मुख्यालय से ओम नगर होते हुए लोहरामउहृ हनुमानगंज की तरफ जाने वाली सडक की जर्जर हालत में है जिसके दुरूस्तीकरण के लिए ओमनगर वासियो एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को दिया था।
ज्ञापन के बाद वहां पर हुए गढढो मे ईटे भर दी गई जिसके कारण कुछ दिन तक राहगीर किसी तरह से पार हो जाया करते थे परन्तु अभी २ महीने भी नही बीते होगे कि वह सडक फिर गढढे मे तब्दील हो गई और उन गढढो मे पानी भर गया।
विदित रहे कि यह अति व्यस्त मार्ग है जिसपर प्रतिदिन हजारो की संख्या मे लोग आते जाते है एवं पांच छ विद्यालयो के बच्चो का भी आवागमन का यही एक मुख्य मार्ग है। सडक पर पानी एवं गडढे होने के कारण आयेदिन लोग गिरकर घायल हो जाते है एवं उनके कपडे खराब हो जाते है।
क्षेत्रवासियों शीघ्र की सडक के दुरुस्त करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है जिससे उधर से गुजरने वाले राहगीरों को पानी एवं गढढो से होकर न गुजरना पडे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com