Archive | August, 2013

ग्राम विकास अधिकारी के 2699 रिक्त पद भरे जायेंगे

Posted on 09 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिक स्तर तक पहंुचाने के दृष्टिगत ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त 2699 पदों पर भर्ती किये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी ग्राम्य विकास मंत्री श्री अरबिन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट विज्ञान अथवा कृषि के साथ डोएक सोसाएटी द्वारा प्रदत्त सी0सी0सी0 प्रमाण-पत्र निर्धारित है। सी0सी0सी0 से उच्च स्तर की योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 03 माह निर्धारित होगी, ताकि इच्छुक आवेदक सी0सी0सी0 प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अर्हताधारक केवल एक जनपद में आवेदन कर सकेगा एवं आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि तक अपने द्वारा चयनित जनपद में परिवर्तन कर सकेगा। विज्ञापन प्रकाशन के 02 माह बाद आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हेतु वेबसाइट सक्रिय हो जायेगी।
श्री गोप ने बताया कि चयन व नियुक्ति की प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी रखने हेतु अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी, जिसे आवेदकों तथा जनसामान्य के अवलोकनार्थ वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। मेरिट लिस्ट के प्रकाशन के उपरान्त आनलाइन आपत्ति हेतु एक सप्ताह का समय रखा जायेगा। जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। इस संबंध में आगामी कार्यवाही हेतु आयुक्त, ग्राम्य विकास को निर्देश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद

Posted on 09 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसाद, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, पंचायती मंत्री श्री बलराम यादव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र, समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा तथा परिवहन राज्य मंत्री श्री महबूब अली ने ईद के मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मंत्रीगणों ने लोगों से अपील की है वे खुशी के इस त्यौहार को आपसी प्रेम एवं सौहर्द की भावना से मनायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वर्ष 2012 के लिए भारत-भारती, लोहिया साहित्य, हिन्दी गौरव व मधुलिमये सम्मान सहित हिन्दी संस्थान के 23 पुरस्कारों की घोषणा

