Archive | April 1st, 2013

मीडिया की उपेक्षा से पत्रकार जगत में क्षोभ ।

Posted on 01 April 2013 by admin

१ अप्रैल । जनपद का दुर्भाग्य है कि जनपद मे दोनो बडे आला अधिकारियों द्वारा मीडिया को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है जिससे पूरे पत्रकार जगत में क्षोभ व्याप्त होता जा रहा है । जिसकी आंच विकास पुरुष अखिलेश यादव के महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी पडनी शुरु हो गई है ।
हैरत है कि जनपद की जिलाधिकारी के पास सारे कामो के बावजूद अखबारो से जुडे मान्यता प्राप्त पत्रकारो की मान्यता फाईल को देखने और उस पर हस्ताक्षर करने की भी फुर्सत नही है जिसकी अन्तिम तारीख २८ फरवरी थी उसे बीते एक माह से ज्यादा होने को है फिर भी अभी तक मैडम के हस्ताक्षर की प्रत्याशा मे फाईल पडी है । जिससे मान्यता प्राप्त पत्रकार कुठित हो रहे है ।
प्रायरू ये पत्रकार सूचनाधिकारी से सम्पर्क करते है तो बताया जाता है कि अभी कुछ नही हुआ । सोचिए जरा जनपद मे जब मीडिया कर्मियों के साथ जिलाधिकारी का बर्ताव है तो अन्य विभागो व विभागाध्यक्षो का एक निरीह और गंवई जनता के साथ क्या हाल होगा । यही नही जनपद के जाने कितने कार्य इसी तरह अटके होगे उससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात है कि सूचना मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास है जो कि नित नये नये विकास की योजनाओं की जनहित मे घोषणाये करते जा रहे है मगर ये घोषणाएं उ०प्र० की राजधानी सें चल कर जनपद के आलाधिकारियों की अलमारियों मे कैद हो जा रही है ।
न जनता को पता न मीडिया को कब बजट आया कब योजना लागू हुई कोई नही जानता अब सरकारी बैठको की सूचना पत्रकारो को नही दी जाती न ही आलाधिकारी आम जनता तक सरकार की योजनाओं को प्रेस के माध्यम से जाने देना चाहते है यही कारण है कि सरकार को सत्त्ता संभाले १ वर्ष हो चुके है मगर जिले के लोगो को बदलाव न तो दिख रहा है न सुनाई दे रहा है इसके लिए जनपद के आलाधिकारी ही अपनी सरकार को चेतना शून्य और नक्कारा बनाने मे जुटे है उसी का अनुसरण छोेटे कर्मचारी व अधिकारी भी कर रहे है ।
मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनता और मीडिया की उपेक्षा बन्द कराई जाये और अधिकारियों की कार्यशैली की गोपनीय जांच कराई जाये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नवागन्तुक एस.डी.एम. ने जनहित के मुददो को वरीयता से निपटाने का आश्वासन दिया ।

Posted on 01 April 2013 by admin

लम्भुआ सुलतानपुर १ अप्रैल । बार एसोसिएशन लम्भुआ के परिचयात्मक होली मिलन समारोह मे नवागन्तुक एस.डी.एम. ने जनहित के मुददो को वरीयता से निपटाने का आश्वासन दिया ।
अधिवक्ता संघ लम्भुआ के होली मिलन समारोह मे नवागन्तुक एस.डी.एम. आर.बी़ राम ने परिचय का आदान प्रदान करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील की समस्याओं से भी एस.डी.एम. को अवगत कराया । एस.डी.एम. ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि अपने कार्यकाल मे जनहित पर विशेष ध्यान देते हुए शिकायतो का निपटारा कराने का प्रयास करेगें । इस अवसर पर अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सचिव इन्द्र सेन सिंह, राजमणि दूबे, उदय राज मिश्र, ओ०पी०लाल, सुरेन्द्र नाथ शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद की तहसील जयसिंहपुर निवासी लेखपाल पर गंभीर आरोप

Posted on 01 April 2013 by admin

सुलतानपुर १ अप्रैल । जनपद की तहसील जयसिंहपुर निवासी लेखपाल पर गांव सभा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है ।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जिलाधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए जनपद की तहसील मे कार्यरत लेखपाल प्रेमनारायण मिश्र पुत्र राम नेवल मिश्र निवासी महइयां पोस्ट भीखुपूर पर लेखपाल पद को फर्जी प्र्रमाण पत्रो और फर्जी नियुक्ती पत्र के द्वारा बीते १७ वर्षो से नौकरी करने व प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगाया है ।
जिसके लिए पूर्व बी.डी.सी. अजय मिश्रा ने सूचना के अधिकार का उपयोग कर राजस्व परिषद देश १ ध् ४-१५१ ए दिनांक ०१-०१-१९९४ के आधार पर नियुक्ती की जानकारी प्राप्त किया जिसमे प्राप्त सूचना मे इस आदेश को फर्जी बताया गया है यही नही लेखपाल प्रशिक्षण परिक्षा १९९१अनु १२९ के आधार पर नियुक्ति की प्राप्त सूचना मे फर्जी पाया है जिसके अभ्यार्थी को अनुतीर्ण दशर्या गया है । मगर इस सब के बावजूद सेवा में बनाये रखे है और उसे अन्य कर्रि्मयों की मंत्रि वेतन भत्ता आदि भी दे रहा है ।
जिसकी गांव वासियों और पूर्व वी.डी.सी. ने कई बार उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की मगर जांच को अज्ञात कारणो से दबाये रखा गया है जिससे जिला प्रशासन भी ग्रामीणो के संदेह के दायरे मे है और तरह तरह की चर्चा व्याप्त है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चो द्वारा रंगारग कार्यक्रम

