Archive | April 5th, 2013

सी.एम.एस. अन्तर्हाउस शतरंज प्रतियोगिता में यूनिटी हाउस चैम्पियन

Posted on 05 April 2013 by admin

4 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा अन्तर्हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज विद्यालय के हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें लव हाउस, होप हाउस, यूनिटी हाउस व पीस हाउस के छात्र खिलाडि़यों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्राइमरी व जूनियर बालक/बालिका वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में यूनिटी हाउस ने सर्वाधिक 15 अंक अर्जित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्राइमरी बालक वर्ग के अन्तर्गत होप हाउस के शान्तनु शुक्ला ने यूनिटी हाउस के ईशु कुमार को हराया जबकि प्राइमरी बालिका वर्ग में लव हाउस की अदिति रस्तोगी ने यूनिटी हाउस की सुप्रिया सिंह को हराया। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में यूनिटी हाउस के सार्थक राज व बालिकाओं में यूनिटी हाउस की अनीसा राज ने बाजी मारी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आध्यात्मिक व नैतिक गुणों से परिपूर्ण बालक बनेंगे सामाजिक उत्थान में भागीदार डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सी.एम.एस.

Posted on 05 April 2013 by admin

edited-cultural-divine4 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के विशाल प्रांगण में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष विद्यालय के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने ओजस्वी विचारों से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया एवं ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिक चेतना का आलोक बिखेरते रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों के रूप में उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

समारोह में छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक व नैतिक ज्ञान की शिक्षा ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है तथापि यही छात्र आगे चलकर सामाजिक उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। श्रीमती कश्यप ने आगे कहा कि विश्व एकता की शिक्षा जीवन में यह आशा जगाती है कि रात चाहे जितनी अंधेरी हो सुबह उतनी सुहानी होगी। उन्होंने कहा कि ‘विश्व एकता की शिक्षा आज के युग की सर्वाधिक आवश्यकता है’ इस विचार को समझने एवं संसार के प्रत्येक व्यक्ति का अभियान बनने में अब ज्यादा देर नहीं है। इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है। स्कूल पर समाज की सबसे महत्वपूर्ण एवं समाज की प्रथम इकाई बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है। यह समाज को मार्गदर्शन देने वाली ईश्वरीय प्रकाश से प्रकाशित सामाजिक संस्था है। अतः एक खुशहाल समाज के नव निर्माण हेतु स्कूलों द्वारा बालकों को भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों प्रकार की संतुलित या उद्देश्यपूर्ण शिक्षा देनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे घायल युवक की मौत

Posted on 05 April 2013 by admin

सुलतानपुर ४ अपै्ल । चोटहिल अवस्था मे घायल युवक की उपचार के दौरान जिलाअस्पताल मे बीती रात मौत हो गयी ।

प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र अन्र्तगत असवा निवासी सुनील दूबे ३५ वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायन दूबे बुधवार को दोपहर गांव के निकट मोटरसाइकिल लेकर खडड में पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गये ।

परिजनो ने गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुुची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु शव गृह भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

एफ०डी०ए० प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के पालन मे अमीर गरीब का भेदभाव कर रहा है

Posted on 05 April 2013 by admin

४ अपै्ल ।  जनपद का एफ०डी०ए० प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के पालन मे अमीर गरीब का भेदभाव कर रहा है जिसको जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन बताया जा रहा है ।

हैरत है कि जिले के फूड निरीक्षक की टीम जिलाधिकारी के निर्देश के तहत केवल पान की गुमटियों और खोमचे वाले गरीबो की दुकानो पर ही छापेमारी कर रही है जबकि इन दुकानो पर माल राजश्री, संयोग, श्याम बहार तम्बाकू युक्त गुटखे की एजेन्सियो से आता है या तो बडे बडे किराना व्यापारी और पान मसाला बेचने वाले थोक दुकानदार । मगर उन पर हाथ न तो पुलिस प्रशासन डाल रहा है न ही एफ.एस.डी.ए. प्रशासन जबकि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद ये बडे व्यापारी इन खुदरा विव्रहृेताओ  को दोगुने चार गुने रेट मे गुटखा ब्लैक कर रहे है ।

हालत यह है कि इन छोटे दुकान दारो को एक पाउच की बिव्रहृी पर महज पचास पैसे या १ रु० की ही मार्जिन होती है रोक की मलाई तो प्रशासन के कमाउहृ पूत काट रहे है । उनसे फूड प्रशासन और पुलिस की तगडी सेंटिंग है जिसके चलते उन पर कोई कार्यवाही नही होती पूर्व मे भी पुलिस ने थोक राजश्री विव्रहृेता की ट्रक पकडी थी मगर मामला लाखो वसूल कर छोड दिया गया और तब से प्रशासन और व्यापारियों की मध्यस्ता के लिए इन व्यापारियों ने अपने कुछ दलालो को व्यापारी नेता बनाकर सेंटिंग कर ली अब जब कभी कोर्ट या सरकार इस पर रोक लगाती है तो यही दलाल सेंटिंग कर माल बेचते है और धडल्ले से ब्लैक मार्केटिंग कराकर मोटा मुनाफा कमा रहे है ।

