समाजवादी पार्टी सरकार में प्रदेश अराजकता से जकड़ गया है। अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों का प्रदेश भर में बोलबाला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश भर में कानून का राज्य स्थापित करने में विफल है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि आज ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवक पर जानलेवा हमला, वाराणसी में छात्रनेता की हत्या, शाहजहांपुर में बच्ची की हत्या, बुलन्दशहर के ग्रामीण अंचल में बच्ची का अपहरण करके दुराचार की घटना बताती है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि सरकार में शामिल रायबरेली के मंत्री मनोज पाण्डेय पर कोर्ट द्वारा आरोप तय किया जाना दिखाता है कि सरकार अपराधियों द्वारा चलाई जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हो या सरकार के मुखिया अखिलेश यादव बाते बड़ी-बड़ी करते है। लेकिन जनता उनकी असलियत को बखूबी समझ रही है। सहारनपुर में सरकारी आयोजन में सभी की उपस्थिति में एक स्कूली छात्रा द्वारा सरकारी योजना में भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि राठ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एस.डी.एम. को तबादले की धमकी देना बताता है कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गये है।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव बसपा के भ्रष्टाचार को प्रदेश से उखाड़ने और परिवर्तन के संवाहक बनकर नौजवानों के बलबुते सरकार में आये लेकिन उत्तर प्रदेश में अराजकता अपने चरम पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com