Archive | July 22nd, 2013

अपराधियो के संरक्षणकर्ता शासन, प्रशासन या समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।

Posted on 22 July 2013 by admin

सिर्फ शासन प्रशासन पर दोषारोपण करने से ना तो समस्या की गंभीरता कम होती है ना ही समस्या का समाधान होता है आज जिस मुददे को हम समस्या के रुप मे उठा रहे है वो मुददा हमारे लिए नया नही है यह बात सर्वविदित है कि अपराधो से मानव समाज कभी अछूता नही रहा ।
परन्तु जिस तरह से हमारा आज का समाज अपराधो के वातावरण मे सांस लेने को विवश है ऐसा पहले नही था पहले अपराध यदा कदा होते थे गिने चुने अपराधी थे तरीके और उददेश्य इतने वीभत्स नही थे जितने वर्तमान मे हो चुके है आज ऐसे ऐसे अपराध हो रहे है जिनकी कल्पना तक हमारे पूर्वजो ने नही की होगी।
अपराधियो को संरक्षण देने वाले कभी हमारे समाज मे गिरी निगाह से देखे जाते थे परिस्थितियां इस कदर उल्टी हो गई है कि आज अपराधियो के संरक्षणकर्ता निन्दा के पात्र ना होकर शासन, प्रशासन या समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखे जा सकते है।
अपराधो मे हो रही बेतहाशा वृद्धि के लिए अपराधी और पुलिस प्रशासन तो प्रत्यक्ष दोषी है ही लेकिन कही ना कही हम आप भी कुछ हद तक दोषी है । आज लोग अपराधो को सिर्फ खबर समझकर दो दिन चर्चा करते है फिर भूल जाते है अपने साथ हुई ज्यादती के खिलाफ तो हम सर्वोच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाने की हिम्मत रखते है लेकिन अपने आस पास दूसरो के साथ हुए अपराधो के सम्बंध मे खुलकर चर्चा तक करने से कतराते है।
क्योकि अपराध करने वाला व्यक्ति समाज मे अधिक सशक्त है सोचने वाली बात है कि उसे सशक्त प्रभावशाली बनाया किसने और उसे प्र्रसिद्धि दिलाने मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से किसकी भूमिका है । आज हमारे प्रदेश और सुलतानपुर के परिप्रेक्ष्य मे देखे तो लगता है अपराधो की बाढ़ सी आ गई है शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब अपराधो का समाचार हमे ना पढने को मिला हो ऐसा नही है कि इसके लिए वर्तमान शासन सत्त्ता ही दोषी है ।
विगत के शासन काम मे भी अपराध होते थे बस अंतर यही आया है कि आज की जनता अपने आस पास की हर घटना को जानने के लिए उत्सुक है और मीडिया बताने के लिए हां ये बात जरुर लगती है कि पुलिस प्रशासन स्वछन्द हो गया है ।
अगर पिछले ३-४ महीनो मे हुए अपराधो को अपने जिले के परिप्रेक्ष्य मे देखे तो किसी भी मामले मे चाहे वह हत्या हो लूट हो या अन्य आपराधिक मामला हो पूरी तरह उसका खुलासा नही हो पाया है।  हम अपराधो की भत्र्सना तो करते है अब हमे एक आमराय कायम करनी होगी अपराधियो के खिलाफ उन्हे समाज मे वास्तविक स्थिति का आभास होना जरुरी है तभी उनका नकारात्मक मनोबल गिरेगा ।
ऐसा होना इसलिए भी आवश्यक है कि हमारे देश की कानून व्यवस्था शिथिल है प्रशासन अपने कर्तव्यो से विमुख ना हो और आम जनमानस अपराध और अपराधियो के खिलाफ जागरुक हो तभी हम एक अपराध मुक्त स्वास्थ समाज की कल्पना कर सकते है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अति व्यस्त मार्ग गढढे मे तब्दील