यही नही जिले मे करोडो के इस कारोबार में भारी राजस्व की चोरी आम बात है जिले में एक्साईज विभाग(नारकोटिक्स) जिसे न जनता जानती है न जिलाधिकारी को । गुप्त कार्यालय भी कही है जो कि जिले मे केवल वसूली वो भी अवैध का जरिया बन सरकार को बौना साबित कर रहा है ये विभाग खैनी, गुटखा और मादक पदार्थो की हो रही धंधे का सरपरस्त भी है । आज तक के इतिहास मे इस विभाग ने कोई भी अवैध माल न तो पकडा न ही पकडने की कोशिश की अब तम्बाकू गुटखे की रोक के जिम्मेदारो को भी सरकार ने अवैध कमाई का धंधा घर बैठे दे दिया है । जो पहले से ही जनपद मिलावट खोरो का विगवोश था अब गुटखे की आड मे बडे व्यापारियों की वसूली भी शुरु हो गई उसी का नतीजा है कि पान गुमटियों पर विभाग ने हडकंप मचा कर गुटखे को ब्लैक मार्केट को चार गुने पर पहुंचा दिया ।

हां इस विभाग ने जितना वसूली किया उतना फायदा एक दिन मे इन थोक व्यापारियों को मिल गया । विभाग अमीर गरीब की खांई बनाकर मोटामाल कमाने में लग गया है वो भी जिलाधिकारी के निर्देश का हवाला दे हजार पांच सौ का माल जब्त कर वाहवाही लूट रहा है जबकि किराना मंडी व पल्टन बाजार, गभडिया जैसे कई बडे व्यापारियों के गोदाम तम्बाकू गुटके से पटे पडे है जिसमें लाखो का माल मौजूद है वो भी फर्जी टैक्स एनवाईस पर आता हे मगर शायद ही वहां यह विभाग व पुलिस जाये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त नजीर हैदर उर्फ नज्जू को गिरफ्तार करके जेल निरुद्ध कर दिया ।

Posted on 05 April 2013 by admin

सुलतानपुर ४ अपै्रल । थाना धम्मौर अन्तर्गत ग्राम भाई मे जनवरी २०१३ मे कथा प्रवचन के समय एक समुदाय के कुछ लोगो द्वारा धार्मिक उन्माद पैदा करके कथा वाचक तुंगनाथ मिश्र व उनके पुत्र राजेन्द्र को तलवार लाठी, डण्डा आदि मारा पीटा था और लक्ष्मी नरायण मन्दिर मे घुस कर तोड फोड किया था जिसमें तुंगनाथ द्वारा तीन व्यक्तियो को नामजद करते हुए ३० अन्य लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी । पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त नजीर हैदर उर्फ नज्जू को गिरफ्तार करके जेल निरुद्ध कर दिया ।

अभियुक्त नजीर हैदर ६ जनवरी २०१३ से जेल मे है । जिसका ९० दिन रिमाण्ड पांच अप्रैल को पूरा हो रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने अभियुक्त नजीर हैदर के विरुद्ध न्यायालय प्रथम ए.सी.जे.एम. के यहां आरोप पत्र तीन अप्रैल को दाखिल कर दिया है दो अन्य नामजद अभियुक्त जहीर अब्बास व शब्बीर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी धारा ८२ जा. फौ. खहृी कार्यवाही के आदेश का अनुपालन पुलिस द्वारा विलम्ब से ३ फरवरी २०१३ को नोटिस तामिल कराया और अभी तक करार चल रहे अभियुक्त जहीर अब्बास व शब्बीर के विरुद्ध समय बीतने के बाद भी ८३ जा० फौ० भी कार्यवाही नही गयी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त नजीर हैदर उर्फ नज्जू को गिरफ्तार करके जेल निरुद्ध कर दिया ।

Posted on 05 April 2013 by admin

सुलतानपुर ४ अपै्रल । थाना धम्मौर अन्तर्गत ग्राम भाई मे जनवरी २०१३ मे कथा प्रवचन के समय एक समुदाय के कुछ लोगो द्वारा धार्मिक उन्माद पैदा करके कथा वाचक तुंगनाथ मिश्र व उनके पुत्र राजेन्द्र को तलवार लाठी, डण्डा आदि मारा पीटा था और लक्ष्मी नरायण मन्दिर मे घुस कर तोड फोड किया था जिसमें तुंगनाथ द्वारा तीन व्यक्तियो को नामजद करते हुए ३० अन्य लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी । पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त नजीर हैदर उर्फ नज्जू को गिरफ्तार करके जेल निरुद्ध कर दिया ।

