Archive | August, 2013

लखनऊ में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक

Posted on 17 August 2013 by admin

16 अगस्त 2013 को इण्डियन जस्टिस पार्टी कार्यालय 19 बैक पोर्शन विकास दीप हुसैनगंज, लखनऊ में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक कालीचरन सोनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए बैठक का संचालन प्रदेश के उपाध्यक्ष बाबूलाल बाल ने किया।
बैठक में लगभग 59 जनपदों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बैठक में अगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई बैठक में उपस्थित लोगों ने उ0प्र0 की सभी 80 सीटों में चुनाव लड़ने पर बल दिया। बैठक में 5 प्रत्याशियों के नाम लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तय किये गये। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0. उदितराज प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक कालीचरन सोनकर परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष भवननाथ पासवान, प्रदेश सचिव देवेन्द्र सिंह राजा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री महेन्द्र कुमार द्विवेदी के नाम सर्वसम्मति से तय किये गये है। बाकी प्रत्याशियों के नाम अगली प्रान्तीय बैठक में तय करके घोषणा की जायेगी। बैठक के दौरान प्रदेश के महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने कहा कि सामान विचारधारा वाले दलों से गठबन्धन से चुनाव लड़ने की वार्ता भी चल रही है। बैठक में एकमत से तय किया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष जो गठबन्धन का निर्णय लेगे हमको सभी लोगों को स्वीकार है।
बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों मण्डल पदाधिकारियों को आगाह किया गया है कि जनपद की कार्यकारिणी विधानसभा को कार्यकरणी एवं सेक्टर से लेकर बूथ स्तर किया गया गठन माह सितम्बर तक करके प्रदेश कार्यालय को सूची प्राप्त कराना सुनिश्चित करे।
बैठक में 59 जिला अध्यक्षों में 15 जिला अध्यक्षों सम्मानित लोकसभा प्रत्याशियों ने आवेदन बैठक में जमा किया। जिसके विचार विमर्श करते अगली बैठक में निर्णय लेकर प्रत्याशियों की घोषणा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुशील कुमार साहू प्रदेश महासचिव, श्रीमती रमावती प्रदेश अध्यक्ष (महिला) आयशा सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव (महिला) मालाशाह जिला अध्यक्ष (महिला) लखनऊ, मनमोहन गुप्ता मण्डल अध्यक्ष (झांसी), एस0पी0 सिंह आगरा, दाताराम राठौर मथुरा, ओमवीर सिंह मथुरा, रामसिंह जिला अध्यक्ष इलाहाबाद, गुलाब सोनकर, कौशाम्बी, ब्रम्हसेवक पटेल फतेहपुर, राजूसिंह चैहान कानपुर, सुरेश दीक्षित इटावा, शैलेन्द्र शुक्ला औरय्या, महेन्द्र द्विवेदी चित्रकूट धाम प्रभारी बांदा, अर्जुन अनुरागी जिला अध्यक्ष बांदा, देवेन्द्र सिंह उर्फ राजा झांसी मण्डल प्रभारी बांदा, हरिनारायण श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, झांसी सुरेन्द्र नाथ चैरसिया महानगर अध्यक्ष झांसी, धीरेन्द्र वर्मा प्रदेश प्रवक्ता, योगेन्द्र नाथ रावत प्रदेश महासचिव/पूर्व डिप्टी एस0पी0, रमाशंकर सोनकर जिला अध्यक्ष मिर्जापुर, ताराचन्द्र मण्डल प्रभारी मिर्जापुर अनवारूल हक वारसी मण्डल अध्यक्ष वाराणसी, अजीज शाह जिला अध्यक्ष चंदोली अमित केशरवानी प्रदेश महासचिव, रईस अहमद जिला अध्यक्ष रामपुर, मेवाराम प्रधान बुलन्दशहर, कैलाश गौतम बुलन्दशहर, अनिल भारती जिला अध्यक्ष हरदोई, हरिहर जिला प्रभारी हरदोई, भगवान वक्स भारती हरदोई इद्रपाल पासी प्रदेश सचिव, यसपाल पासी जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पासी, अरविन्द कुमार, हुवलाल उन्नाव, वनवारी लाल राजवंशी जिला प्रभारी सीतापुर संजय श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, रतनचन्द्र मौर्या जिला अध्यक्ष जौनपुर, संजीव त्यागी प्रदेश सचिव, मो0 अख्तर लोकसभा प्रत्याशी मु0 नगर आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस की वोट की राजनीति

