Posted on 24 August 2013 by admin
सिटी मान्टेसरी स्कूल, महानगर द्वितीय शाखा द्वारा पांच दिवसीय ‘‘नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट’’ के उद्घाटन समारोह का आयोजन शनिवार दिनांक 24 अगस्त, 2013 को सायं 5ः00 बजे सी0एम0एस0 कानपुर रोड के वल्र्ड यूनिटी कन्वेन्शन सेण्टर में किया जा रहा है। प्रदेश के खेल-कूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री रामकरन आर्य ‘‘नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट’’ का उद्घाटन करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 August 2013 by admin
- बागवानी फसलों में कैनाॅपी प्रबन्धन एवं सघन बागवानी तकनीक को अपनाये किसान- डाॅ0 गोरख सिंह
- गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री की आपूर्ति किसानों को की जाये - ओ0एन0 सिंह
प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या तथा कम होती जमीन के लिए सघन बागवानी एवं कैनाॅपी प्रबन्धन तकनीक को बागवानी फसलों में अपनाना अति आवश्यक है। नये एवं पुराने बागों में कैनाॅपी प्रबन्धन तकनीक को अपनाकर किसान फलों के उत्पादन, उत्पादकता एवं गुणवत्ता को बढ़ाकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं।
यह बात बागवानी आयुक्त, भारत सरकार डाॅ0 गोरख सिंह ने आज यहां उद्यान निदेशालय स्थित प्रेक्षागृह में सघन बागवानी और कैनापी प्रबन्धन विषय पर आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने विदेशों में तथा देश के कई राज्यों में किसानों द्वारा अपनाई जा रही इस तकनीक को उपस्थित लोगों को दिखाया तथा इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परम्परागत विधि की अपेक्षा सघन बागवानी तथा कैनाॅपी प्रबन्धन तकनीक को अपनाकर फलों के उत्पादन में तीन से चार गुना वृद्धि प्राप्त की जा सकती है। नये एवं पुराने बागों का कैनापी प्रबन्धन करना बहुत आवश्यक है, जिससे लम्बे समय तक अधिक फल प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि कैनाॅपी प्रबन्धन से पौधों की ऊँचाई तथा फैलाव का नियंत्रण होता है जिससे अधिक उत्पादन तथा गुणवत्तायुक्त फल प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से फल के आकार को बढ़ाने, बागवानी कार्यों को सरल बनाने, पौधों की आयु बढ़ाने तथा रोग और नाशीजीव नियंत्रण करने में काफी सहायता मिलती है।
निदेशक, केन्द्रीय उपोष्ण एवं बागवानी संस्थान डा0 एच0रविशंकर ने संस्थान द्वारा कैनाॅपी प्रबन्धन एवं पुराने बागों के जीर्णोंद्धार पर किये जा रहे शोध एवं उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को नयी तकनीक का ज्ञान नहीं है। वैज्ञानिक विधि से फल उत्पादन कर प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध़ बनाया जा सकता है। प्रधान वैज्ञानिक डा0 वी0के0सिंह ने कार्यशाला में कैनाॅपी प्रबन्धन तथा सघन बागवानी पर किसानों एवं प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री ओम नारायण सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आम, अमरूद तथा आॅवला के पुराने अनुत्पादक बागों के जीर्णोंद्धार एवं कैनाॅपी प्रबन्धन के लिए व्यय लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा आम की सघन बागवानी के लिए इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 40,000 रुपये तथा अमरूद की सघन बागवानी के लिए इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 31,388 रुपये का अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री की आपूर्ति किसानों को किये जाने के निर्देश दिये।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषकों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को इस तकनीक की जानकारी दी गयी तथा उनके जिज्ञासांेओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ विभागीय अधिकारी, प्रमुख फलोत्पादक 50 जनपदों के उद्यान अधिकारी, रिसोर्स पर्सन के रूप में वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक तथा इन जिलों के दो-दो प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 August 2013 by admin
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती (डा0) सुरभि शुक्ला द्वारा आयोग में प्रचलित प्रकरणों की सुनवाई आगामी 30 अगस्त को जनपद सुल्तानपुर की तहसील सदर में की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 August 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के विकास पर अपना ध्यान केंन्द्रित कर रखा हैं। सड़क, अस्पताल, पुल, बिजली और षिक्षा की तमाम योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए थे उनको पूरा करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। पिछली बसपा सरकार में सरकारी खजाना की लूट हुई। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार विकास के एजेण्डा पर चल रही है। जनता की गाढ़ी कमाई की लूट बंद हो गई है और अब अनुत्पादक मदों पर व्यय पर भी रोक लगी हुई है। लोकतंत्र में जनादेश और जनाकांक्षाओं का सम्मान होता हैं। जनता ने भारी बहुमत के साथ सत्ता पर समाजवादी पार्टी को बिठाया है। ऐसे में विपक्ष को रचनात्मक विरोध का सहारा लेना चाहिए। परन्तु उत्तर प्रदेश में विपक्ष उलटी हवा बहा रहा हैं। वह विरोध के लिए विरोध की राजनीति कर रहा है। इससे प्रदेश की विकास प्रक्रिया प्रभावित होनेवाली नहीं है। कैसी बिडम्बना है कि प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल ने समस्त लोकतांत्रिक मर्यादाओं एवं परम्पराओं को तोड़ते हुए समाजवादी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के पहले दिन से ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने का हल्ला मचाने और राश्ट्रपति राज लगाने की गुहार लगानी शुरू कर दी है। भाजपा और कांग्रेस ने भी प्रदेश में विकास विरोधी गतिविधियां शुरू कर दी है। अशांति भड़काने की साजिशें शुरू हो गई है।
समाजवादी पार्टी के विकास रथ की प्रगति में बाधा डालने के लिए एक ओर आरएसएस, भाजपा, और विहिप जहाॅ सांप्रदायिकता का उन्माद फैला रहे है वही कांग्रेस अनर्गल और निराधार आरोपों के साथ बसपा-भाजपा के सुर में ही सुर मिला रही है। कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत से ही 6 दिसम्बर,1992 को बाबरी मस्जिद गिरी थी। आज भी वही उन्मादकारी स्थिति देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव समाज के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केन्द्रित किए हुए है। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुस्लिमों की दशा दलितों से बदतर है। वे सामाजिक, शैक्षिक तथा शासकीय सभी क्षेत्रों में पिछड़े हैं। मुख्यमंत्री जी ने मुस्लिमों को विभिन्न योजनाओं में 20 प्रतिशत भागीदारी देकर सामाजिक असंतुलन को दूर करने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है। यह सामाजिक न्याय का सिंद्धात है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और सभी विषमताओं के खिलाफ संघर्ष का संकल्प कर रखा है। धर्मनिरपेक्षता के लिए उसकी प्रतिबद्धता स्वयंसिद्ध है। जो अराजक तत्व कानून से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगें, ऐसी स्थिति में सरकार कानून-व्यवस्था कायम के लिए कदम उठायेगी ही। प्रदेश की शांति व्यवस्था में खलल बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री जी कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में अब विकास विरोधी, सांप्रदायिक तत्वों एवं भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2013 by admin
Posted on 23 August 2013 by admin
- सम्मान समारोह में देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार और कवि होंगे शामिल
माध्यम साहित्यिक संस्थान का २४ वां ष्’अट्टहास सम्मान समारोहष्’ आगामी २४ अगस्त को सायं सात बजे राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रहण्कैसरबाग में आयोजित होगाण्जिसके अंतर्गत इस वर्ष का ’अट्टहास शिखर सम्मान ’प्रसिद्ध व्यंग्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल और ’अट्टहास युवा सम्मान’ युवा कवि मुकुल महान को दिया जाएगाण्सम्मान समारोह के तत्पश्चात अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा।जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के प्रसिद्ध कवि और आलोचक शेरजंग गर्ग करेंगे। कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में श्री रामेन्द्र त्रिपाठी ;आगराद्धए राधेश्याम भारती ;इलाहाबादद्धए राधाकृष्ण पाठक;बहराइचद्धए अंजू निगम ;दिल्लीद्धए डॉण् सुरेशए राजेन्द्र पंडितए श्रीमती सुफलता त्रिपाठीए पंकज प्रसून और मुकुल महान आदि शामिल होंगे। कवि सम्मेलन से पूर्व जय शंकर प्रसाद सभागारए कैसरबाग में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य संगोष्ठी का आयोजन पूर्वाहन १० बजे किया जाएगा। व्यंग्य संगोष्ठी का विषय ष्’व्यंग्य लेखन और चुनौतियाँ’ष् है। हास्य व्यंग्य संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री गोपाल चतुर्वेदी करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के रुप में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन मौजूद होंगे। व्यंग्य संगोष्ठी में पूर्व महापौर डॉ दाऊ जी गुप्तए पूर्व मुख्य सचिव डॉण् शम्भू नाथए प्रसिद्ध कवि और आलोचक नरेश सक्सेना के अलावा दिल्ली से प्रख्यात व्यंग्यकारों में डॉण् शेरजंग गर्गए सुभाष चंदरए लोकायत के सम्पादक प्रेम नारायण बलरामए रायपुर से गिरीश पंकज के अलावा जन सन्देश के प्रधान सम्पादक सुभाष रायए डॉ सरला शुक्लाए कथाकार शिवमूर्तिए सुधा शुक्लाए के विक्रम रावए दामोदर दत्त दीक्षितए महेश चन्द्र दिवेदीए गुरुदेव नारायणए भोलानाथ अधीरए संतोष बाल्मीकए नवाब शाहाबादीए केण्कान्त अस्थानाए राकेश सिंहए संजीव जायसवाल ष्संजयष्ए अनूप मणि त्रिपाठीए अलंकार रस्तोगीए इन्द्रजीत कौरए डॉण्अग्रहरीए अलका प्रमोदए राजेश अरोरा शलभ सहित कई व्यंग्य रचनाकार भाग लेंगे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2013 by admin
