Archive | August, 2013

किसानों के हितों के लिए संघर्ष

Posted on 29 August 2013 by admin

गन्ना मिलों पर किसानों के बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल पष्चिमी उत्तर प्रदेष के कार्यकर्ता व किसान आगामी 12 सितम्बर 2013 को मेरठ कमिष्नरी के पास चै0 चरण सिंह पार्क में धरना व प्रदर्षन करेंगे। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पष्चिमी उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी की अध्यक्षता में हुयी बैठक  में यह निर्णय लिया गया। इस धरना प्रदर्षन मंें पष्चिमी उत्तर प्रदेष के हजारों किसान भाग लेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आज लखनऊ में बताया कि सड़कों की बदहाल स्थिति और विकास को लेकर श्री जयन्त चैधरी की मुजफ्फरनगर में बघरा से शामली पदयात्रा के बाद मेंरठ में यह धरना प्रदर्षन आयोजित किया जा रहा है। श्री चैधरी के नेतृत्व में आयोजित यह धरना ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों की समस्याओं को लेकर हमेषा संघर्षरत रहा है और आगे भी उनके हितों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा।
उन्होंने आगे कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं और उनके बकाये भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता श्री जयन्त चैधरी के नेतृत्व मंें पूर्व में मुरादाबाद और बागपत में धरना प्रदर्षन कर चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा द्वारा सरकारी योजना में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का पुरजोर विरोध

Posted on 29 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सरकारी योजना में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का पुरजोर विरोध करने निर्णय लिया है। महानगर  के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित 30 विभागों की 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों को आरक्षण के नाम पर विशेषतः मुसलमानों का उल्लेख करना अखिलेश सरकार की कुत्सित मानसिकता का परिचायक है। इसके विरोध में कल दिनांक 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा। लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की अगुवाई में सभी कार्यकर्ता कल दिनांक 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे नगर कार्यालय कैसरबाग पर एकत्र होंगे और प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के नेतृत्व में होने वाला प्रदर्शन लालबाग, नगर निगम, जीपीओ होते हुये गांधी प्रतिमा पर पहुंचेगा और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनकल्याणकारी ऐतिहासिक कानून

Posted on 29 August 2013 by admin

खाद्य सुरक्षा(भोजन का अधिकार), मनरेगा(रोजगार का अधिकार), शिक्षा का अधिकार, वन सुरक्षा अधिनियम, जैसे तमाम जनकल्याणकारी ऐतिहासिक कानून बनाकर आम जनता के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करने के बाद अब भूमि अधिगृहण बिल केन्द्र की  यूपीए सरकार द्वारा उठाया गया प्रशंसनीय एवं स्वागतयोग्य कदम है। सरकार के इन कार्यक्रमों से आने वाले चंद सालों में ही देश की सूरत बदल जायेगी।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यूपीए सरकार के केन्द्र में सत्तासीन होने के बाद से ही आम जनता के हितों के अनुरूप तमाम  ऐतिहासिक निर्णय लिये गये। ऐसे में राज्य सरकारों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह केन्द्र की इन अतिमहत्वकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।
श्री  अग्रवाल ने  कहा कि प्रदेश सरकारों को खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्यान्न वितरण हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत और कार्यशील बनाना चाहिए और जनहित के इस मुद्दे पर राजनीति न करके आम जनता तक इस योजना का लाभ पहुंचाना चाहिए। क्योंकि केन्द्रीय योजनाओं को ईमानदारी से लागू करना प्रदेश सरकारों की जिम्मेदारी है।
प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए सरकार ने  सर्वप्रथम सूचना का अधिकार कानून बनाकर  एक ओर जहां सरकारी क्षेत्र में पारदर्शिता कायम किया वहीं मनरेगा लागू कर देश के बेरोजगारों एवं कामगारों को करोड़ों दिवस रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये और ग्रामीण क्षेत्रों से नौजवानों का पलायन रोकने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया। इसके बाद वन सुरक्षा कानून बनाकर भूमिहीन आदिवासियों एवं जनजातियों को वनों से होने वाले लाभ का अधिकार प्रदान किया। इतना ही नहीं लगभग दो दर्जन जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, जेएनएनयूआरएम, इंदिरा आवास, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, पीएमजीएसवाई, सम्पूर्ण स्वच्छता आदि लागू करके एवं इनके क्रियान्वयन के लिए भरपूर धन मुहैया कराया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा किये जा रहे इन सराहनीय और ऐतिहासिक कार्यों के  चलते आज आम जनमानस में न सिर्फ केन्द्र सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है बल्कि उनके जीवन स्तर में भी आशातीत बढ़ोत्तरी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की