Posted on 17 August 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहाॅ कहा कि कांगे्रस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है। अब जब चुनाव सिर पर आ गया है वह गरीबों को अनाज बाॅटने की बात कर रही है। जब हमने और सुप्रीम कोर्ट ने यह माॅग की थी तब केन्द्र सरकार ने अनाज बाटने से इंकार किया था। अब वह सस्ते दर पर अनाज बाॅटने का बिल ला रही है। इसी तरह चुनाव में हार का डर देखकर वह अलग तेलंगाना राज्य बनाने जा रही है। लेकिन इस सबके बावजूद केन्द्र मंे न तो कांगे्रस की और नहीं भाजपा की सरकार बनने जा रही है। देश में तीसरी ताकते उभर रही हैं, जिसमें से सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी है। इसके बिना अब कोई सरकार नहीं बन पाएगी।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव मौजूद थे। श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश से लोकसभा के 80 सांसद चुने जाते हैं। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र में क्षेत्रीय दलों की ताकत बढ़ेगी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब भी सरकार बनती है चुनाव में किए गये वायदे पूरे होते हैं। श्री अखिलेश यादव की सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने पाॅच साल के लिए किए गये ज्यादातर वायदे डेढ़ साल से पहले ही पूरे कर लिए हैं। पिछली सरकार में भूमिसेना बनाकर गरीब किसानों को खेती लायक जमीन बनाकर बाॅटी गई। अब अखिलेश यादव सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। कन्या विद्याधन, मुस्लिम लड़कियों को अनुदान, बेरोजगार नौजवानों को बेकारी भत्ता दिया जा रहा है। किसानों को तमाम लाभ मिल रहे हैं। ऐसे निर्णय अन्य किसी सूबे में नहीं हुये हैं।
श्री यादव ने कहा कि देश में अनाज की कमी नहीं है। गोदामों में अनाज सड़ रहा है या चूहे खा रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी आंकड़ों में 02 लाख 10 हजार लोगों ने भूख से दम तोड़ दिया है जबकि हमारा अनुमान है कि 5 लाख लोगों की भूख से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस छोटे सूबे बना रही है, जिससे समस्याएं और गंभीर होंगी। इससे नक्सली समस्या उभरती है। श्री यादव ने चीन-पाकिस्तान के हमलों पर चिन्ता जताते हुये कहा कि देश में इतनी कायर और डरपोक सरकार कभी नहीं रही है।
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय, लखनऊ में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाजवादी पार्टी की नीतियों के लिए प्रतिबद्धता के साथ संगठन के विस्तार का निष्चय किया गया। आपसी तालमेल के साथ बूथस्तर तक एकजुटता रखकर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया। बैठक में कहा गया कि नेताजी ने ही हमेशा पिछड़ों का साथ दिया है। कांगे्रस-भाजपा तो बस मीडिया में हैं, जबकि बसपा का भ्रष्टाचार सबको याद है। समाजवादी पार्टी के मंडलीय सम्मेलनों की सफलता से समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ी है।
इस अवसर पर सर्वश्री रामआसरे विश्वकर्मा, गायत्री प्रसाद प्रजापति, रघुराज सिंह शाक्य, डा0 राजपाल कश्यप, रमेश प्रजापति, लीलावती कुशवाहा, राजपाल सिंह, रामदुलार राजभर, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, श्री गजेन्द्र मलिक, बाबू राम निषाद, जगन्नाथ प्रसाद यादव, लल्लन यादव, नानकदीन भुर्जी, जयगोपाल सोनी, श्रीनिवास जोगी, डा0 हीरा ठाकुर, दयाराम प्रजापति, रामदरश यादव, सुरेन्द्र नायक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण

