विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के जानकीपुरम सेक्टर-ई में प्रस्तावित सिटी बस स्टेशन के निर्माण में विलम्ब के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या को इस क्षेत्र में सिटी बस स्टेशन न होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अवस्थापना विकास निधि से बस स्टेशन के निर्माण की धनराशि स्वीकृत है, परन्तु अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया है। श्री मिश्र ने अपर आयुक्त परिवहन से कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी है तो उसके समाधान का प्रस्ताव बनाकर भेजें, उसे शासन से या आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से हल कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही वर्तमान सरकार की प्राथमिकता हैं।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने 10 साल से बनी पानी की टंकियों को तुरन्त चालू करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों का निरीक्षण करके, साफ-सफाई के बाद क्षेत्र वासियों को पानी सप्लाई की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करायें। यदि इसमें किसी प्रकार की कमी या धनराशि की आवश्यकता हो तो अवगत करायें शासन से उसका समाधान कराया जायेगा। प्रो0 मिश्र ने कपूरथला चैराहे पर प्रस्तावित पार्किंग की स्थिति को भी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से ली। बैठक में सम्बंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com