Posted on 17 July 2013 by admin
- प्रस्तावित भवन में पुलिस विभाग की ऐसी इकाइयों एवं संगठनों को स्थापित कराया जायेगा जिनके पास स्वतंत्र रूप से अपने भवन नहीं हैं: जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि लखनऊ शहर के गोमती नगर एक्सटेंशन में 10 एकड़ जमीन पर मल्टी स्टोरी पुलिस भवन बनवाया जायेगा। इस भवन में पुलिस विभाग की ऐसी इकाइयों एवं संगठनों को स्थापित कराया जायेगा जिनके पास स्वतंत्र रूप से अपने भवन नहीं हैं। पुलिस भवन के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में 47.50 करोड़ रूपये धनराशि की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि पुलिस भवन को विशिष्ट भवन(सिग्नेचर बिल्डिंग) के रूप में निर्मित कराने हेतु कार्यदायी संस्था नियमानुसार नामित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे जनपद लखनऊ में पुलिस भवन के निर्माण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0 एम0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तावित पुलिस भवन लखनऊ में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार एवं प्रकोष्ठ डीजीपी मुख्यालय, विशेष जांच, उ0प्र0, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, भ्रष्टाचार निवारण संगठन उ0 प्र0 लखनऊ इकाई, राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय, रूल्स हैण्ड मैनुअल, उ0प्र0, एस0सी0आर0बी0, फायर सर्विस मुख्यालय, यातायात निदेशालय, प्रशिक्षण निदेशालय, तकनीकी सेवायें, पुलिस कम्पयूटर केन्द्र, एस0आई0टी0, अपर पुलिस महानिदेशक सहकारिता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक सहकारिता कार्यालय, क्षेत्रीय सहकारिता कार्यालय तथा खाद्य प्रकोष्ठ इकाई कार्यालय के कार्यालय स्थापित होंगे। उन्होने बताया कि इस प्रस्तावित भवन में पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद के प्रोविजनिंग एवं बजट विंग, हाउसिंग एवं वेलफेयर विंग तथा स्थापना विंग कार्यालय भी खोले जायेंगे।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर, सचिव वित्त श्री हिमांशु कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से भेंट की।
Posted on 17 July 2013 by admin
- विभिन्न संस्थाओं ने मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष हेतु 38 लाख 88 हजार रु0 के चेक दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड में आई दैवीय आपदा काफी गम्भीर थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरफ से मण्डलायुक्त मेरठ उत्तराखण्ड के अधिकारियों के साथ समन्वय का कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आज शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेण्टर में जनपद लखीमपुरखीरी समाजवादी पार्टी इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायकों एवं सांसदों द्वारा एकत्रित 14 लाख रुपए, क्षेत्रीय जनता से सहयोग प्राप्त कर समाजवादी पार्टी के विधायक श्री राकेश प्रताप सिंह द्वारा 11 लाख 31 हजार रुपए, उ0प्र0 पी.सी.एस. एसोसिएशन की तरफ से संस्था के अध्यक्ष श्री चक्रपाणि द्वारा 05 लाख रुपए, मोटर चालक संघ के मंत्री श्री घनश्याम शुक्ल द्वारा 01 लाख 57 हजार रुपए तथा सिविल डिप्लोमा एसोसिएशन द्वारा 07 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष हेतु प्राप्त करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि सिविल डिप्लोमा एसोसिएशन द्वारा 05 लाख रुपए मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में पहले ही दिया जा चुका है। इस प्रकार आज कुल 38 लाख 88 हजार रुपए के चेक प्राप्त किए।
मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए श्री यादव ने कहा कि पार्टी के फैसले को सरकार जमीन पर उतारने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र छात्रों को लैपटाॅप का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। लैपटाॅप की खरीदारी में आने वाले खर्च का भुगतान भी राज्य सरकार करेगी। बाढ़ की चर्चा करते हुए उन्होंनेे कहा कि गोण्डा, बहराइच, लखीमपुरखीरी आदि जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की समय एवं तत्परता से सहायता की जाए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को बाढ़ पर निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्यमत्री श्री राकेश गर्ग, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पनधारी यादव, निदेशक सूचना श्री प्रभात मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
