21 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय के माधव सभागार में प्रदेश संयोजक श्री बाल्मीकि त्रिपाठी की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ को क्षेत्र से लेकर मण्डल स्तर तक संयोजक एवं कार्यसमिति के गठन पर विचार किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त तक निश्चित रूप से संगठन को खड़ा कर लिया जाय। साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि महिला सशक्तिकरण पर विशेष अभियान चलाया जाय और महिलाओं को सहकारिता से जोड़ा जाय और उनके माध्यम से प्रत्येक घर में जाकर महिलाओं को भाजपा से जाड़ा जाय तथा मतदान के लिए भी उन्हें प्रेरित किया जाय।
श्री एस0पी0 त्रिपाठी सहिकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने संगठन को प्रारम्भिक समिति तक खड़ा करने की बात कही उन्होंने यह बताया कि सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रभारी प्रारम्भिक समिति तक बनावें जिससे हमारा कार्यकर्ता समिति के चुनाव में हिस्सा ले वहीं से शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि जाते हैं इससे हमारा कार्यकर्ता शीर्ष समितियों में चुनाव में भागीदार हो सकता है।
कार्यसमिति की अगली बैठक 25 अगस्त को आगरा में कराने का निर्णय लिया गया तथा उत्तराखण्ड में आपदा सहयोग एवं पार्टी के लिए कोष एकत्रित करने पर भी विचार रखा गया। बैठक में सह संयोजक एवं क्षेत्रीय संयोजक एवं जिला संयोजक उपस्थित रहे जिसमें मनीष साहनी, अंगद तिवारी, अरूण चड्डा प्रभजीत सिंह, कैलाश पिपलानी, सत्यदेव दूबे, मनोज चैहान, बहरइची प्रसाद गुप्ता, अशोक यादव, गंगाराम शर्मा, नीरज मित्तल, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को सहकारिता के प्रति जगाने का लक्ष्य लेते हुए कार्यक्रम का समापन सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com