Posted on 22 July 2013 by admin

मुख्यालय से ओम नगर होते हुए लोहरामउहृ हनुमानगंज की तरफ जाने वाली सडक की जर्जर हालत में है जिसके दुरूस्तीकरण के लिए ओमनगर वासियो एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को दिया था।
ज्ञापन के बाद वहां पर हुए गढढो मे ईटे भर दी गई जिसके कारण कुछ दिन तक राहगीर किसी तरह से पार हो जाया करते थे परन्तु अभी २ महीने भी नही बीते होगे कि वह सडक फिर गढढे मे तब्दील हो गई और उन गढढो मे पानी भर गया।
विदित रहे कि यह अति व्यस्त मार्ग है जिसपर प्रतिदिन हजारो की संख्या मे लोग आते जाते है एवं पांच छ विद्यालयो के बच्चो का भी आवागमन का यही एक मुख्य मार्ग है। सडक पर पानी एवं गडढे होने के कारण आयेदिन लोग गिरकर घायल हो जाते है एवं उनके कपडे खराब हो जाते है।
क्षेत्रवासियों शीघ्र की सडक के दुरुस्त करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है जिससे उधर से गुजरने वाले राहगीरों को पानी एवं गढढो से होकर न गुजरना पडे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दहेज हत्या

Posted on 22 July 2013 by admin

जनपद के थाना गोसाईगंज दहेज हत्या की रिपोर्ट लिखने के बाद खो गई लगता है आरोपी खुलेआम घूम घूम कर लडकी पक्ष पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे है ।
मृतक लडकी के पिता ने जिले के अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई हे मगर एक पखवारा बीत जाने के बाद भी अभियुक्तो की गिरिफ्तारी पुलिस नही कर सकी हेै । बात थाना जयसिंहपुर निवासी अच्छेलाल यादव सुत स्व० रामउजागिर ग्राम डेहरी फाजिलपुर के साथ दयाराम ने १२ जून २०१२ को अपनी लडकी की शादी अपनी हैसिहयतनुसार की थी ।
कुछ दिन तो ससुराल मे सब कुछ ठीक ठाक चला मगर बीते माल से ही लडकी को दहेज के लिए ससुरालीजन सास, देवर व पति सलने लगे और अन्ततरू ८ जुलाई २०१३ को लडकी की परिवारी जनो के मुताबिक हत्याकर दी गई और असपास खबर उडा दी गई कि बहु की बिजली के करंट से मौत हो गई है । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और रिपोर्ट के आधार पर ससुराली जनो पर दहेज उत्पीडन व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया । मगर पुलिस अभी तक किसी भी अभियुक्त को गिरिफ्तार नही कर सकी है । वही लडकी के परिवार पर ससुराली जन लगातार दबाव बना रहे है जिससे अजिज आकर लडकी के पिता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अब तक की प्रगति का लेखा जोखा

Posted on 22 July 2013 by admin

मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार मे आर्थिक जनगणना की प्रगति की समीक्षा की गई । उन्होने धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अधि०अधिकारी नगर पालिका को चेतावनी दिया कि यदि ३ दिन के भीतर कार्य गुणवत्त्ता पूर्व ढ़ग से सम्पादित  नही किया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । उन्होने कहा इस कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा० विनोद कुमार सिंह ने ब्लाकवार अब तक की प्रगति का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कार्य मे तेजी लाने पर जोर दिया । उन्होने उपस्थित डी.ओ. तथा अधि. अधि. नगर पालिका से कहा कि इससे सम्बन्धित किसी प्रपत्र की आवश्यकता हो तो मेरे कार्यालय से प्राप्त कर लेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने और समृद्धशाली बनाने के लिए हर वर्ग के लोगों को मिलजुलकर कार्य करना होगा: मुख्यमंत्री

Posted on 22 July 2013 by admin

  • शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे
  • खुशहाली के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना आवश्यक