Posted on 29 August 2013 by admin

edited-skb_0077

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज सायं रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस मौके पर पुलिस माॅडर्न स्कूल के बच्चों और अन्य सांस्कृतिक दलों ने अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने कुछ देर रुक कर इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया तथा उन्हें सराहा भी। edited-skb_0082
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 पुलिस दूरसंचार मुख्यालय महानगर, लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने इस कार्यक्रम का भी शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा भजनों का आनन्द लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

edited-skb_0074

edited-press-5x102

edited-press-5x12

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी तथा स्वामी नरेन्द्र गिरि जी से मिले ।

Posted on 29 August 2013 by admin

edited-press-ii1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से 28 अगस्त, 2013 को उनके सरकारी आवास
5, कालिदास मार्ग, लखनऊ पर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी तथा स्वामी नरेन्द्र गिरि जी भेंट करते हुए। साथ में हैं, लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा कारागार मंत्री  श्री राजेन्द्र चैधरी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com   दवारा
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अखिलेश सरकार दवारा नियामानुसार कार्रवाई करने वाले अधिकारियों का उत्पीड़न - भाजपा

Posted on 29 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार नियामानुसार कार्रवाई करने वाले अधिकारियों का उत्पीड़न कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि दलगत हितों को सर्वोपरी रखकर कर काम कर रही सपा सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। राग-द्वेष से फैसले लिये जा रहे है नतीजा निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारी सरकार के निशाने पर है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने नोएडा कों जिलाधिकारी रविकांत सिंह के तबादले पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा दुर्गाशक्ति नागपाल के मामले में निष्पक्ष जांच रिपोर्ट प्रेषित करना जिलाधिकारी के तबादले का कारण बना। जब जिलाधिकारी की रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित हुई तो सरकार में बैठे मंत्रियों व नेताओं ने जिलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर डाली थी क्योंकि मामला तूल पकड़ चुका था इसलिए सरकार ने तत्समय तो चुप्पी साध ली और अब उसे अंजाम दिया गया। 17 माह पुरानी सरकार ताश के पत्तों की तरह अधिकारियों को फेट रही है। 5हजार से ऊपर तबादलों को अंजाम दे चुकी अखिलेश सरकार यह तय ही नही कर पा रही है कि किस अधिकारी से कहां काम लेना है? इसीलिए एक अधिकारी के बारे में एक मंत्री कुछ कहता है तो दूसरा मंत्री की ठीक उससे उलट राय। दबाव बनाने में जहां सपाई कामयाब हो जाते है वहां उनके अनुसार फैसले हो जाते है। नौकरशाही हतोत्साहित हो रही है निराशा का वातावरण है।
उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के दबाव में दुर्गाशक्ति नागपाल को निलंबित किया गया। बाद में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट भेजने की सजा जिलाधिकारी को भी तबादले के रूप में भुगतनी पड़ी। प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले लाभ हानि को ध्यान में रखकर किये जा रहे है। दुर्गा शक्ति नागपाल से जुड़े मामले को लेकर दिये गये एक वक्तव्य में स्वयं मुख्यमंत्री ने कहा था कि दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ कई अन्य अधिकारियों पर भी दण्डात्मक कार्रवाई होनी थी। लेकिन मीडिया के दबाव कार्रवाई नही हुई।  अब जिन अधिकारियों पर प्रशासनिक दृष्टि से कार्यवाही की जानी थी उसे क्यों रोक दिया गया? जिन अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही के संकेत मुख्यमंत्री ने सार्वाजनिक रूप से दिये थे उन पर अब आश्चर्यजनक चुप्पी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा सरकार अधिकारियों को अपने राजनैतिक ऐजेण्डे के लिए प्रयोग करना बंद करें। साथ ही तबादलों/निलंबन का आधार प्रशासनिक हो। केवल खनन माफियाओं, अवैध शराब के कारोबारियों और सत्तारूढ़ दल के लोगों को खुश करने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी का कारवां बढ़ रहा है