Posted on 09 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने वर्ष 2012 के लिए भारत-भारती, लोहिया साहित्य, हिन्दी गौरव, महात्मा गांधी साहित्य, पं0 दीन दयाल उपाध्याय, अवन्ती बाई, साहित्य भूषण, लोक भूषण, कला भूषण, विद्या भूषण, विज्ञान भूषण, पत्रकारिता भूषण, प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण, बाल साहित्य भारती, सौहार्द, हिन्दी विदेश प्रसार, विश्वविद्यालयस्तरीय, मधुलिमये, राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन सम्मानों/पुरस्कारों के लिए विद्वानों के नामों की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही वर्ष 2012 में प्रकाशित पुस्तकों पर भी नामित पुरस्कारों की भी घोषणा की गयी है।
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निदेशक डाॅ सुधाकर अदीब ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी संस्थान के वर्ष 2012 के पुरस्कारों पर निर्णय लेने हेतु गठित समिति की बैठक में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि 5 लाख 2 हजार रूपये का भारत-भारती पुरस्कार डाॅ0 गोपाल दास नीरज को दिया जायेगा। इसी प्रकार 4-4 लाख रूपये की धनराशि के लोहिया साहित्य सम्मान डाॅ चैथीराम यादव को, हिन्दी गौरव सम्मान श्री सोम ठाकुर, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान श्रीमती मंजू भंडारी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय सम्मन डाॅ0 बल्देव वंशी तथा अवन्ती बाई सम्मान श्रीमती चित्रा मुद्गल को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2-2 लाख रूपये की धनराशि के साहित्य भूषण सम्मान डाॅ0 पुष्पपाल सिंह, श्री नसीम साकेती, डाॅ0 जितेन्द्र नाथ मिश्र, श्री शैलेन्द्र सागर, डाॅ0 बुद्धिनाथ मिश्र, श्री वीरेन्द्र यादव, डाॅ0 शिवओम अम्बर, श्री चन्द्रसेन विराट, डाॅ0 रमाशंकर त्रिपाटी, श्री विनोद चन्द्र पाण्डेय ‘विनोद’, लोक भूषण सम्मान डाॅ0 अवध किशोर जडि़या, कला भूषण सम्मान डाॅ0 सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, विद्या भूषण सम्मान डाॅ0 अशोक चक्रधर, विज्ञान भूषण सम्मान प्रो0 कृष्णा मुखर्जी, पत्रकारिता भूषण सम्मान श्री त्रिलोक दीप, प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण सम्मान श्री तेजेन्द्र शर्मा, बाल साहित्य भारती सम्मान श्री प्रकाश मनु, मधुलिमये सम्मान श्री अशोक निगम, राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन सम्मान केरल हिन्दी प्रचार सभा, तिरूवनन्तपुरम को प्रदान किया जायेगा। उनहोंने बताया कि 2 लाख 2 हजार रूपये की धनराशि का सौहार्द सम्मान पंजाबी भाषा के लिए डाॅ0 कीर्ति केसर, मराठी के लिए डाॅ विद्या केशव चिटको, मणिपुरी के लिए श्रीमती चिडगांबम निशान निडतम्बा, उडि़या के लिए श्री महेन्द्र शर्मा, गुजराती के लिए डाॅ0 हरीश रमणलाल द्विवेदी, तामिल के लिए डाॅ0 सु0 नागलक्ष्मी, कन्नड़ के लिए श्री विष्णु राजाराम देवगिरी, कश्मीरी के लिए श्रीमती रजनी पाथरे ‘राजदान’,बंगाली के लिए डाॅ0 प्रभात कुमार भट्टाचार्य, तेलुगु के लिए श्रीमती पारनन्दि निर्मला तथा मलयालम भाषा के लिए डाॅ0 वी0वी0विश्वम, को प्रदान किया जायेगा।
डाॅ0 सुधाकर अदीब ने बताया कि 50-50 हजार रूपये की धनराशि के हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान डाॅ0 विमलेश कान्ति वर्मा तथा विश्वविद्यालयस्तीरय सम्मान प्रो0 आरिफ नजीर व डाॅ0 सोमेश कुमार शुक्ल को प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में प्रकाशित पुस्तकों पर नामित 40 हजार रूपये धनराशि का पुरस्कार के लिए 26 विद्वानों/लेखकों को प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 16 हजार रूपये की धनराशि का सर्जना पुरस्कार 24 विद्वानों/लेखकों को प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 25 हजार रूपये धनराशि का हरिवंश रायबच्चन युवा गीतकार सम्मान कविता, पुस्तक चाॅद सुलगता है के रचनाकार श्री श्लेष गौतम को प्रदान किया जायेगा तथा 8 हजार रूपये की धनराशि का पं0 बद्री प्रसाद शिंगलू स्मृति पुरसकार कथा कृति सांझ के उजाले की रचानाकार श्रीमती नीता दानी को प्रदान किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हाॅट कुक्ड के वितरण में लापरवाही के चलते तीन जिला कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

Posted on 09 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाॅट कुक्ड योजना के अंतर्गत लापरवाही बरतने तथा हाॅट कुक्ड का वितरण न कराने के चलते तीन जिला कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है ।
निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्री आन्नद कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद गोण्डा के बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार, जनपद सम्भल के बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शीतला प्रसाद यादव तथा अमेठी जनपद की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजय श्री के द्वारा हाॅट कुक्ड योजना के अंतर्गत विगत चार माह से धनराशि आहरण न कर, परियोजनाओं के केन्द्रों पर हाॅट कुक्ड की धनराशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तीनों जिला कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
श्री आनंद कुमार सिंह ने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण सुसंगत साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक

Posted on 09 August 2013 by admin

  • वार्षिक लक्ष्य 43,800 करोड़ रुपये के सापेक्ष माह जुलाई तक11557.80 करोड़ का राजस्व संग्रह
  • माहवार निर्धारित लक्ष्य को निश्चित कार्ययोजना के तहत पूरा करने के निर्देश