21 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने और समृद्धशाली बनाने के लिए हर वर्ग के लोगों को मिलजुलकर कार्य करना होगा। खुशहाली के लिए लोगों में जागरूकता फैलानी होगी। शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे।
मुख्यमंत्री आज हैदराबाद, आन्ध्र प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से पूरे देश में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार भेदभाव को मिटाना चाहती है। ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैलाकर विकास के लिए सबको साथ लेकर चलना चाहती है। हर वर्ग के लोगों को जोड़ना चाहती है।
श्री यादव ने कमजोर और पिछड़े वर्गों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह मूल मंत्र है, जिसके द्वारा इन वर्गों में खुशहाली लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें हर क्षेत्र में आगे जाने के प्रयास करने होंगे। सबको जोड़ना होगा और सबका सम्मान करना होगा। उत्तर प्रदेश में हमने यही किया, जिसकी वजह से हम सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की मजबूती हर वर्ग को जोड़कर ही होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लैपटाॅप का वितरण छात्रों को किया गया है, जो अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी कार्य करता है। उन्होंने कहा कि लैपटाॅप वितरण के पहले विरोधी लोग मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन जब से लैपटाॅप वितरित हुआ है, तब से विरोधियों के मुंह बंद हो गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने आगरा में पावर ग्रिडकारपोरेशन की 765 केवी की आगरा-मेरठ पारेषण लाइन राष्ट्र को समर्पित की, 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइन का शिलान्यास भी किया

Posted on 22 July 2013 by admin

  • परियोजनाओं से आगरा सहित पूरे उ0प्र0 में बिजली के पारेषण और उपलब्धता में गुणात्मक सुधार आएगा
  • विकास के लिए ऊर्जा का क्षेत्र महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री
  • 765 केवी एकल परिपथ आगरा-मेरठ लाइन की स्थापना से दिल्ली क्षेत्र के अन्य पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि भी विद्युत अंतरण द्वारा लाभान्वित होंगे: केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री

20 जुलाई, 2013

केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज आगरा में संयुक्त रूप से पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा निर्मित 765 केवी सिंगल सर्किट आगरा-मेरठ पारेषण लाइन का राष्ट्र को समर्पण और 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि विकास में ऊर्जा क्षेत्र महत्वपूर्ण है। उद्योगों के विकास सहित सभी क्षेत्रों में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऐसे सर्वे सामने आए हंै कि जो क्षेत्र प्रगति में आगे है वहां ऊर्जा की खपत ज्यादा है। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने, कृषि फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए बिजली उत्पादन की जरूरत को देखते हुए प्रदेश सरकार विद्युत उत्पादन की ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां विकास और राष्ट्रहित की बात होगी, वहां प्रदेश सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी और सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने विद्युत उत्पादन के कार्यो में केन्द्र सरकार को राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
श्री यादव ने कहा कि पावर ग्रिड की इन दोनों परियोजनाओं से विशेष रूप से आगरा और पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के पारेषण और उपलब्धता में गुणात्मक सुधार आएगा। पहली परियोजना 765 केवी सिंगल सर्किट आगरा-मेरठ लाइन के माध्यम से सिंगरौली/रिहन्द के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र से आगरा को प्राप्त होने वाली बिजली को आगे वितरित किया जायेगा। इस लाइन से उ0प्र0 को आगरा व मेरठ और उसके आस-पास के इलाकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 उत्तर पूर्वी क्षेत्र आगरा उच्च क्षमता अन्तर संयोजक परियोजना विश्व की सबसे लम्बी मल्टी टर्मिनल परियोजना है। इसके तहत आगरा में 6 हजार मेगावाट का टर्मिनल स्थापित किया जाएगा।
केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया ने ऐतिहासिक नगरी आगरा में इन परियोजनाओं को अतीत व भविष्य के बीच समन्वय का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारत एक तेजी से विकास करने वाला प्रगतिशील देश है। प्रगति की नींव बिजली व ऊर्जा पर आधारित है। गांव-शहर, जनता, किसान, व्यापारी को आर्थिक व अन्य गतिविधियों के लिए ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। 11वीं पंचवर्षीय योजना में 55 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन को बढ़ाकर 12वीं पंचवर्षीय योजना में 2 लाख 26 हजार मेगावाट उत्पादन किया जाएगा। गत वर्ष लगभग 20 हजार मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन देश को समर्पित किया गया।
श्री सिन्धिया ने कहा कि ग्रिड राज्य और नगरों को एकता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने राष्ट्रीय विकास में ग्रिड की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि यह विश्व की विशालतम पारेषण उपयोगिताओं में है। वर्तमान 31,850 मेगावाट की वर्तमान अन्तर क्षेत्रीय पारेषण क्षमता को 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक 65,550 मेगावाट तक पहुंचाने की योजना है। 765 केवी एकल परिपथ आगरा-मेरठ लाइन की स्थापना से दिल्ली क्षेत्र के अन्य पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि भी विद्युत अंतरण द्वारा लाभान्वित होंगे। 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइन के माध्यम से भूटान एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र की पनबिजली परियोजनाओं का विद्युत अंतरण उत्तरी क्षेत्र स्थित लोड सेन्टरों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह विश्व की सर्वाधिक लम्बी एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइनों में से है।
पावर ग्रिड कारपोरेशन आॅफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक
श्री आर0एन0 नायक ने अपने स्वागत संबोधन में पावर ग्रिड की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की केन्द्रीय पारेषण उपयोगिता एवं विद्युत मंत्रालय के अन्तर्गत ‘नवरत्न कम्पनी‘ है।
समारोह में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, सांसद श्री राम शंकर कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गणेश यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री रीता आचार्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पावर ग्रिड कारपोरेशन तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

