Archive | August, 2013

हरिश्चन्द्र धानुक शिवाजी वाहिनी के मीडिया प्रभारी मनोनीत।

Posted on 06 August 2013 by admin

शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी हरिश्चन्द्र धानुक को शिवाजी वाहिनी उ0प्र0 का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया। श्री साहू ने हरिश्चन्द्र धानुक से आशा व्यक्त किया कि सामाजिक व राष्ट्रवादी संगठन शिवाजी वाहिनी के प्रति पूरी लगन व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
हरिश्चन्द्र धानुक को शिवाजी वाहिनी का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू को धन्यवाद देते हुए लालबाबू गिरी, देवेन्द्र सिंह, अनिल जैन ‘गिरीश‘ महेश साहू ‘दद्द‘ू ने कहा कि श्री धानुक के मनोनयन से शिवाजी वाहिनी के प्रचार प्रसार में मजबूती प्रदान होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 13,56,254 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 06 August 2013 by admin

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 13,56,254 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं.    नाम    धनराशि
1    अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, अम्बेडकर नगर    3200
2    अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, कानपुर देहात    2100
3    अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, आगरा     3950
4    अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, सीतापुर    5600
5    अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, हमीरपुर    4700
6    रीडर, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, चित्रकूट    5100
7    जिलाधिकारी, सीतापुर    46000
8    जिलाधिकारी, ललितपुर    136070
9    जिलाधिकारी, महराजगंज    655100
10    जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद    65200
11    जिलाधिकारी, संत रविदास नगर (भदोही)    8856
12    जिलाधिकारी, रामपुर    5001
13    सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति शाहपुर, मुजफ्फरनगर    10300
14    वरिष्ठ अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़    13615
15    जिला पंचायत राज अधिकारी, मैनपुरी    249490
16    जिला प्रोबेशन अधिकारी, चन्दौली    4400
17    जिला प्रोबेशन अधिकारी, उन्नाव    2700
18    जिला पूर्ति अधिकारी, हरदोई    14000
19    अध्यक्ष, नगर पंचायत खड्डा, कुशीनगर    11000
20    सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, चन्दौली    11500
21    जिला बचत अधिकारी, हाथरस    2500
22    क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर    34242
23    अधिशासी अभियन्ता, विशेष खण्ड, फतेहपुर    17060
24    प्रधानाचार्य, स्वामी कृष्णानन्द इण्टर कालेज, अलीगढ़    20000
25    प्रधानाचार्य, शा0दे0रा0क0इ0कालेज दौरऊ मोड़, अलीगढ़    17500
26    प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, संत रविदास नगर (भदोही)    1870
27    कोल/लि0 कोल, कमांडिंग आफिसर, 91 उ0प्र0 बी0एन0, एन0सी0सी0, मुगलसराय    5200
कुल योग    1356254ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अब ई-पेमेन्ट से मिलेगा मंत्रियों को वेतन, भत्ते एवं अन्य देय

Posted on 06 August 2013 by admin

अब उत्तर प्रदेश के मंत्रियों, राज्य मंत्रियों तथा उप मंत्रियों को ई-पेमेन्ट के जरिये वेतन, व अन्य देय मिलेंगे। नयी व्यवस्था के अनुसार अब इनके वेतन आदि का आहरण सचिवालय प्रशासन विभाग के आहरण वितरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इसकी वजह यह है कि गत् अप्रैल से ई-पेमेन्ट व्यवस्था लागू कर दिये जाने के कारण आहरण की प्रक्रिया में परिवर्तन के फलस्वरूप उनके देयों का आहरण समय से नहीं हो पाने के कारण कठिनाई का अनुभव किया जा रहा था। साथ ही जब मंत्री अपने क्षेत्र में होते थे तो देयकों पर उनके हतस्ताक्षर न होने के कारण उन्हें समय से भुगतान नहीं हो पाता था।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंत्री अपने वेतन का आहरण कोषागार से प्राधिकार पत्र के आधार पर अपने हस्ताक्षरों से करते थे। प्रमुख सचिव वित्त, द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार शासन द्वारा की गयी यह नयी व्यवस्था तात्कालिक प्रभाव से लागू होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जावेद उस्मानी के अधिकारियों को निर्देश