Posted on 01 April 2013 by admin

लम्भुआ सुलतानपुर १ अप्रैल । तहसील लम्भुआ के विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा मे स्थित शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारग कार्यव्रहृम में बच्चो ने मन मोह लिया ।
कार्यव्रहृम में मुख्य अतिथि के रुप मे लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्त्तर रेलवे देवमणि दूबे मौजूद रहे । शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रार्चाय डा० आद्या प्रसाद मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम की शुरुआत लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया । शारदा पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सरस्वती बन्दना प्रस्तुत कर स्वागत गीत गया । छात्र खुशी मिश्रा, प्राची पाण्डेय, जुहिका सिंह, सौरभ ओझा, व्याखया पाण्डेय, सची सिंह प्ले ग्रुप के बच्चो ने ऐ मेरे वतन के लोगो, श्याम बंशी बजाते हो, दिल है छोटा सा छोटी सी आशा तथा पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया गया निकिता पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत हमे न समझो अबला नारी की लोगो ने खुब प्रशंसा की ।
विधायक सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा प्रकाश का श्रोत है जो सभी प्रकार की शक्तियों का विकास करती है। सही शिक्षा कल्प के समान फलदायी होती है । शिक्षा ही पूर्ण जीवन है उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे देवमणि दूबे ने कहा सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को व्यवहारिक शिक्षा भी देनी चाहिए।
वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम का संचालन शारदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा० अद्या प्रसाद मिश्रा ने किया वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम मे सुचिता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय, गजाला जिलानी, रुचि सिंह, मीलन सिंह, इन्दू सिंह, नीलू बरनवाल, कामना पाण्डेय, शिक्षिकाएं व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, विश्वनाथ मिश्रा, अनिल दूबे, जय नरायन दूबे, अनिल मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, चन्द्रिका मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. छात्रों का ‘क्लीन गोमती मार्च’ 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री करायेंगें सी.एम.एस. छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा की प्रतिज्ञा

Posted on 01 April 2013 by admin

1 अप्रैल।

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कक्षा-12 के लगभग 3000 छात्र आगामी 13 अप्रैल को विशाल ‘‘क्लीन गोमती मार्च’’ निकाल रहे हैं जिसका उद्देश्य लखनऊ की जीवन रेखा ‘गोमती नदी’ को प्रदूषण मुक्त बनाना एवं पर्यावरणीय प्रदूषण हेतु जन मानस में चेतना जगाना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होंगे जबकि लखनऊ के महापौर डा. दिनेश शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च आगामी 13 अप्रैल को प्रातः 7.00 बजे विधानसभा से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चैराहा, परिवर्तन चैक, हनुमान सेतु होते हुये झूलेलाल मैदान पहुँच कर एक भव्य समारोह में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ मुख्य अतिथि व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव सी.एम.एस. छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा की प्रतिज्ञा करायेंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन आदि कई प्रख्यात विद्वजन अपने सारगर्भित विचारों से जनमानस को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं भी उपस्थित रहेंगी तथा सी.एम.एस. छात्र गोमती नदी की साफ-सफाई के अलावा विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदूषण मुक्त विश्व व्यवस्था का अलख जगायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस विशाल मार्च के दौरान सी.एम.एस. छात्र-छात्रायें अपने हाथों में नारे लिखे बैनर व पोस्टर आदि के माध्यम से लखनऊवासियों से गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की पुरजोर अपील तो करेंगे ही, साथ ही साथ जन-समुदाय को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की महत्ता से अवगत करायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत की प्रमुख नदियों में से एक ‘गोमती नदी’ का प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है। इस नदी में जहां एक ओर नालों के जरिए सीवर का पानी गिरता है वहीं दूसरी ओर कई फैक्ट्रियों की ओर से भी जहरीला पानी भी इस नदी में छोड़ा जाता है, जबकि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में गोमती नदी को बहुत ही पवित्र नदी के रूप में माना जाता है। इसी पवित्र गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ही सी.एम.एस. के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘क्लीन गोमती मार्च’ का आयोजन किया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के छात्र समय-समय पर अपनी सामाजिक दायित्वों को समझते हुए पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने, जल संरक्षण करने, वृक्षारोपण करने आदि जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते आ रहें हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. ने सेन्टर फाॅर साइन्स एण्ड एनवारमेन्ट, नई दिल्ली के ‘ग्रीन स्कूल्स प्रोग्राम’ को अपनाया है एवं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व पहल की है एवं इसी कड़ी में सी.एम.एस. छात्रों को ‘क्लीन गोमती मार्च’ एक अनूठा प्रयास है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा शहर व बाह क्षेत्र के सम्प्र्क मार्गों हेतु धनराशि स्वीकृत

