Posted on 17 July 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 10453 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2539 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 311 मेगावाट, अनपरा से 1193 मेगावाट, पनकी से 72 मेगावाट, हरदुआगंज से 357 मेगावाट तथा पारीछा से 606 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 189 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 5592 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 997 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 284 मेगावाट तथा लैन्को से 802 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में जुलाई माह से नये सत्र का आरम्भ हुआ है। नये सत्र की बेहतर व प्रभावी शुरूआत हेतु आज लखनऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय अमौसी-1, लखनऊ में एक बाल मेले का आयोजन से किया गया।
यह जानकारी पिं्रसिंपल डायट श्रीमती ललिता प्रदीप ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आज इस आयोजन हेतु विद्यालय को सजा कर उत्सवनुमा माहौल बनाया गया तथा बच्चों के लिए खेल, कहानी, गीत, चित्रकारी, पेपर फोल्डिंग, क्ले माॅडलिंग जैसी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गयीं, जिनमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इन गतिविधियों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ स्वतंत्र अभिव्यक्ति एवं भाषायी विकास का भी प्रयास किया गया।
पिं्रसिंपल डायट ने बताया कि बाल मेले में बच्चों, शिक्षकों के साथ अभिभावकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गयी। इस अवसर पर अभिभावकों, संकुल प्रभारी श्रीमती सरस्वती, वार्ड संसाधन केन्द्र के प्रभारी श्री विनोद कुमार चैरसिया एवं डायट लखनऊ के संकाय सदस्य द्वारा बच्चों के कार्य का अवलोकन कर बच्चों व शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर लोकमित्र संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षिकाओं का सहयोग किया तथा उत्साहवर्धन किया। शिक्षिकाएं, बच्चे तथा अभिभावक सभी इस आयोजन से प्रसन्न व संतुष्ट दिखे। इस प्रकार के बाल मेलों का आयोजन जुलाई से अब तक लखनऊ के अन्य विद्यालयों में किया जा चुका है जैसे-प्राथमिक विद्यालय रहीमनगर-1, प्राथमिक विद्यालय 35 पी0ए0सी0, प्राथमिक विद्यालय रामआसरे पुरवा, प्राथमिक विद्यालय कैबिनेटगंज, प्राथमिक विद्यालय पंडित खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
यू.पी. स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कार्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री प्रभात सिन्हा ने बताया है कि यू.पी. एग्रो कार्पोरेशन लिमिटेड तथा यू.पी. एग्रो कार्पोरेशन बैंक के नाम से पदों को भरे जाने की कार्यवाही वेबसाइट तथा समाचार पत्रों के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यू.पी. स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कार्पोरेशन लिमिटेड 22, बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर मार्ग, लखनऊ के अधीन न तो इस प्रकार का कोई बैंक कार्यरत है और न ही किसी प्रकार की रिक्तियों को भरे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