अभियुक्त नजीर हैदर ६ जनवरी २०१३ से जेल मे है । जिसका ९० दिन रिमाण्ड पांच अप्रैल को पूरा हो रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने अभियुक्त नजीर हैदर के विरुद्ध न्यायालय प्रथम ए.सी.जे.एम. के यहां आरोप पत्र तीन अप्रैल को दाखिल कर दिया है दो अन्य नामजद अभियुक्त जहीर अब्बास व शब्बीर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी धारा ८२ जा. फौ. खहृी कार्यवाही के आदेश का अनुपालन पुलिस द्वारा विलम्ब से ३ फरवरी २०१३ को नोटिस तामिल कराया और अभी तक करार चल रहे अभियुक्त जहीर अब्बास व शब्बीर के विरुद्ध समय बीतने के बाद भी ८३ जा० फौ० भी कार्यवाही नही गयी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम प्रधान पति घनश्याम यादव सराय अचल कोतवाली देहात की हत्या मे नामजद अभियुक्तो मे शिव प्रसाद यादव सुत पारस नाथ तथा जय प्रकाश यादव सुत हौसिला प्रसाद ने सी.जे.एम. कोर्ट में आत्म समपर्ण किया ।

Posted on 05 April 2013 by admin

४ अपै्ल  कुछ दिन पूर्व रात्रि में तेरहवी के निमन्त्रण मे गये ग्राम प्रधान पति घनश्याम यादव की धारदार हथियार से कुछ लोगो ने भोजन करते समय गला काट कर हत्या कर दी थी जिसमें चार अभियुक्तो को नामजद किया गया था जो मु०सं० १९६/१३ धारा ३०२, ३४ भा.द.व् िमें मुकदमा कोतवाली देहात मे दर्ज हुआ था । नामजद अभियुक्त सागर सिंह की पुलिस ने गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया तथा जय प्रताप सिंह नामजद अभियुक्त अभी घटना के बाद से फरार चल रहे है ।

सी०जे०एम० महोदय कक्ष सं० १६ के समक्ष शिव प्रसाद यादव व जय प्रकाश यादव ने प्रर्थना पत्र देकर आत्म समपर्ण किया जिसे सी.जे.एम. महोदय ने अपराध की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे लेकर १४ दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

ए.डी.ओ. समाज कल्याण पर शरब होकर पात्र सूची मे चयनित लोगो का नाम काटने का आरोप

Posted on 05 April 2013 by admin

लम्भुआ सुलतानपुर ४ अपै्ल । तहसील के ग्राम पंचायत शेरपुर परसरामपुर के ग्राम सभा पकडी कला लोहिया ग्राम घोषित हुआ है । जिसमें लोहिया आवास के पात्र पकडी कला के बन्दना देवी, भानमती, राजकुमारी, श्रीराम, नीलम आदि लोगो ने तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर ए.डी.ओ. समाज कल्याण पे आरोप लगाया है कि हम लोग को पात्र सूची में लेखपाल अधिकारी गरीबी रेखा के अधार पर नाम शामिल किया था किन्तु गंवई गुटबाजी मे ए.डी.ओ. समाज कल्याण शरीब होकर पात्र सूची मे चयनित किए गये लोगो का नाम काट दिया जिससे पात्र व्यक्तियो की सूची से नाम काट दिये जो से रोष व्याप्त है ।

बन्दना देवी, भानमती, राजकुमारी, श्रीराम, नीलम आदि लोगो ने तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी राम विलास राम से मांग किया है कि ब्लाक के किसी अन्य कर्मचारी से जांच करवाकर फिर से चयनित सूची मे नाम शामिल किया जाय ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

एस.एफ.आईण् छात्र संगठन जिला कमेटी ने साथी सुदीप्तो गुप्ता की मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और नारेबाजी किया ।

Posted on 05 April 2013 by admin

४ अपै्ल । एस.एफ.आईण् छात्र संगठन जिला कमेटी ने पं. बंगाल एस.एफ.आई. राज्य कमेटी सदस्य साथी सुदीप्तो गुप्ता की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किये जाने पर उनकी मृत्यु हो जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बगाल पुलिस एवं वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और जमकर इसके खिलाफ नारेबाजी किया ।

जिला कमेटी कार्यालय से छात्रो का जत्था पूरे आव्रहृोश के साथ निकला और नगर में प्रदर्शन एवं सुदीप्तो हम शर्मिन्दा है तेरे कातिल जिन्दा है , शहीद तेरे अरमानो को मंजिल तक पहुंचायेगं, ममता बनर्जी मुर्दाबाद, पं. बंगाल की कालित पुलिस को फांसी दो आदि नारो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा । पुतला दहन के बाद वापस जिला कार्यालय पर पहुंच कर जुलूस एक सभा मे तब्दील हो गया ।

सभा को सम्बोधित करते हुए शशांक पाण्डेय ने कहा कि पं. बंगाल मे पिछले लगभग दो वर्षो मे हमारे संगठन के दो सौ से उहृपर साथियों की हत्या हो चुकी है । अभी तक इसके पीछे योजना बद्ध तरीके से काम कर रही ममता बनर्जी की सरकार और बंगाल पुलिस का काम छुपा हुआ था जो कि अब खुल कर सामने आ गया है । इस कुकृत्य के लिए जिम्मेदार ममता बनर्जी को अब सरकार मे बने रहने का औचित्य समाप्त हो गया है । एस.एफ.आई. घटना की निन्दा करते हुए इसके त्वरित रुप से न्यायिक जांच की मांग करती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in