प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में जुलाई माह से नये सत्र का आरम्भ हुआ है। नये सत्र की बेहतर व प्रभावी शुरूआत हेतु आज लखनऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय अमौसी-1, लखनऊ में एक बाल मेले का आयोजन से किया गया।
यह जानकारी पिं्रसिंपल डायट श्रीमती ललिता प्रदीप ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आज इस आयोजन हेतु विद्यालय को सजा कर उत्सवनुमा माहौल बनाया गया तथा बच्चों के लिए खेल, कहानी, गीत, चित्रकारी, पेपर फोल्डिंग, क्ले माॅडलिंग जैसी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गयीं, जिनमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इन गतिविधियों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ स्वतंत्र अभिव्यक्ति एवं भाषायी विकास का भी प्रयास किया गया।
पिं्रसिंपल डायट ने बताया कि बाल मेले में बच्चों, शिक्षकों के साथ अभिभावकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गयी। इस अवसर पर अभिभावकों, संकुल प्रभारी श्रीमती सरस्वती, वार्ड संसाधन केन्द्र के प्रभारी श्री विनोद कुमार चैरसिया एवं डायट लखनऊ के संकाय सदस्य द्वारा बच्चों के कार्य का अवलोकन कर बच्चों व शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर लोकमित्र संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षिकाओं का सहयोग किया तथा उत्साहवर्धन किया। शिक्षिकाएं, बच्चे तथा अभिभावक सभी इस आयोजन से प्रसन्न व संतुष्ट दिखे। इस प्रकार के बाल मेलों का आयोजन जुलाई से अब तक लखनऊ के अन्य विद्यालयों में किया जा चुका है जैसे-प्राथमिक विद्यालय रहीमनगर-1, प्राथमिक विद्यालय 35 पी0ए0सी0, प्राथमिक विद्यालय रामआसरे पुरवा, प्राथमिक विद्यालय कैबिनेटगंज, प्राथमिक विद्यालय पंडित खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com