Archive | May 15th, 2013

अखिलेश सरकार संवेदनहीन - भाजपा

Posted on 15 May 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा अखिलेश सरकार संवेदनहीन हो गई है। किसान विरोधी नीतियों के कारण गन्ना किसानों का 6500 करोड़ बकाया है। पार्टी बृहस्पतिवार को जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सुल्तानपुर में ”स्वाभिमान रैली” कर रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर के खुर्शीद क्लब मैदान में होने वाली रैली को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी, राष्ट्रीय महासचिव वरूण गांधी, प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से चर्चा में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर में हो रही स्वाभिमान रैली के प्रति जनता में जबरदस्त उत्साह है। केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार और उत्तर प्रदेश सरकार की जनसरोकार से जुड़े विषयों की अनदेखी के कारण आम आदमी का स्वाभिमान गिरवी हो रहा है। सरकार की नाक के नीचे मुख्यमंत्री आवास से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित सिविल अस्पताल में इलाज न मिलने से तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके पहले भी राजधानी लखनऊ के कई सरकारी अस्पतालों में इलाज न मिलने के कारण कई मौते हो चुकी है। उन्होनंे कहा ”समाजवादी स्वास्थय सेवा” के नाम पर ऐम्बुलेंस चलाकर वाहवाही लूटने वाली सपा सरकार के राज में अस्पतालों में मरीज के इलाज के लिए डाॅक्टर नही है। डाॅक्टर है तो दवा नहीं है। दवा डाॅक्टर दोनों है तो हड़ताल है। ऐसे में इलाज के लिए अस्पताल जाने वाले मरीज बेमौत मर रहे है।
उन्होंने कहा राज्य में किसानों की उपज की खुलेआम लूट हो रही है। तमाम सरकारी दावों के बावजूद सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल रहा है। क्रय केन्द्रों पर बडे पैमाने पर बरती जा रही अनियमितताओं के कारण किसानों को मिलने वाला लाभ बिचैलियों को मिल रहा है। गन्ना किसानों का 6500 करोड़ बकाया है। भुगतान न होने के कारण किसान परेशान है। तमाम सरकारी दावों के बाजजूद गेहूॅ खरीद नही हो रही है, किसान परेशान है। मंत्रियों के घोषित निरीक्षण के दावों के बावजूद उन्हे क्रय केन्द्रों पर कमियां मिली है।
भाजपा प्रवक्ता ने बताया स्वाभिमान रैली में राज्य की बिगडी कानून व्यवस्था किसानों की कर्ज माफी, बदतर स्वास्थय सेवाओं सहित केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार, आतंक व मंहगाई के मुद्दे पर संघर्ष का शंखनाद करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में यूरिया ज्यादा दामों पर ।

Posted on 15 May 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यूरिया पर लगने वाले ”प्रवेश कर” (एसीटीएन) खत्म किये जाने की मांग की है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूरिया अन्य प्रदेशों के मुकाबले ज्यादा दामों पर किसानों को मिल रही है।
श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूरिया के दो प्रमुख कच्चे माल पर पांच-पांच फीसदी की दर से टैक्स वसूला जा रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश में यूरिया का दाम अन्य राज्यों के मुकाबले 41 रूपये अधिक है। पंजाब में 270.50, हरियाणा में 270.50, दिल्ली मे 270.50 है वहीं बिहार में 284 तथा उत्तराखण्ड में 284 रूपये प्रति बोरी की दर से किसानों को मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के बराबर वैट की दरों का वादा करने वाली सपा सरकार आखिर किसानों से जुड़े इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही क्यों नही करती। श्री पाठक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अपने वादे के अनुरूप् यूरिया की दरों को अन्य राज्यों के बराबर करने हेतु कार्यवाही कराये, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय इस्पात मंत्री किसी गम्भीर मनोरोग से ग्रसित - राजेन्द्र चैधरी

