Archive | July 22nd, 2013

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

Posted on 22 July 2013 by admin

21 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय के माधव सभागार में प्रदेश संयोजक श्री बाल्मीकि त्रिपाठी की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ को क्षेत्र से लेकर मण्डल स्तर तक संयोजक एवं कार्यसमिति के गठन पर विचार किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त तक निश्चित रूप से संगठन को खड़ा कर लिया जाय। साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि महिला सशक्तिकरण पर विशेष अभियान चलाया जाय और महिलाओं को सहकारिता से जोड़ा जाय और उनके माध्यम से प्रत्येक घर में जाकर महिलाओं को भाजपा से जाड़ा जाय तथा मतदान के लिए भी उन्हें प्रेरित किया जाय।
श्री एस0पी0 त्रिपाठी सहिकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने संगठन को प्रारम्भिक समिति तक खड़ा करने की बात कही उन्होंने यह बताया कि सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रभारी प्रारम्भिक समिति तक बनावें जिससे हमारा कार्यकर्ता समिति के चुनाव में हिस्सा ले वहीं से शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि जाते हैं इससे हमारा कार्यकर्ता शीर्ष समितियों में चुनाव में भागीदार हो सकता है।
कार्यसमिति की अगली बैठक 25 अगस्त को आगरा में कराने का निर्णय लिया गया तथा उत्तराखण्ड में आपदा सहयोग एवं पार्टी के लिए कोष एकत्रित करने पर भी विचार रखा गया। बैठक में सह संयोजक एवं क्षेत्रीय संयोजक एवं जिला संयोजक उपस्थित रहे जिसमें मनीष साहनी, अंगद तिवारी, अरूण चड्डा प्रभजीत सिंह, कैलाश पिपलानी, सत्यदेव दूबे, मनोज चैहान, बहरइची प्रसाद गुप्ता, अशोक यादव, गंगाराम शर्मा, नीरज मित्तल, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को सहकारिता के प्रति जगाने का लक्ष्य लेते हुए कार्यक्रम का समापन सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आरक्षण संबंधी नई तिकड़म से प्रदेश में छात्र अशान्ति का अंदेशा

Posted on 22 July 2013 by admin

21 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आरक्षण संबंधी नई तिकड़म से प्रदेश में छात्र अशान्ति का अंदेशा जताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने अपने बयान में लोक सेवा आयोग के त्रिस्तरीय आरक्षण की नई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यह व्यवस्था न तो संवैधानिक है और न ही व्यवहारिक। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान में वर्णित व्यवस्था पर पूरा विश्वास करती है तथा आरक्षण की वास्तविक व्यवस्था पर भरोसा करती है।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर प्रदेश की जनता संदेह की नजरों से देखती है। इस निर्णय से प्रदेश में छात्र अशान्ति का अंदेशा बढ़ गया है। लोक सेवा आयोग की चयन प्रणाली दोष पूर्ण तथा पक्षपात पूर्ण है। चयन परीक्षा के परिणाम विश्वसनीय नहीं लगते। इस स्थिति में बिना सामाजिक स्थितियों को ध्यान में रखे वैधानिक प्रक्रिया को अपनाये वगैर विवादित निर्णय लेने से लोक सेवा आयोग प्रदेश में बवाल की जड़ बन सकता है। यह आरक्षण की व्यवस्था संविधान की मूल भावना के विपरीत है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इलाहाबाद में छात्र आन्दोलन को कुचल देने के सरकारी प्रयास का पार्टी विरोध करती है। उन्होनें कहा कि सरकार एक तरफ आतंकियों पर मुकदमें वापस ले रही है और दूसरी तरफ छात्रों पर एन.एस.ए. लगा रही है। इलाहाबाद में बैरीकेटिंग लगाई गई है तथा आन्दोलनकारी छात्रों और उनके समर्थकों पर उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है। डा0 मिश्र ने कहा कि लोक सेवा आयोग के इस निर्णय से प्रदेश में छात्र अशान्ति को रोकने के प्रयास करने चाहिए तथा छात्र उत्पीड़न को बन्द कर उन्हें विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार मिलने चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5 जिलों के युवा मोर्चा अध्यक्ष घोषित