edited-press12 edited-press-31

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया 20 जुलाई, 2013 को आगरा में पावर ग्रिड कार्पोरेशन की परियोजनाओं के राष्ट्र को समर्पण/शिलान्यास के अवसर पर।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राइमरी और जूनियर के बच्चों के साथ घोर अन्याय

Posted on 22 July 2013 by admin

लखनऊ 20 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर नौनिहाल छात्रों के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने अपने एक बयान में कहा कि प्राइमरी और जूनियर के बच्चों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। उन्हें यूनिफार्म नही मिल पा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि छपी हुई सरकारी किताबें इन छात्रों के लिए अभी तक बाजार में उपलब्ध नही हो पाई है। प्रदेश के ये छात्र तथा अभिभवक परेशान है तथा सरकार चैन की बंसी बजा रही है।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को अभी तक सरकारी ड्रेस न मिल पाना दुखद है। बसपा और सपा की सरकारे ड्रेस के रंगों को लेकर राजनीति करती रहती है। बसपा सरकार की ड्रेस के रंग को बदल नये रंग में ड्रेस अभी तक उपलब्ध न हो पाना सपा सरकार की निष्क्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण है। इन दोनों दलों के रंगों की राजनीति में छात्र पिस रहे है और पढ़ाई का वातावरण नही बन पा रहा है। डा0 मिश्र ने सरकार को चेताते हुए कहा कि राजनीति बन्द कर नौनिहालों को तत्काल ड्रेस उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।
डा0 मिश्र ने कहा कि बसपा और सपा सरकारों में प्राइमरी और जूनियर में बच्चों के लिए प्रतिवर्ष नयी किताबें काफी देर से मिल पाती है और उनका नई किताबों के साथ पढ़ने का उत्साह धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाता है। इन किताबों की गुणवत्ता निम्न स्तरीय होती है तथा पाठ्य सामग्री भी बेहद निम्न स्तरीय होती जा रही है। इन किताबों को बेचने वाले दुकानदार भी इनकी खराब गुणवत्ता के कारण उन्हे बेचने को तैयार नही होते।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सरकार को आग्रह किया कि इन बच्चों को तत्काल ड्रेस तथा गुणवत्ता पूर्ण किताबे उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने आरोप लगाया कि किताबों की छपाई के मामले में कही इस सरकार में कोई बड़ा खेल तो नही खेला जा रहा है?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा लखनऊ महानगर के मण्डल प्रभारी घोषित