Posted on 17 August 2013 by admin

स्वतंत्रता दिवस की 66वीं वर्षगांठ के मौके पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी के करकमलों द्वारा प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल द्वारा परम्परागत तरीके से ध्वजवंदन किया गया एवं श्री द्विवेदी को गाड आफ आनर दिया गया। तदुपरान्त राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। edited-photo-of-15-aug-indepence-day-at-upcc-office
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि आज के दिन हम देश के ज्ञात-अज्ञात उन अमर शहीदों को याद करने के लिए एकत्र हुए हैं जिनकी कुर्बानी से देश को आजादी मिली। उन्होने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी कांग्रेसजनों को देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प लेना चाहिए। श्री द्विवेदी ने कहा कि आज हमारे देश और प्रदेश में फिरकापरस्त ताकतें अपने नापाक इरादों से समाज को विखण्डित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका हम सभी कांग्रेसजनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने का संकल्प लेना चाहिए।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक एवं जोनल प्रभारी श्री विनोद चैधरी, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व मंत्री श्री बंशीधर राज, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री माधव प्रसाद, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री सरोज शुक्ला एडवोकेट, श्री प्रहलाद द्विवेदी, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री विनोद मिश्र, डा0 लालती देवी, श्रीमती शैल सिंह, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री युगराज भदौरिया, श्री अमीर हैदर, श्री विजय बहादुर सिंह, डा0 नीरज बोरा, श्री मेराज वली खां, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री रमेश मिश्रा, श्री संजय दीक्षित, श्री विजय सक्सेना, डा0 हिलाल नकवी, श्री विनोद बिहारी वर्मा, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री शिव पाण्डेय, श्री अरशी रजा, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री आर0पी0 सिंह, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री इरशाद अली, श्री दिनेश तिवारी‘पायलट’, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री श्यामलाल पुजारी, डा0 जियाराम वर्मा, श्री इन्दुप्रकाश ऐरन पूर्व आईएएस, श्री अरशद आजमी, श्री तारिक सिद्दीकी, श्री कमाल याकूब, श्री जे0पी0 सिंह, श्री शकील फारूकी, श्री सत्यदेव सिंह, श्री नुसरत अली, श्री देवेन्द्र सिंह गौतम, श्री बद्रीनाथ अग्निहोत्री, कै0 एस0जे0एस0 मक्कड़, श्री रंजन दीक्षित, श्री विकास श्रीवास्तव, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री शिव भगवान, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री नसीम खान, श्री बजरंगी सिंह बज्जू, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री सुनील राय, श्री डी.आर. सिंह, सरदार रंजीत सिंह, श्री जे0पी0 सिंह एडवोकेट, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री सिराज वली खां‘शान’, श्री बी0बी0 सिंह, श्री ओम प्रकाश पाल, श्रीमती मनु सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, सै0 हसन अब्बास, श्री के0के0 शुक्ला, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू, श्री शमशाद आलम, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री अजय त्रिवेदी, श्री प्यारे लाल गौतम, श्री पुरूषोत्तम वर्मा, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, डा0 पी.के. त्यागी, श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री सुरजीत सोनकर, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री राजेन्द्र कुमार डाली सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऐतिहासिक कर्ज माफी

