समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहाॅ कहा कि कांगे्रस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है। अब जब चुनाव सिर पर आ गया है वह गरीबों को अनाज बाॅटने की बात कर रही है। जब हमने और सुप्रीम कोर्ट ने यह माॅग की थी तब केन्द्र सरकार ने अनाज बाटने से इंकार किया था। अब वह सस्ते दर पर अनाज बाॅटने का बिल ला रही है। इसी तरह चुनाव में हार का डर देखकर वह अलग तेलंगाना राज्य बनाने जा रही है। लेकिन इस सबके बावजूद केन्द्र मंे न तो कांगे्रस की और नहीं भाजपा की सरकार बनने जा रही है। देश में तीसरी ताकते उभर रही हैं, जिसमें से सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी है। इसके बिना अब कोई सरकार नहीं बन पाएगी।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव मौजूद थे। श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश से लोकसभा के 80 सांसद चुने जाते हैं। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र में क्षेत्रीय दलों की ताकत बढ़ेगी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब भी सरकार बनती है चुनाव में किए गये वायदे पूरे होते हैं। श्री अखिलेश यादव की सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने पाॅच साल के लिए किए गये ज्यादातर वायदे डेढ़ साल से पहले ही पूरे कर लिए हैं। पिछली सरकार में भूमिसेना बनाकर गरीब किसानों को खेती लायक जमीन बनाकर बाॅटी गई। अब अखिलेश यादव सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। कन्या विद्याधन, मुस्लिम लड़कियों को अनुदान, बेरोजगार नौजवानों को बेकारी भत्ता दिया जा रहा है। किसानों को तमाम लाभ मिल रहे हैं। ऐसे निर्णय अन्य किसी सूबे में नहीं हुये हैं।
श्री यादव ने कहा कि देश में अनाज की कमी नहीं है। गोदामों में अनाज सड़ रहा है या चूहे खा रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी आंकड़ों में 02 लाख 10 हजार लोगों ने भूख से दम तोड़ दिया है जबकि हमारा अनुमान है कि 5 लाख लोगों की भूख से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस छोटे सूबे बना रही है, जिससे समस्याएं और गंभीर होंगी। इससे नक्सली समस्या उभरती है। श्री यादव ने चीन-पाकिस्तान के हमलों पर चिन्ता जताते हुये कहा कि देश में इतनी कायर और डरपोक सरकार कभी नहीं रही है।
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय, लखनऊ में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाजवादी पार्टी की नीतियों के लिए प्रतिबद्धता के साथ संगठन के विस्तार का निष्चय किया गया। आपसी तालमेल के साथ बूथस्तर तक एकजुटता रखकर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया। बैठक में कहा गया कि नेताजी ने ही हमेशा पिछड़ों का साथ दिया है। कांगे्रस-भाजपा तो बस मीडिया में हैं, जबकि बसपा का भ्रष्टाचार सबको याद है। समाजवादी पार्टी के मंडलीय सम्मेलनों की सफलता से समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ी है।
इस अवसर पर सर्वश्री रामआसरे विश्वकर्मा, गायत्री प्रसाद प्रजापति, रघुराज सिंह शाक्य, डा0 राजपाल कश्यप, रमेश प्रजापति, लीलावती कुशवाहा, राजपाल सिंह, रामदुलार राजभर, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, श्री गजेन्द्र मलिक, बाबू राम निषाद, जगन्नाथ प्रसाद यादव, लल्लन यादव, नानकदीन भुर्जी, जयगोपाल सोनी, श्रीनिवास जोगी, डा0 हीरा ठाकुर, दयाराम प्रजापति, रामदरश यादव, सुरेन्द्र नायक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com