Posted on 22 July 2013 by admin

21 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये महानगर के 25 मण्डलों के प्रभारियों घोषणा की।
मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया निशातगंज पी.एन.श्रीवास्तव, महानगर शिव प्रकाश सिंह पंकज, विकास नगर जी.डी. शुक्ला, इन्दिरा नगर गिरीश सिंह सिसौदिया, गोमती नगर रामकुमार वर्मा, चिनहट नरेन्द्र सिंह देवड़ी, चैपटिया एच.एन. मिश्रा, सआदतगंज अनुराग मिश्रा, राजाजीपुरम पुरूषोत्तम पुरी, बालागंज रामशंकर राजपूत, हजरतगंज राहुल निगम, अमीनाबाद अनूप मिश्रा, यहियागंज सुदर्शन भारतीय, तिलक नगर अमित गुप्ता, आलमबाग नानक चन्द्र लखमानी, लालकुंआ सुरेन्द्र शर्मा, सिंगारनगर डा. अश्वनी शर्मा, चारबाग विन्देश्वरी जायसवाल सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी, जानकीपुरम प्रमोद चतुर्वेदी, ठाकुरगंज आदित्य प्रकाश द्विवेदी, डालीगंज मन्नालाल कश्यप, अलीगंज राघवराम तिवारी, हिन्दनगर कौशलेन्द्र द्विवेदी तथा शारदानगर में विष्णु गर्ग को मण्डल प्रभारी बनाया गया है। सभी प्रभारियों से अपेक्षा की गयी है कि संगठन को गतिशील बनाने के अपना सहयोग प्रदान करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा महिला मोर्चा के 14 मण्डल अध्यक्ष घोषित

Posted on 22 July 2013 by admin

21 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की संस्तुति पर महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना गुप्ता ने महिला मोर्चा के 14 मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की। मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि महानगर सुमन कुरील, इन्दिरा नगर सीता नेगी, गोमती नगर मधुबाला त्रिपाठी, चैपटिया अर्चना साहू, सआदतगंज पूनम जोशी, राजाजीपुरम निर्मला सिंह मंजू, बालागंज विनीता श्रीवास्तव, हजरतगंज मंजू त्रिपाठी, यहियागंज प्रतिभा रावत, आलमबाग  मीना साहू, लालकुंआ मालती मिश्रा, सदर शशि प्रभा बाजपेयी, ठाकुरगंज कृष्णा गौड़ तथा हिन्दनगर में शशि गुप्ता मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सभी मण्डल अध्यक्षों से अपेक्षा की गयी है कि संगठन को गतिशील बनाने के अपना सहयोग प्रदान करते हुये यथाशीघ्र महिला मोर्चा के मण्डल कार्यकारिणी तथा वार्ड कार्यकारिणी गठित करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन की तैयारी, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के कार्य की प्रगति व लोकसभा चुनाव की जमीनी तैयारी की आज यहाँ हुयी बैठक में गहन समीक्षा

Posted on 22 July 2013 by admin

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदतर कानून-व्यवस्था व ठप्प हुई विकास स्थिति आदि शिकायतों को भी सुना, जहाँ खासकर किसान, गरीब, मजदूर, व अन्य कमजोर वर्ग के लोग सपा सरकार के ’’जंगलराज’’ से अत्यन्त दुखी व परेशान
  • पार्टी के पूर्व विधायक श्री सर्वेश सिंह की आजमगढ़ में जघन्य हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त एवं हत्या की सुश्री मायावती जी द्वारा तीव्र निन्दा