Posted on 06 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ड्राइवरों की गलती से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु केन्द्र सरकार के सहयोग से ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रदेश में ड्राइवर प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान स्थापित करने के लिए शीघ्र ही एक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त भारत सरकार को स्वीकृत करने हेतु भेजा जाये। उन्होंने कहा कि सेवारत ड्राइवरों एवं खतरनाक मालवाहक ड्राइवरों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण ओरियंटेड रिफ्रेशर कोर्स तथा प्रशिक्षण कोर्स का संचालन कराया जायेगा। उन्हांेने कहा कि इस प्रशिक्षण संस्थान में वाहनों की रूटीन मैन्टिनैंस हेतु प्रशिक्षण तथा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कोचिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे आई0डी0टी0आर0 जनपद रायबरेली में ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रमुख सचिव परिवहन श्री बी0एस0 भुल्लर ने बैठक में बताया कि देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 1.4 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं, जिनमें लगभग 15000 लोग केवल उत्तर प्रदेश के होते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार लगभग 16.78 करोड़ रूपये की लागत से आई0डी0टी0आर0 जनपद रायबरेली में ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0एस0 अटोरिया, सचिव वित्त श्री बी0एम0 जोशी, जिलाधिकारी, रायबरेली श्री अमित गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुधवार 07 अगस्त को स्थगित रहेगा जनता दर्शन

Posted on 06 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 07 अगस्त, 2013 को स्थगित रहेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि माहे रमजान तथा दिनांक 09 अगस्त को सम्भावित ईद को देखते हुए यह आयोजन स्थगित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाॅपुलेशन फस्र्ट् द्वारा प्रविष्टियों के लिये आमंत्रण जेण्डर संवेदनशीलता पर २०१२.२०१३ लाडली मीडिया पुरस्कार एवं एड्वर्टाइज़िंग पुरस्कार (LMAAGS)

Posted on 06 August 2013 by admin

edited-dsc_0164पाॅपुलेशन फस्र्ट द्वारा आयोजित जेंडर संवेदनशीलता पर पांचवा लाडली मीडिया पुरस्कार- उत्तरी क्षेत्र के लिए मीडिया को अपनी प्रविष्टियां भेजने के लिये आमंत्रित करता है।
लाडली मीडिया एवं  एड्वर्टाइज़िंग पुरस्कार की शुरूआत सर्व प्रथम मुम्बई में मार्च 2007 से की गई थी और बाद में यह यूएनएफपीए के समर्थन से राष्ट्रिय स्तर पर आय¨जित किया जाने लगा। ये पुरस्कार जेण्डर के मुद्दे पर यथासंभव समर्थन देने के लिये प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया (टीवी, रेडिय¨ एवं वेब) अ©र विज्ञापन जगत द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास¨ं को मान्यता एवं सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए थे। इन पुरस्कार के लिए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के न्यूज फीचर्स, लेख, संपादकीय एवं ख¨जपूर्ण खबर¨ं अ©र विज्ञापन एजेंसिय¨ं के उत्पाद¨ं, सेवाअ¨ं एवं सार्वजनिक उद्ब¨धन¨ं के बारे में विज्ञापन¨ं एवं जिंगल्स पर विचार किया जाता है।

इसमें व्यक्तिगत एएड्वर्टाइज़िंग एजेंसिय¨ं एवं मीडिया घरान¨ं (समुह प्रविष्टी ) से सभी श्रेणिय¨ं में बहु-प्रविष्टिय¨ं क¨ भी बढ़ावा दिया जाता है। ये प्रविष्टियां १ जनवरी, २०१२ अ©र ३० जून २०१३ के बीच प्रकाशित/प्रसारित हुई ह¨ं।
उत्तरी क्षेत्र के पुरस्कार चंडीगढ़ए छत्तीसगढ़ए दिल्लीए हरयाणाए हिमाचल प्रदेशए जम्मू और कश्मीरए मध्य प्रदेशए पंजाबए उत्तर प्रदेश अ©र उत्तराखंड के विज्ञापन तथा मीडिया के प्र¨फेशनल्स/फ्रीलांसर्स क¨ दिए जाते हैं।

