- 28 अगस्त तक जारी रहेगा यह अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जन मानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु मिलावट खोरों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री हेमन्त राव ने बताया कि ईद, रक्षा बन्धन एवं जन्म अष्टमी के त्योहारों के पावन अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर रोकथाम हेतु सभी भण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को सचल दल के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों में विरूद्ध यह अभियान आज से 28 अगस्त 2013 तक पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जायेगा। अभियान के दौरान मिलावट खोरों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com