21 जुलाई, 2013: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सुश्री मायावती जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी संगठन की सम्पूर्ण तैयारी व सर्वसमाज में बी.एस.पी. के जनाधार को बढ़ाने सम्बन्धी अनवरत जारी कार्य की प्रगति एवं आगामी लोकसभा चुनाव की जमीनी तैयारी के सम्बन्ध में क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की एक बैठक में आज यहाँ गहन समीक्षा की।
बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट कार्यालय 12, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से बी.एस.पी. के सभी लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों एवं अगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा हारी हुयी विधानसभा सीटों के नियुक्त किये गये प्रभारियों आदि ने भाग लिया।
काफी देर समय तक चली इस समीक्षा बैठक में बी.एस.पी. के जिम्मेवार लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के किसानों एवं अन्य पेशों में लगे लोगों द्वारा वहाँ व्याप्त जंगलराज की स्थिति के कारण झेली जा रही विभिन्न समस्याओं व परेशानियों को विस्तार से पार्टी प्रमुख के सामने रखा। उन लोगों ने बताया कि वर्तमान सपा सरकार में अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ज्यादा खराब है। हर तरफ व हर स्तर पर अपराधियों, गुण्डों व माफियाओं का ही बोलबाला है। वे जो चाहते हैं, वह करते हैं। कानून का उन्हें कोई डर नहीं है। सपा सरकार ने उन सभी के लिये सात खून के साथ-साथ, हर प्रकार के अपराध के मामले में दण्ड से माफ कर रखा है, जिस कारण समाज के हर वर्ग के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश व भय व्याप्त है। साथ ही एक जाति विशेष के लोगों व अधिकारियों का रवैया ’कानून से ऊपर’ होकर अव्यवस्था तक पहुँच गया है। अच्छे व इमानदार छवि एवं कमजोर व पिछड़े वर्ग से सम्बन्धित अन्य सभी समाज के अधिकारियों की घोर अनदेखी करके एक जाति विशेष के लोगों को सभी महत्वपूर्ण पद दिये गये हैं और वे सब अपनी मनमानी करते हुये नियम व कानून को धत्ता बता रहे हैं, जिस कारण सपा सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गहरा असंतोष व्याप्त है।
इतना ही नहीं बल्कि खासकर किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी वर्ग एवं अन्य पेशों में लगे लोग इस प्रकार के शोषण व अत्याचार से काफी ज्यादा दुखी व पीडि़त हैं। बी.एस.पी. के जिम्मेवार पदाधिकारियों ने इस बैठक में अपने-अपने जिले की रिपोर्ट रखते हुये यह भी बताया कि सपा सरकार के चुनावी वायदों की पोल भी पूरी तरह से जनता में खुल गयी है और खासकर युवा वर्ग व छात्र अपने आपको ठगा हुआ व अपमानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर लुभावने चुनावी वायदों को पूरा नही किया गया है और बेरोजगारी भत्ता व लैपटाॅप आदि के मामले में जो थोड़ा बहुत कुछ जिलों में वितरण हुआ है तो उसका लाभ भी ज्यादातर एक जाति विशेष व एक पार्टी विशेष के लोगों को ही मिला है।
इसके साथ ही सभी जिलों में अस्पताल की हालत काफी ज्यादा खराब है। शहरों में गन्दगी की भरमार है, क्योंकि सरकारी व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है, जिस कारण बीमारियाँ काफी ज्यादा फैल रही हैं और लोगों की मौतें हो रही हैं। बिजली की समस्या भी काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। सपा सरकार केवल बदले की भावना से ही काम करती दिखती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों से पार्टी संगठन की तैयारी, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार की प्रगति एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ वर्तमान सपा सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छायी बदहाल कानून-व्यवस्था व विकास की ठप्प स्थिति की रिपोर्ट लेने के बाद अपने सम्बोधन में सुश्री मायावती जी ने सर्वप्रथम आजमगढ़ जिले में दिनांक 19 जलाई, 2013 को पार्टी के पूर्व विधायक श्री सर्वेश कुमार की जघन्य हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये इस हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा की। उन्होंने कहाकि वर्तमान सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से गुण्डों, माफियाओं व अन्य आपराधिक तत्वों का बोलबाला व एक प्रकार से उन्ही का राज हो गया है, व हर तरफ हत्या व लूट का माहौल है, उस कारण प्रदेश में हर मामले में व हर स्तर पर ’’कानून का राज’’ समाप्त होकर पूरी तरह से यहाँ ’’जंगलराज’’ स्थापित हो गया है, जो बहुत ही शर्मनाक व निन्दनीय के साथ-साथ केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप-योग्य मामला भी है।
सुश्री मायावती जी अपने लोगों से कहाकि वे हर स्तर पर होने वाली अपनी बैठकों में आम जनता को सपा सरकार की गलत व विद्वेषपूर्ण नीति व प्रताडि़त करने वाली कार्य-प्रणाली से भी आगाह करें ताकि आगामी विधानसभा आमचुनाव से पहले यहाँ होने वाले लोकसभा के आमचुनाव में जनता सपा सरकार को उसके गलत कार्यकलापों की उचित व समुचित सजा दे।
सुश्री मायावती जी ने कहाकि बी.एस.पी. की सरकार के दौरान ’’अपराध-नियंत्रण व कानून व्यवस्था एवं विकास व जनहित’’ के मामले में जो एक बेहतरीन माहौल सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बना था, वह सब अब वर्तमान सपा सरकार की गलत विद्वेषपूर्ण एवं गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण देने की नीति के कारण पूरी तरह से समाप्त हो गया है। प्रदेश में शन्ति-व्यवस्था का माहौल खत्म हो चुका है। साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल भी काफी खराब हुआ है, जो शायद बी.जे.पी. को परोक्ष रूप से चुनावी लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से ही सपा द्वारा ऐसा किया जा लगता रहा है।

