- वाराणसी से 07 सितम्बर एवं लखनऊ व दिल्ली से 09 सितम्बर से शुरू होंगी हज उड़ानें
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने इस बार प्रदेश से हज पर जाने वाले आज़मीन से अपील की है कि हज यात्रा के दौरान ‘क्या करने और क्या न करने’ के सिलसिले में जारी की गयी हिदायतों पर जरूर अमल करें, ताकि इस यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
श्री आज़म खाँ ने आज बताया कि इस बार प्रदेश के हज यात्री वाराणसी, दिल्ली और लखनऊ एम्बार्केशन स्थलों से हज के लिये सऊदी अरब की फ्लाइट्स लेंगे। वाराणसी से हज फ्लाइट्स की शुरुआत आगामी 07 सितम्बर से होगी, जबकि लखनऊ व दिल्ली से ये फ्लाइट्स आगामी 09 सितम्बर से शुरू होंगी।
राज्य हज समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली एम्बार्केशन प्वांइट से मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, रामपुर, मुज़फ्फरनगर, बुलंदशहर, बागपत, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, सहारनपुर, जे0पी0 नगर, बिजनौर, फिरोजाबाद तथा गाजियाबाद जिलों के हज यात्री सऊदी अरब के लिये रवाना होंगे। लखनऊ एम्बार्केशन प्वाइंट से सुल्तानपुर, बलरामपुर गोण्डा, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, कानपुर, कानपुर देहात, बरेली, बदायूं, अम्बेडकर नगर, औरैया, बांदा, मैनपुरी, महोबा, इटावा, चित्रकूट, सिद्धार्थ नगर, संतकबीरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, बस्ती, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, रायबरेली, एटा, कासगंज, जालौन, लखनऊ तथा सीतापुर जिलों के आजमीन रवाना होंगे।
इसी प्रकार वाराणसी एम्बार्केशन प्वाइंट से देवरिया, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, इलाहाबाद, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, महाराजगंज, गाजीपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, चंदौली तथा कुशीनगर के आजमीन रवाना होंगे।
श्री आज़म खाँ ने बताया कि लखनऊ एम्बार्केशन प्वाइंट से जाने वाले हज यात्रियों को अली मियाँ हज हाउस मे ठहराया जायेगा, जबकि वाराणसी एम्बार्केशन प्वाइंट से जाने वाले आजमीन को वाराणसी में चैकाघाट स्थित अस्थाई हज हाउस में ठहराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को अपनी उड़ान से 48 घंटे पूर्व संबंधित हज हाउस पर स्वयं या फिर अपने किसी अज़ीज या दोस्त के ज़रिये रिपोर्ट करना ज़रूरी होगा। अपने अज़ीज़ या दोस्त के ज़रिये रिपार्ट करने वाले हज यात्रियों को हर हाल में अपनी उड़ान से 07 घंटे पहले हज हाउस पहुंचाना होगा। उन्होंने बताया कि हज हाउस में हज यात्री के एक ग्रुप या कवर के साथ सिर्फ एक ही खिदमतगार को अंदर जाने की इजाज़त दी जायेगी। खिदमतगार के रूप में बच्चे या कमसिन लड़की को हज यात्री अपने साथ न लायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com