प्रदेश के आयुक्त, वाणिज्य कर श्री मृत्युन्जय कुमार नारायण की अध्यक्षता में आज यहां वाणिज्य कर भवन के सभागार में विभागीय कार्यों की मासिक समीक्षा की गयी। इसमें उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर विभाग के राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य 43,800 करोड़ रुपये है, जिसके सापेक्ष माह जुलाई के अंत तक नाॅन आॅयल एवं आॅयल के मद से 11557.80 करोड़ की राजस्व वसूली की गयी जो कि मासिक लक्ष्य का 89.19 प्रतिशत तथा वार्षिक लक्ष्य का 26.39 प्रतिशत है।
आयुक्त, वाणिज्य कर ने विभागीय अधिकारियों को माहवार निर्धारित लक्ष्यपूर्ति की कमी को निश्चित कार्ययोजना बनाकर विशेष कार्यकुशलता के साथ हर-हाल में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने न्यूनतम राजस्व वसूली करने वाले जोन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए लक्ष्यपूर्ति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी तत्परता एवं मेहनत के साथ कार्य करके प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक राजस्व संग्रह कर लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें।
श्री नारायण ने विभाग में टैक्स आॅडिट के अन्तर्गत चयनित वादों का निस्तारण शीघ्र करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने माहवार लक्ष्य की पूर्ति न होने पर असंतुष्ट होते हुए कहा कि सभी अधिकारी निर्देशों का तत्परता से पालन करें तथा जिम्मेदारी के साथ दायित्वों को निभाएं।
बैठक में विभागीय एडीशनल कमिश्नर सुश्री सेलवा कुमारी जे0, एडीशनल कमिश्नर (विधि) श्री योगेन्द्र कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर (विधि) श्री दिनेश कुमार मिश्र, समस्त जोनल एडीशनल कमिश्नर तथा ज्वाइंट कमिश्नर उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र में जन समस्याओं की समीक्षा की

Posted on 09 August 2013 by admin

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के जानकीपुरम सेक्टर-ई में प्रस्तावित सिटी बस स्टेशन के निर्माण में विलम्ब के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या को इस क्षेत्र में सिटी बस स्टेशन न होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अवस्थापना विकास निधि से बस स्टेशन के निर्माण की धनराशि स्वीकृत है, परन्तु अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया है। श्री मिश्र ने अपर आयुक्त परिवहन से कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी है तो उसके समाधान का प्रस्ताव बनाकर भेजें, उसे शासन से या आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से हल कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही वर्तमान सरकार की प्राथमिकता हैं।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने 10 साल से बनी पानी की टंकियों को तुरन्त चालू करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों का निरीक्षण करके, साफ-सफाई के बाद क्षेत्र वासियों को पानी सप्लाई की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करायें। यदि इसमें किसी प्रकार की कमी या धनराशि की आवश्यकता हो तो अवगत करायें शासन से उसका समाधान कराया जायेगा। प्रो0 मिश्र ने कपूरथला चैराहे पर प्रस्तावित पार्किंग की स्थिति को भी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से ली। बैठक में सम्बंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य नामित अधिसूचना जारी

Posted on 09 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा श्री जुगल किशोर वाल्मीकि को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष के रूप में श्री जुगल किशोर को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होगा।
श्री आज़म खाँ ने बताया कि शासन द्वारा श्री राजबहादुर दिवाकर तथा श्रीमती मंजूरानी को इस आयोग का उपाध्यक्ष तथा श्री संतोष कुमार वाल्मीकि,
श्री नन्द किशोर वाल्मीकि, श्री शहज़ादे खान, श्री चन्द्रपाल वाल्मीकि एवं श्रीमती पद्मा सिद्धार्थ को इस आयोग का सदस्य नामित किया गया है। इन नव-नामित सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थाई रूप से तीन वर्ष का होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रा के लिये जारी ज़रूरी हिदायतों पर अमल करें आज़मीन: आज़म

