भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यूरिया पर लगने वाले ”प्रवेश कर” (एसीटीएन) खत्म किये जाने की मांग की है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूरिया अन्य प्रदेशों के मुकाबले ज्यादा दामों पर किसानों को मिल रही है।
श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूरिया के दो प्रमुख कच्चे माल पर पांच-पांच फीसदी की दर से टैक्स वसूला जा रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश में यूरिया का दाम अन्य राज्यों के मुकाबले 41 रूपये अधिक है। पंजाब में 270.50, हरियाणा में 270.50, दिल्ली मे 270.50 है वहीं बिहार में 284 तथा उत्तराखण्ड में 284 रूपये प्रति बोरी की दर से किसानों को मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के बराबर वैट की दरों का वादा करने वाली सपा सरकार आखिर किसानों से जुड़े इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही क्यों नही करती। श्री पाठक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अपने वादे के अनुरूप् यूरिया की दरों को अन्य राज्यों के बराबर करने हेतु कार्यवाही कराये, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com