Posted on 29 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी का कारवां बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उन्नाव से विधायक रहे गंगा बख्श सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। edited-bjp_up_party_joining_photo_2
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि श्री सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष्ज्ञ श्री शिव प्रताप शुक्ला के समक्ष अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री सिंह के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
श्री सिंह ने पार्टी सदस्यता ग्रहण करते समय मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, अशोक तिवारी, मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, अनीता अग्रवाल उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में पत्रकारों की हत्याओं एवं जानलेवा हमलों के प्रति पुलिस की लगातार लापरवाही के सम्बन्ध में.

Posted on 28 August 2013 by admin

सेवा में,
श्री अखिलेश यादव जी
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश.

महोदय,
प्रदेश में पत्रकारों की हत्या, जानलेवा हमलों और उत्पीड़न के विषय में आप को और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को हम लगातार अवगत कराते रहे हैं। मीडिया से जुड़े लोगों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के बारे में आप स्वयं अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित कर चुके हैं लेकिन अत्यन्त खेद का विषय है कि सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी में आप द्वारा दिये गये निर्देशों का पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ा है। बांदा, इटावा, लखीमपुरखीरी और बुलंदशहर में डेढ़ माह केे भीतर चार पत्रकारों की सरेआम हत्या की गयी है, और इन सभी घटनाओं में पुलिस का रवैया शुद्धशः शिथिल रहा है। विगत सत्रह अगस्त को आपके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की ओर से हमने एक ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों के सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों के निदान हेतु प्रदेश एवं जिला स्तरों पर स्थायी समितियों को पुनर्गठित करने की मांग की थी। आप द्वारा मुख्य सचिव को इस विषय में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये थ,े लेकिन नितांत कष्ट का विषय है कि अभी तक प्रगति शून्य है। आपको याद दिलाना चाहेंगे कि विगत वर्ष अगस्त महीने में आपने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थायी समितियों के गठन के निर्देश दिये थे।
मुख्यमंत्री जी आपको आश्चर्य होगा कि लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बारह दिन बाद भी पुलिस द्वारा एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जबकि इस विषय में समिति का प्रतिनिधि मंडल डीजीपी तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारियों से दर्जनों बार सम्पर्क कर चुका है।
आप से मांग है कि लखीमपुरखीरी, इटावा, बांदा और बुलंदशहर में हुई पत्रकारों की हत्याओं के अभियुक्तों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाय और इनके पीडि़त परिवारों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय। वरिष्ठ पत्रकार के हमलावरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय वरना हम पत्रकार आन्दोलन करने को मजबूर होंगे।

भवदीय,

सिद्धार्थ कलहंस                            हेमंत तिवारी
सचिव                                      अध्यक्ष

प्रतिलिपिः- 1. श्री जावेद उस्मानी
मुख्य सचिव
2.श्री सदाकांत
प्रमुख सचिव, सूचना
3.श्री प्रभात मित्तल
निदेशक सूचना

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संतों की गिरफ्तारी के विरोध में विहिप का प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन

Posted on 28 August 2013 by admin

  • चोरासी कोसी परिक्रमा के अन्दर कोई भी इस्लामिक सेंटर मंजूर नहीं- विहिप

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संतों की गिरफ्तारी और चैरासी कोसी परिक्रमा पर पाबंदी के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किया।
उप्र में मेरठ, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद और गोरखपुर सहित सूबे के सभी जिला केन्द्रों पर विहिप कार्यकर्ताओं ने संतों की गिरफतारी के विरेाध में जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तार किए गए संतों और विहिप नेताओं की रिहाई की मांग की।
राजधानी लखनऊ स्थित कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरने में पहुँचे विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री दिनेश ने कहा कि अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा चोरासी कोसी परिक्रमा के अन्दर कोई भी इस्लामिक सेंटर नहीं बनने दिया जायेगा।
उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अभी भी समय है कि संसद के अन्दर मानसून सत्र में बिल लाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे।
चैरासी कोसी परिक्रमा के बारे में उन्होंने कहा कि यह केवल पूज्य संतों की ही परिक्रमा थी। इस परिक्रमा में देश के 40 प्रान्तों के संतों का एक-एक दिन का कार्यक्रम था। जिसमें 150 से 200 संतों को शामिल होना था।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस परिक्रमा का उद्देश्य इस चैरासी कोस क्षेत्र में यात्रा के माध्यम से समाज में जागरण करना था। सरकार द्वारा परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाये जाने से देशव्यापी समाज जागरण का कार्य हुआ है।  इसमें शामिल होने के लिए जनता का आहवान नहीं किया गया था। इसलिए इसमें लोगों के भाग लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार देश द्रोहियों के संरक्षण में चल रही है। सरकार को राष्ट्रभक्तों एवं राष्ट्रद्रोहियों की पहचान नहीं है। उन्होंने बताया कि संतों और धर्माचार्यों को पुलिस जगह-जगह गिरफ्तार कर रही है। इसके विरोध में विहिप पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर रही है।
लखनऊ में आयोजित धरने में प्रमुख रूप से विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री रास बिहारी, प्रान्त मंत्री राम सेवक शर्मा, लोक भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री बृजेन्द्रपाल सिंह, संघ के प्रान्त प्रचारक संजय, विभाग प्रचारक अमरनाथ सहित भारी संख्या में विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माध्यमिक विद्यालयों में अद्यतन नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के लिये करो या मरो की स्थिति उत्पन्न