इलाहाबाद । आज के परिवेश में पत्रकारों को बहुत तनाव, दबाव व असुरक्षा के बीच कार्य करना पत्रडता है। इसलिए मैं राष्ट्रीय मिशन ‘खुशहाली‘ आप सबके लिए लाया हूं। शासन-प्रशासन व प्रेस मालिकान को ी उनके इस कठिन कार्य के लिए उचित मानदेय, सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दे तो पत्रकारिता और मजबूत होगी। उक्त बातें ारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 14वें स्थापना दिवस पर ‘‘पत्रकारिता एवं साहित्य का अन्तर्सम्बंध‘‘ विषयक पर मुख्य अतिथि बीएचयू वाराणसी के प्रख्यात मनोचिकित्सक डा. संजय गुप्ता ने कही। इस अवसर पर ‘साहित्यांजलि प्रा‘ का लोकार्पण और नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुारम् मुख्य अतिथि डा. संजय गुप्ता व अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह तथा महासंघ के संरक्षक रमा कान्त त्रिपाठी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे शिक्षक विधायक सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ने ी पत्रकारों का आार व अिनन्दन करते हुए कहा कि ज्यादातर पत्रकार शिक्षक वर्ग से आते हैं, इसलिए शिक्षा, साहित्य समाचार, पत्रकारिता सब एक-दूसरे के सहयोगी हैं।
चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने सी का धन्यवाद व आार प्रकट करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत कुछ जानने व सीखने को मिला है। कहा कि यदि मीडिया न हो तो समाज में जनहित के कोई कार्य न हों। पत्रकारों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। सहज सŸााा के सम्पादक मुनेश्वर मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता व साहित्य एक-दूसरे से ही संबंधित हैं, लेकिन वर्तमान की पत्रकारिता साहित्य से आंखे तरेर रही हैं, जिसका मुख्य कारण इलेक्ट्रानिक मीडिया माना जा रहा है। इस दौरान ारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. गवान प्रसाद उपाध्याय ने मृत्योपरान्त देहदान करने का निर्णय लेते हुए कहा कि हमारे शरीर के अंग केवल पत्रकारों के ही काम आयें अन्य किसी को नहीं।
कार्यक्रम के अन्त में नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को मुनेश्वर मिश्र ने सबको शपथ दिलायी और कहा कि मुझे बत्रडी खुशी होती है जब किसी अन्य प्रान्त में महासंघ का विस्तार होता है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने किया। इस दौरान रमा कान्त मिश्रा, विजय विद्रोही, अवधेश अग्निहोत्री, विद्या कान्त मिश्र, राम खेलवान पटेल, शिवा कान्त कुशवाहा, अरूण कुमार सोनकर, सतीश कुमार आर्या, श्याम लाल बेगाना, श्रीधर द्विवेदी, सुाष चन्द्र मिश्रा, विजय चितौरी सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के साथ अन्य जनपदों से ी आए कई पत्रकारगण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
इलाहाबाद।ारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उŸार ारत की सुपरिचित साहित्यिक संस्था तारिका विचार मंच प्रयाग के संयोजक, साहित्यांजलि प्रा के संपादक डा0 गवान प्रसाद उपाध्याय कोि उनके छप्पनवें जन्म दिवस के अवसर पर खुशहाली अियान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उक्त सम्मान समारोह में डा0 उपाध्याय के अलावा बी.एच.यू. वाराणसी के सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक प्रो0 डा0 संजय गुप्ता, इलाहाबाद के पूर्व महापौर चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, श्रीनाथ रामनाथ महाविद्यालय माण्डा के प्रबन्धक सुधीर त्रिपाठी, मुम्बई के चर्चित समाज सेवी प्रेम जी शुक्ल, अमृत प्रात की साहित्य संपादक श्रीमती उर्वशी उपाध्याय, रीवां के वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोŸाम मिश्र, लखनऊ के रणजीत प्रकाश त्रिपाठी, प्रेमवाणी साप्ताहिक सहारनपुर के संपादक सतीश कुमार आर्य एवं प्रतापगत्रढ के वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया को ी सम्मानित किया गया।
समारोह में इलाहाबाद प्रतापगत्रढ,सुल्तानपुर, रीवां, सतना, कौशाम्बी, गोरखपुर चित्रकूट,लखनऊ, पटना मुम्बई, सहारनपुर वाराणसी दोही, जौनपुर सहित अनेक स्थानों के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार कवि लेखक विद्वान मनीषी आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को दिनांक 16 जुलाई, 2013 को उनके सरकारी आवास पर उत्तराखण्ड की दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों की सहायतार्थ श्री सुभाष त्यागी एवं श्री अरुण सिंह चेक देते हुए।
