३१ मार्च । जनपद मे जाम से आम जनमानस त्रस्त हो चुका है कारण है कि नगर की दो पुलिस चैकियां सीताकुंड व गभडिया स्वयं भारी वाहनो को पैसा लेकर नगर मे प्रवेश कराते है जिससे चैक अस्पताल रोड पर भीषण जाम लगता है।
जिससे आम जनमानस खासकर महिलाएं और लड़कियां जो कि चैक बाजार मे खरीददारी के लिए निकलती है को इस चिलचिलाती धूप मे काफी संघर्ष करना पडता है उस पर भी चैक घंटाघर के सिपाही व ड््य्ूटी पर तैनात होमगार्ड किनारे खडे होकर मौज लिया करते है।
कारण है कि फल मंडी के ठेले व पुठपाथ पर सब्जी लगाने वाले प्रतिदिन १०रु० प्रातरू काल इन सिपाहियो और होमगार्डो को दे देते है जिस कारण ये लोग सडक से हटने का नाम नही लेते और तो और जब इनके ठेले के पास से कोई महिला गुजरती है तो ये जानबूझकर सब्जी व नीबू तरी करने के लिए पानी फेकने लगते है बोलने पर झगडे पर भी अमादा हो जाते है जिनका ये होमगार्ड और सिपाही भी भरपूर साथ देते है। अस्पताल के सामने स्थित धर्मपाल कम्पलेक्स के सामने आये दिन ये ठेले व सब्जी वाले जाम लगाये रहते है वहांतं गभडिया पुलिस चैकी इंचार्ज की सरपरस्ती मे मंडी वाहनो को बकायदा चैकी के सामने बने ब्र्रेकर पर रोक कर इनके चहेते होमगार्ड द्वारा वसूली की जाती है। जिसे कभी भी रात के अंधेरे मे देखा जा सकता है ।
वही मंडी परिसर के अन्दर दर्जनो ट्रकों की आमद और इंट्री इस चैकी की कमाई का प्रमुख जरिया है कारण है कि शहर के ज्यादातर अढ़तियो को अवैध गोदाम इस चैकी क्षेत्र मे है और जिसमे सरकारी गैर सरकारी खाद्यान का भारी स्टाक रहता है।
नगर की दरियापुर व्रहृासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते अब भारी वाहनो का आवागमन अब केवल अमहट चैराहे से लखनउहृ रोड से होने के चलते गभडिया चैकी इंचार्ज व सिपाहियो की बल्ले बल्ले हो गई है और तभी से चैकी इंचार्ज कुछ ज्यादा सव्रिहृय हो गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com