समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा द्वारा आज समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं महिलाओं ने अपनी समस्यायें बतायी तथा रानी लक्ष्मी बाई योजना में अभी तक पेंशन न मिलने की शिकायत की।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आयी महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से बताया कि पिछले 15 महीनों में रानी लक्ष्मी बाई योजना के अन्र्तगत पेंशन के लिए आवेदन फार्म भरे गये जिसकी तहसील से जांच हो गयी लेकिन किसी भी पात्र को पेंशन नहीं मिली है।
बड़ी संख्या में आयी वृद्ध महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को बताया कि पूर्व बसपा सरकार में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय जो रोशनद्धौला कचहरी में था उसे इन्दिरा नगर में विकास भवन मंे तीसरी मंजिल पर स्थानान्तरित कर दिया था, जिस कारण वृद्ध पुरूष एवं महिलायें कार्यालय वहां नहीं पहुंच पाती है।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आयी विधवा एवं वृद्ध महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से शिकायत की 10 माह बीत जाने के बाद भी उनकी पेंशन नहीं मिली है। जिससे उनके सामने गम्भीर संकट पैदा हो गया है।
समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने समाज कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि पात्र रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना में पिछले 15 माह में किसी एक भी पात्र को पेंशन नहीं मिली है।
श्री मेहरोत्रा ने समाज कल्याण मंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि विधान सभा में 16 महीने पहले 2012 बजट भाषण में आप द्वारा की गयी घोषणा के बाद भी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय रोशनद्धौला कचहरी मे स्थानातरित नहीं हुआ है।
श्री मेहरोत्रा ने समाज कल्याण मंत्री को बताया कि निराश्रित विधवा एवं वृद्ध पुरूष महिलाओं को अपना परिवार चलाने के लिए मात्र तीन सौ रू0 प्रतिमाह पेंशन मिलती है वह भी 9 महीने बाद मिल रही है, जिससे महिलाओं के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है।
श्री मेहरोत्रा ने पत्र में निराश्रित विधवा, विकलांगों एवं वृद्धओं को मिलने वाली पेंशन में हो रहे छपलों अनियमिताओं की जांच कराने पेंशन राशि 300 रू0 से बढ़ाकर 600 रू0 करने तथा पंेशन स्वीकृत करने के लिए पूर्व की भांति कैम्प लगाने की भी मांग की है।
जनता दर्शन में आये महिला श्रीमती हसीना बानो जो कि काफी बीमार थी। श्री रविदास मेहरोत्रा ने उन्हें बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जनता दर्शन में आये नागरिकों एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि लखनऊ मध्य क्षेत्र में यथाशीघ्र बची हुयी खराब सड़के एवं गलियां बनने, घनी आबादी के बीच बहने वाले नालों को ढकने तथा बिजली के बार-बार आने-जाने की समस्या का समाधान कराया जायेगा।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए समरसेबिल पानी की टंकीयां तथा पियाऊ घरों का निर्माण कराया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com