डीएलएफ सिटी सेंटर, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित माय शाॅप एक ऐसी जगह है जीवन की सुगबुगाहट और हाई स्ट्रीट शाॅपिंग की जीवंतता से लबरेज़ है। इस स्थान पर विविध ब्रांडों, कैफे तथा अन्य कई मस्ती भरी सुविधाओं की मौजूदगी है। माय पैड को मिली उत्साहजनक सफलता के बाद माय षाॅप का आगमन हुआ है; गौर तलब है कि माय पैड पूरी तरह बिक चुका है। माय षाॅप में दुकानदारों व आगंतुकों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस है और विविध उत्पादों व सेवाओं के लिए एक बेहतरीन कारोबारी मौका है जैसेः डिजाइनर बुटीक, रेस्त्रां व कैफे, डिपार्टमेंटल स्टोर, लाइफस्टाईल ब्रांड, टाॅय शाॅप, बैंक व वित्तीय संस्थान आदि।
डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड की बिक्री व विपणन निदेषक अनंता सिंह रघुवंषी ने कहा, ’’माॅनसून खत्म होने के बाद माय शाॅप का निर्माण कार्य आरंभ होगा। हमें उम्मीद है कि माय पैड के लांच के बाद इसे भी वैसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी। लखनऊ के पश्चात् हमारी योजना रहन-सहन के इस अंतर्राष्ट्रीय काॅन्सेप्ट को लुधियाना, गोवा आदि जैसी अन्य जगहों पर भी लांच किया जाएगा।’’ माय पैड, लखनऊ बेचने के लिए डीएलएफ के आधिकारिक चैनल पार्टनर बीओपी के अमित मावी ने कहा, ’’भारत का रिटेल उद्योग संगठित हो रहा है और कमर्शियल रिटेल की मांग भी साथ-साथ बढ़ती जा रही है। माय शाॅप सुविधा एवं आराम के लिहाज से आदर्श स्थल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com