Posted on 15 May 2013 by admin

15.05.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्रीय इस्पात मंत्री किसी गम्भीर मनोरोग से ग्रसित हैं। वे अनर्गल, ऊलजुलूल और बेसिर पैर के बयान दे रहे है। अपने इतिहास ज्ञान का वे सार्वजनिक मजाक बना रहे हैं। आरएसएस की शाखाओं में “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे“ का नित्यप्रति पाठ करनेवाले बेनी प्रसाद वर्मा को न जाने कहां से डा0 लोहिया याद आ गए। उनको डा0 लोहिया की विचारधारा की इतनी ही समझ होती तो वे समाजवादी पार्टी में बने रहते। अपने अवसरवादी चरित्र का परिचय ही उनकी अपनी नीति और नियत है।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाकर खुद को ही बेनकाब किया है। उनके सभी प्रत्याशी, यहां तक कि उनके साहबजादे भी, चुनाव में हार गए थे। उन्होने कभी पिछड़ों अथवा किसानों के हित के बारे में नहीं सोचा। हमेशा अपनी तुच्छ राजनीति और स्वार्थपूर्ति में लगे रहे। अब अगले लोकसभा चुनावों में उन्हें अपने किए के परिणाम मिल जाएगें।
अयोध्या के प्रंसग में अब जो नया इतिहास रचने की कोशिश केन्द्रीय इस्पात मंत्री कर रहे हैं उसे कोई भी सच मानने को तैयार नहीं होगा। तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार को खतरे में डालकर भी बाबरी मस्जिद के विध्वंस को रोका था। तब बेनी प्रसाद वर्मा भी समाजवादी पार्टी की सरकार में शामिल थे। अगर उन्हें सचाई पता थी तब उन्होने मुंह क्यों नहीं खोला था। अब उल्टा पुल्टा बोलकर वे कांग्रेस की चाकरी का हक अदा कर रहे हैं।
सब जानते है कि श्री मुलायम सिंह यादव पहले राजनेता थे जिन्होने यह एलान किया था कि यह देश आस्था से नहीं संविधान से चलेगा। जहां कहीं अन्याय या धर्मनिरपेक्षता पर चोट हुई है, आगे बढ़कर श्री मुलायम सिंह यादव ने ही मोर्चा सम्हाला है। आज भी वे सामाजिक न्याय की ताकतों को मजबूत करने में लगे हैं। उन पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री के आरोप स्वयं को लांछित करनेवाले हैं। उनका बयान घोर निन्दनीय है।
श्री अखिलेश यादव एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के नाते जानते हैं कि पिछली बसपा सरकार में किस तरह निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया था। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही एक लाख फर्जी केस लाद दिए गए थे। निर्दोष मुस्लिम नौजवानों को दहशतगर्द बताकर जेल में डाल दिया गया था। उनके मामलो की समीक्षा कर केस वापस लेने की कार्यवाही हो रही है। जिन ब्राह्मणों पर एससी/एसटी ऐक्ट के फर्जी मुकदमें लगा दिए गए थे उनको वापस लेने का निर्णय भी उन्होने लिया है। इसकी तो प्रषंसा होनी चाहिए कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण व्यापक और सर्वांगीण हित का है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष पद पर डाॅ. आदित्य दूबे एवं महामंत्री पद पर दयाशंकर गुप्ता का चयन ।

Posted on 15 May 2013 by admin

15 मई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष पद पर डाॅ. आदित्य दूबे एवं महामंत्री पद पर दयाशंकर गुप्ता का चयन सर्वसम्मति से हुआ। दोनों पदाधिकारी नई कमेटी का गठन करेंगे।
संगठन की पूर्व नियोजित एक बैठक प्रेस क्लब सुलतानपुर में हुई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी विजय विद्रोही की देखरेख में चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने कहा कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव कराया जाए। इस पर राकेश शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए डाॅ. आदित्य दूबे का नाम प्रस्तावित किया। सुशील कुमार मिश्र ने इसका समर्थन किया। इसी तरह महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार मिश्र ने दयाशंकर गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया। दोनो महत्वपूर्ण पदों पर सर्वसम्मति बनने के कारण चुनाव की स्थिति नहीं बनी। इस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
पदाधिकारियों के चयन पर बधाई देते हुए चुनाव अधिकारी बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि जिलाध्यक्ष और महामंत्री एक सप्ताह के भीतर पूरी कार्यकारिणी बनाकर एक पखवारे में शपथ ग्रहण करायें। साथ ही तहसील स्तर पर भी इस साल ही कमेटियों का गठन हो जाये। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री अशोक मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, राजेश सिंह राजू, संतोष कुमार यादव, सर्वदेव सिंह, आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धनपतगंज में कई मुख्य सडको व सम्पर्क सडको ने दम तोडा ।

