राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष की सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल है कि सड़क पर पैदल चलना दूभर है। प्रदेष में मुख्य सड़के जिनकी मरम्मत की जिम्मेदारी प्रदेष सरकार की है उन पर गड्ढो के चलते वाहन चलाना दुर्घटना को दावत देने के बराबर है।
श्री चैहान ने बताया कि खस्ताहाल सड़को की तरफ प्रदेष सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु “राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी के नेतृत्व में 18 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल के लाखों कार्यकर्ता बघरा (मुजफ्फरनगर) से हाथी करौदा (षामली) तक लगभग 18 किमी0 की पदयात्रा करेगे” जिससे प्रदेष सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागे और सड़क निर्माण की तरफ उसका ध्यान आकर्षित हो तथा प्रदेष के राज्य मार्गों की हालत में सुधार हो सके।
श्री चैहान ने आगे बताया कि प्रदेष की सड़कों के निर्माण व गड्ढा मुक्त करने हेतु प्रदेष के लोक निर्माण विभाग के मंत्री का बार बार बयान आता है कि एक महीने में प्रदेष की सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जायेगी जबकि सरकार गठन के डेढ़ साल बाद भी स्थलीय सच्चाई से इस बयान का कोई लेना देना नहीं है। सरकार की साफ सुथरी व अच्छी सड़को की योजना सफेद हाथी हो गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सरकार ने जिस तरह से अपने घोषणा पत्र में वादे किये थे उसी तरह सरकार गठन के बाद भी सिर्फ वादे और आष्वासन के अलावा प्रदेषवासियों के सुविधाओं व प्रदेष के विकास की तरफ प्रदेष सरकार को कोई ध्यान नहीं है।
श्री चैहान ने प्रदेष सरकार से सड़कों की मरम्मत व नये सड़कों के निर्माण की तरफ ध्यान देने की मांग करते हुये कहा कि सुलभ यातायात व अच्छी सड़कों से प्रदेष का विकास गति पकड़ता है और प्रदेष विकासषील बनता है। सड़कों तथा सुलभ यातायात व कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर औद्योगिक घराने भी प्रदेष मे उद्योग लगाने को आकर्षित होते हैं जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com