श्री सिन्हा ने कहा है कि यदि कोई छद्मवेशी व्यक्ति/संस्था यू.पी. स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कार्पोरेशन लिमिटेड, 22 बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर मार्ग, लखनऊ के अधीन बैंकों में इस प्रकार के सेवायोजन की कार्यवाही करता है तो जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा यू.पी. एग्रो के मुख्यालय पर इसकी शिकायत दर्ज करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चैधरी ने छात्रों के हित में बी.टी.सी. प्रवेश परीक्षा 2013-14 के लिए फीस संशोधन किया है। ताकि छात्रों पर आर्थिक बोझ कम हो सके। श्री चैधरी ने बताया है कि पूर्व में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बी.टी.सी. प्रवेश के आवेदन में 200 रुपया शुल्क के रूप मंे जमा करने होते थे अब संशोधन करके फीस में 50 रूपये की कटौती करते हुए 150 रूपये शुल्क की गयी है। इसी तरह सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवेदन में 400 रूपये शुल्क के रूप में जमा करने होते थे अब संशोधन करके 300 रूपये शुल्क की गयी है। इस शुल्क के साथ-साथ आनलाईन आवेदन में काई त्रुटि होने पर पुनः नया आवेदन करने पर पूर्व में शुल्क देना पड़ता था। अब त्रुटि सुधारने पर किसी तरह की शुल्क नही देनी पड़ेगी। बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा उठाये गये जनहितैषी कदम से प्रदेश के लाखों गरीब छात्रों को बी.टी.सी. प्रवेश परीक्षा 2013-14 मंे लाभ मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन को और अधिक गतिशील, चुस्त-दुरूस्त एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से उ0प्र0 के किये जा रहे दौरे के तहत अपने तृतीय चरण के दौरे के अन्तर्गत आगामी दिनांक 23 एवं 24 जुलाई,2013 को उत्तर प्रदेश कमेटी के दो जोनों के अन्तर्गत आने वाले जोनल मुख्यालयों पर जोनल कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे एवं जोनवार सम्बन्धित जनपदों के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री के साथ अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रदेश सहप्रभारी तथा कंाग्रेस विधानमंडल दल एवं विधान परिषद दल के नेतागण भी साथ रहेंगे। साथ ही जोनवार कांग्रेसजनों की आयोजित बैठकों में सम्बन्धित जोनों के उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जोनल प्रभारी एवं जोनल कोआर्डिनेटर भी मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री अपने तीसरे दौरे के तहत पहले दिन दिनांक 23जुलाई को प्रातः झांसी में राम राजा कालोनी में जोन नं0 3 के जोनल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे एवं जोन 3 से सम्बन्धित जनपदेां महोबा, जालौन, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, ललितपुर एवं झांसी के कंाग्रेसजनों की सामूहिक बैठक करेंगे। तदुपरान्त सम्बन्धित जिलेवार कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट करेंगे।
श्री मदान ने बताया कि इसी प्रकार दूसरे दिन दिनांक 24 जुलाई को मध्यान्ह वाराणसी में इंग्लिशिया लाइन में जोन नं0 4 के जोनल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तदुपरान्त से सम्बन्धित जनपदों इलाहाबाद, संतरविदासनगर(भदोही), सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, चन्दौली एवं वाराणसी के कांग्रेसजनों के साथ सामूहिक बैठक करेंगे। इसके उपरान्त से सम्बन्धित जिलेवार कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री व सभी राष्ट्रीय सचिव आज 16जुलाई से 20जुलाई तक जेान नं. 7, जोन नं. 2 एवं जोन नं. 1 का दौरा कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत क्रमशः बरेली, नोएडा एवं मेरठ जोनल मुख्यालयों का उद्घाटन कर उक्त जोनों के अन्तर्गत आने वाले जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों के साथ सामूहिक एवं अलग-अलग भेंट मुलाकात करेंगे। इसके पूर्व उपरोक्त नेतागण विगत दिनांक 09, 10, 11 एवं 12 जुलाई,2013 को प्रदेश के 3 जोनों का दौरा कर लखनऊ, फैजाबाद एवं गोरखपुर जोनल मुख्यालयों पर जोनल कार्यालयों का विधिवत उद्घाटन कर उक्त जोनों के अन्तर्गत आने वाले जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों के साथ सामूहिक एवं अलग-अलग भेंट मुलाकात कर चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
