- आम, अमरूद, आॅवला, लीची व नीबू के फलों का रोपण करें
- फसल सतर्कता समूह की बैठक 17 जुलाई को -फसल सतर्कता समूह
उत्तर प्रदेश के किसान वर्षा ऋतु में लौकी, तोराई, खीरा, सीताफल, करेला व टिण्डा की बुआई करें। किसानों को कृषि से संबंधित वैज्ञानिक सलाह के लिए फसल सतर्कता समूह की बैठक 17 जुलाई को किसान मण्डी भवन में आयोजित होगी।
फसल सतर्कता समूह की 10 जुलाई को हुई बैठक की संस्तुतियों के अनुसार फलों के उत्पादन के लिए किसानों को आम, अमरूद, आॅवला, लीची व नीबू वर्गीय फलों का रोपण करना चाहिए।
किसानों को दलहनी/तिलहनी फसलों के उत्पादन के लिए अरहर, मूंगफली एवं तिल की बुआई प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिये। शोधित बीजों का ही प्रयोग करें। दलहनी फसलों में जल भराव न होने दिया जाय एवं जल निकासी का प्रबन्ध करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com