22 अप्रैल:- समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में आए अनेक मरीजों को सी0एम0ओ0 से वार्ता कर तुरन्त अस्पतालों में भर्ती करवाया। जनता दर्शन में आयी महिलाओं की उन्होनें समस्यायें सुनी तथा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में रहने वालों को वहीं मालिकाना हक दिलाने तथा मलिन बस्तीयों में सभी नागरिक सुविधायें दिये जाने का आश्वासन दिया।
रविदास मेहरोत्रा ने बीमार अमित कुमार पाण्डेय जो जनता दर्शन में पहुँचे थेे उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जनता दर्शन में आए श्री हर्ष मणि शर्मा ने बताया की उनकी पुत्री कु0 किरन शर्मा टी0वी0 रोग से पीडि़त है, उसे भी श्री मेहरोत्रा ने तुरन्त बलरामपुर में भर्ती करवाया।
मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में जनता दर्शन में नाले के किनारे रहने वाली महिलाओं एवं नागरिकों को आश्वासन दिया कि घनी बस्ती में बहने वाले नालों को ढकने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जायेगी। तथा क्षेत्र में हर जगह विकास कार्य शुरू होगा। श्री मेहरोत्रा ने विधान सभा सदन में नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खां ने घोषणा की थी कि शीघ्र ही घनी आबादी में नाले ढकने का कार्य शुरू हो जायेगा, लेकिन 12 महीने के बाद नाले ढकने का कार्य शुरू नहीं हुआ। श्री मेहरोत्रा ने घनी आबादी में बहने वाले सभी नाले ढकने का काम शुरू करने की मांग की। जनता दर्शन में सपा विधाक श्री रविदास मेहरोत्रा से वशीरतगंज, रिवर बैंक कालोनी, मशकगंज कैन्ट रोड, ख्यालीगंज, काकोरी कोठी, घसियारी मण्डी क्षेत्र में नाले के किनारे रहने वालों ने नालों को साफ कर उसे ढकवाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की।
रविदास मेहरोत्रा ने बेसहारा असहाय, बेघर, गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आने वाली निर्धन महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आसरा शहरी आवास योजना में पात्र लोगों को निशुल्क आवास आवंटन शुरू होने का आश्वासन दिया। श्री मेहरोत्रा ने जनता दरबार में बड़ी संख्या में आये बाल्मीकी समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि परिवर्तन चैक पर स्थित बाल्मीकी मूर्ति स्थल पार्क का सौन्दर्यीकरण कराकर वहां विधायक निधि से शीघ्र लवकुश द्वार बनाया जायेगा। मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में आयी विधवा, वृद्ध एवं विकलांगों तथा कमजोर असहाय, बेसहारा निराश्रित लोगों के पेंशन आर्थिक अनुदान तथा उनकी पुत्रीयों के विवाह हेतु मिलने वाले अनुदान के फार्म भरवायें। बाद में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीयता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को अपरान्ह एक बजे ओ0सी0आर0 भवन विधायक निवास-3 में अत्यधिक निर्धन लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com