Posted on 20 May 2013 by admin
19 मई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद जिला कचहरी में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की मौत की जांच उनके परिवार की मांग पर सीबीआई को संदर्भित कर दी है।
मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय के उपरान्त खालिद मुजाहिद के परिजन उनका शव लेकर अपने गृह जनपद जौनपुर चले गए हैं।
ज्ञातव्य है कि खालिद मुजाहिद फैजाबाद जिला कचहरी में 23 नवम्बर, 2007 को हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोपी था, जिसे उसके अन्य साथियों के साथ फैजाबाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था, जहां से वापस लखनऊ लौटते हुए बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने कल ही उसकी मृत्यु की जांच के आदेश शासन स्तर पर गठित एक समिति, जिसके सदस्य सचिव गृह तथा एक ए0डी0जी0 स्तर के अधिकारी हैं, को दे दिए थे। मामले की न्यायिक जांच फैजाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2013 by admin
19 मई 2013 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने श्रीकान्त शर्मा को पुनः पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक/ मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। श्री शर्मा की नियुक्ति पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, मनोज मिश्र, डाॅ0 चन्द्र मोहन सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, अनीता अग्रवाल सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने खुशी व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2013 by admin
19 मई 2013 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय महामंत्री वरूण गांधी को पश्चिम बंगाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रमापति राम त्रिपाठी को झारखंड तथा राष्ट्रीय मंत्री विनोद पाण्डेय को बिहार सहप्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विभिन्न राज्यों में संगठन को मजबूत करने हेतु प्रभारी व सहप्रभारी बनाये गये पार्टी नेताओं को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि अपने संगठनात्मक अनुभवों से अन्य राज्यों में भी पार्टी का जनाधार और विस्तार बढानें में वे सफल होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2013 by admin
19 मई 2013 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय महामंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी तथा त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रामेश्वर चैरसिया एवं सत्येन्द्र कुशवाहा को सहप्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने श्री शाह को प्रभारी एवं तीनों सहप्रभारियों की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा अनुभवी युवाओं को उत्तर प्रदेश का प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्ति किये जाने से प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान होगी। श्री शाह एवं तीनों प्रभारियों के मार्गदर्शन में पार्टी संगठन और अधिक सक्रियता से प्रदेश में लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक सीटें जीतकर केन्द्र मंे राजग की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगा।
श्री शाह एवं तीनों अन्य प्रभारियांे की नियुक्ति का स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला राजबीर सिंह राजू, अशोक कटारिया, आशुतोष टंडन गोपाल, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामंत्री रामनाथ कोविद, देेवेन्द्र सिंह चैहान, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज सिंह,, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, अनूप गुप्ता, नीलिमा कटियार, समीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, मनोज मिश्र, डाॅ0 चन्द्र मोहन, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, अनीता अग्रवाल सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने खुशी व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2013 by admin