Posted on 17 August 2013 by admin

केन्द्र सरकार के वर्ष 2008 में ऐतिहासिक 75हजार करोड़ रूपये की किसान कर्ज माफी एवं वर्ष 2010 में 7हजार करोड़ रूपये के बुन्देलखण्ड के लिए प्रदान किये गये स्पेशल पैकेज के बावजूद बुन्देलखण्ड में हजारों किसान बैंकों द्वारा कर्ज वसूली में की जा रही मनमानी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं।
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के सदस्य युगराज भदौरिया ने बताया कि किसानों के आत्महत्या के मामलों का संज्ञान मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने लेकर 15जून 2011 को बुन्देलखण्ड के किसानों से बैंकों द्वारा कर्ज वसूली पर रोक लगा दी। इसके उपरान्त 11जुलाई 2013 को मा0 उच्चतम न्यायालय ने भी एक लाख रूपये मूलधन के कर्ज पर अभी भी कर्ज वसूली पर रोक जारी रखी है एवं 11जुलाई 2013 से तीन माह के अंदर मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद को बुन्देलखण्ड किसानों के आत्महत्या से संबंधित जनहित याचिका पर अंतिम निर्णय करने का निर्देश दिया है।
श्री भदौरिया ने बताया कि चूंकि बुंदेलखण्ड के किसानों की ओर से मा0 उच्चतम न्यायालय में कोई प्रतिनिधित्व न होने एवं किसी एनजीओ अथवा व्यक्ति को पार्टी न बनाये जाने के चलते बैंकों ने आधे-अधूरे तथ्य देकर मा0 उच्चतम न्यायालय से एक लाख रूपये से अधिक के मूलधन वाले ऋण की रिकवरी पर लगे रोक का आदेश हटवा लिया है और अपनी मनमानी पर उतरकर किसानों से कर्ज वसूली में न सिर्फ जुटे हैं बल्कि आर.सी. तक जारी करने पर अमादा हैं जिसके चलते बुंदेलखण्ड के किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं।
श्री भदौरिया ने बुंदेलखण्ड के किसानों से अपील की है कि बैंकों द्वारा कर्ज वसूली की नोटिस आने पर किसान अपने ऋण के खाते का कम्प्यूटराइज्ड स्टेटमेंट अपनी शाखा से लेकर मूलधन एवं ब्याज की राशि को अलग-अलग करते हुए बैंक में मूलधन व 4 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से एक मुश्त समाधान योजना के तहत अपना ऋण किश्तों में अदा करने हेतु प्रार्थनापत्र अपने संबंधित बैंक की शाखा को दें एवं बैंक की मुहर सहित रिसीविंग अवश्य प्राप्त करें। अपने प्रार्थनापत्र में किसान आर.बी.आई. के प्राकृतिक आपदा सर्कुलर का हवाला अवश्य दें। क्योंकि आर.बी.आई. के उसी सर्कुलर के कारण ही किसान को एक मुश्त समाधान योजना का हक बनता है।
श्री भदौरिया ने इसी प्रकार किसानों से अपील की है कि सभी किसान एक लाख रूपये से कम धनराशि वाले के.सी.सी. (ग्रीन कार्ड) में बंधक जमीन को अवश्य बंधक मुक्त करायें, जो आपका अधिकार है। क्योंकि आर.बी.आई. के 18जून 2010 के सर्कुलर द्वारा एक लाख तक के केसीसी में जमीन बंधक करने पर मनाही है। फिर भी बैंकों द्वारा किसानों की जमीनें जबरिया बंधक रखी गयी हैं।
श्री भदौरिया ने बताया है कि सितम्बर माह के अंत तक निश्चित रूप से मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद बुंदेलखण्ड के किसानों से बैंक ऋण की वसूली किन शर्तों पर करे, इस बावत अंतिम निर्णय अवश्य आ जायेगा। इसलिए किसान जमीन नीलामी की झूठी खबरों पर ध्यान न दें। कुर्की अथवा जेल में बंद होने के डर से अपनी जमीनें न बेंचे एवं आत्महत्या जैसा कदम न उठायें। किसान यदि बैंक से अपनी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो बुंदेलखण्ड किसान हेल्पलाइन 8127262539 एवं 9450273585 पर सम्पर्क कर मदद ले सकते हैं।
श्री भदौरिया ने बताया कि यह भी जानकारी में आ रहा है कि तमाम बैंकों द्वारा किसानों को जो पुराना कर्ज दिया गया था और वह कर्ज चार या पांच गुना बढ़ गया है उस कर्ज में बैंकों ने किसानों पर आर.बी.आई. नियमों के विरूद्ध (मूलधन में चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर) नये कर्ज की बड़ी रकम बनाकर किसान के नाम कर्ज के नये कागज तैयार कर लिये हैं जबकि किसान के हाथ में एक नया पैसा भी नहीं आया है। ऐसे किसान बुंदेलखण्ड किसान हेल्पलाइन में जरूर सूचना दें, जिससे कि उन किसानों का हलफनामा कोर्ट में दिया जा सके। उन्होने बताया कि कई अन्य इस तरह के जो भी तथ्य किसानों के पास हों, और मा0 उच्च न्यायालय में बैंकों की मनमानी के विरूद्ध रखे जा सकते हैं वह भी बुंदेलखण्ड किसान हेल्पलाइन के पते- बुंदेलखण्ड किसान हेल्प लाइन, मेहर बाबा मंदिर के पास, हमीरपुर, उ0प्र0 के पास अवश्य भेजें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते

Posted on 17 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश को तेजी से तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार ने लगातार बड़े फैसले लिए हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य पुनः सही दिशा की तरफ चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुशहाली लाने और लोगों का जीवन सुखमय बनाने के लिए हम सब को समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ना है।
मुख्यमंत्री 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल यहां विधान भवन में ध्वजारोहण करने के पश्चात् उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद में सम्पन्न कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए 25 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने नगर विकास मंत्री मो0 आजम खां, लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी को भी हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने प्रभावी अनुश्रवण कर कुम्भ मेले को सफल बनाया।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में तत्कालीन प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, तत्कालीन मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री देवेश चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद श्री आलोक शर्मा, विशेष सचिव नगर विकास श्री श्रीप्रकाश सिंह, तत्कालीन मेलाधिकारी श्री मणिप्रसाद मिश्रा, इलाहाबाद के जिलाधिकारी श्री राज शेखर व तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित अग्रवाल, तत्कालीन एस.एस.पी. कुम्भ मेला श्री राजेश कुमार सिंह राठौर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री आर.सी. भारद्वाज, पावर काॅर्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.पी. मिश्रा, सी. एण्ड डी.एस. जल निगम के मुख्य अभियन्ता श्री वीरेन्द्र पाल सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य श्री आर.सी. श्रीवास्तव, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्री इन्दल सिंह भदौरिया, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री अशोक श्रीवास्तव, इलाहाबाद के तत्कालीन सम्भागीय खाद्य नियंत्रक श्री अटल कुमार राय, उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण श्री अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री राघवेन्द्र विक्रम सिंह, प्रबन्धक पर्यटन श्री डी.पी. सिंह, महाप्रबन्धक दुग्ध संघ श्री सी.बी. सिंह, वरिष्ठ महाप्रबन्धक टेलीकाॅम श्री आर.एस. यादव, महाप्रबन्धक टेलीकाॅम श्री अरुण कुमार चैबे, वन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री के.पी. दुबे, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री पी.आर. बलवेरिया तथा कमाण्डेंट होमगार्ड श्री सुधाकराचार्य पाण्डेय आदि शामिल हैं।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन् करते हुए कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में देश विदेशी शासन से मुक्त हुआ। उन्होंने डा0 राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्र देव तथा लोकनायक जय प्रकाश नारायण आदि समाजवादी चिन्तकों का भी स्मरण किया और कहा कि इनके विचारों से देश को नई दिशा मिली। उन्होंने कहा कि यह दिन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों व सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह गौरव की बात है कि सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरूआत उत्तर प्रदेश से हुई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें चिन्तन करना चाहिए कि जिन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमने आजादी हासिल की थी, उन्हें पाने की दिशा में हम कितना आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि देश ने सभी क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां अर्जित की हैं, लेकिन आज भी तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हमें और आगे जाना है। यह महान कार्य सभी के सहयोग से ही संभव है। पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड की दैवीय आपदा का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि वहां भयानक तबाही हुई और अनेक लोग लापता हो गए। आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ राज्य की जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही उत्तराखण्ड इस आपदा से उबरकर आगे बढ़ेगा।
श्री यादव ने कहा कि मानव संसाधन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है तथा यहां भरपूर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन भी उपलब्ध हैं। आजादी के बाद कभी यह राज्य विकास में देश का अग्रणी प्रदेश हुआ करता था। इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों में राज्य तरक्की की दौड़ में पीछे छूट गया। ऐसी स्थिति में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश से तानाशाही एवं अविश्वास के वातावरण को समाप्त कर, विकास की गाड़ी को समाजवादी सोच के साथ पुनः पटरी पर लाने का प्रयास किया है।
श्री यादव ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2012-13 में बजट पारित होने के बाद काम करने के लिए मात्र 7-8 महीने ही मिल पाए थे, इसके बावजूद सरकार ने जनता से किए गए कई वायदे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय योजना आयोग ने स्वीकार किया है कि वर्तमान सरकार के आने के बाद प्रदेश ने विकास एवं मानव संसाधन के सभी सूचकांकों में अच्छी वृद्धि की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार की प्राथमिकता किसान, श्रमिक, अल्पसंख्यक, महिलाएं, नौजवान व अन्य कमजोर वर्ग हैं। मुसलमानों एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षिक, सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिये प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरू से ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई फैसले लिए हैं। घोषणा पत्र में किसानो के हितों के लिये किये गये वादों को पूरा किया जा रहा है। इसके तहत खेती की जमीन को बंधक रखकर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक से कर्ज लेने वाले किसानो की कर्ज माफी के लिये कुल 1 हजार  650 करोड़ रुपए की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। इससे लगभग 8 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा।
इसके अलावा सरकार किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। किसान दुर्घटना बीमा राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है। किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अग्रिम भण्डारण हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति कुन्तल 40 रुपए से अधिक इजाफा किया है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक है। राज्य सरकार ने इस पेराई सत्र में गन्ना किसानों से लगभग 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना क्रय किया है। प्रदेश सरकार द्वारा चीनी उद्योग, को-जनरेशन एवं आसवनी प्रोत्साहन नीति-2013 लागू किए जाने के फलस्वरूप चीनी उद्योग में पूंजी निवेश आकर्षित हो रहा है। अब तक 1 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।