उत्तर क्षेत्र के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर २०१३ है। निर्णायक मंडल में मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। उत्तर क्षेत्र एवं पश्चिमी क्षेत्र के लिए पुरस्कार समार¨ह नवंबर माह में दिल्ली में ह¨गा।

लाडली बालिकाअ¨ं के लिये एक अभियान है जो पाॅपुलेशन फस्र्ट् मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा चलाया जा रहा है। यह संगठन स्वास्थ्य, जनसंख्या अ©र महिलाअ¨ं से संबंधित मुद्दों पर कार्य कर रहा है। लाडली प्यार की एक शब्दावली है, जिसका हिन्दी में अर्थ है- लाड़-प्यार के साथ पली बेटी। लाड़ली एक व्यापक संवाद अभियान है, जिसका उद्देश्य समाज में महिलाअ¨ं एवं लड़किय¨ं की एक सकारात्मक छवि क¨ बढ़ावा देना अ©र समुदाय¨ं, काॅलेज¨ं तथा मीडिया के साथ मिल-जुलकर उस प्रबल मानसिकता में बदलाव लाना है, ज¨ महिलाअ¨ं का कम महत्व देती है। लाडली के बारे में मीडिया की पैरवी में अनेक गतिविधियां शामिल हैं, जैसे- मीडिया फेल¨शिप्स, कार्यरत पत्रकार¨ं एवं पत्रकारिता के छात्र¨ं के लिए जेंडर संबंधी संवेदनशीलता लाने की कार्यशालाएं, टीवी चैनल्स के क्रिएटिव डायरेक्टर्स के साथ पारस्परिक बातचीत, विज्ञापन जगत के प्र¨फेशनल्स के साथ विज्ञापन का विश्लेषण।

वर्ष २०११.२०१२ के उत्तर क्षेत्र के लिए पुरस्कार समारंभ में श्री अखिलेश यादव ;मुख्यमंत्रीए उत्तर प्रदेशद्धए श्री जयंत कृष्णा ;टाटा समूह के प्रमुख सलाहगारद्ध के द्वारा मीडिया के २३ व्यक्तिय¨ं क¨ पुरस्कार¨ं से सम्मानित किया गया।

पाॅपुलेशन फस्र्ट् के बारे में:पाॅपुलेशन फस्र्ट् एक गैर-सरकारी संगठन है जो महिला अधिकार¨ं एवं सामाजिक विकास के परिप्रेक्ष्य से जनसंख्या अ©र स्वास्थ्य से जुड़े उन मुद््दों पर ध्यान केंद्रित करता है, जिनका सामना आज देश कर रहा है। यह ट्रस्ट भारत के एक संतुलित, निय¨जित एवं स्थिर जनसंख्या के लक्ष्य की दिशा में कार्यरत है। इसके मुख्य उद्देश्य जनसंख्या में जेंडर का असंतुलन घटाने में मदद करना है। ब¨म्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट, 1950 के तहत एक पब्लिक ट्रस्ट के रूप में इस ट्रस्ट का 2002 में पंजीकरण किया गया था। प्रख्यात ट्रस्टिय¨ं अ©र सलाहकार परिषद के सदस्य¨ं का एक समूह इसका मार्गदर्शन करता है। (www.populationfirst.org)