Posted on 15 May 2013 by admin

देहली बाजार सुलतानपुर १५ मई । विकास खण्ड धनपतगंज में कई मुख्य सडको व सम्पर्क सडको ने दम तोड दिया है ग्राम सभा एक लखी मे नरसडा गांव को जाने वाले रोड पर बडे बडे गडढो ने राहगीरो का चलना दुश्वार कर दिया है ।
ग्राम सभा मझवारा के पूरे मधुकरा धनपतगंज से मझवारा मार्ग व धनजई मार्ग ग्राम सभा पीरो सरैया से पडरे ग्राम सभा मार्ग, देहली बाजार से टडरसा तक, विन्देशरी गंज बाजार से देउरा तक, हरौरा बाजार से नहर पर पीपर गांव मोड तक जाने वाला सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल है ।
विदित हो ये सारे सम्पर्क मार्ग कूरेभार हलियापुर मुख्य राजमार्ग से ही गांवो का सम्पर्क कराते है । स्थानीय लोगो ने कई बार जन प्रतिनिधियों से लिखित व मौखिक शिकायत किया लेकिन इन मार्गो की सुधि लेने की किसी ने जहमत नही उठायी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौसमी बीमारियो से पीडित सुलतानपुर ।

Posted on 15 May 2013 by admin

१५ मई । जनपद सुलतानपुर में यूं तो गंभीर बीमारी नहंी फैलती मगर मौसमी बीमारियो से लगभग प्रत्येक परिवारी पीडित है मगर जिम्मेदार महकमे केवल विकास भवन मे बैठक कर रोकथाम और बचाव कर रहे है। जिसमे स्वास्थ्य महकमे के दो दो आला अधिकारी सारे संसाधन व लम्बी चैडी फौज के बावजूद जनहित की अनदेखी कर रहे है।
सैकडो ए०एन०एम० व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की फौज है मगर न तो शहरी क्षेत्रो की मलिन बस्तियो न ही वार्डो मे संचारी रोगो की रोकथाम के लिए कोई सरकारी कवायद की जा रही है न ही कीट नाशक दवाओ का छिडकाव हो रहा है।
जगह जगह कूडे व नाली के कचडे सडी गली सब्जियां जिला अस्पताल के चारो ओर दिख जायेगी मगर जिलाधिकारी की बैठक भर मे तो सारे अधिकारी चिंतित दिखते है बाहर निकलते ही सुझाव के आधार पर खर्च व बजट आने विभागीय क्लर्को को सौपकर संचारी रोगो की रोकथाम कागजो पर कर लेते है। जिसका भौतिक सत्यापन भी कभी नही होता न ही शासन से आयी जांच मे कोई कार्यवाही होती है कारण जनता जानना चाहती है।
मगर जनता लाचार है जब जिले के वरिष्ठ अधिकारी ही जनता के बीच जाना नही चाहते तो नीचे के कर्मचारी जनहित की अनदेखी व भ्रष्टाचार फैलायेगे ही।
मात्र गांवो व कस्बो की लिस्ट बनाने और बजट खर्च कर लेने से रोग व जनहित नही होने वाला नगर के किसी भी वार्ड मे न तो डी०डी०टी० का छिडकाव न पानी मे क्लोरीन न गंदगी वाले स्थानो पर दवा का छिडकाव जिलाधिकारी स्वयं प्रातः काल देख सकती है।
मगर हैरत है कि ये जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन कार्यालयाध्यक्षो की थोथी बातो और हवाई रिपोर्टो से कैसे संतुष्ट है शायद इन लोगो ने इनको भी ‘संतुष्ट’ होने वाली मेडिसिन खिलाना शुरू कर दिया है कई घंटो की बैठक लाखों का खर्च फिर भी स्वाइन फलू, डेगू, मलेरिया, टाइफाइड, आई फलू की बीमारी फैल चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की मैन पावर ।