प्रदेश में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास हेतु बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में निवेश प्रोत्साहित करने की नीतियां बनाई गई हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी अनेक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक प्रतिनिधिमण्डलों ने प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की है। सरकार ने उद्योग बन्धु को और अधिक प्रभावी बनाया है, जिससे उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उच्च कोटि की अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु भी लगातार काम कर रही है, जिनमें आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे, आगरा इनर रिंग रोड, गाजियाबाद नार्दन पेरीफेरल रोड के अलावा प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने तथा आगरा एवं कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शामिल हैं। अन्य राज्यमार्गों के कार्य भी प्रगति पर हैं। प्रदेश के 16 बड़े नगरों को भी चार लेन की सड़कों द्वारा जोड़े जाने की योजना है।
राज्य में रेल परिवहन की अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से वेस्टर्न फ्रेट काॅरीडोर की तरह ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरीडोर का विकास सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिससे पूरा प्रदेश लाभान्वित होगा और सीधे कलकत्ता बंदरगाह से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने इस दिशा में कार्य शुरु कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा इलाहाबाद में दुनिया के सबसे बड़े जनसमागम कुम्भ मेला-2013 को सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि  55 दिनों तक चले कुम्भ मेले में दुनिया के कोने-कोने से आए लोगों ने भाग लिया और यहां की व्यवस्था एवं प्रबन्धतंत्र की सभी ने तारीफ की। इस कुम्भ मेले से दुनिया भर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह भी गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के 125 वर्ष पूरे होने पर उत्तरशती रजत जयन्ती समारोह का तीन दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति भी सम्मिलित हुए।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं समाज में उनकी बराबरी की भागीदारी के लिए लगातार काम कर रही है। महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से परेशान किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस समस्या पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सरकार ने विमेन पावर लाइन-1090 शुरु की। आज दूरदराज के क्षेत्रों की महिलाएं भी इस व्यवस्था का लाभ उठाते हुए अराजक तत्वों की शिकायत कर रही हैं, जिस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्तमान सरकार कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं तथा गम्भीर किस्म की बीमारियों के इलाज की सरकारी अस्पतालों में मुफ्त व्यवस्था की है। अब इलाज पाने वालों को एक बार में पाँच दिन की दवाएं मुफ्त दी जाती हैं।    कई अस्पतालों को उच्चीकृत करने तथा लखनऊ में देश का सबसे बेहतरीन कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। जनपद आजमगढ़ तथा जालौन में नये मेडिकल काॅलेज भी शुरु किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई, इटावा में भी 50 अतिरिक्त सीटों को बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप पिछले एक वर्ष में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई के लिये 500 सीटों की बढ़ोत्तरी हुयी है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के नाम से 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरु की। यह समाजवादी सेवा अत्यन्त लोकप्रिय हो रही है। गर्भवती महिलाओं एवं बीमार बच्चों को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाने के लिए बेसिक उपकरणों से युक्त एम्बुलेन्स सेवा संचालित करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सार्थक पहल पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हेतु रायबरेली में केन्द्र सरकार को 148 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही रायबरेली में एम्स की स्थापना का कार्य शुरू करेगी।
ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्युत उत्पादन के साथ-साथ पारेषण एवं वितरण प्रणाली को प्रभावी, तकनीक आधारित एवं हानिरहित बनाना चाहती है। इसलिए इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्षों में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में काफी सुधार होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को तकनीक की समान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 12वीं पास छात्रों को निःशुल्क लैपटाॅप उपलब्ध कराने का फैसला किया था। अब तक भारी संख्या में लैपटाॅपों का वितरण हो चुका है। प्रदेश के नौजवानों को लैपटाॅप मिल जाने से उन्हें अपने कैरियर को उच्चतम शिखर तक ले जाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना को पिछले दिनों हैदराबाद में सर्टिफिकेट आॅफ एक्सीलेन्स अवार्ड से नवाजा गया।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग हमेशा से महिलाओं की शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे हैं। सरकार ने बालिकाओं, विशेष रूप से मुस्लिम समाज की बालिकाओं को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक मदद देने की पहल की है। इसके साथ ही, मुस्लिम समाज की कक्षा 10 पास लड़कियों को ‘हमारी बेटी उसका कल योजना’ के अन्तर्गत 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके अलावा सरकार ने बालिकाओं के लिए सरकारी एवं वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्नातक तक की पढ़ाई निःशुल्क कर दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार की इन योजनाओं का लाभ बालिकाओं को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई योजनाओं से प्रदेश में पूंजी निवेश आकर्षित हआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने 72,861 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य रखा है। इन संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय योजना आयोग द्वारा इस वर्ष प्रदेश के लिए 69,200 करोड़ रुपए की रिकार्ड वार्षिक योजना पर सहमति प्रदान की गई।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि आर्थिक असमानता की खाई को कम किया जा सके। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत 10 हजार ग्रामों में चिन्हित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ-साथ इन समस्त ग्रामों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा। शहरी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बाहुल्य तथा मलिन बस्तियों में आसरा योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार साहित्य, कला, संस्कृति के प्रति समर्पित है। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से बंद हुए सभी 111 सम्मानों व पुरस्कारों को न केवल पुनर्जीवित किया गया, बल्कि सभी पुरस्कारों की धनराशि को दुगुना किया गया, जिससे साहित्यकारों, लेखकों, साहित्य प्रेमियों में उत्साह का संचार हुआ है। साथ ही सरकार ने राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन के नाम पर 4 लाख रुपए के एक नए सम्मान का भी प्रारम्भ इस वित्तीय वर्ष से किया है।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने यह विश्वास भी दिलाया कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश सबके सहयोग से ही बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक मंत्रिगण, पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रदांजली ।