संस्कृति निदेशालय द्वारा ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने सम्बन्धित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय 24 हजार रूपये प्रति वर्ष से अधिक न हो (आय का प्रमाण-तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण पत्र हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा) ऐसे वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को दो हजार रूपये प्रतिमाह मासिक पंेशन प्रदान की जायेगी। निदेशालय द्वारा निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जिले के संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र प्रभारी/जिलाधिकारी से संस्तुति कराकर संस्कृति निदेशालय उ0प्र0, नवम् तल, जवाहर भवन लखनऊ में जमा किये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप बेबसाइट http:#upculture.up.nic.in/संस्कृति निदेशालय, जवाहर भवन लखनऊ/क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र आगरा से उपलब्ध होंगे, तथा आवेदन पत्र भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2013 है। विशेष जानकारी/विवरण हेतु संस्कृति निदेशालय लखनऊ से व्यक्तिगत अथवा फोन नं0 0522-2286609,2286538 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2013 by admin
बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के द्वारा बुधवार को राजकीय इण्टर कालेज, टीकरमाफी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं वृहद ऋण वितरण षिविर आयोजित किया जिसमें किसानो को सात करोड़ तैतालीस लाख का ऋण दिया गया।
इस ऋण वितरण षिविर को सम्बोधित करते हुयेे बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के हर किसान हर व्यवसायी व हर जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान हमारे बैंक का लक्ष्य हैे ।बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक आपका मित्र बैंक है और आर्थिक खुषहाली लाना हमारा ध्येय है तथा किसानों से अपील की कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने ह,ैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है।किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 पचास हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
जिला समन्वयक प्रवीन पाण्डेय ने कैम्प में आये हुए सैकड़ो किसानों को बैंकिग साक्षरता कार्यक्रम के तहत तमाम येाजनाओं की जानकारी देते हुये अपील की कि जनपद मे महत्वाकाॅक्षी डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना लागू हो चुकी है तथा अब सभी सरकारी अनुदान/छात्रवृत्ति/ पंेंषन/ जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है अतः बैंक खाता खोलना ,आधार कार्ड बनवाना व जिनके आधार कार्ड बने हैं उनके द्वारा बैंक खाते में अंकित कराना अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति हमारी बैंक में सुविधापूर्वक खाता खोलें तथा योजनाओं का लाभ उठायें। हमारे षाखा प्रबन्धक आधार कार्ड बनाये जाने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर/अभियान के रूप में खाता खोलने का कार्य कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2013 by admin
बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0 सिन्हा ने लोहिया ग्राम सोराॅव में एक सटेलाइट षाखा खोलकर ग्रामीणों को सौगात दी। सटेलाइट षाखा सप्ताह में दो दिन कार्य करेगी। यह षाखा हमारी चन्दौकी षाखा से सम्बद्ध रहेगी। बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक जन-जन का मित्र बैंक है तथा बैंक की सेवायें आपके अधिकाधिक नजदीक लाकर ग्रामीणों को बेहतर सेवायें प्रदान करने हेतु कृतसंकल्प हैं।
श्री सिन्हा ने इस मौके पर बताया कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है। साथ ही षीघ्र ही सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड दिये जाने की योजना है जिससे किसान अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी ए0टी0एम0 से रूपये निकाल सकेंगे। किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 50 हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
षाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बेहतर ग्राहक सेवा का संकल्प ब्यक्त किया। सटेलाइट षाखा सोराॅव हेतु नामित अधिकारी सतीष कुमार षुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2013 by admin
संदिग्ध अवस्था मे निराला नगर के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक २० वर्षीय अज्ञात युवक की सिर कटा शव दिखाई पड़ा। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस चैकी निराला नगर अन्र्तगत निराला नगर पावर हाउस के निकट रेलवे लाइन के किनारे २० वर्षीय अज्ञात युवक का सिर कटा शव सुबह लोगो देखा । इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाखत करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाखत नही हो सकी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com