Posted on 15 May 2013 by admin

१५ मई । जनपद में मौसमी पारा ४४ डिग्री चल रहा है वही राजनैतिक गर्मी भी पीछे नही है पहले सपा फिर बसपा और अब भाजपा भी आम वोटरो को अपनी मैन पावर दिखाने जा रही है मगर डरते डरते लगभग सभी का कार्यव्रहृम महज दस हजार की आदमियों की क्षमता वाले छोेटे से मैदान खुर्शीद क्लब मे हो रहा है शायद इसलिए भी कि कार्यक्रम का यशोगान करते समय मीडिया भीड का आंकलन न कर ले जबकि जिले की लोकसभा में वोटरो की संख्या साढे चैदह लाख तक पहुंच चुकी है उसकी सापेक्ष यह भी अगर वोट दे भी दे तो शायद सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी ।
बहरहाल क्षेत्रीय र्पा्र्टियों के बाद अब आज राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और फायर ब्र्रांड नेता वरुण गांधी की जनसभा को सफल बनाने के लिए वो भी संघ के दबाव मे स्थानीय भाजपा नेता भारी मन से जुटे है खाश कर वो नेता जो किसी बडे नेता को स्थानीय स्तर पर हजम नही कर पाते है । मगर मजबूरी है अपनी वर्षो की साख बचाने की अन्दर खाने वरुण के आने और यहां से चुनाव लडने की आहट ने ही इन्हे बेचैन कर रखा है । वैसे तो कई माह पूर्व से ही वरुण की अपनी टीम जो कि पूर्णतया बाहरी है शहर मे किराये के मकान और वाहन से पूरे क्षेत्र में शोशल सर्वे कर रही है जिसमें स्थानीय नेताओं ने पूरी तरह किनारा किया हुआ है ।
यही नही वरुण के आगमन और तैयारियों के बारे मे मीडिया द्वारा पूछे जाने पर भी स्थानीय भाजपा को कोई नेता बोलने को तैयार नही है सब यही कह रहे है कि अभी कुछ तय नही है वरुण आ रहे है यह तय है सोचिए लिये दिये पूरे जनपद में भाजपा की पहचान बने नगर पालिका चेयर मैन भी आज कल वरुण के नाम पर मीडिया का फोन नही उठा रहे है ।
समझा जा सकता है कि संघ के निर्देश और डंडे के भय से और स्थानीय नेताओं की सार्वजानिक पकड को भली भांति जान भीड बढाने और क्षेत्रीय पार्टियों से उपर जाने के लिये चर जनपदो से भीड लाने की फरमान घोषित है वैसे भी वरुण के आगमन में एक बाहुबली विधायक की पार्टी में शामिल होने की घोषणा से स्थानीय लोगो में उत्सुकता और चर्चा जोर पकड रही है और अगर भीड बढती है तो यही देखने और सुनने के लिये कि इसौली विधायक को पार्टी कौन सी जिम्मेदारी देने जा रही है और कौन कौन शामिल होगा ।
वहीं पूरे जनपद में भाजपाई यादव नेताओं व यादव बिरादरी में भी मुखालफत के स्वर तेज हो गये है । विदित रहे कि अभी चंद रोज पहले रामकुमार यादव हत्याकांड में आरोपित विधायक के अनुज यशभद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अदालत में आत्मसमर्पण कर जेल की राह पकड़ी और आज भाजपा उन्ही बाहुबली विधायक को वरुण के मंच से महिमामंडित कर रही है ।
उसके बाद लोकसभा का गुणा गणित जिले के नेता लगाना शुरु करेंगें वैसे भी बसपा के घोषित बाहुबली प्रत्याशी उनके धुर विरोधियों का धु्रवी करण शुरु कर दिया है आगे समय बतायेगा कि जिले मे मोदी वरुण फैक्टर काम करेगा या पवन और सोनू फैक्टर का पारा कितने डिग्री है मगर यह तो तय है कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे मुकाबला बडा रोचक होगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in