Posted on 17 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के त्याग, संघर्ष तथा बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह अवसर देश को तरक्की और खुशहाली की ओर ले जाने के लिए संकल्प लेने का दिन है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार कल अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण करने के बाद एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आह्वान पर देशवासी आजादी हेतु संघर्ष के लिए निकल पड़े थे। उन्होंने कहा कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण आदि समाजवादी चिंतकों ने देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रदेश के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नीतियों को लागू करने से देश एवं प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार में जो विश्वास व्यक्त किया है, राज्य सरकार उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी। इस अवसर पर कारागार मंत्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों का बोलबाला

Posted on 17 August 2013 by admin

समाजवादी पार्टी सरकार में प्रदेश अराजकता से जकड़ गया है। अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों का प्रदेश भर में बोलबाला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश भर में कानून का राज्य स्थापित करने में विफल है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि आज ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवक पर जानलेवा हमला, वाराणसी में छात्रनेता की हत्या, शाहजहांपुर में बच्ची की हत्या, बुलन्दशहर के ग्रामीण अंचल में बच्ची का अपहरण करके दुराचार की घटना बताती है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि सरकार में शामिल रायबरेली के मंत्री मनोज पाण्डेय पर कोर्ट द्वारा आरोप तय किया जाना दिखाता है कि सरकार अपराधियों द्वारा चलाई जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हो या सरकार के मुखिया अखिलेश यादव बाते बड़ी-बड़ी करते है। लेकिन जनता उनकी असलियत को बखूबी समझ रही है। सहारनपुर में सरकारी आयोजन में सभी की उपस्थिति में एक स्कूली छात्रा द्वारा सरकारी योजना में भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि राठ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एस.डी.एम. को तबादले की धमकी देना बताता है कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गये है।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव बसपा के भ्रष्टाचार को प्रदेश से उखाड़ने और परिवर्तन के संवाहक बनकर नौजवानों के बलबुते सरकार में आये लेकिन उत्तर प्रदेश में अराजकता अपने चरम पर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए पत्र

