- अजीत नागर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ की हरित प्रदेश पार्टी की सदस्यता ग्रहण
ग्रेटर नोएडा के लुक्सर गांव में रविवार को हरित प्रदेश के अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में आस पास के दर्जन भर गांवों से बुजुर्गों एवं नौजवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने सर्व सम्मती से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 7 करोड जन संख्या वाले 26 जिलों को जोडकर हरित प्रदेश बनाए जाने की मांग पर समर्थन जताया। इस अवसर पर पंचायत के आयोजक अजीत नागर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ हरित प्रदेश पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
पंचायत को संबोधित करते हुए हरित प्रदेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै0 पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में जिस पैमाने पर लूट मंची हुई है उससे यहां की जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है। यहां मची संसाधनों की लूट से अब जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। गांव गांव में हो रही पंचायतों में ग्रामीणों ने आहवान किया है कि हरित प्रदेश पार्टी को पूरब से आए हुए तमाम भ्रष्ट अधिकारियों तथा माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाकर हरित प्रदेश के आंदोलन की शुरूआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के संसाधनों की लूट को अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरब से लूट मंचाने आए तमाम भ्रष्ट राजनैतिक ठेकेदारों तथा अधिकारियों को शीघ्र ही अभियान चलाकर यहां से खदेडने का काम किया जाएगा।
हरित प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट भूपेंद्र चैधरी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक यहां की सात करोड जनता तथा नौजवानों का है। अब हरित प्रदेश की जनता सभी राजनैतिक दलों तथा राजनेताओं से भी जवाब तलब करेगी तथा हरित प्रदेश के मुददे पर अपनी राय सार्वजनिक करने का दवाब बनाएगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 रूपेश वर्मा ने कहा कि अलग राज्य बनने से यहां का संपूर्ण विकास होगा, नए कारखाने लगेंगे तथा यहां के नौजवानों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। भविष्य में पार्टी अभियान चलाकर स्थानीय उद्योगों में स्थानीय नौजवानों की भर्ती का दवाब भी बनाएगी।
इस अवसर पर कपिल शर्मा, आसमौहम्मद, विनोद भाटी, हरेंद्र खारी, सुंदर नागर, धर्मराज सिंह बीडीसी, केशव खारी, भगत सिंह नागर, हामिद राना, संजीव कुमार, कवर नागर, श्रीपाल नागर, देवेंद्र खारी, विजय सिंह, ब्रहमपाल नागर, राजे प्रधान, सबिंद्र पटवारी, वीर सिंह बालमीकि, श्रवण नागर, जोगींद्र भाटी, शाहिद खान ठेकेदार, धीरज नागर, छत्तर सिंह नागर आदि लोग मौजूद थे।
भूपेंद्र चैधरी, एडवोकेट
संस्थापक सदस्य, हरित प्रदेश पार्टी
9871378837
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com