लखनऊ 20 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर नौनिहाल छात्रों के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने अपने एक बयान में कहा कि प्राइमरी और जूनियर के बच्चों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। उन्हें यूनिफार्म नही मिल पा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि छपी हुई सरकारी किताबें इन छात्रों के लिए अभी तक बाजार में उपलब्ध नही हो पाई है। प्रदेश के ये छात्र तथा अभिभवक परेशान है तथा सरकार चैन की बंसी बजा रही है।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को अभी तक सरकारी ड्रेस न मिल पाना दुखद है। बसपा और सपा की सरकारे ड्रेस के रंगों को लेकर राजनीति करती रहती है। बसपा सरकार की ड्रेस के रंग को बदल नये रंग में ड्रेस अभी तक उपलब्ध न हो पाना सपा सरकार की निष्क्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण है। इन दोनों दलों के रंगों की राजनीति में छात्र पिस रहे है और पढ़ाई का वातावरण नही बन पा रहा है। डा0 मिश्र ने सरकार को चेताते हुए कहा कि राजनीति बन्द कर नौनिहालों को तत्काल ड्रेस उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।
डा0 मिश्र ने कहा कि बसपा और सपा सरकारों में प्राइमरी और जूनियर में बच्चों के लिए प्रतिवर्ष नयी किताबें काफी देर से मिल पाती है और उनका नई किताबों के साथ पढ़ने का उत्साह धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाता है। इन किताबों की गुणवत्ता निम्न स्तरीय होती है तथा पाठ्य सामग्री भी बेहद निम्न स्तरीय होती जा रही है। इन किताबों को बेचने वाले दुकानदार भी इनकी खराब गुणवत्ता के कारण उन्हे बेचने को तैयार नही होते।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सरकार को आग्रह किया कि इन बच्चों को तत्काल ड्रेस तथा गुणवत्ता पूर्ण किताबे उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने आरोप लगाया कि किताबों की छपाई के मामले में कही इस सरकार में कोई बड़ा खेल तो नही खेला जा रहा है?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com