यूएनएफपीए के बारे में:भारत स्थित संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या फंड (यूएनएफपीए) भारतीय जनता के स्वास्थ्य की बेहतरी की दिशा में कार्यरत है। यह अपनी पहल¨ं के लिए जनसंख्या के डाटा अ©र श¨ध का उपय¨ग करता है। इंडिया प्र¨ग्राम यूएनएफपीए का विशाल कार्यक्रम है अ©र नीति निर्धारक¨ं, सरकारी संस्थाअ¨ं, गैर-सरकारी संगठन¨ं अ©र व्यापक समुदाय के साथ निकटता से मिल-जुलकर कार्य करता है। यूएनएफपीए जनन स्वास्थ्य के बारे में सुसूचित विकल्प चुनने में नागरिक¨ं, विशेषकर महिलाअ¨ं क¨ सशक्त बनाने पर ज¨र देता है। इसमें मानसिक स्वास्थ्य भी शामिल है। (www.unfpa.org)
उत्तर क्षेत्र की सभी प्रविष्टियां निम्नलिखित पते पर 15 सितम्बर २०१३  तक पहुंचना आवश्यक है:
हिन्दी अ©र उर्दू की प्रविष्टियां -  अलका पाण्डे ;91 9839369393द्धए बी ३०३ राज सम्पति कॉलोनीए मॉल अवेन्युए लखनौव २२६००१ए उत्तर प्रदेश          और
हिन्दी अ©र उर्दू की प्रविष्टियां -  कुमुद सिंहए ;91 9926311225द्ध । ३१ए फ्लैट नं १०२ए सेवॉय अपार्टमेंटए हाउसिंग बोर्ड कोलोनीए कोह दृ ए.फिजाए भोपाल ४६२००१
अंग्रेजी की प्रविष्टियां - माधवी श्री ;91 8130841071 द्धए ब्ध्व्  एस मढोकए ४ध्३ शान्तिनिकेतनए नयी दिल्ली ११००२६
पंजाबी की प्रविष्टियां: सोहन सिंह रावतए ;91 9855174539द्ध  नं २२९५ध् ।ए सेक्टर ३७ध् बबए चंडीगढ़ १६००३६
Email: laadli.north@gmail.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी तैयारियों और आगामी कार्यक्रमों को दृष्टिगत पदाधिकारियों की बैठक

Posted on 05 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारियों और आगामी कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को बुलाई गयी है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण की इंतहा कर दी है। टाण्डा में हुए रामबाबू गुप्ता के हत्या के आरोपियों पर तो नरमी और रामबाबू के परिजनों के विरूद्ध कार्यवाही पर सरकार उतारू है। सरकार की इन्हीं मुस्लिम तुष्टिकरण नीतियों और प्रदेश में गुण्डाराज सहित ठप्प पड़े विकास के मद्दे नजर प्रदेश सरकार के विरूद्ध जनसंघर्ष के कार्यक्रमों की संरचना और अपनी चुनावी तैयारियों तथा मिशन 2014 के दृष्टिगत दिसम्बर तक होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रातः 11बजे से होने वाली इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्तागण उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश को बिना आई.ए.एस. के चला लेने का दावा