19.05.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि आश्चर्यजनक है कि हिन्दुस्तान की सूफी-संत परंपरा और इस देश के महापुरूषों के सम्मान पर भी कुछ अज्ञानी आपत्ति उठाने में संकोच नहीं कर रहे हैं। अजमेर शरीफ में गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर दुनिया भर के श्रद्धालु आकर सिर नवाते हैं। उनकी विश्व भर में मान्यता है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चिश्ती अजमेरी के उर्स पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर समस्त सूफी परम्परा का सम्मान किया है। मुस्लिम उलेमाओं, इमामों और सज्जादानशीनों ने श्री मुलायम सिंह यादव से मिलकर इसके लिए उन्हें मुबारकवाद दी है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश में उर्दू-अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का नाम भी हजरत चिश्ती साहब पर रखा गया है।
लेकिन पता नहीं क्यो केन्द्रीय मंत्री और भाजपा-कांगे्रस -बसपा नेताओं को अजमेर शरीफ के ख्वाजा साहब के प्रति समाजवादी पार्टी सरकार का सम्मान प्रदर्शन पसन्द नहीं आ रहा है। केन्द्रीय मंत्री को तो इसके विरोध में बोलते समय अपने पद की गरिमा एवं भाषा-संयम की भी याद नहीं रही। हज जैसी पवित्र यात्रा को चूहे बिल्ली से जोड़कर उन्होंने न केवल इस्लाम की एक पवित्र परम्परा को अपमानित किया है अपितु अपने दूषित विचारों से पूरे मुस्लिम समुदाय का भी तिरस्कार किया है। प्रधानमंत्री को अपनी केन्द्र सरकार को ऐसे मंत्री की उपस्थिति पर गौर करना चाहिए और उन्हें शिष्टाचार सिखाने के लिए किसी पाठशाला में भर्ती करा देना चाहिए।
कई दलों ने मुस्लिम नौजवानो पर से फर्जी मुकद्मे वापस लिए जाने की प्रक्रिया पर भी आपत्ति उठाई है। बसपा राज में बड़ी संख्या में मुस्लिम नौजवानों को दहशतगर्द बताकर जेलों मंे ठूंस दिया गया था। समाजवादी पार्टी सरकार ने इसकी समीक्षा कर निर्दोष लोगों की रिहाई का वायदा किया है। इस विधि सम्मत प्रक्रिया को तुष्टीकरण की नीति बताना क्षुद्र विचारधारा का पोषण करना है।
समाजवादी पार्टी ने कभी मुस्लिमों को वोट बैंक मानकर उनके साथ व्यवहार नहीं किया है। अपने घोषणा पत्र 2012 में समाजवादी पार्टी ने जो वायदे मुस्लिमों से किए थे उसमें से अधिकांश पूरे कर दिए हैं। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें लागू करने की जिम्मेदारी से केन्द्र की कांगे्रस सरकार किनाराकशी कर रही है जबकि राज्य की विकास योजनाओं में मुस्लिम समाज को 18 प्रतिशत आरक्षण देने की अपनी इच्छा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जाहिर कर दी है।
भाजपा तो सांप्रदायिकता की अमरबेल पर ही पनपती है। उसे तो मुस्लिम देशभक्त ही नहीं लगते हैं। जिन्होंने कभी मुस्लिमों की उर्दू भाषा, उनकी पूजा पद्धति और परम्पराओं का सम्मान नहीं किया वे आज समाजवादी पार्टी पर हमला कर मुस्लिमों के हमदर्द बनने की कोशिश कर रहे हैं। पर मुस्लिम समाज इससे गुमराह होने वाला नहीं है। उसे भली-भाॅति पता है कि श्री मुलायम सिंह यादव ही हर संकट के मौके पर उनके साथ खड़े रहते हैं। बाबरी मस्जिद को बचाने में उनकी भूमिका के बारे में सभी जानते हैं। अपनी सरकार को संकट में डालने का खतरा उठाकर भी उन्होंने बाबरी मस्जिद बचाई थी। आज भी वे मुस्लिमों को आरक्षण देने की माॅग के प्रबल समर्थक हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद जिला कचहरी में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की मौत की जांच उनके परिवार की मांग पर सीबीआई को संदर्भित कर दी है।
मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय के उपरान्त खालिद मुजाहिद के परिजन उनका शव लेकर अपने गृह जनपद जौनपुर चले गए हैं।
ज्ञातव्य है कि खालिद मुजाहिद फैजाबाद जिला कचहरी में 23 नवम्बर, 2007 को हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोपी था, जिसे उसके अन्य साथियों के साथ फैजाबाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था, जहां से वापस लखनऊ लौटते हुए बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने कल ही उसकी मृत्यु की जांच के आदेश शासन स्तर पर गठित एक समिति, जिसके सदस्य सचिव गृह तथा एक ए0डी0जी0 स्तर के अधिकारी हैं, को दे दिए थे। मामले की न्यायिक जांच फैजाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
18 मई, 2013- इन्टेल इन्डिया ने हाल ही में पर्सनल कम्प्यूटिंग उपकरणों की मांग और संबद्धता के विकास और भारत में तकनीक के घरेलू उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राश्ट्रव्यापी एकीकृत अभियान का लाॅन्च किया। ‘माई डिस्कवरीज़’ प्रोग्राम इस अभियान का अभिन्न अंग है और इसका लक्ष्य ग्राहकों को यह प्रदर्षित करना है, कि पर्सनल कम्प्यूटर किस प्रकार उनके कनेक्टेड उपकरणों के संसार का सेन्ट्रल हब है। ‘माई डिस्कवरीज़’ प्रोग्राम पीसी के साथ विभिन्न उपकरणों जैसे कैमरा, एमपीथ्री प्लेयर्स, टेबलेट्स, फोन आदि के इन्टरप्ले के बारे में बताता है और पीसी को ग्राहकों की दुनिया के सेन्टर के रूप में स्थापित करता है। यह प्रोग्राम इस बात पर केन्द्रित है कि लोग अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए और बेहतरीन चीजों के निर्माण के लिए अपनी प्रतिभा को तलाषने के लिए किस प्रकार पर्सनल कम्प्यूटिंग उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अवसर पर इन्टेल दक्षिण एषिया के डायरेक्टर-स्टेªटेजिक इनिषिएटिवस एडं पीबीएस, श्री राजीव भल्ला ने बताया, ‘‘बीते सालों में हमने इन्टेल पर कई सारे अभियानों का प्रारंभ किया है, ताकि काम करने, सीखने और खेलने, और भविश्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए आज के तकनीकी विकासों का पूरा लाभ लेने के लिए मल्टीफंक्षनल उपकरण के रूप में पीसी की आवष्यकता पर बल दिया जा सके। हमारे नए माई डिस्कवरीज़ प्रोग्राम के साथ हमारा लक्ष्य लोगों को उन विभिन्न रास्तों की जानकारी देना है, जिनके द्वारा वे पर्सनल कम्प्यूटिंग उपकरण का प्रयोग कर अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।’’ इन्टेल ने विषेश रुप से तैयार एक्सपीरियन्स ज़ोन्स का निर्माण किया है, जहां ग्राहक उपकरणों का अनुभव लेकर मौलिक टास्क जैसे प्लेलिस्ट का निर्माण और षेयरिंग, इन्टरनेट के चमत्कारों को तलाषना, फोटो एलबम का निर्माण और षेयरिंग आदि सीख सकते हैं। इस ईवेन्ट में प्रषिक्षित एडवाईज़रों के समूह ने ग्राहकों को अपनी पर्सनल कम्प्यूटिंग की आवष्यकता को समझने में मदद की और उनकी व्यक्तिगत आवष्यकता के अनुसार उन्हें सर्वोत्तम पर्सनल कम्प्यूटिंग उपकरण की सलाह दी। इस ईवेन्ट में आने वाले कई ग्राहकों को यह अनुभव काफी पसंद आया और उन्होंने प्रदर्षनी में रखे विभिन्न उपकरणों को आजमाने के लिए काफी समय दिया। अन्त में श्री राजीव भल्ला ने बताया, ‘‘हमारा मानना है कि लोगों को अपनी जीविका और कार्य के सुधार में तकनीक के प्रयोग के बारे में जितना अधिक समझ में आएगा, वे इसे अपनाने में और इसके प्रयोग में उतनी ही रुचि दिखाएंगे, क्योंकि पीसी में निवेष में सबसे बड़ी बाधा इसके बारे में जानकारी का अभाव है। इसलिए माई डिस्कवरीज़ के द्वारा हम पीसी के इस्तेमाल की आवष्यकता पर जोर देते हुए अधिक से अधिक लोगों को पीसी के साथ खुद को बदलने में सक्षम बनाने की दिषा में कार्य कर रहे हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों की ओर से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और हमें उम्मीद है कि हम आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को आकर्शित और षिक्षित करेंगे।’’