Posted on 22 July 2013 by admin

21 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी से विचार-विमर्श कर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने 5 जिलों के युवा मोर्चा अध्यक्ष घोषित किया।
क्र0सं0    नाम    जनपद
01    श्री ओम प्रकाश मिश्र    चित्रकूट
02    श्री रंजीत राय ’बड़े’    गोरखपुर महानगर
03    श्री सुधीश पाण्डेय    बरेली जिला
04    श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव    आजमगढ़
05    श्री सौरभ कटियार    कन्नौज

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सर्वेष सिंह को विगत विधान सभा चुनाव से पहले से ही जान से मारने की धमकी मिली थी।

Posted on 22 July 2013 by admin

सवर्ण समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अखबार की खबर सर्वेष सिंह के संदर्भ में पढकर बहुत उहापोह है। अखबार के माध्यम से सर्वेष सिंह को विगत विधान सभा चुनाव से पहले से ही जान से मारने की धमकी मिली थी। और उसें अपराधियों ने अंजाम दे डाला। बिल्कुल उसी तर्ज पर सवर्ण समाज पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजयन त्रिपाठी को 16 मई 2013 से 26 जून 2013 तक लगातार फोन, एसएमएस आदि के द्वारा तिहाड जेल से जान से मारने की धमकी मिलती रही है। जिसकी प्राथमिकी पुलिस को दर्ज कराई  जा चुकी है तथा उच्च स्तरीय स्तर पर भी दी गई है किन्तु अभी तक सुरक्षा व्यवस्था नही दी गई है। जिसके चलते पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में अत्यधिक रोश व्याप्त है। इस तरह राज्य मे बढते हुए अपराध एवं अपराधियों के हौसले बुलन्द है कि वे किसी भी और कही भी कोई अंजाम देने में सफल हो रहे है। कुछ दिनों पहले नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी पर भी जान लेवा हमला हो चुका है। हम सरकार से मांग करते है। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। नही ंतो प्रदेष की सुरक्षा व्यवस्था तार-तार हो जायेंगी।
सवर्ण समाज पार्टी के प्रदेष कार्यालय में प्रदेष अध्यक्ष डा0 तेज कुमार षुक्ला की अध्यक्षता में षोक सभा का आयोजन किया गया और भगवान से प्रार्थना की गयी कि मृतआत्मा को षान्ति एवं षोक सन्तप्त परिवार की अपूरणीय क्षति सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार हर मोर्चें पर विफल

Posted on 22 July 2013 by admin

  • मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व हरियाणा राज्यांे में पार्टी संगठन की तैयारी व सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने एवं लोकसभा व विधानसभा आमचुनाव चुनाव सम्बन्धी तैयारी की बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती द्वारा गहन समीक्षा एवं कुछ उम्मीद्वारों के नामों का फैसला
  • बीजेपी शासित राज्यों में साम्प्रदायिक शक्तियों के मज़बूत होने के प्रति लोगों को सजग का सुश्री मायावती जी का आह्वान

