- परियोजनाओं से आगरा सहित पूरे उ0प्र0 में बिजली के पारेषण और उपलब्धता में गुणात्मक सुधार आएगा
- विकास के लिए ऊर्जा का क्षेत्र महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री
- 765 केवी एकल परिपथ आगरा-मेरठ लाइन की स्थापना से दिल्ली क्षेत्र के अन्य पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि भी विद्युत अंतरण द्वारा लाभान्वित होंगे: केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री
20 जुलाई, 2013
केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज आगरा में संयुक्त रूप से पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा निर्मित 765 केवी सिंगल सर्किट आगरा-मेरठ पारेषण लाइन का राष्ट्र को समर्पण और 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि विकास में ऊर्जा क्षेत्र महत्वपूर्ण है। उद्योगों के विकास सहित सभी क्षेत्रों में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऐसे सर्वे सामने आए हंै कि जो क्षेत्र प्रगति में आगे है वहां ऊर्जा की खपत ज्यादा है। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने, कृषि फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए बिजली उत्पादन की जरूरत को देखते हुए प्रदेश सरकार विद्युत उत्पादन की ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां विकास और राष्ट्रहित की बात होगी, वहां प्रदेश सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी और सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने विद्युत उत्पादन के कार्यो में केन्द्र सरकार को राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
श्री यादव ने कहा कि पावर ग्रिड की इन दोनों परियोजनाओं से विशेष रूप से आगरा और पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के पारेषण और उपलब्धता में गुणात्मक सुधार आएगा। पहली परियोजना 765 केवी सिंगल सर्किट आगरा-मेरठ लाइन के माध्यम से सिंगरौली/रिहन्द के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र से आगरा को प्राप्त होने वाली बिजली को आगे वितरित किया जायेगा। इस लाइन से उ0प्र0 को आगरा व मेरठ और उसके आस-पास के इलाकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 उत्तर पूर्वी क्षेत्र आगरा उच्च क्षमता अन्तर संयोजक परियोजना विश्व की सबसे लम्बी मल्टी टर्मिनल परियोजना है। इसके तहत आगरा में 6 हजार मेगावाट का टर्मिनल स्थापित किया जाएगा।
केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया ने ऐतिहासिक नगरी आगरा में इन परियोजनाओं को अतीत व भविष्य के बीच समन्वय का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारत एक तेजी से विकास करने वाला प्रगतिशील देश है। प्रगति की नींव बिजली व ऊर्जा पर आधारित है। गांव-शहर, जनता, किसान, व्यापारी को आर्थिक व अन्य गतिविधियों के लिए ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। 11वीं पंचवर्षीय योजना में 55 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन को बढ़ाकर 12वीं पंचवर्षीय योजना में 2 लाख 26 हजार मेगावाट उत्पादन किया जाएगा। गत वर्ष लगभग 20 हजार मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन देश को समर्पित किया गया।
श्री सिन्धिया ने कहा कि ग्रिड राज्य और नगरों को एकता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने राष्ट्रीय विकास में ग्रिड की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि यह विश्व की विशालतम पारेषण उपयोगिताओं में है। वर्तमान 31,850 मेगावाट की वर्तमान अन्तर क्षेत्रीय पारेषण क्षमता को 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक 65,550 मेगावाट तक पहुंचाने की योजना है। 765 केवी एकल परिपथ आगरा-मेरठ लाइन की स्थापना से दिल्ली क्षेत्र के अन्य पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि भी विद्युत अंतरण द्वारा लाभान्वित होंगे। 6 हजार मेगावाट एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइन के माध्यम से भूटान एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र की पनबिजली परियोजनाओं का विद्युत अंतरण उत्तरी क्षेत्र स्थित लोड सेन्टरों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह विश्व की सर्वाधिक लम्बी एच0वी0डी0सी0 पारेषण लाइनों में से है।
पावर ग्रिड कारपोरेशन आॅफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक
श्री आर0एन0 नायक ने अपने स्वागत संबोधन में पावर ग्रिड की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की केन्द्रीय पारेषण उपयोगिता एवं विद्युत मंत्रालय के अन्तर्गत ‘नवरत्न कम्पनी‘ है।
समारोह में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, सांसद श्री राम शंकर कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गणेश यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री रीता आचार्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पावर ग्रिड कारपोरेशन तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया 20 जुलाई, 2013 को आगरा में पावर ग्रिड कार्पोरेशन की परियोजनाओं के राष्ट्र को समर्पण/शिलान्यास के अवसर पर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com