इस प्रकार, कुल मिलाकर सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में समाज का हर तबका काफी ज्यादा दुखी व परेशान एवं शोषित व पीडि़त नजर आता है और मजबूर होकर जब वे लोग अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान की जायज माँग को लेकर अथवा सरकार से न्याय प्राप्त करने हेतु  सड़को पर उतरतें हैं तो उनके विरूद्ध भी यह सपा सरकार हर दिन लाठी बरसाती हुयी दिखती है, जिसकी बी.एस.पी. सख्त निन्दा करती है।
साथ ही, उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अपनी गलत नीति व द्वेषपूर्ण कार्य-प्रणाली एवं दूषित मानसिकता के कारण हर तरफ छायी अव्यवस्था व अफरा-तफरी की तरफ से लोगों का ध्यान बांटने के लिये हर कुछ अन्तराल के बाद सिविल व पुलिस अफसरों को ताश के पत्तों की तरह इधर-उधर तबदला कर प्रताडि़त करती रहती है, लेकिन इससे सपा को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।
बी.एस.पी. प्रमुख सुश्री मायावती जी ने अपने पार्टी के लोगों से कहाकि वे   बी.एस.पी. मूवमेन्ट को मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाने की जोखिम में नहीं पड़े, बल्कि सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिये लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जायें, तभी ही आने वाले समय और खासकर चुनाव के वक्त में विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों का सामना करते हुये   बी.एस.पी. मूवमेन्ट को अच्छा रिजल्ट दिया जा सकता है।
अन्त में, सुश्री मायावती जी ने पार्टी के सांसदों व विधायको से कहाकि संासद व उत्तर प्रदेश विधानमण्डल का मानसून सत्र शुरू होने पर पूरी संसदीय तैसारी के साथ सदन में जायें और जनहित से जुड़े मुद्दों को नियम व प्रक्रिया के तहत पूरी मुस्तैदी से सदन में रखकर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वाहन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in