में राष्ट्रीय भावनात्मक एकता जाग्रत की

Posted on 13 August 2013 by admin

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 11 अगस्त को मार्स आॅडिटोरियम इंदिरा प्रतिष्ठान, गोमती नगर में एक सांस्क्रतिक कार्यक्रम ”अन्तराष्र्टीय कवि सम्मेलन व मुशायरा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ईद व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्टीªय भावनात्मक एकता को बढावा देना व शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करना था। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पद्मभ्ूाषण माननीय डा0 श्री गोपाल दास ”नीरज” ने की। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी (मंत्री लो. नि. एवं सिचाई विभाग उ0 प्र0) ने कहा कि ”देश कि प्रगती के लिये लोगों में भाईचारे की भावना होना अत्यन्त आवश्यक है। हमारे देश कि सीमा पर हजारों सिपाही देश की एकता व अखण्डता के लिये शहीद हो जाते हैं अतः हमें उन शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय भावनात्मक एकता को कायम रखना चाहिये।”
edited-img_0072
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अरविंद सिंह ”गोप” (राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, उ0 प्र0), माननीय श्रीमती जूही सिंह जी, राज्य सचिव, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश व डा0 नीरज बोरा, अध्यक्ष आॅल इंडिया वैश्य फेडरेशन थे। अतिथियों का प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री राम सिंह यादव द्वारा सरस्वती वंदना गाकर हुआ। कार्यक्रम में श्री मुनव्वर राना, श्री राहत इंदौरी, श्री अनवर जलालपुरी, श्री शरफ बहराइची, प्रो0 वसीम बरेलवी, श्री निर्मल दर्शन, श्री राजीव राय, व श्री हसन काजमी जी ने शेर-ओ-शायरी से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया व श्री शशांक प्रभाकर, श्री सर्वेश अस्थाना, श्री स्वर्ण भारती, श्री समीर शुक्ला (समीर), डा0 सुरेश श्रीवास्तव, श्रीमती सुमन दुबे व डा0 आशुतोष बाजपेई ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया।

यह कार्यक्रम पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हेल्प यू ट्रस्ट सांस्क्रतिक प्रकोष्ठ व श्री मिथिलेश लखनवी, प्रदेश अध्यक्ष हेल्प यू ट्रस्ट सांस्क्रतिक प्रकोष्ठ के सहयोग से संपन्न हुआ।

ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती किरन अग्रवाल व डा0 रूपल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, फनकारों व श्रोताओं का स्वागत किया व कहा कि राष्ट्रीय भावनात्मक एकता को कायम रख कर ही शहीदों को सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित कि जा सकती है।

edited-img_0114श्री ज्ञान वर्धन अग्रवाल व श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, फाउन्डर ट्रस्टी, हेल्प यू ट्रस्ट ने आये हुये सभी लोगों का धन्यवाद दिया व कहा कि आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो सका है व आगे भी हम आपसे इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करते है।

edited-img_0091

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in