Posted on 23 April 2013 by admin
स्तम्भकार और वरिष्ठ भाजपा नेता हृदयनारायण दीक्षित के जीवन, व्यक्तित्व व पत्रकारिता पर झारखण्ड रांची के साईंनाथ विश्वविद्यालय ने रायबरेली निवासी पत्रकार अनुभव अवस्थी को पी0एच0डी0 की उपाधि दी है। डाॅ0 अवस्थी ने यह शोध कार्य तीन वर्ष में पूरा किया है। इसमें पत्रकारिता के उद्भव, भारतेन्दु युग आदि का विवेचन है और श्री दीक्षित की सांस्कृतिक पत्रकारिता की पड़ताल है।
विशालकाय शोध प्रबंध में क व्यस्त राजनेता श्री दीक्षित के पांच हजार आलेख छपने, दो दर्जन से ज्यादा शोध ग्रन्थ लिखने की पड़ताल की गयी है। राज्य के वर्तमान राजनैतिक नेतृत्व में संभवतः दीक्षित के जीवन और पत्रकारिता पर ही किसी विश्वविद्यालय ने पी0एस0डी0 दी है। शोध में दीक्षित के अंतरंग साक्षात्कार हैं। अंतरंग साक्षात्कारों में श्री दीक्षित ने राजनैतिक दलतंत्र का भविष्य अंधकारपूर्ण बताया है। उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन के विरूद्ध भी बेबाक टिप्पणियां की हैं लेकिन पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल बताया है। उनका एक वक्तव्य उल्लेखनीय है, “पत्रकारिता को आधुनिक या प्राचीन के खेमे भी नहीं बांटना चाहिए। आधुनिक पत्रकारिता, पुरानी पत्रकारिता का ही विकास है। इसी के कारण भारत में जनतंत्र है। वरना दलतंत्र जनतंत्र को नष्ट कर देता।”
पी0एच0डी0 से उत्साहित पत्रकार डाॅ0 अनुभव ने इसकी प्रेरणा के लिए हिन्दी विद्वान डाॅ0 सूर्य प्रकाश दीक्षित, डाॅ0 रामनरेश, पत्रकार प्रशान्त मिश्र, राजीव सचान, अशोक पाण्डेय, सद्गुरू शरण व नदीम आदि को धन्यवाद दिया है।
श्री दीक्षित पर हुई पी0एच0डी0 का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य डाॅ0 महेन्द्र सिंह, दयाशंकर सिंह, उ0प्र0 बार कौंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, विद्यांत डिग्री कालेज के राजनीति विज्ञान के प्रमुख डाॅ0 दिलीप अग्निहोत्री, संस्कृत विद्वान डाॅ0 विजय कर्ण ने कहा कि दीक्षित ने भारतीय पत्रकारिता में संस्कृति के महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष वेद विद्वान डाॅ0 ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि दीक्षित पहले पत्रकार है, जिन्होंने वेदों को पत्रकारिता में भारी जगह दिलवाई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दैनिक जनमोर्चा, फैजाबाद समाचार पत्र की सहायक संपादक
सुश्री सुमन गुप्ता की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्हांेने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार से सवाल किया कि वह पूर्ववर्ती बसपा सरकार के आरोपियों पर नरमी क्यों बरत रही है? पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लोकायुक्त जांच रिपोर्ट में कार्यवाही, प्राथमिकी तक दर्ज करने की अनुशंसा के बावजूद भ्रष्टाचार के मामलों की जांच रिपोर्टो को आखिर क्यों लटकाया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुण्डागर्दी चरम पर है। भ्रष्टाचार के कई गम्भीर मामलों की जांच की पत्रावलीयां उच्च स्तर पर राजनैतिक कारणों से लंम्बित है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने का ढि़ढोरा पिटने के लिए प्रदेश भर में 23 अप्रैल को जश्न मना रही सपा को जवाब देना होगा कि भ्रष्टाचार पर दृढ संकल्प के साथ अंकुश लगाने की बात करने वाली, पिछले पांच वर्ष में हुए भ्रष्टाचार की जांच एक आयोग के द्वारा निश्चित समय सीमा के अंतर्गत कराने की बात करने तथा लोकायुक्त को मजबूत, बहुसदस्यीय बनाने, आर्थिक अनुसंधान पुलिस को लोकायुक्त के नियंत्रण में करने की बात वह क्यों भूल गई ? आज स्थिति ठीक उसके उलटे है। बसपा राज में हुए घपले-घोटालों का तमाम जांचे लंबित है। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की बात करने वाली अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलो की जांच को लेकर गम्भीर क्यों नही है ?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा बसपा सरकार के दौरान प्रदेश में एन.आर.एच.एम., नोएडा फार्म हाऊस घोटाला, चीनी मिलों को बेचने और उद्यान व स्मारकों के निर्माण कार्यो में लाखों करोड़ के घोटालों को अंजाम दिया गया। भाजपा द्वारा मायाराज में हुए घपले घोटालों को तथ्यात्मक ढंग से उजागर करते हुए लोकायुक्त से जांच करने की मांग की गई। शिकायतों पर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच शुरू की तो बसपा सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार के संगीन मामलों में लिप्त पाये गये।
