- प्रस्तावित भवन में पुलिस विभाग की ऐसी इकाइयों एवं संगठनों को स्थापित कराया जायेगा जिनके पास स्वतंत्र रूप से अपने भवन नहीं हैं: जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि लखनऊ शहर के गोमती नगर एक्सटेंशन में 10 एकड़ जमीन पर मल्टी स्टोरी पुलिस भवन बनवाया जायेगा। इस भवन में पुलिस विभाग की ऐसी इकाइयों एवं संगठनों को स्थापित कराया जायेगा जिनके पास स्वतंत्र रूप से अपने भवन नहीं हैं। पुलिस भवन के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में 47.50 करोड़ रूपये धनराशि की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि पुलिस भवन को विशिष्ट भवन(सिग्नेचर बिल्डिंग) के रूप में निर्मित कराने हेतु कार्यदायी संस्था नियमानुसार नामित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे जनपद लखनऊ में पुलिस भवन के निर्माण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0 एम0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तावित पुलिस भवन लखनऊ में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार एवं प्रकोष्ठ डीजीपी मुख्यालय, विशेष जांच, उ0प्र0, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, भ्रष्टाचार निवारण संगठन उ0 प्र0 लखनऊ इकाई, राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय, रूल्स हैण्ड मैनुअल, उ0प्र0, एस0सी0आर0बी0, फायर सर्विस मुख्यालय, यातायात निदेशालय, प्रशिक्षण निदेशालय, तकनीकी सेवायें, पुलिस कम्पयूटर केन्द्र, एस0आई0टी0, अपर पुलिस महानिदेशक सहकारिता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक सहकारिता कार्यालय, क्षेत्रीय सहकारिता कार्यालय तथा खाद्य प्रकोष्ठ इकाई कार्यालय के कार्यालय स्थापित होंगे। उन्होने बताया कि इस प्रस्तावित भवन में पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद के प्रोविजनिंग एवं बजट विंग, हाउसिंग एवं वेलफेयर विंग तथा स्थापना विंग कार्यालय भी खोले जायेंगे।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर, सचिव वित्त श्री हिमांशु कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com