समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जब श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की बागडोर सम्हाली थी, तब उन्हें विरासत में प्रदेश का खाली खजाना, भ्रष्टाचार और जातीयता के नशे में चूर तंत्र मिला था। बसपा मंत्रियों, विधायको और यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री को तानाशाही, दमन और लूट में शामिल होते हुए देखा गया था। यह एक ऐसा दौर था जिसमें विकास इतिहास का विषय बन चुका था। प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर हेा गई थी। समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रशासनतंत्र को संवेदनशील बनाने के साथ जनता को सीधे राहत पहुॅचाने के तमाम निर्णय लिए गए। जनता से किए गए वायदों को तेजी से पूरा करने की तत्परता प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री के हर कदम में रोज झलकती दिखाई दी है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री जी की सकारात्मक सोच और पारदर्शी कार्यप्रणाली के फलस्वरूप केन्द्रीय योजना आयेाग के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन के साथ राज्य में टीकाकरण 41 प्रतिषत से सुधार कर 66 प्रतिशत करने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की है। श्री अहलूवालिया ने प्रदेश में कृषि और सामाजिक क्षेत्र में हुए सुधारों के लिए और विकास का जो एजेन्डा तैयार किया गया है उसकी प्रष्ंासा करते हुए मुख्यमंत्री जी को इन प्रयासों के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के अनुसार प्रदेश में केन्द्र की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। कुल 180 योजनाएं चल रही हैं। नए मेडिकल कालेज खुल रहे है। इस वर्ष के अंत तक मेरठ, वाराणसी और गाजियाबाद महानगरों की विद्युत वितरण व्यवस्था निजी क्षेत्र को सौंप दी जाएगी। गणित और साइंस के 30 हजार शिक्षकों और 73 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की भी योजना आयोग को जानकारी दी गई है। प्रदेश में इस साल सोलर लाइट युक्त 45 हजार लोहिया आवास बनाने का भी प्रस्ताव है। उत्तर प्रदेश में दूसरा परमाणु बिजलीघर लगाने का भी प्रस्ताव है।
उत्तर प्रदेश की विकास दर पिछले वित्तीय वर्ष में 5Û4 प्रतिशत रही जबकि राष्ट्रीय औसत 5 प्रतिशत था। कृषि उत्पादन में भी रिकार्ड बेहतर रहा। प्रदेश में इसका औसत 2Û6 प्रतिशत रहा जबकि राष्ट्रीय औसत 1Û6 प्रतिशत ही दर्ज हुआ। इन उपलब्धियों के फलस्वरूप ही वित्त वर्ष 2013-14 में योजना आयोग ने प्रदेश के लिए 692 अरब रूपए की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है जो वित्त वर्ष 2012-13 की योजना के मुकाबले 19Û72 प्रतिशत अधिक है।
उत्तर प्रदेश विकास के एक नए मार्ग पर अग्रसर है। विकास को ठोस और समयबद्ध कार्यक्रमों की जमीन पर उतारा जा रहा है। एक ऐसी जमीन पर जो प्रदेश के हर क्षेत्र, हर वर्ग, समुदाय और पंक्ति में खड़े आखिरी आदमी की खुशहाली से जुड़ी है। गरीबों, किसानों, मुस्लिमों, महिलाओं और नौजवानों के समग्र विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारम्भ की गई है। दिन-रात एक कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के उत्तर प्रदेश को आदर्श तथा उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com