उत्तराखण्ड की दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष हेतु श्री सुभाष त्यागी ने पांच लाख रुपये तथा श्री अरुण सिंह ने एक लाख रुपये के चेक आज यहां मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उनके सरकारी आवास पर प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों से उत्तराखण्ड आपदा के प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अधिक से अधिक दान करने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 16 जुलाई, 2013 को शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेन्टर, लखनऊ मंे पत्रकारों से वार्ता करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सत्येन्द्र नारायण सिंह कुशवाहा कल से तीन दिवासीय प्रवास पर लखनऊ में रहेंगे। श्री कुशवाहा17 जुलाई को लखनऊ पहुंचेगे। प्रदेश सह प्रभारी 19 जुलाई तक लखनऊ में रहेंगे तथा पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि छद्म सेक्यूलरवादी दल प्रदेश में वोट बैंक की सियासत में जुटे है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा इन दलों में उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं के आरोपियों की पैरोकारी करने की होड़ मची हुई है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सी.पी.एम. महासचिव प्रकाश करात द्वारा पुलिस हिरासत में खालिद मुजाहिद की हत्या होने के बयान को गंभीर बताया। उन्होंने कहा श्री करात को उन तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए, जिनसे उन्हे यह पता चला कि खालिद मुजाहिद निर्दोष था और उसे पुलिस हिरासत में उसकी हत्या की गई। उन्होंने कहा कि देश में छद्म धर्मनिरपेक्षता का झण्डरबार बन कर राजनीति करने वाले दलों ने उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं के आरोपी खालिद मुजाहिद को निर्दोष साबित करने का बीड़ा उठा लिया है। मुस्लिम वोट बैंक के लालच में इन दलों के नेता उत्तर प्रदेश में आकर खालिद मुजाहिद को निर्दोष बताते हुए खुद को एक वर्ग विशेष का मसीहा साबित करना चाहते है।
उन्होंने कहा राज्य में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी और उसके परस्पर सहयोगी/मित्र दल एक सुनियोजित योजना के तहत उत्तर प्रदेश में मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर राज्य के बहुसंख्यक समुदाय की लगातार उपेक्षा कर रहे है। सी.पी.एम. महासचिव प्रकाश करात द्वारा आतंकी घटना के आरोपी खालिद मुजाहिद का महिमामण्डन करना इसी रणनीति का हिस्सा है।
श्री पाठक ने कहा खुद मुख्यमंत्री कह चुके है कि खालिद की मौत बीमारी से हुई। अब जो बाते सामने आ रही है, उनसे भी स्पष्ट है कि उसकी मौत स्वाभाविक रूप से ही हुई है। लेकिन मुस्लिम वोट बैंक खिसकने से डरी सहमी सपा सरकार ने खालिद के परिजनों को छह लाख रूपये मुआवजा दिया था। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिरासत में अन्य मौते भी हुई लेकिन उनमें से किसी को तो अखिलेश सरकार ने मुआवजा की घोषणा नही की।
भाजपा प्रवक्ता ने खालिद मुजाहिद की मौत पर सियासत कर रहे दलों को चेताते हुए कहा कि वे आतंक के आरोपियों की मौत का महिमामण्डन करना बंद करे। साथ ही अखिलेश सरकार से मांग की कि आतंकियों का समर्थन और पुलिस तंत्र का मनोबल तोड़ने वाली बयानबाजी पर रोक लगाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 July 2013 by admin
- आम, अमरूद, आॅवला, लीची व नीबू के फलों का रोपण करें
- फसल सतर्कता समूह की बैठक 17 जुलाई को -फसल सतर्कता समूह
उत्तर प्रदेश के किसान वर्षा ऋतु में लौकी, तोराई, खीरा, सीताफल, करेला व टिण्डा की बुआई करें। किसानों को कृषि से संबंधित वैज्ञानिक सलाह के लिए फसल सतर्कता समूह की बैठक 17 जुलाई को किसान मण्डी भवन में आयोजित होगी।
फसल सतर्कता समूह की 10 जुलाई को हुई बैठक की संस्तुतियों के अनुसार फलों के उत्पादन के लिए किसानों को आम, अमरूद, आॅवला, लीची व नीबू वर्गीय फलों का रोपण करना चाहिए।
किसानों को दलहनी/तिलहनी फसलों के उत्पादन के लिए अरहर, मूंगफली एवं तिल की बुआई प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिये। शोधित बीजों का ही प्रयोग करें। दलहनी फसलों में जल भराव न होने दिया जाय एवं जल निकासी का प्रबन्ध करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com