डीएलएफ सिटी सेंटर, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित माय शाॅप एक ऐसी जगह है जीवन की सुगबुगाहट और हाई स्ट्रीट शाॅपिंग की जीवंतता से लबरेज़ है। इस स्थान पर विविध ब्रांडों, कैफे तथा अन्य कई मस्ती भरी सुविधाओं की मौजूदगी है। माय पैड को मिली उत्साहजनक सफलता के बाद माय षाॅप का आगमन हुआ है; गौर तलब है कि माय पैड पूरी तरह बिक चुका है। माय षाॅप में दुकानदारों व आगंतुकों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस है और विविध उत्पादों व सेवाओं के लिए एक बेहतरीन कारोबारी मौका है जैसेः डिजाइनर बुटीक, रेस्त्रां व कैफे, डिपार्टमेंटल स्टोर, लाइफस्टाईल ब्रांड, टाॅय शाॅप, बैंक व वित्तीय संस्थान आदि।
डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड की बिक्री व विपणन निदेषक अनंता सिंह रघुवंषी ने कहा, ’’माॅनसून खत्म होने के बाद माय शाॅप का निर्माण कार्य आरंभ होगा। हमें उम्मीद है कि माय पैड के लांच के बाद इसे भी वैसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी। लखनऊ के पश्चात् हमारी योजना रहन-सहन के इस अंतर्राष्ट्रीय काॅन्सेप्ट को लुधियाना, गोवा आदि जैसी अन्य जगहों पर भी लांच किया जाएगा।’’ माय पैड, लखनऊ बेचने के लिए डीएलएफ के आधिकारिक चैनल पार्टनर बीओपी के अमित मावी ने कहा, ’’भारत का रिटेल उद्योग संगठित हो रहा है और कमर्शियल रिटेल की मांग भी साथ-साथ बढ़ती जा रही है। माय शाॅप सुविधा एवं आराम के लिहाज से आदर्श स्थल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
जनपद की वी.वी.आई.पी. जक्सन आज कल आरक्षण टिकटो की काला बाजारी का चर्चित अडडा बनता जा रहा है । हैरत तो यह है कि पूर्व में इस गोरखधंधे की जांच को आई. वी.आई. टीम को फर्जी टिकट मिले भी मगर जोड तोड और मैनेज व्यवस्था ने घाघ ब्लैकियों को क्लीन चिट देकर धंधे को और बढाने और एक हिस्सा और लगाने की नसीहत दे क्लीन चिट जारी कर दी ।
गौरतलब हौ कि भारतीय रेल के जनपद स्तरीय बुंिकंग क्लर्र्को का माफियाओं से गठजोड पूरा रेल महकमा भली भांति जानता है बीते दिनो मण्डल स्तर से सीनियर डी.सी.एम.के निर्देश पर आई वी०आई० टीम भी इन काला बाजारियों से मिल गई जनता और जनप्रति ठगे रहे गये और टिकटो की काला बाजारी का रेट और बढ गया चूंकि जांच टीम ने इन ब्लैकियों से अपना हिस्सा भी बांध लिया था ।
अब आरक्षण टिकटो की ब्लैक मार्केटिंग मे सी.बी.एस., सी.एम.आई. समेत सभी की हिस्सेदारी बढ गई जनता को जहां इससे पीडा ५० प्रतिशत थी बढकर १०० प्रतिशत हो गई । इस ब्लैक मार्केटिंग के शिकार एक एडवोेकेट और युनाईटेड भारत के विधि संवादाता भी हो गये वाकया देखिये इन्हे हिमगिरी एक्स १२३३१ से १५ सितम्बर २०१३ को सुलतानपुर से जम्मू जाना था इन्होने इंटरनेट से सीटो की सर्चिग की तो १२८ सीटे खाली दिखाई जा रही थी मगर बुकिंग क्लर्क रेलवे कांउटर ने कहा कि सीट खाली नही है वेटिंग है दूसरे दिन आईये दूसरे दिन जाने पर ५४ सीटे बैकेंट थी मगर फिर बुकिंग क्लर्क ने कहा कि वेटिंग है जब इन्होने परिचय दिया और कहा कि जब वेटिग है तो नेट सीटें बैकेट क्यो बता रहा है । तो बुकिंग क्लर्क ने इन्हे ६८१ नंण् अवैध टिकट बिव्रहृी काउंटर पर भेजा जहां अंदर से ही कई दलाल टिकटे बनवा रहे थे । इनका भी टिकट दे दिया और कहां कि आपको पहले ही बताना था ये तो धंधा है ।