इन्टेल के बारे मेंः
इन्टेल (NASDAQ: INTC) कम्प्यूटिंग इनोवेषन में विष्व में अग्रणी है। यह कंपनी विष्व के कम्प्यूटिंग उपकरणों के लिए आधार के रुप में जरुरी तकनीकों का डिजाईन और निर्माण करती है। इन्टेल के बारे में अधिक जानकारी दमूेतववउण्पदजमसण्बवउ और इसवहेण्पदजमसण्बवउ से प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
१८ मई । सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अन्र्तगत राज्य सूचना आयोग उ०प्र० लखनऊ से जनपद सुलतानपुर के लम्बित मामलो की समीक्षा करने हेतु ज्ञान प्रकाश मौर्य राज्य सूचना आयुक्त ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और समय से मामलो को निस्तारित करने के निर्देश दिये ।
बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया तथा जनपद में लम्बित प्रकरणो की विभागवार जानकारी दी । जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागो के प्रकरण ज्यादा लम्बित है उन्हे तत्काल उनकी सूचना देकर पूरा करने के निर्देश दिये और कहा कि यदि समय सीमा के अन्तर्गत कार्यो को पूरा नही किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
राज्य सूचना आयुक्त ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर मे अनिस्थारित मामलो के कुल ८६५ मामले लम्बित पडे है जो बहुत ही गम्भीर बात है । उन्होने कहा कि इन मामलो को शीघ्र निस्तारित कराया जाय । उन्होने ५३ विभागो के अधिकारियों जिन्होने समय से सूचना नही दी उन पर आयोग ने अर्थदण्ड भी लगाया गया है और उनसे वसूली की गई । सूचना आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिन अधिकारियों से अर्थदण्ड की वसूली नही की गई उनसे शीघ्र वसूली कराई जाय ।
राज्य सूचना आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद आवेदको द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को ३० दिनो के अन्दर ही उपलब्ध करा दे । आयुक्त राज्य सूचना ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने विभागो के जन सूचना अधिकारी का नाम व पद की पटिटका लगवाएं जिसमें प्रथम अपीनीय अधिकारी का नाम भी अंकित किया जाय । जिससे सूचना मांगने वाले लोगो को सम्बन्धित विभाग के जन सूचना अधिकारी के विषय मे जानकारी हो सकें ।
जन सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अन्र्तगत जनपद मे विभिन्न लोक प्राधिकारियों/ जनसूचना अधिकारियों के पास वित्तीय वर्ष २०११-१२ एवं २०१२-१३ अप्रैल २०१३ तक मांगी गई सूचनाओ के कुल प्रार्थना पत्र ८९११ प्राप्त हुए जिसमें से ७६१४ आवेदन पत्रो की निष्तारित किया जा चुका है । प्रथम अपीलीय अधिकार के पास ११४५ अपीले प्राप्त हुई जिसमें प्र्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा ९३९मामलो को निस्तारित कर दिया गया है । और सूचना आयोग द्वारा जिन मामलो मे दण्ड या हर्जाने के बारे मे कार्यवाही की गई है उसके मामलो की संख्या २९ है । शेष मामलो प्रकरणो मे वसूली की कार्यवाही कुछ मे पुर्नस्थापना प्रार्थनापत्र भी दाखिल किये है । जिसकी वसूली होना है उन्हे शीघ्र वसूली के निर्देश भी दिये जा चुके है । शिक्षा विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र मामलो का निस्तारित कराया जाय क्यो की सबसे ज्यादा मामले बेसिक शिक्षा के ही लम्बित पडे है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
१८ मई
गौरतलब हो कि मनमानी, महाभ्रष्टाचार और सरकार के विरुद्ध घोर साजिस मे लिप्त है बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता नंदलाल और टाऊन जे.ई. जियालाल यही कारण है कि शायद ही कोई दिन ऐसा रहा हरा हो जब नगर वासियों को बिजली विभाग ने न रुलाया हो । जिसके चलते जनता मे अखिलेश यादव व मुलायम की सरकार घर घर मे गली गली गरियाई जा रही है हो भी क्यो न अब बिजली न मिलने के चलते ९० प्रतिशत जनता को पीने का पानी तक नही मिल रहा है ।