Posted on 05 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश को समाजवादी प्रदेश की तरह चलाने पर आमादा है। जो उसे ठीक लगे वो रहे, जो उसे न ठीक लगे वो न रहे। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश को अपनी सुविधा के अनुसार चलाने पर आमादा सपाई खीझ में कभी तो उत्तर प्रदेश को बिना आई.ए.एस. के भी चला लेने का दावा करते हैं तो कभी नेताओं को उत्तर प्रदेश मे न आने तक की सलाह दे डालते हंै।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को नियमित ब्रिफिंग के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने पत्रकारांे से कहा कि दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रकरण पर बड़ा मन करते हुए सरकार को अपनी भूल स्वीकार करनी चाहिए। कई मुद्दों पर रोल बैक करती हुयी यह सरकार आखिर इस प्रकरण पर किस दबाव में है। पार्टी के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव ने पिछले दिनों दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन प्रकरण पर पुर्नविचार की बात तथा कुछ ज्यादा कार्रवाई हो गयी है को स्वीकार किया था। अब अचानक इस पूरे प्रकरण पर उनका यू टर्न लेकर पूरे आई.ए.एस. कैडर को ही उत्तर प्रदेश के लिए गैर जरूरी बताना उत्तर प्रदेश को अराजकता की ओर ढ़केलने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि उत्तर प्रदेश का प्रशासन ऐसे ही अफसर चलायें जो समाजवादी नेताओं के पैर छूते और जी हजूरी करते नजर आयें जैसा अभी पिछले दिनों विभिन्न अवसरों पर देखा गया है।
श्री पाठक ने कहा कि चैतरफा नाकामियों के मोर्चे पर जूझ रही अखिलेश सरकार अपनी गलती को बहादुरी बता रही है। तभी तो अहमद हसन कहते हंै कि मस्जिद की दीवार गिराकर साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा था जिसके कारण आई.ए.एस. को निलंबित करना पड़ा। उनका कहना है कि यह कार्य करके सरकार ने मुसलमानों की मस्जिद को बचाया। अखिलेश मुलायम के नक्शे कदम पर हैं जिन्होंने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को बचाया था। जबकि इससे इतर जिलाधिकारी की रिपोर्ट है कि दीवार ग्रामीणों ने गिराई। दीवार का निर्माण अवैध था। अवैध निर्माण किसी भी दशा मे वैध नहीं हो सकता। नोएडा के कादर पुर गांव की दीवार गिरने की घटना को बाबरी मस्जिद की तरह पेश करना सरकार की मुस्लिम परस्त रणनीति का हिस्सा है। खनन माफियाओं के दबाव में कार्यवाही की गई, दीवार का तो केवल बहाना है। हर फैसले और हर रणनीति को मुस्लिम परस्त का औजार बनाती समाजवादी पार्टी इस प्रकरण को भी उसी हथियार के रूप में प्रयोग करने में लग गई है।
श्री पाठक ने कहा कि दुर्गा शक्ति प्रकरण में सरकार लगातार झूठ का सहारा ले रही है। पहले जिलाधिकारी की रिपोर्ट और अब एल.आई.यू. की रिपोर्ट में अलग-अलग तथ्य है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के अलग बयान और उनकी ही पार्टी के कद्दावर नेताओं के अलग बयान अलग-अलग कहानी कह रहे हैं। फिर भाटी जी के बयान के बाद तो कुछ बचा ही नहीं। अब जिस एल.आई.यू. की रिपोर्ट को लेकर सरकार दावे प्रतिदावे कर रही थी उसकी रिपोर्ट में भी जो तथ्य आये हैं वो सरकारी बयानों से इतर है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में शुरूआत से ही सरकार का पक्ष संदेह के घेरे में है। अब विभिन्न रिपोर्टो से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार ने इस पूरे प्रकरण में मनमानी की और इस मनमानी का दुष्परिणाम चुका रही है एक ईमानदार नौजवान महिला अधिकारी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 05 August 2013 by admin

edited-press-3

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को दैनिक अमर उजाला, गलगोटिया विश्वविद्यालय तथा बापइन के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सम्मानित छात्र-छात्राओं के साथ।
edited-press

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में स्व0 श्री मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए।

edited-press-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को दैनिक अमर उजाला, गलगोटिया विश्वविद्यालय तथा बापइन के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में अमर उजाला दैनिक की बेवसाइट का लोकार्पण करते हुए।

edited-press-21

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को दैनिक अमर उजाला, गलगोटिया विश्वविद्यालय तथा बापइन के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में ’सफलता सामयिकी’ पत्रिका का विमोचन करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष सरकार जानबूझ कर विवादास्पद फैसले लेती है - मुन्ना सिंह चैहान

Posted on 05 August 2013 by admin

edited-munna_singhराष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष सरकार जानबूझ कर विवादास्पद फैसले लेती है जिससे प्रदेषवासियों व विपक्षी दलों के साथ-साथ मीडिया का ध्यान भी प्रदेष के विकास व आवष्यक मुदद्ों से हटा रहे।
श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष के दर्जनों जिलों में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियां भी पांव पसारने लगी है  परन्तु सरकार अपना ध्यान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से हटाकर कोई न कोई नया विवाद पैदा कर देती है जिससे बुनियादी जरूरतों से जनता का ध्यान भटका रहे।
श्री चैहान ने कहा कि इस समय धान की फसल की सिंचाई का मौका है परन्तु विद्युत सप्लाई किसानों को नहीं मिल पा रही है। विद्युत आपूर्ति न होने से रमज़ान के महीने में रोजेदारों को भी तमाम तरह की दिक्कते पेष आ रही हैं।
श्री चैहान ने प्रदेष सरकार से बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने की अपील करते हुये कहा कि इस समय किसानों व रोजेदारों को बिजली की सख्त आवष्यकता है। सरकार प्राथमिकता पर बाढ़ पीडि़तों को सुविधा मुहैया कराये तथा विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करायेे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in