Archive | April 1st, 2013

भाजपा लखनऊ महानगर ने जयपाल सिंह को बधाई दी

Posted on 01 April 2013 by admin

31 मार्च। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य घोषित होने पर जयपाल सिंह को हार्दिक बधाई दी। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, उपाध्यक्ष त्रिलोक अधिकारी, गिरीश सिंह, मनीष शुक्ला, आनन्द द्विवेदी महामंत्री  राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, नगर कार्यसमिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुमन शुक्ला, पुष्पा सिंह चैहान, सुतीता बंसल, लखविन्दरपाल सिंह, रामऔतार कनौजिया, राजेन्द्र बाजपेयी, राघवराम तिवारी, नवीन सिन्हा आदि ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य घोषित होने पर जयपाल सिंह हार्दिक बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आत्मा का परमात्मा के निकट होना स्वर्ग तथा उनसे विलग होना ही नर्क है - डाॅ. भारती गाँधी

Posted on 01 April 2013 by admin

31 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर सभागार में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् तथा सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका और बहाई अनुयायी डाॅ. भारती गाँधी ने कहा कि अपने परिवार तथा ईष्ट-मित्रों के मोह जाल में फंसे होने के कारण हम सांसारिक संपदा जोड़ने में लगे रहते हैं तथा ईश्वर से दूर होते जाते हं। ईश्वर ने संसार में जितनी भी वस्तुएं सृजित की हैं, वह मनुष्य के भोग के लिए है परन्तु ईश्वर ने आत्मा का स्थान मनुष्य के हृदय में बनाया है ताकि इसे परमात्मा के ध्यान में लगाया जा सके और आत्मा का परमात्मा से मिलन हो सके। आत्मा का परमात्मा के निकट होना स्वर्ग तथा उनसे विलग होना ही नर्क है। हमें राजा जनक, जो कि विदेह भी कहलाते हैं, के समान अपने शरीर का ही हमेशा ध्यान न रखते हुए ईश्वर के बताये मार्ग पर चलना चाहिए, तभी हमारी आत्मा का विकास होगा और हम प्रभु के निकट होते जायेंगे तथा हमारा जीवन सफल होगा।
सत्संग में अपने विचार रखते हुए श्री तुलाराम जी ने कहा कि हमें हमेशा अच्छे कर्म करने का संकल्प लेना चाहिए। अमीर-गरीब तथा गोरे-काले का भेट मिटाकर मानवता की सेवा करना एवं संसार को एकता के सूत्र में पिरोना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार श्री बीर विक्रम बहादुर मिश्र ने कहा कि जो मनुष्य विद्वान होते हुए भी अज्ञानतावश अपने जीवन को भौतिकता से जोड़े रखते हैं, उनका जीवन व्यर्थ चला जाता है। मायावी संसार में भटकने से अपने को बचाने के लिए हमें ईश्वर में आस्था जगानी होगी। सबकुछ ईश्वर का ही है, ऐसा मानकर हमें उनके आदेश का पालन करना होगा तभी हमारी आत्मा प्रभुलोग में जाकर उन्हीं में विलीन होगी और हमारा जीवन सफल होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद सुलतानपुर - यहां पर पर्यावरण दिवस का कोई मायने नही

Posted on 01 April 2013 by admin

३१ मार्च । जनपद सुलतानपुर उ०प्र० मे अनोखा जनपद है यहां पर पर्यावरण दिवस का कोई मायने नही है ।
जिले का पर्यावरण सुधारने के लिये वन महकमा प्रतिवर्ष लाखो रुपये फाईलो मे खर्च कर रहा है वही मनरेगा योजना के तहत गांव गांव वृक्षारोपण मे लाखो रुपये खर्च किये गये मगर न कही वृक्ष दिखते है न पर्यावरण वाहिनी न ही औद्यानिक मिशन ही कही सव्रिहृय दिख रहा है।

फाइलो मे बिल बाउचरो मे जरुर वृक्षा रोपण दिखेगा वही पूरे जिले मे सड़क चैडी करण अथवा निजी उपयोग के लिए वन विभाग जरुर परमिट जारी करता जा रहा है जगह जगह पुलिस के थाने के दरोगा व हल्का सिपाही धरा के आभूषण को नेस्तनाबूत करने मे जुटे है।
वही नये वृक्ष रोपने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नही लगाये जा रहे है जिलाधिकारी की  नाक के नीचे दर्जनो जनरेटर एक लाईन से जहर यानि कार्बन डाई आक्साईड उगल रहे है जो कि सीधे साधे वायु प्रदूषण फैला रहे है।
मगर नगर मे सिटी मजिस्टेट व पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने प्रतिदिन ये हो रहा है मगर रोकने वाला कोई नही है कारण साफ है कि पर्यावरण या प्रदूषण फैलेगा भी तो इन अधिकारियो की सेहत पर क्या असर पे सब सब बेकार की बाते है ।
मगर न जिला प्रशासन ने कभी रोका न वनराज ने, न ही जिले के जन प्रतिनिधियो ने ही इसका विरोध किया आज हालत यह है कि जिले का एक अदद पर्यावरण पार्क अब शहर वासियों को सुख नही अराजक तत्वो का अडडा बन गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे जाम से आम जनमानस त्रस्त

