भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि छद्म सेक्यूलरवादी दल प्रदेश में वोट बैंक की सियासत में जुटे है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा इन दलों में उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं के आरोपियों की पैरोकारी करने की होड़ मची हुई है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सी.पी.एम. महासचिव प्रकाश करात द्वारा पुलिस हिरासत में खालिद मुजाहिद की हत्या होने के बयान को गंभीर बताया। उन्होंने कहा श्री करात को उन तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए, जिनसे उन्हे यह पता चला कि खालिद मुजाहिद निर्दोष था और उसे पुलिस हिरासत में उसकी हत्या की गई। उन्होंने कहा कि देश में छद्म धर्मनिरपेक्षता का झण्डरबार बन कर राजनीति करने वाले दलों ने उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं के आरोपी खालिद मुजाहिद को निर्दोष साबित करने का बीड़ा उठा लिया है। मुस्लिम वोट बैंक के लालच में इन दलों के नेता उत्तर प्रदेश में आकर खालिद मुजाहिद को निर्दोष बताते हुए खुद को एक वर्ग विशेष का मसीहा साबित करना चाहते है।
उन्होंने कहा राज्य में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी और उसके परस्पर सहयोगी/मित्र दल एक सुनियोजित योजना के तहत उत्तर प्रदेश में मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर राज्य के बहुसंख्यक समुदाय की लगातार उपेक्षा कर रहे है। सी.पी.एम. महासचिव प्रकाश करात द्वारा आतंकी घटना के आरोपी खालिद मुजाहिद का महिमामण्डन करना इसी रणनीति का हिस्सा है।
श्री पाठक ने कहा खुद मुख्यमंत्री कह चुके है कि खालिद की मौत बीमारी से हुई। अब जो बाते सामने आ रही है, उनसे भी स्पष्ट है कि उसकी मौत स्वाभाविक रूप से ही हुई है। लेकिन मुस्लिम वोट बैंक खिसकने से डरी सहमी सपा सरकार ने खालिद के परिजनों को छह लाख रूपये मुआवजा दिया था। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिरासत में अन्य मौते भी हुई लेकिन उनमें से किसी को तो अखिलेश सरकार ने मुआवजा की घोषणा नही की।
भाजपा प्रवक्ता ने खालिद मुजाहिद की मौत पर सियासत कर रहे दलों को चेताते हुए कहा कि वे आतंक के आरोपियों की मौत का महिमामण्डन करना बंद करे। साथ ही अखिलेश सरकार से मांग की कि आतंकियों का समर्थन और पुलिस तंत्र का मनोबल तोड़ने वाली बयानबाजी पर रोक लगाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com