20 जुलाई, 2013: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सुश्री मायावती जी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व हरियाणा राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के कार्यों की गहन समीक्षा आज यहाँ उन राज्यों के पार्टी संगठन से जुड़े सभी जि़म्मेवार पदाधिकारियों की बैठक में की।
बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट कार्यालय 12, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयेाजित इस समीक्षा बैठक में लोकसभा की तैयारियों के साथ-साथ ख़ासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान विधानसभा आमचुनाव से सम्बन्धित चुनावी तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गयी एवं इन तीनों राज्यांे के विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित बी.एस.पी. के उम्मीद्वारों के कुछ नामों को भी अन्तिम रूप भी दिया गया।
इस बैठक में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व हरियाणा राज्य के प्रभारियों ने अपने-अपने प्रदेश में पार्टी संगठन की सकिक्रयता व सदस्यता आदि के साथ-साथ सर्वसमाज को पार्टी मिशन से जोड़ने के सम्बन्ध में ताज़ा जानकारी पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को पेश की, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने आगे की तैयारियों एवं कार्रवाइयों के लिए नये दिशा-निर्देंश जारी किये।
सुश्री मायावती जी ने इसके बाद बैठक को सम्बोधित करते हुये देश की वर्तमान राजनीति एवं घटनाक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहाकि जिन-जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है वहाँ साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत होती एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियाँ काफी कमजोर होती दिख रही हैं, जो देशहित में नहीं है, जिसके लिहाज़ से भी बी.एस.पी. को हर स्तर पर सचेत रहते हुये तैयारी करने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहाकि बीजेपी शासित राज्यों के साथ-साथ, केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली  एन.डी.ए. सरकार का कार्यकाल भी संतोषजनक नहीं रहा है, क्योंकि उस दौरान अन्य बातों के अलावा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर प्रदत्त संविधान को बदलने का प्रयास किया गया था, जिसकी भी तीव्र विरोधी बी.एस.पी. ने उस समय देशभर में हर स्तर पर किया था और अन्ततः एन.डी.ए. को संविधान बदलने का कार्यक्रम त्यागने को मजबूर होना पड़ा था। इन सारी बातों को लोगों तक सही रूप में पहुँचाने के लिए ज़मीनी स्तर पर लगातार काम करते रहने की ज़रूरत है।            (जारी पेज -2)
केन्द्र में केन्द्र की कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार की हर मोर्चें पर विफलता का विस्तार से उल्लेख करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि यू.पी.ए. सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनेकों मामलो में जनहित व देशहित की घोर अनदेखी व उपेक्षा करके फैसले लिये जाने के कारण इस सरकार से समाज का हर तबका और उसमें से भी खासकर गरीब एवं कमजोर वर्ग के अन्य लोग काफी ज्यादा दुःखी व परेशान हैं। और जहाँ तक धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम समाज के हित व कल्याण का मामला है तो इस तबके के प्रति भी यू.पी.ए. सरकार का रवैया काफी उदासीन रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी एवं अन्य पेशों में लगे लोग भी केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण काफी समस्याओं से घिरे हैं और काफी ज्यादा परेशान दिखायी देते हैं। युवा वर्ग में भी काफी ज्यादा बेचैनी दिखायी पड़ती है, जिसको मद्देनजर रखते हुये आगे की रणनीति व चुनाव की तैयारी करनी है।
सुश्री मायावती जी ने कहाकि बी.एस.पी. सर्वसमाज की पार्टी है और एक पार्टी से ज़्यादा एक मिशन है, जिसका उद्देश्य सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देश में ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय‘‘ की सरकार बनाकर यहाँ एक समतामूलक समाज की स्थापना करना है।
साथ ही, आने वाले लोकसभा आमचुनाव व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में पूरे तन, मन, धन से काम करते हुये पहले से काफी अच्छा रिज़ल्ट लाना है, ताकि बी.एस.पी. का मानवतावादी मूवमेन्ट लगातार आगे बढ़ता रहे और इस मिशनरी काम को आगे बढ़ाने के लिये पूर्ण रूप से मीडिया पर निर्भर रहने के बजाये, लोगों के बीच ज़्यादा से ज़्यादा जाकर इस काम को आगे बढ़ाना है तभी   बी.एस.पी. मूवमेन्ट के खिलाफ विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद अदि हथकण्डों का भी सामना किया जा सकता है।
उन्होंने कहाकि बी.एस.पी. मूवमेन्ट उत्तर प्रदेश में काफी मज़बूत है और यहाँ    बी.एस.पी. की चार बार की सत्ता के दौरान अपना लक्ष्य उत्तर प्रदेश में काफी हद तक प्राप्त कर लिया है और अब देश के दूसरे राज्यों ख़ासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र आदि राज्यों को बी.एस.पी. मूवमेन्ट के कारवाँ को आगे बढ़ाने के लिये सख़्त मेहनत कर अच्छा रिज़ल्ट प्राप्त करने की ज़रूरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को आदर्श तथा उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयासरत।

