इलाहाबाद । आज के परिवेश में पत्रकारों को बहुत तनाव, दबाव व असुरक्षा के बीच कार्य करना पत्रडता है। इसलिए मैं राष्ट्रीय मिशन ‘खुशहाली‘ आप सबके लिए लाया हूं। शासन-प्रशासन व प्रेस मालिकान को ी उनके इस कठिन कार्य के लिए उचित मानदेय, सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दे तो पत्रकारिता और मजबूत होगी। उक्त बातें ारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 14वें स्थापना दिवस पर ‘‘पत्रकारिता एवं साहित्य का अन्तर्सम्बंध‘‘ विषयक पर मुख्य अतिथि बीएचयू वाराणसी के प्रख्यात मनोचिकित्सक डा. संजय गुप्ता ने कही। इस अवसर पर ‘साहित्यांजलि प्रा‘ का लोकार्पण और नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुारम् मुख्य अतिथि डा. संजय गुप्ता व अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह तथा महासंघ के संरक्षक रमा कान्त त्रिपाठी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे शिक्षक विधायक सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ने ी पत्रकारों का आार व अिनन्दन करते हुए कहा कि ज्यादातर पत्रकार शिक्षक वर्ग से आते हैं, इसलिए शिक्षा, साहित्य समाचार, पत्रकारिता सब एक-दूसरे के सहयोगी हैं।
चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने सी का धन्यवाद व आार प्रकट करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत कुछ जानने व सीखने को मिला है। कहा कि यदि मीडिया न हो तो समाज में जनहित के कोई कार्य न हों। पत्रकारों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। सहज सŸााा के सम्पादक मुनेश्वर मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता व साहित्य एक-दूसरे से ही संबंधित हैं, लेकिन वर्तमान की पत्रकारिता साहित्य से आंखे तरेर रही हैं, जिसका मुख्य कारण इलेक्ट्रानिक मीडिया माना जा रहा है। इस दौरान ारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. गवान प्रसाद उपाध्याय ने मृत्योपरान्त देहदान करने का निर्णय लेते हुए कहा कि हमारे शरीर के अंग केवल पत्रकारों के ही काम आयें अन्य किसी को नहीं।
कार्यक्रम के अन्त में नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को मुनेश्वर मिश्र ने सबको शपथ दिलायी और कहा कि मुझे बत्रडी खुशी होती है जब किसी अन्य प्रान्त में महासंघ का विस्तार होता है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने किया। इस दौरान रमा कान्त मिश्रा, विजय विद्रोही, अवधेश अग्निहोत्री, विद्या कान्त मिश्र, राम खेलवान पटेल, शिवा कान्त कुशवाहा, अरूण कुमार सोनकर, सतीश कुमार आर्या, श्याम लाल बेगाना, श्रीधर द्विवेदी, सुाष चन्द्र मिश्रा, विजय चितौरी सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के साथ अन्य जनपदों से ी आए कई पत्रकारगण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com