Posted on 17 August 2013 by admin

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार ने हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इस मांग पर विचार करने तथा शाखा की स्थापना पर अपना दृष्टिकोण भेजने के लिए पत्र लिखा है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं मथुरा से लोकसभा सांसद श्री जयन्त चैधरी ने 09 अप्रैल 2013 को केन्द्रीय कानून मंत्री श्री कपिल सिब्बल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के संबंध में पत्र लिखा था। इस पत्र का जवाब देते हुए कानून मंत्री ने उक्त कार्रवाई से अवगत कराते हुए कहा है अभी प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इस संबंध में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चै. अजित सिंह तथा सांसद श्री जयन्त चैधरी ने पिछले माह केन्द्रीय कानून मंत्री श्री कपिल सिबल से मुलाकात की थी। सांसद श्री जयन्त चैधरी ने इस मांग को संसद में भी प्रमुखता से उठाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खस्ताहाल सड़क, पैदल चलना दूभर

Posted on 17 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष की सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल है कि सड़क पर पैदल चलना दूभर है। प्रदेष में मुख्य सड़के जिनकी मरम्मत की जिम्मेदारी प्रदेष सरकार की है उन पर गड्ढो के चलते वाहन चलाना दुर्घटना को दावत देने के बराबर है।
श्री चैहान ने बताया कि खस्ताहाल सड़को की तरफ प्रदेष सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु “राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी के नेतृत्व में 18 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल के लाखों कार्यकर्ता बघरा (मुजफ्फरनगर) से हाथी करौदा (षामली)  तक लगभग 18 किमी0 की पदयात्रा करेगे” जिससे प्रदेष सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागे और सड़क निर्माण की तरफ उसका ध्यान आकर्षित हो तथा प्रदेष के राज्य मार्गों की हालत में सुधार हो सके।
श्री चैहान ने आगे बताया कि प्रदेष की सड़कों के निर्माण व गड्ढा मुक्त करने हेतु प्रदेष के लोक निर्माण विभाग के मंत्री का बार बार बयान आता है कि एक महीने में प्रदेष की सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जायेगी जबकि सरकार गठन के डेढ़ साल बाद भी स्थलीय सच्चाई से इस बयान का कोई लेना देना नहीं है। सरकार की साफ सुथरी व अच्छी सड़को की योजना सफेद हाथी हो गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सरकार ने जिस तरह से अपने घोषणा पत्र में वादे किये थे उसी तरह सरकार गठन के बाद भी सिर्फ वादे और आष्वासन के अलावा प्रदेषवासियों के सुविधाओं व प्रदेष के विकास की तरफ प्रदेष सरकार को कोई ध्यान नहीं है।
श्री चैहान ने प्रदेष सरकार से सड़कों की मरम्मत व नये सड़कों के निर्माण की तरफ ध्यान देने की मांग करते हुये कहा कि सुलभ यातायात व अच्छी सड़कों से प्रदेष का विकास गति पकड़ता है और प्रदेष विकासषील बनता है। सड़कों तथा सुलभ यातायात व कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर औद्योगिक घराने भी प्रदेष मे उद्योग लगाने को आकर्षित होते हैं जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन

Posted on 17 August 2013 by admin

उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन नगर इकाई की प्रथम बैठक आज जे.पी गुप्ता के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे होरी लाल गुप्ता ने वैश्य समाज की उपजातियों के आरक्षण की मांग की। विधायक राजेश अग्रवाल, मनोज के. गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, श्रीप्रकाश वर्मा एवं सभी सदस्यों ने इसका पुरजोर समर्थन किया।
उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने उ.प्र. में निवास करने वाली दोसर, अग्रहरि, अयोध्यावासी, केसरवानी, पोरवाल, बरनवाल, सन्मानी, गुलहरे, ओमर, कमलापुरी आदि जातियों को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने सम्बन्धी पत्रावली को पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी प्रबल संस्तुति के साथ शासन को भेजा था किन्तु शासन की मंशा स्पष्ट न होने के कारण वह पंत्रावली आयोग को वापस भेज दी गयी है तथा पुनः नये सिरे से कार्यवाही की प्रक्रिया आरम्भ करायी जा रही है जो खेद जनक है। डा. बोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद कराया कि वैश्य समाज की विभिन्न जातियों के आरक्षण पर उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सहमति दी थी किन्तु अब जब उनके पार्टी की सरकार सत्तासीन है तो इस प्रकार की टरकाऊ नीति क्यों अपनाई जा रही है। बैठक का संचालन वैश्य महासम्मेलन के नगर महामंत्री के.सी. गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री नीरज गुप्ता, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, प्रदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, जगप्रसाद कमलापुरी, डा. अशोक गुप्ता, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रहरि, अनूप अग्रवाल, सतीश गुप्ता, रामनरेश गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in