श्री पाठक ने कहा कि सपा सरकार लोकायुक्त जांच में फंसे पिछली सरकार के कई मंत्रियों व बसपा नेताओं की मदद में जुटी हुई है। लोकायुक्त के मीडि़या मे आये बयानों से भी यह साबित होता है कि सपा सरकार भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को लेकर कार्यवाही से बच रही है। उन्होने कहा अखिलेश सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा सार्वजनिक रूप से यह कहना कि “यदि सही से जांच हो जाती तो पूर्व मुख्यमंत्री और कई अन्य बसपा नेता जेल मे होते “ और लोकायुक्त द्वारा यह कहना कि “अगर जांच ऐजेन्सियां ईमानदारी से काम करती तो कई पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी होती “ से स्पष्ट है कि न ठीक से जांच हो रही, न ही जांच ऐजेंसियां ठीक से काम कर रही है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2852 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 502 मेगावाट, अनपरा से 1262 मेगावाट, पनकी से 63 मेगावाट, हरदुआगंज से 273 मेगावाट तथा पारीछा से 752 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 150 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3585 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 700 मेगावाट, रोजा से 531 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 252 मेगावाट तथा लैन्को से 826 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री तथा राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म खाॅं ने सेंट्रल हज कमेटी के कार्यालय को मुम्बई से हटाकर नयी दिल्ली या फिर लखनऊ में शिफ्ट किये जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चूंकि अब समुद्री जहाज से हज यात्री नहीं जाते हैं इस लिये सेंट्रल हज कमेटी को मुम्बई में बनाये रखने का कोई औचित्य नहीं है। बेहतर होगा कि इसके कार्यालय को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया जाये क्योंकि देश में उत्तर प्रदेश से ही सर्वाधिक हज यात्री जाते हैं।
श्री खाॅं आज यहां साइन्टिफिक कन्वेंशन सेंटर में हज-2013 के सिलसिले में यू0पी0 से जाने वाले हज यात्रियों के चयन के लिये आयोजित ‘कुरा’ (लाटरी) के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में भारत के हज यात्रियों के साथ जो बद्सुलूकी की जाती है और इस कारण उन्हें जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें दूर करने के लिये वे प्रयत्नशील हैं। इसी सिलसिले में एक राष्ट्रीय सम्मेलन प्रस्तावित था, लेकिन किन्ही कारणों से इस बार इसका आयोजन नहीं हो पा रहा है। आगामी वर्ष इस तरह का आयोजन अवश्य पर किया जायेगा और इस अवसर भारत में सऊदी अरब के राजदूत को भी आमंत्रित करने की पूरी कोशिश की जायेगी।
खादिमुल हुज्जाज के मसले पर श्री आज़म खाॅं ने कहा कि वह सरकारी कर्मचारियों के स्थान पर मस्जिदों के इमाम, मुअजि़्जन व मदरसों के टीचरों को खादिमुल हुज्जाज के तौर पर सऊदी अरब भेजे जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सेंट्रल हज कमेटी व केन्द्रीय सरकार के संबंधित विभाग इस पर उचित ध्यान नहीं दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि पहंुच वाले सरकारी कर्मचारी खादिमुल हुज्जाज के रूप में अपना चयन करवा लेते हैं लेकिन सऊदी अरब पहुंच कर ये लोग हज यात्रियों का कोई ध्यान नहीं रखते हैं, बल्कि उन्हें और परेशान करते हैं। इसलिये बेहतर होगा कि सुयोग्य गरीब मुसलमानों को इस काम के लिये चयनित किया जाये। ये लोग न सिर्फ हज यात्रियों की खिदमत करेंगे बल्कि उनको स्वयं भी हज करने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त के हुक्मरानों ने हज जैसी महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा को एक करोबार बना लिया है, जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं है।