Posted on 09 August 2013 by admin

  • वाराणसी से 07 सितम्बर एवं लखनऊ व दिल्ली से  09 सितम्बर से शुरू होंगी हज उड़ानें

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने इस बार प्रदेश से हज पर जाने वाले आज़मीन से अपील की है कि हज यात्रा के दौरान ‘क्या करने और क्या न करने’ के सिलसिले में जारी की गयी हिदायतों पर जरूर अमल करें, ताकि इस यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
श्री आज़म खाँ ने आज बताया कि इस बार प्रदेश के हज यात्री वाराणसी, दिल्ली और लखनऊ एम्बार्केशन स्थलों से हज के लिये सऊदी अरब की फ्लाइट्स लेंगे। वाराणसी से हज फ्लाइट्स की शुरुआत आगामी 07 सितम्बर से होगी, जबकि लखनऊ व दिल्ली से ये फ्लाइट्स आगामी 09 सितम्बर से शुरू होंगी।
राज्य हज समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली एम्बार्केशन प्वांइट से मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, रामपुर, मुज़फ्फरनगर, बुलंदशहर, बागपत, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, सहारनपुर, जे0पी0 नगर, बिजनौर, फिरोजाबाद तथा गाजियाबाद जिलों के हज यात्री सऊदी अरब के लिये रवाना होंगे। लखनऊ एम्बार्केशन प्वाइंट से सुल्तानपुर, बलरामपुर गोण्डा, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, कानपुर, कानपुर देहात, बरेली, बदायूं, अम्बेडकर नगर, औरैया, बांदा, मैनपुरी, महोबा, इटावा, चित्रकूट, सिद्धार्थ नगर, संतकबीरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, बस्ती, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, रायबरेली, एटा, कासगंज, जालौन, लखनऊ तथा सीतापुर जिलों के आजमीन रवाना होंगे।
इसी प्रकार वाराणसी एम्बार्केशन प्वाइंट से देवरिया, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, इलाहाबाद, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, महाराजगंज, गाजीपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, चंदौली तथा कुशीनगर के आजमीन रवाना होंगे।
श्री आज़म खाँ ने बताया कि लखनऊ एम्बार्केशन प्वाइंट से जाने वाले हज यात्रियों को अली मियाँ हज हाउस मे ठहराया जायेगा, जबकि वाराणसी एम्बार्केशन प्वाइंट से जाने वाले आजमीन को वाराणसी में चैकाघाट स्थित अस्थाई हज हाउस में ठहराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को अपनी उड़ान से 48 घंटे पूर्व संबंधित हज हाउस पर स्वयं या फिर अपने किसी अज़ीज या दोस्त के ज़रिये रिपोर्ट करना ज़रूरी होगा। अपने अज़ीज़ या दोस्त के ज़रिये रिपार्ट करने वाले हज यात्रियों को हर हाल में अपनी उड़ान से 07 घंटे पहले हज हाउस पहुंचाना होगा। उन्होंने बताया कि हज हाउस में हज यात्री के एक ग्रुप या कवर के साथ सिर्फ एक ही खिदमतगार को अंदर जाने की इजाज़त दी जायेगी। खिदमतगार के रूप में बच्चे या कमसिन लड़की को हज यात्री अपने साथ न लायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद नगर में विश्वस्तरीय पुलिस व्यवस्था के लिए सी0ई0ओ0 नोएडा का प्रस्ताव स्वीकृत

Posted on 08 August 2013 by admin

  • औद्योगिक क्षेत्रों में प्रभावशाली पुलिस हेतु औद्योगिक विकास विभाग से भवन, वाहन सहित सभी अवस्थापना सुविधाएं मिलेंगी-आलोक रंजन
  • साइबर थाने सहित 11 नये थानों के प्रस्ताव अनुमोदित

उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावशाली नियंत्रण के मुख्यमंत्री के निर्देशों के मद्देनजर आज औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास विभाग द्वारा सी0ई0ओ0 नोएडा द्वारा प्रस्तुत विश्वस्तरीय पुलिस व्यवस्था के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आज औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक सचिवालय में उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री एस0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर, ए0डी0जी0 श्री सूर्य कुमार, ए0डी0जी0 टेलीकाम श्री सुजानवीर सिंह, ए0डी0जी0 टेलकाम श्री ओ0पी0 सिंह, ए0डी0जी0 अग्नि शमन श्री प्रवीण सिंह, ए0डी0जी0 ट्रैफिक ए0के0डी0 द्विवेदी, ए0डी0जी0 (टी0) श्री ए0एल0 बनर्जी, सी0ई0ओ0 नोएडा श्री रमा रमण, डी0आई0जी0 मेरठ श्री के0 सत्यनारायण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोएडा श्री प्रीत इंदर सिंह, विशेष सचिव गृह उपस्थित थे।
बैठक में औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में विश्वस्तरीय पुलिस व्यवस्था लागू करने के निर्देशों की जानकारी कराते हुए कहा कि औद्योगिक ़क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के कड़े निर्देश मिले हैं और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग भी औद्योगिक क्षेत्रों में पूर्ण शान्त एवं सुरक्षित माहौल के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए पुलिस विभाग को भवन, वाहन, उपकरण उपलब्ध कराने का पूरा सहयोग किया जायेगा। पुलिस विभाग को सिर्फ मानव संसाधन जुटाने होंगे। उन्होने सी0ई0ओ0 नोएडा एवं एस0एस0पी0 नोएडा द्वारा प्रदर्शित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करने के बाद उन्होने छह नियमित थाने, चार अग्निशमन थाने और एक साइबर थाने की स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। उन्होने गृह विभाग को निर्देशित किया है कि अगले 15 दिनों के अन्दर आज हुई सहमति पर मुख्यमंत्री के अनुमोदनोपरांत कैबिनेट से अनुमोदन प्राप्त करें। उन्होने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि सम्बन्धित नगरो में पुलिस कर्मियों की बताई गई कमी को संसाधनों की उपलब्धता के साथ पूरा किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित तीनों नगरो में 150 मास्ट और लगभग 600 कैमरे लगाये जाने, 42 मीटर, 72 मीटर, 112 मीटर ऊंची हाईड्रोलिक प्लेटफार्म, एडवांस रेस्क्यू टेण्डर, हैवी ड्यूटी क्रेन, फायरिंग फसिलिटी, एण्टी रायट इक्यूप्मेण्ट, ट्रैफिक कमाण्ड सेण्टर, मार्डन फारेन्सक लैब, दो मोबाईल फोरेन्सिक इकाइयों, अन्तर्राष्ट्री स्तर के थाना भवन के प्रस्तावों को अनुमोदित किया है।
बैठक में श्री आलोक रंजन ने 580 सिपाहियों के रहने के लिए बैरकों सहित टाइप -1 के 652 आवास, टाइप -2 के 261 आवास, टाइप-3 के 133 आवास और टाइप -4 के 11 आवासों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। आज अनुमोदित किए गये 150 हाई मास्ट का प्रयोग स्मार्ट सर्विलेंस के लिए किया जायेगा। इसमेे लगे पी0टी0जेड0 कैमरो की मदद से सड़क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर समुचित निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा एक मोबाइल सी0सी0टी0वी भी स्वीकृत किया गया है। बड़ी संख्या में लोगो द्वारा रोड जाम करने अथवा आंदोलनरत होने पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए एस0एस0पी0 नोएडा द्वारा वाटर कैनन, वज्र वाहन की मांग को भी औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त द्वारा स्वीकृत किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विरूद्ध आज से अभियान शुरू

Posted on 08 August 2013 by admin

  • 28 अगस्त तक जारी रहेगा यह अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जन मानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु मिलावट खोरों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री हेमन्त राव ने बताया कि ईद, रक्षा बन्धन एवं जन्म अष्टमी के त्योहारों के पावन अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर रोकथाम हेतु सभी भण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को सचल दल के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों में विरूद्ध यह अभियान आज से 28 अगस्त 2013 तक पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जायेगा। अभियान के दौरान मिलावट खोरों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in