४ अपै्ल । जनपद का एफ०डी०ए० प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के पालन मे अमीर गरीब का भेदभाव कर रहा है जिसको जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन बताया जा रहा है ।
हैरत है कि जिले के फूड निरीक्षक की टीम जिलाधिकारी के निर्देश के तहत केवल पान की गुमटियों और खोमचे वाले गरीबो की दुकानो पर ही छापेमारी कर रही है जबकि इन दुकानो पर माल राजश्री, संयोग, श्याम बहार तम्बाकू युक्त गुटखे की एजेन्सियो से आता है या तो बडे बडे किराना व्यापारी और पान मसाला बेचने वाले थोक दुकानदार । मगर उन पर हाथ न तो पुलिस प्रशासन डाल रहा है न ही एफ.एस.डी.ए. प्रशासन जबकि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद ये बडे व्यापारी इन खुदरा विव्रहृेताओ को दोगुने चार गुने रेट मे गुटखा ब्लैक कर रहे है ।
हालत यह है कि इन छोटे दुकान दारो को एक पाउच की बिव्रहृी पर महज पचास पैसे या १ रु० की ही मार्जिन होती है रोक की मलाई तो प्रशासन के कमाउहृ पूत काट रहे है । उनसे फूड प्रशासन और पुलिस की तगडी सेंटिंग है जिसके चलते उन पर कोई कार्यवाही नही होती पूर्व मे भी पुलिस ने थोक राजश्री विव्रहृेता की ट्रक पकडी थी मगर मामला लाखो वसूल कर छोड दिया गया और तब से प्रशासन और व्यापारियों की मध्यस्ता के लिए इन व्यापारियों ने अपने कुछ दलालो को व्यापारी नेता बनाकर सेंटिंग कर ली अब जब कभी कोर्ट या सरकार इस पर रोक लगाती है तो यही दलाल सेंटिंग कर माल बेचते है और धडल्ले से ब्लैक मार्केटिंग कराकर मोटा मुनाफा कमा रहे है ।
यही नही जिले मे करोडो के इस कारोबार में भारी राजस्व की चोरी आम बात है जिले में एक्साईज विभाग(नारकोटिक्स) जिसे न जनता जानती है न जिलाधिकारी को । गुप्त कार्यालय भी कही है जो कि जिले मे केवल वसूली वो भी अवैध का जरिया बन सरकार को बौना साबित कर रहा है ये विभाग खैनी, गुटखा और मादक पदार्थो की हो रही धंधे का सरपरस्त भी है । आज तक के इतिहास मे इस विभाग ने कोई भी अवैध माल न तो पकडा न ही पकडने की कोशिश की अब तम्बाकू गुटखे की रोक के जिम्मेदारो को भी सरकार ने अवैध कमाई का धंधा घर बैठे दे दिया है । जो पहले से ही जनपद मिलावट खोरो का विगवोश था अब गुटखे की आड मे बडे व्यापारियों की वसूली भी शुरु हो गई उसी का नतीजा है कि पान गुमटियों पर विभाग ने हडकंप मचा कर गुटखे को ब्लैक मार्केट को चार गुने पर पहुंचा दिया ।
हां इस विभाग ने जितना वसूली किया उतना फायदा एक दिन मे इन थोक व्यापारियों को मिल गया । विभाग अमीर गरीब की खांई बनाकर मोटामाल कमाने में लग गया है वो भी जिलाधिकारी के निर्देश का हवाला दे हजार पांच सौ का माल जब्त कर वाहवाही लूट रहा है जबकि किराना मंडी व पल्टन बाजार, गभडिया जैसे कई बडे व्यापारियों के गोदाम तम्बाकू गुटके से पटे पडे है जिसमें लाखो का माल मौजूद है वो भी फर्जी टैक्स एनवाईस पर आता हे मगर शायद ही वहां यह विभाग व पुलिस जाये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com