श्री आजम खाॅं ने कहा कि आज सम्पन्न लाटरी में प्रदेश के केवल 11 जिलों के आवेदकों में से ही चयन किया गया है, जबकि 59 जिलों मंे हज के लिये आवेदन करने वालों की संख्या कोटे के अन्दर होने की वज़ह से सभी का चयन स्वतः हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश से 34,855 आवेदन प्राप्त हुये, जब कि इस बार प्रदेश का शुरूआती कोटा 32,214 है। उन्होंने कहा कि इस साल आवेदन करने वालों में 1998 लोग रिजर्व श्रेणी के हैं इसलिये उन्हें लाटरी के बिना ही चयनित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार सभी आवेदकों को हज पर जाने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बार 24 ऐसे आवेदन निरस्त किये गये हैं जिसमें आवेदकों ने पूर्व में हज पर न जाने संबंधी शपथ पत्र दिया था, लेकिन जांच में पाया गया कि वे पूर्व में हज कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार से जीवन मंे केवल एक ही बार हज करने की अनुमति का प्राविधान किया गया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आवेदकों के अलावा राज्य हज समिति के सदस्यगण, अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना चैहरी व राज्य हज समिति के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
प्रदेश में संचालित औद्यानिक योजनाओं में राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन, राष्ट्रीय माइक्रोइरीगेशन मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन, फल पट्टी विकास योजना, पान प्रोत्साहन योजना एवं कृषि विविधीकरण योजना का लाभ समुचित रूप से पात्र लाभार्थियों को मिले, इसके लिये जिलावार संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य समय से तैयार किया जाये। सभी योजनाएं कागज पर नहीं, प्रक्षेत्रों पर चलायी जायें। संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय सत्यापन निदेशालय स्तरीय तीन सदस्यीय जाॅच कमेटी गठित करके किया जाये।
इस बात के निर्देश प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने आज यहाॅ सचिवालय स्थित तिलक हाल में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी कृषकों के मध्य बेहतर ताल-मेल बनाते हुये जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य करें, जिससे कि जनता के बीच अच्छा संदेश जाये। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि गुटबंदी से दूर रहकर आपसी विचार-विमर्श करके विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को बेहतर रूप से संचालित करायें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उद्यान मंत्री ने निर्देश दिये कि बागों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 प्रतिशत प्रक्षेत्रों की जाॅच कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल संचालन हेतु भारत सरकार से समय रहते धन आवंटित करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिये चयनित लाभार्थी को लाभ दिलाया जाये ताकि आवंटित धन समय से खर्च हो सके। उन्होंने कहा कि पेरीअर्बन योजनान्तर्गत सर्वे कराकर क्षेत्र विशेष में फसलों की उपयोगिता को देखते हुये औद्यानिक फसलों का उत्पादन किया जाये। उन्होंने वास्तविक पान उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये, जिससे कि प्रदेश में गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन को बढ़ाया जा सके।
श्री यादव ने कृषि विविधीकरण योजना के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं माॅनीटरिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाय, जिससे कि आगे की रणनीति आवश्यकतानुसार तैयार की जा सके। उन्होंने बागों के रख-रखाव के लिए उपलब्ध धनराशि को पूर्णतः उपयोग करने के निर्देश दिये।
बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री कुमार कमलेश, विशेष सचिव श्री कैलाश प्रकाश, वित्त नियंत्रक श्री एस0के0गुप्ता, संयुक्त निदेशक (उद्यान/प्रशासन) डाॅ0 राणा प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक (खाद्य प्रसंस्करण) श्री एस0पी0जोशी, संयुक्त निदेशक (शाकभाजी) डाॅ0 एम0पी0यादव, नोडल अधिकारी (राज्य बागवानी मिशन) डाॅ0 आर0पी0सिंह, उपनिदेशक (आलू) श्री धर्मेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ-साथ मण्डल एवं जिलों के उद्यान अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है तथा कहा है कि भगवान महावीर के अहिंसा संबंधी विचार हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा दायक रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि तथा साधु टी0 ए0 वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस आदेश के तहत कल 23 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्थानीय निकायों में पशुवधशालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखी जायेंगी। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जारी शासनादेश में प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है तथा कहा है कि भगवान महावीर के अहिंसा संबंधी विचार हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा दायक रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि तथा साधु टी0 ए0 वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस आदेश के तहत कल 23 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्थानीय निकायों में पशुवधशालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखी जायेंगी। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जारी शासनादेश में प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
22 अप्रैल:- समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में आए अनेक मरीजों को सी0एम0ओ0 से वार्ता कर तुरन्त अस्पतालों में भर्ती करवाया। जनता दर्शन में आयी महिलाओं की उन्होनें समस्यायें सुनी तथा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में रहने वालों को वहीं मालिकाना हक दिलाने तथा मलिन बस्तीयों में सभी नागरिक सुविधायें दिये जाने का आश्वासन दिया।
रविदास मेहरोत्रा ने बीमार अमित कुमार पाण्डेय जो जनता दर्शन में पहुँचे थेे उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जनता दर्शन में आए श्री हर्ष मणि शर्मा ने बताया की उनकी पुत्री कु0 किरन शर्मा टी0वी0 रोग से पीडि़त है, उसे भी श्री मेहरोत्रा ने तुरन्त बलरामपुर में भर्ती करवाया।
मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में जनता दर्शन में नाले के किनारे रहने वाली महिलाओं एवं नागरिकों को आश्वासन दिया कि घनी बस्ती में बहने वाले नालों को ढकने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जायेगी। तथा क्षेत्र में हर जगह विकास कार्य शुरू होगा। श्री मेहरोत्रा ने विधान सभा सदन में नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खां ने घोषणा की थी कि शीघ्र ही घनी आबादी में नाले ढकने का कार्य शुरू हो जायेगा, लेकिन 12 महीने के बाद नाले ढकने का कार्य शुरू नहीं हुआ। श्री मेहरोत्रा ने घनी आबादी में बहने वाले सभी नाले ढकने का काम शुरू करने की मांग की। जनता दर्शन में सपा विधाक श्री रविदास मेहरोत्रा से वशीरतगंज, रिवर बैंक कालोनी, मशकगंज कैन्ट रोड, ख्यालीगंज, काकोरी कोठी, घसियारी मण्डी क्षेत्र में नाले के किनारे रहने वालों ने नालों को साफ कर उसे ढकवाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की।
रविदास मेहरोत्रा ने बेसहारा असहाय, बेघर, गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आने वाली निर्धन महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आसरा शहरी आवास योजना में पात्र लोगों को निशुल्क आवास आवंटन शुरू होने का आश्वासन दिया। श्री मेहरोत्रा ने जनता दरबार में बड़ी संख्या में आये बाल्मीकी समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि परिवर्तन चैक पर स्थित बाल्मीकी मूर्ति स्थल पार्क का सौन्दर्यीकरण कराकर वहां विधायक निधि से शीघ्र लवकुश द्वार बनाया जायेगा। मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में आयी विधवा, वृद्ध एवं विकलांगों तथा कमजोर असहाय, बेसहारा निराश्रित लोगों के पेंशन आर्थिक अनुदान तथा उनकी पुत्रीयों के विवाह हेतु मिलने वाले अनुदान के फार्म भरवायें। बाद में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीयता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को अपरान्ह एक बजे ओ0सी0आर0 भवन विधायक निवास-3 में अत्यधिक निर्धन लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 April 2013 by admin
दिनांक 22-04-13 को थाना जीआरपी चुनार क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन कैलहट के पूर्वी छोर पर रेलवे लाइन पार करते समय श्रीमती मन्ना उम्र 50 वर्ष पत्नी श्री हरिचन्द, 2-कु0 करिया उम्र 14 वर्ष पुत्री हरिचन्द्र निवासीगण ग्राम मदर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर व 3-श्रीमती कुत्तल उम्र 40 वर्ष पत्नी श्री त्रिलोकी निवासी शाहपुरवा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर की मालगाड़ी से कटकर मृत्यु हो गयी । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com