Posted on 28 August 2013 by admin

प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आज लगभग पन्द्रह हजार से अधिक की संख्या में विगत 20 वर्षों से तदर्थ शिक्षक अद्यतन नियुक्त होकर कार्यरत हैं। सभी शिक्षक मौलिक रिक्तियों के सापेक्ष ,अर्हताधारी एवं राजकोश से वेतन आहरित कर रहें हैं। इन तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण की मांग को लेकर आज सैकडों की संख्या में तदर्थ शिक्षकों ने उ0प्र0मा0 तदर्थ शिक्षक एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना दिया।
एसोसिएशनके प्रदेश संयोजक डा0 श्याम शंकर उपाध्याय ने बताया कि ये नियुक्तियां प्रबन्धकीय चयन समिति द्वारा, मण्डलीय चयन समितियों द्वारा नियत समय पर शिक्षकों की व्यवस्था न कर पाने के फलस्वरूप प्रबन्ध तन्त्रों द्वारा की गयी हैं।
प्रबन्धकीय नियुक्तियों के विरूद्ध माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की नियमावली की धारा -18(विभिन्न कठिनाई निवारण अध्यादेश )के वयपगत होने विषयक परिथितियों में प्रश्नगत नियुक्तियों के प्रति धारा -18 अपने प्रवर्तन काल में जिन वैकल्पिक प्रबन्धों की व्यवस्था कर दी थी , उसे समाप्त किये जाने से शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो गयी। शैक्षिक हितों में विद्यालयीय प्रबन्धन के सामने बहुत बडी समस्या उत्पन्न होने की स्थितियां आ जाती हैंैंै। ऐसे में जाहिर सी बात है कि कोई भी विद्यालय प्रशासन / प्रबन्धन “शिक्षक उपलब्धता नहीं” की तख्ती नहीं टांग सकता।
ऐसी नियुक्तियों के प्रति यह भी दृष्टव्य होगा कि न्यायमूर्ति प्रदीपकान्त ने राकेशचन्द्र बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के वाद में 16 सितम्बर 2004 के अपने निर्णय में राज्य सरकार को सलाह दी थी कि या तो माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड नियमावली में संशोधन कर या कठिनाई निवारण अध्यादेश लाकर यर चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने तक तदर्थ नियुक्तियों से सम्बन्धित कोई व्यवस्था की जाये ।   न्यायालय ने आशाइ और विश्वाश व्यक्त किया था कि बिना किसी विलम्ब के अति शीघ्र कोई व्यवस्था कर ली जायेगी । (संदर्भ राकेशचन्द्रमिश्र बनाम उ0प्र0 राज्य एवं अन्य 2004 3यू0पी0एल0 बी0इ0सी02671)।
राज्य सरकार ने न्यायालय की सलाह पर गौर नहीं किया और सेवा निवृत्ति ,मृत्यु, पदत्याग ,पदोन्नति आदि से बडी मात्रा में रिक्त पदों के सापेक्ष स्थाई शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हो सके। यहां यह भी स्मरण कराना उचित होेेगा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अपनी स्थापना काल से ही राजनीतिक उठा पटक , अराजकता  लेट लतीफी आदि के कारण उन उद्देश्यों पर खरा नहीं उतर सका जो बडी मात्रा में खाली पदों के साथशिक्षा व्यवस्था को पटरी पर ला सके। इसका ताजा उदाहरण भी सामने है कि वर्तमान सरकार बनते ही दिनांक 16 मार्च 2012 को चयन बोर्ड की समस्त कार्यवाहियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी एवं चयन बोर्ड भी जांच के दायरे में है। ऐसे में 20 वर्षों  से आज तक नियुक्ति पाकर सेवा प्रदान कर तदर्थ शिक्षक ही माध्यमिक ंिशक्षा में अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा की नैया पार लगा रहें हैं।
डा0 उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा किः-
1-चूंकि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय -2, विनियमय-9 धारा 16 ई (11) के तहत एवं पूर्ण न्यायिक समीक्षोपरान्त वेतन प्राप्त कर रहे अद्यतन नियुक्त तदर्थ शिक्षक योग्य , अर्हताधारी , एवं मौलिक रिक्तियों के सापेक्ष कार्य सम्पादित कर रहें हैं।
2-विनियमितिकरण पहली बार नहीं होगा अपितु इससे पहले भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम में धारा 33क,33ख, 33ग, 33घ तथा 33च के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ नियुक्तियों को विनियमित किया जा चुका है।