सोचिये जरा दूर दराज से आने वाली जनता आये दिन अपनी जेब कटवा रही है मगर सुनने वाला कोई नही है जब घर का विभीषण ही बैरी हो जाये तो रेल विभाग कैसे बचेगा । यहां से दिल्ली, बाम्बे, पंजाब, कलकत्ता, जाने वालो से प्रति टिकट तीन गुना वसूली होती है वो भी जी.आर.पी. व आर.पी.एफ की पूरी जानकारी में रेलवे के अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम अन्दर से पहले से भरे फार्मो को फाईल बनाकर लोड किया रहता है । जेैसे ही तत्काल आरक्षण खुलता है फाईल इन्टर कर दिया जाता है । बाहर लाईन लगाये लोग टोकन लेकर अपनी बारी का इंन्तजार ही करते रहते है ।
पैसे को तुरन्त हटाने के लिए इनके पास पोर्टर और कुली बीच बीच मे आते रहते है जिससे रेड पडने पर ज्यादा कैश न पकडा जाये धंधा जोर शोर से चलता रहता है । वेटिंग सुन बाहर जाने पर दलाल मिल लेते है जो एक ही आई.डी. पर चार लोगो को परिवार बता तीन गुना वसूली कर भेज देते है और तो और सुलतानपुर से मुम्बई तक नेटवर्क जुडा रहता है मण्डल की वी.आई. दिल्लीकी आई की खबर देती रहती है । डी.सी.एम. वगैरह तो वैसे भी पहले से बता कर आते है कि जो खराब है उसे ठीक कर लो और क्लीन चिट लो । अब जरा मुस्कराईये ये भारतीय रेलवे का वी.वी.आई.पी. जंक्सन सुलतानपुर है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
लम्भुआ थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव के देवनरायन यादव उर्फ देवा की हत्या कर सडक के किनारे लाश फेक दी गई । सूत्रो के अनुसार गांव भेटौरा निवासी देवनरायन यादव उर्फ देवा ४५ वर्ष सुत स्व. भगौतीदीन रात्रि ९ बजे भोजन के बाद घर पर टहल रहे थे उसी समय मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हे घर से उठा लिया । सुबह ग्रामीणो ने गांव से पश्चिम लगभग सात सौ मीटर दूर सडक के किनारे मृत अवस्था मे उनकी लाश देखी और परिवार के लोगो ने उनकी शिनाख्त लिया ।
मौके पर घटना की सूचना पाकर सी.ओ. लम्भुआ व थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुचें लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिवारी जनो ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
लम्भुआ तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने लम्भुआ स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल मे तैनात डा० संदीप रंजन व के.पी.सिंह को लापरवाही व कागजात की देखभाल नही करने के आरोप मे डाटा तथा उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये है ।
सी. एम.ओ. ने कहा कि जांच बाद इन्हे गलत पाये जाने पर निलम्बित किया जायेगा । लगता है शायद जिलाधिकारी महोदय तत्काल निलम्बित करने मे कोई खास रुचि नही रखती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
थाना धम्मौर अन्तर्गत गांव भाई में इसी वर्ष जनवरी माह मे हुई साम्प्रदायिक दंगे मे नामजद अभियुक्त शब्बीर हुसैन सुत मुसाहिब अभी ने आम प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं० १७ महोदय के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया । यह अभियुक्त लगभग पांच छरू महीने से फरार चल रहा थ।
न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्यवाही का आदेश दिया गया था । मु.अ.सं. ७ध्१३ धारा १४७, १४८, ३२३, ३२४, २९६, ४२७, ३०७, भादवि मे तीन नामजद अभियुक्त जहीर अब्बास सुत एहतशाम आज भी फरार है । जिसके खिलाफ ८२ जा.फो. की कार्यवाही के बाद धारा ८३ जा०को० भी कुर्की शेष है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com