Posted on 01 April 2013 by admin

३१ मार्च । जनपद मे जाम से आम जनमानस त्रस्त हो चुका है कारण है कि नगर की दो पुलिस चैकियां सीताकुंड व गभडिया स्वयं भारी वाहनो को पैसा लेकर नगर मे प्रवेश कराते है जिससे चैक अस्पताल रोड पर भीषण जाम लगता है।
जिससे आम जनमानस खासकर महिलाएं और लड़कियां जो कि चैक बाजार मे खरीददारी के लिए निकलती है को इस चिलचिलाती धूप मे काफी संघर्ष करना पडता है उस पर भी चैक घंटाघर के सिपाही व ड््य्ूटी पर तैनात होमगार्ड किनारे खडे होकर मौज लिया करते है।
कारण है कि फल मंडी के ठेले व पुठपाथ पर सब्जी लगाने वाले प्रतिदिन १०रु० प्रातरू काल इन सिपाहियो और होमगार्डो को दे देते है जिस कारण ये लोग सडक से हटने का नाम नही लेते और तो और जब इनके ठेले के पास से कोई महिला गुजरती है तो ये जानबूझकर सब्जी व नीबू तरी करने के लिए पानी फेकने लगते है बोलने पर झगडे पर भी अमादा हो जाते है जिनका ये होमगार्ड और सिपाही भी भरपूर साथ देते है। अस्पताल के सामने स्थित धर्मपाल कम्पलेक्स के सामने आये दिन ये ठेले व सब्जी वाले जाम लगाये रहते है वहांतं गभडिया पुलिस चैकी इंचार्ज की सरपरस्ती मे मंडी वाहनो को बकायदा चैकी के सामने बने ब्र्रेकर पर रोक कर इनके चहेते होमगार्ड द्वारा वसूली की जाती है। जिसे कभी भी रात के अंधेरे मे देखा जा सकता है ।
वही मंडी परिसर के अन्दर दर्जनो ट्रकों की आमद और इंट्री इस चैकी की कमाई का प्रमुख जरिया है कारण है कि शहर के ज्यादातर अढ़तियो को अवैध गोदाम इस चैकी क्षेत्र मे है और जिसमे सरकारी गैर सरकारी खाद्यान का भारी स्टाक रहता है।
नगर की दरियापुर व्रहृासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते अब भारी वाहनो का आवागमन अब केवल अमहट चैराहे से लखनउहृ रोड से होने के चलते गभडिया चैकी इंचार्ज व सिपाहियो की बल्ले बल्ले हो गई है और तभी से चैकी इंचार्ज कुछ ज्यादा सव्रिहृय हो गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरुण गांधी को महासचिव बनाये जाने पर सुलतानपुर की जनता में अभूतपूर्व उल्लास

Posted on 01 April 2013 by admin

३१ मार्च । राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा वरुण गांधी को महासचिव बनाये जाने पर सुलतानपुर की जनता में अभूतपूर्व उल्लास एवं उमंग का संचार हुआ है जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट एवं गोले दगाकर खुशी का इजहार किया ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा पार्टी मे वरुण गांधी जैसे युवा और तेज तर्रार नेता को पार्टी का महासचिव बनाया गया इस बात की भनक लगते ही भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं मे जोश भर गया । पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका चेयर मैन प्रवीण अग्रवाल के आवास पर पूर्व जिला महामंत्री संजय सोमवंशी, मनीष जायसवाल, दिनेश चैरसिया, रजनीश मिश्र, मनोज चतुर्वेदी सहित नगर के संभ्र्रांत नागरिकों एवं व्यवसाइयो ने एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया ।
चेयरमैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि वरुण गांधी के महासचिव बनने से भाजपा और मजबूत हुई है और इसका असर आगामी लोकसभा चुनावो पर पड़ेगा और पार्टी अधिक से अधिक सीटे जीतकर बहुमत से सरकार बनायेगी । भारतीय जनता पार्टी के युवा तेज तर्रार नेता एवं जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धन शिवाकांत मिश्र ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर भाजपा के शीर्ष नेताओं का अभार जताया । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने युवाओ पर भरोसा जताकर यह सिद्ध कर दिया कि नरेन्द्र मोदी और वरुण गांधी समग्र राष्ट्रवाद के  चिन्तक और समग्र विकास के पोषक है । आने वाले लोकसभा चुनाव में आम जनता की पसंद का चेहरा देश के सामने लाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी बधाई के पात्र हैं । वरुण के आने से भाजपा और मजबूत होकर लोकसभा में जीत का परचम लहलायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

६ अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस

Posted on 01 April 2013 by admin

३१ मार्च । सुपर मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मे जिला पदाधिकारियों पूर्व विधान सभा प्रत्याशी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में ६ अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस विधान सभा स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया ।
स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ समिति, मण्डल समिति जिला प्रतिनिधि एवं विधानसभा मे रहने वाले जिला पदाधिकारियी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष सव्रिहृय सदस्य एवं प्रमुख कार्यकर्ता प्रतिभाग करेगें । साथ मे यह भी निर्णय लिया गया कि भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने घरो में अवश्य झण्डा लगाये । जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने का आवहान किया । संगठन की सव्रिहृयता बढाये जाने के लिए भी रणनीतिक चर्चा हुई तथा कहा गया कि देश की जनता भाजपा को एक बेहतर विकल्प के रुप मे देख रही है इसलिए कार्यकर्ता उल्लास एवं उमंग के साथ जन जन के बीच पार्टी की नीति एवं रीति को अवगत कराये ताकि हम जनता के विश्वास पर खरे उतर सकें तथा राष्ट्रवादी सरकार बनाने मे अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सके ।
श्री द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को जुझारु तेवर एवं सकारात्मक उहृर्जा के साथ अपने अपने क्षेत्रो मे जनहित के मुददो पर संघर्ष करने तथा आम जन को पार्टी से जोडने का आहवान किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रीय टीम की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा उत्त्तर प्रदेश से युवा सांसद वरुण गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर बधाई दी गयी । साथ मे ३९० से मुख्तार अब्बास नकवी एवं सतपाल मलिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद पाण्डेय को राष्ट्रीय सचिव तथा विजय सोनकार को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर खुशी एवं प्रसन्नता के साथ बधाई दी गयी ।
बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य डा० एम.पी.सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष डा० सीता शरण, जिला उपाध्यक्षगण डा. आर.ए.वर्मा, बबिता जायसवाल, सुशील त्रिपाठी, डा० सन्तोष सिंह, संन्त बख्श सिंह, श्याम बहादुर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरिषंकर बाजपेई भाजपा लखनऊ महानगर के मीडिया प्र्रभारी नियुक्त

Posted on 01 April 2013 by admin

edited-awdesh-gupta-chootu-sah-media-prabhari31 मार्च।  भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने हरिशंकर बाजपेयी को लखनऊ महानगर का मीडिया प्रभारी तथा अवधेश गुप्ता छोटू को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। नवनियुक्त मीडिया प्रभारियों को नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक अधिकारी, गिरीश सिंह, मनीष शुक्ला, आनन्द द्विवेदी, विपिन अवस्थी, सुनील मिश्रा, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, मंत्री कपिल सोनी, प्रभु जालान, नगर कार्यसमिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुमन शुक्ला, पुष्पा सिंह चैहान, सुतीता बंसल, लखविन्दरपाल सिंह, रामऔतार कनौजिया ने हार्दिक बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उमा भारती को भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया

Posted on 01 April 2013 by admin

edited-mansingh-rajput231 मार्च पश्चिमपुरी मैं आयोजित बैठक मैं अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने सुश्री साध्वी उमा भारती को भाजपा मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। जिसमे लोधी समाज के प्रमुख राजनैतिक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत ने कहा की उमा भारती एक अनुभवी एवं सुलझी हुई नेता है और उनके नेतृत्व में भाजपा उत्तर प्रदेश और पूरे देश मैं निश्चित रूप से सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया की उमा भारती के नेतृत्व एवं लम्बे अनुभव से भाजपा देश में अपना जनाधार में वृद्धि करेगी और इससे भाजपा के राष्ट्रवादी और हिन्दुत्ववादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी उपसम्पादक ब्रहमानंद राजपूत ने कहा की देर से ही सही भाजपा ने अपने केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व मैं दीदी साध्वी उमा भारती को उपयुक्त पद देकर सही फैंसला लिया है। जो की उन्हें पहले ही मिल जाना चाहिए था। भाजपा और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का यह कदम स्वागतयोग्य है। इसके अलावा उन्होने मांग की कि साध्वी दीदी उमा भारती को नरेन्द्र मोदी की तरह भाजपा के संसदीय बोर्ड और केन्द्रीय चुनाव समिति में स्थान दिया जाये। क्योंकि साध्वी दीदी उमा भारती भी नरेन्द्र मोदी की तरह लोकप्रिय हैं। इसके अलावा मिश्रीलाल राजपूत के ब्रज क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भी हर्ष व्यक्त किया गया।
इसके अलावा इस बैठक मैं लोधी समाज के राजनैतिक भविष्य पर भी चर्चा गयी।
बैठक मैं अरब सिंह राजपूत, पवन राजपूत, मोरध्वज राजपूत, दुष्यन्त राजपूत, जितेंद्र लोधी ,राजवीर सिंह, दीपक राजपूत उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in