3-माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 35 के अनुसार “राज्य सरकार अधिृसूचना द्वारा इस अधिनियम के प्रायोजनों को कार्यान्वित करने के लिये नियम बना सकती हैैै।”ऐसा अधिकार है।
4-विनियमित करने से सरकार के राजकोष पर अतिरिक्त वित्तीय व्ययभार नहीं पडेगा ।
5-माध्यमिक शिक्षा के हजारों मुकदमें स्वतः समाप्त हो जायेंगे ।
6-सरकार के न्यायालयी खर्चे में कमी आयेगी    ।
7-राज्य सरकार के वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों को न्यायालय की व्यस्तता से निजात मिलेगी ।
8-अन्य सेवायोजन की उम्र सीमा पार कर चुके तदर्थ शिक्षकों को समाज की मुख्य धारा से जोडा जा सकेगा।
9-शिक्षक मनोयोग एवं बिना किसी दुश्चिन्ता के अपनें शिक्षण कार्य का निर्वाहन कर सकेगें।
तदर्थ शिक्षक संघर्ष की राह पर डा0 श्याम शंकर उपाध्यायतदर्थ शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक डा0 श्याम शंकर उपाध्याय का मानना है कि माननीय न्यायालय द्वारा वैधनिकता की जांच करने के उपरान्त वेतन प्राप्त कर रहे ये तदर्थ शिक्षक , शिक्षक विहीनता की उत्पन्न स्थितियों में अपने शिक्षण दायित्व का निर्वहन करते हुये आज माध्यमिक शिक्षा की रीढ साबित हो रहें है। ऐसी परिस्थिति में इन तदर्थ शिक्षकों को विनियमित न करना अन्याय है।
डा0 उपाध्याय का मानना है कि शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों ने तदर्थ शिक्षकों के लिये कभी गम्भीर संघर्ष नहीे किया। यदि संगठनों ने केवल एक तिथि , एक संघर्ष का एक तरीका ही अपना लिया होता तो अधिकांश शिक्षक समस्याओं का समाधान हो गया होता। अफसोस जाहिर करते हुये कहते हैं कि शिक्षक संघ के विभिन्न गुट अपनी-अपनी ढपली और अपना-अपना राग ही अलापते रहें हैं।
ऐसी विकट एवं विषम परिस्थितियाॅं भी उत्पन्न हुयी कि विगत तीन वर्षोें में वेतन प्राप्त कर रहे सैकडों तदर्थ शिक्षक बाहर का रास्ता देख चुके हैं। जिन शिक्षकों के बच्चे अच्छी पढाई कर रहे थे , वे बच्चों की पढाई तक छुडवा चुके हैं। अपने नाती-पोतों के लिये टाफी चॅाकलेट का भी प्रबन्ध करने में अपने को असहज पाते हैं। इसी प्रकार आज भी हजारों शिक्षक नित्य प्रति न्यायलय का चक्कर लगाते रहतेहैं। जहां पर शिक्षा एवं शिक्षक के प्रति सरकार संवेदनशून्य है। वहीं गुटबाजी की राजनीति में ंिशक्षक संघ में तदर्थ शिक्षको के साथ हो रहे तमाशों को देख रहा है। इस विपरीत परिस्थियों में अपने अस्तित्व की रक्षा हेतु प्रदेश भर के संवेदनशील तदर्थ शिक्षको ने उ0प्र0मा0 तदर्थ शिक्षक एसोसिएशन का गठन कर अपने विनियमितिकरण के लिये बिगुल फूॅक दिया।संघर्षोें व प्रयासों को याद करते हुये एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक डाॅ0 श्याम शंकर उपाध्याय बताते हैं कि फरवरी 2007 से एसोसिएशन ने अपनी शैशवावस्था में होते हुये तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा मंत्री/मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से अपने विनियमितिकरण की मांग पर सार्थक प्रयास किया था, लेकिन कतिपय शिक्षक संघों की गलत मंशा के अवरोध के चलते मामला टल गया एवं प्रदेश में नया चुनाव आ गया। उसके पश्चात अपने आन्दोलनो के प्रभाव से बसपा शासन काल में भी तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा मंत्री से वर्ष 2011 में यह कहलाने में सफल रहा कि तदर्थ शिक्षक नहींे हटेंगे। किन्तु उच्चाधिकारियों के गलत प्रस्तुतीकरण से मामला फिर अटक गया। पुनः चुनाव की स्थितियां उत्पन्न हुयीं तो समाजवादी पार्टी के मुखिया से मुलाकात कर आश्वासन पाया कि आप लोग चुनाव में सपा की मदद कीजिए, सरकार बनते ही विनियमित कर दिया जायेगा। यह संदेश पूरे प्रदेश में जंगल की आग की तरह फैला चुनाव प्रचार के समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा था कि सरकार बनते ही प्राथमिकता पर विनियमितिकरण की कार्यवाही कर दी जायेगी।