Posted on 22 July 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जब श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की बागडोर सम्हाली थी, तब उन्हें विरासत में प्रदेश का खाली खजाना, भ्रष्टाचार और जातीयता के नशे में चूर तंत्र मिला था। बसपा मंत्रियों, विधायको और यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री को तानाशाही, दमन और लूट में शामिल होते हुए देखा गया था। यह एक ऐसा दौर था जिसमें विकास इतिहास का विषय बन चुका था। प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर हेा गई थी। समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रशासनतंत्र को संवेदनशील बनाने के साथ जनता को सीधे राहत पहुॅचाने के तमाम निर्णय लिए गए। जनता से किए गए वायदों को तेजी से पूरा करने की तत्परता प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री के हर कदम में रोज झलकती दिखाई दी है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री जी की सकारात्मक सोच और पारदर्शी कार्यप्रणाली के फलस्वरूप केन्द्रीय योजना आयेाग के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन के साथ राज्य में टीकाकरण 41 प्रतिषत से सुधार कर 66 प्रतिशत करने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की है। श्री अहलूवालिया ने प्रदेश में कृषि और सामाजिक क्षेत्र में हुए सुधारों के लिए और विकास का जो एजेन्डा तैयार किया गया है उसकी प्रष्ंासा करते हुए मुख्यमंत्री जी को इन प्रयासों के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के अनुसार प्रदेश में केन्द्र की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। कुल 180 योजनाएं चल रही हैं। नए मेडिकल कालेज खुल रहे है। इस वर्ष के अंत तक मेरठ, वाराणसी और गाजियाबाद महानगरों की विद्युत वितरण व्यवस्था निजी क्षेत्र को सौंप दी जाएगी। गणित और साइंस के 30 हजार शिक्षकों और 73 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की भी योजना आयोग को जानकारी दी गई है। प्रदेश में इस साल सोलर लाइट युक्त 45 हजार लोहिया आवास बनाने का भी प्रस्ताव है। उत्तर प्रदेश में दूसरा परमाणु बिजलीघर लगाने का भी प्रस्ताव है।
उत्तर प्रदेश की विकास दर पिछले वित्तीय वर्ष में 5Û4 प्रतिशत रही जबकि राष्ट्रीय औसत 5 प्रतिशत था। कृषि उत्पादन में भी रिकार्ड बेहतर रहा। प्रदेश में इसका औसत 2Û6 प्रतिशत रहा जबकि राष्ट्रीय औसत 1Û6 प्रतिशत ही दर्ज हुआ। इन उपलब्धियों के फलस्वरूप ही वित्त वर्ष 2013-14 में योजना आयोग ने प्रदेश के लिए 692 अरब रूपए की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है जो वित्त वर्ष 2012-13 की योजना के मुकाबले 19Û72 प्रतिशत अधिक है।
उत्तर प्रदेश विकास के एक नए मार्ग पर अग्रसर है। विकास को ठोस और समयबद्ध कार्यक्रमों की जमीन पर उतारा जा रहा है। एक ऐसी जमीन पर जो प्रदेश के हर क्षेत्र, हर वर्ग, समुदाय और पंक्ति में खड़े आखिरी आदमी की खुशहाली से जुड़ी है। गरीबों, किसानों, मुस्लिमों, महिलाओं और नौजवानों के समग्र विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारम्भ की गई है। दिन-रात एक कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के उत्तर प्रदेश को आदर्श तथा उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in