शायद ही कोई घण्टा हो जिसमें तार न टूटते हो, जम्फर न उडते हो मेंटीनेंस के नाम पर नई लाईन बनाने के नाम पर अभियंताओं ने करोडो रुपये बीते पांच वर्षो मे हजम किये होगें मगर न तो नये खंभे गडे न नये तार लगे ट्रांसफार्मर धडाधड लगाये जाते है वो भी रिपेयर थर्ड क्लास की वाइंडिंग वाले उस पर भी तेल की चोरी स्टोर जेई और वितरण अभियंता मिलकर आये दिन कर रहे है इसका जीता जागता उदाहरण मोहल्ला विवेकनगर है जहां बीत सप्ताह कई कई ट्रांस फार्मर बदले गसे इधर व्रहृेन ने लगाया उधर फिर दंग गया केविलो, इंसूलेटरो क्लैम्पो तक में भारी कमीशन खोरी मे डूबा विभाग सरेआम मुख्यमंत्री को और सरकार को बिजली पीडित जनता से गाली दिला रहा है अब हालत दयनीय हो गई है ।
प्रंचड गर्मी मे न पानी न बिजली ट््यूबवेल चलेगें नही । हैण्डपाईप न बनाने के लिए अधिशाषी अधिकारी ने शपथ दिलाई है पालिका सो रही है जनता बच्चे बूढे मरीज इस गर्मी मे कराह रहे है और सपा के लिए बददुआ दे रहे है हैरत है कि चुनाव के पहले जो सपा विधायक जनता में रौब गाठते थे और जनता को वादा दिलाते थे अब जिले से गायब हो दारुल शफा में ए.सी. का आन्नद ले रहे है जनता विलख रही है मगर कोई पूछने वाला नही है जिलाधिकारी को बिजली विभाग कुछ समक्षता नही है वही अब तो सरकार को भी बिजली अभिंयता अपने रवैये से ढेंगा दिखा रहे है । १५घण्टे बिजली का निर्देश जिलालाल और नन्दलाल की जेब मे चला गयाा । फाल्ट कराकर कटौती करेगें ट्रासफार्मर दगवाकर कटौती करेगें आखिर इंजीनियर है सपा के निर्देश की ऐसी की तैसी जनता जाये भाड मे हमे तो धन से मतलब ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
१८ मई । रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर मीडिएट विद्यालय शाहगंज सुलतानपुर मे वार्षिक वितरण समारोह मे जूनियर वर्ग की सृष्टि यादव सीनियर वर्ग की आंकक्षा पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ बालिका तथा रीना वर्मा को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राची सिंह, सोनल गुप्ता, श्रेया चैहान ने सरस्वती बन्दना से किया । विद्यालय की प्रबन्धिका सुमन सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चो के साथ मैत्रिक व्यवहार रखें । दूरगामी परिणाम के लिए हमारी अच्छी सोच होनी चाहिए । निरन्तर आगे बढते रहिए आपको ही देश का निर्माण करना है ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० अरुण बाला शर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ ने कहा कि अच्छी मेहनत से ही पुरस्कार प्राप्त होेते है । बालिकाओं को अच्छे बरे की परख करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए । संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे आंकक्षा जूनियर वर्ग एवं रुबी बानो सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । परीक्षाफल परिणाम में जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आंकक्षा कसेरा, अन्तिमा चैरसिया, सृष्टि यादव एवं सीनियर वर्ग की आंकक्षा पाण्डेय, निकिता पाठक, आकृति गुप्ता, किरन यादव, रीना वर्मा आदि सहित द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य कुसुम सिंह ने आये हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया । इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती सरोज गर्ग, बविता जायसवाल, राम कृष्ण जायसवाल, सुधाबाला अग्रवाल, कुमुद श्रीवास्तव, मंजूला गुप्ता, रामप्यारी, श्यामनारायण , कुसुम, नेहा त्रिपाठी, चित्रा मिश्रा आदि की उपस्थिति रही । कार्यव्रहृम का संचालन किरनलता सिंह ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com