चुनाव के पश्चात 9 अप्रैल 2012 को समाजवादी पार्टी कार्यालय माननीय शिवपाल यादव, जनता दर्शन कार्यक्रम 18 अप्रैल 2012 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, 04 मई 2012 को एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सहित लगभग दर्जन भर मंत्रियों अहमद हसन, दुर्गा प्रसाद यादव , शंखलाल मांझी, पारस नाथ यादव , रघुराज प्रताप सिंह , कुवॅर आनन्द सिंह सहित कई विधायकों से भी मुलाकात की गयी। लेकिन नतीजा शून्य रहा।
एसोसिएशन फरवरी 2011 से आज तक आन्दोलन की राह पर कई धरने-प्रर्दशन, घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम करते हुये 29 अगस्त 2012 को विधान सभा गेट नं0 9 व 3 के मध्य हजारों की संख्या तदर्थ शिक्षकों ने रोड जाम कर दिया। जिसमें तदर्थ शिक्षकों को लाठियां भी खानी पडी हैं।
डाॅ0 उपाध्याय ने बताया कि अगर विनियमितिकरण न हुआ तो 21 अक्टूबर 2013 से अनिश्चितकालीन अनशन प्रारम्भ कर दी जायेगी। चाहे जितने कष्ट उठाने पडे विनियमितिकरण तो लेकर रहेंगे। तदर्थ शिक्षकों को एक जुट करने का एसोसिएशन ने नारा दिया है।
यत्र तत्र सर्वत्र हो ।
आओ हम एकत्र हों ।।
धरने को सम्बोधित करते हुए पंचानन राय फैंस एसोसिएशन के संयोजक डाॅ0 महेन्द्र नाथ राय ने कहा कितदर्थ शिक्षकों के खून का हर कतरा समर्पित विनियमितिकरण तक रहेगा संघर्ष जारी - पंचानन राय फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक डाॅ महेन्द्र नाथ राय ने तदर्थ शिक्षकों के स्थायीकरण के लिये चयन बोर्ड नियमावली में संशोधन की आवश्यकता महसूस करते हुये कैबिनेट की मंजूरी या विधेयक लाकर तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने के लिये संघर्ष का मोर्चा खोल दिया है।
डाॅ राय कहते हैं कि 6 अगस्त 1993 से आज तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों को सरकार ने विनियमित नहीं किया है। यदि सरकार का यही रवैया रहा तो शिक्षकों के हितों के लिये भारी संधर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि शिक्षकों ने उपलब्धियां संघर्ष के बल पर ही अर्जित की है। शिक्षक नेता मान्धाता सिंह , महेश्वर पाण्डेय , आर0 एन0 ठकुराई, पंचानन राय के द्वारा किये गये संघर्षों को याद करते हुये कहा कि आज के शिक्षकों में पुनः संघर्ष का जज्बा पैदा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दरबारी शिक्षक नेता यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहें है कि सरकार की खुशामद करके ही उपलब्धियां प्राप्त कर ली जायेंगी। सभी शिक्षको को आगाह करते हुये कहा कि ”बिन हवा न पत्ता हिलता है, बिन लडे न हिस्सा मिलता है“ को आज दोहराने का वक्त है।
डाॅ राय का मानना है कि शिक्षक संघर्ष के रास्ते से न विचलित हो , क्योंकि संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही उपलब्धियां ली जायेंगी । उन्होने कहा कि स्व0 पंचानन राय ने संघर्ष के रास्ते पर चलते हुये शिक्षक हितों के लिये ही अपने प्राण की आहुती दे दी , शेष शिक्षक नेता सदन की शोभा बढा रहे हैं। स्व0 पंचानन राय को शिक्षक हितों के संघर्ष का इतिहास भुलाया नहीें जा सकता। उनका अनुयायी होने के कारण संघर्ष की बात करते हुये कहा कि यदि शिक्षक हितों के लिये हमें अपनी जान भी देनी पडे तो कम है। क्योंकि पंचानन राय के रास्ते पर चलने का समय आ गया है। तदर्थ शिक्षकों के लिये अब विश्राम का समय नहीे , अपितु संग्राम का समयहै।इनके लिये वे अपने खून का हर कतरा समर्पित करते हुये संग्राम का बिगुल ंफूॅक दिया है।
डाॅ0 राय ने कहा कि जब शिक्षामित्रों को पूर्ण शिक्षक बनाया जा रहा है,विषय विशेषज्ञों को आमेलित कर लिया है तो तदर्थ शिक्षकों को विनियमित क्यों नहीं किया जा रहा है। इसके लिये सरकार शिक्षकोे को संघर्ष के लिये बाध्य कर रही है। और ताबूत में आखिरी कील स्थापित कराने हेतु बाध्य कर रही

एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा तदर्थ  शिक्षको के समक्ष विनियमितिकरण का संकट खडा है। शासन ने केवल धारा 18 के तहत नियुक्त शिक्षकों की सूचना ही संग्रहित कर रहा है , जबकि कठिनाई निवारण अध्यादेश 1981 एवं इण्टरमीडिएट अधिनियम के अध्याय-2विनियम-9 (क) के अन्र्तगत नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के बारे में सरकार विचार न करके समाजवादी सोंच के विपरीत कार्य कर रही है। 30 दिसम्बर 2000 के पश्चात इण्टरमीडिएट अधिनियम के तहत कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को उतना ही विधिसम्मत करार देते है, जितना कि धारा-18 के अधीन तदर्थ शिक्षकों को।                                                       उन्होने बताया कि जिस समय शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिये माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग का गठन किया गया ,उस समय वेतन पाने वाले सृजित पदों की संख्या लगभग एक लाख पैतीस हजार थी। सन 1986 मे कुल शिक्षकों की संख्या 96789 थी।वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की संख्या लगभग 50-60 हजार ही रह गयी है। लगभग 25 प्रतिशत विद्यालय शिक्षक रहित हैं।ऐसे मंे लगभग 15 हजार तदर्थ शिक्षकों के सहारे ही शिक्षा व्यवस्था चल रही है। ये तदर्थ शिक्षक अपने जीवन का अमूल्य समय गवां चुके हैं।
श्रीगौतम ने बताया कि सन 1981 में कठिनाई निवारण आदेश (प्रथम) 31-7-1981, कठिनाई निवारण आदेश (द्वितीय) 11-9-1981 में , उ0प्र0मा0शिक्षा सेवा आयोग -1982 की धारा-18 से समय-समय पर जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं प्रबन्ध समितियों को नियुक्तियों का अधिकार दिया था। 30 दिसम्बर 2002 को सरकार ने कठिनाई निवारण आदेशों को 25 जनवरी 1999 से वापस (लिया ।ऐसे में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा-32 के प्राविधानों के अनुसार प्रबन्ध समितियों ने इण्टरमीडिएट अधिनियम -1921 के अध्याय-2 विनियम 9(क) के अनुसार विद्यालयों में तदर्थ नियुक्तियां प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि जब सरकार चयन बोर्ड की नियमावली में धारा-33(क)13 मई 1989 , 33(ख) 14 मई1991 ,33 (ग) 6अगस्त 1993, 33(घ) 01/01/1986, 21(ड) द्वारा विशेष विशेषज्ञ आमेलन , 33(च) 6 अगस्त 1993 तक के अल्पकालीन शिक्षकों को आमेलित किया है।
तो धारा-18 ही पर क्यों विचार किया जा रहा है, यह सरकार के लिये प्रश्न होना चाहिये।
इण्टरमीडिएट अधिनियम -1921 अध्याय -2 विनियम -9 धारा 16ई (11) के तहत तथा माननीय न्यायालय के आदेश से वेतन प्राप्त शिक्षकों को विनियमित न करना समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को समझाने की जरूरत है।
धरने को वी. के भरद्वाज, सुशील त्रिपाठी के. पी. सिंह बृजेश शुक्ला, सुशील शुक्ला एवं राम सिंह यादव, ओमकार गुप्ता ने सम्बोधित किया धरने का संचालन महामंत्री योगेश सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in