Posted on 01 April 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में राज्य सड़क निधि के अन्र्तगत जनपद आगरा शहर क्षेत्र के 03 मार्गों की मरम्मत/सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के अन्र्तगत महात्मागांधी मार्ग की मरम्मत/सुधार व सौन्दर्यीकरण,  कलेक्टेªट तिराहे से पचकुइयंा तक पक्के पैयेस व सेन्ट्रल वर्ज की मरम्मत एवं विविध कार्य, आगरा बाह कचैराघाट राज्य मार्ग संख्या-62 की मरम्मत कार्य हेतु कुल रू0 91.92 लाख (इक्यानबे लाख बानबे हजार मात्र) की स्वीकृति मिली है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 05 मार्गों की मरम्मत व सुधार कार्यों के अन्र्तगत बाह कचैरा घाट मार्ग से फतेहपुर सम्पर्क मार्ग के मरम्मत व सुधार कार्य, बाह कचैराघाट मार्ग के किमी 86 से दभा सम्पर्क मार्ग के मरम्मत व सुधार बाह कचैराघाट के किमी 75 से नहरौली देवी मन्दिर सम्पर्क मार्ग, बाह कचैराघाट के किमी 85 से पाठकपुरा सम्पर्क मार्ग तथा जनपद आगरा में तहसील बाह में स्थित डाक बंगले के आन्तरिक मार्ग के मरम्मत व सुधार कार्य हेतु कुल रू0 120.91 लाख (एक करोड़ बीस लाख इक्यानबै हजार) की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना दें-डी0एम0 हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश, मण्डल, जिला स्तर पर टीमें गठित कर तुरन्त अतिक्रमण मुक्त करायी जायेगी ग्राम सभा की जमीन

Posted on 01 April 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने जनपद के सभी ग्राम सभा सदस्यों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी ग्राम सभाओं की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों की सूचना/जानकारी जिला, मण्डल एवं राज्य स्तर पर बनी समिति के सदस्यों को उपलब्ध करायें, जिससे कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव राजस्व परिषद ने उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रदेश के ग्राम सभाओं की भूमि पर स्थित तालाब, पोखर , चारागाह एवं कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के लिए अपनी अध्यक्षता में बहुसदस्यीय समिति का गठन किया है। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव समिति के सदस्य/संयोजक बनायें गये हैं। प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी द्वारा नामित विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी, पुलिस महानिदेशक द्वारा आई0जी0 स्तर के अधिकारी समिति के सदस्य है।
शासन ने मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस डी0आई0जी0, उप निदेशक सूचना सदस्य तथा अपर आयुक्त(प्रशासन) सदस्य संयोजक होगे।
इसी प्रकार जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदस्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सदस्य/संयोजक, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा जिला सूचना अधिकारी सदस्य हैं।
मण्डल एवं जनपद स्तर पर गठित समिति जिला, तहसील, ब्लाक स्तर पर ग्राम सभाओं की भूमि पर स्थित तालाब, पोखर, चारागाह एवं कब्रिस्तान की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों, अतिक्रमण के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी। समिति समस्त ग्राम सभाओं के सदस्यों से अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त कर समयबद्ध रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करेगी, तथा हटाये गये अवैध कब्जा/अतिक्रमण की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्षेत्र पंचायत बाह में अस्थाई ब्लाक प्रमुख की व्यवस्था

Posted on 01 April 2013 by admin

श्रीमती गुड्डी उपाध्याय, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत बाह, आगरा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के कारण जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने उप जिलाधिकारी, बाह रामजीलाल को निर्देश दिये हैं। कि प्रमुख पद की अस्थाई व्यवस्था हेतु क्षेत्र पंचायत, बाह के निर्वाचित सदस्यों की बैठक का आयोजन अपनी अध्यक्षता में नियमानुसार करके किसी एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम चयनित कर प्रस्ताव जिलापंचायत राज अधिकारी, आगरा के कार्यालय में यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश का किसान दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर।

Posted on 01 April 2013 by admin

31 मार्च।
उत्तर प्रदेश का किसान प्रदेश की समाजवादी पार्टी की किसान विरोधी नीतियों, झूठे एवं दोगले वायदों से ठगा महसूस कर रहा है और दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक ओर जहां प्रदेश का किसान बिजली, पानी के भीषण संकट से जूझ रहा है। बिजली की किल्लत होने से गेहूं की मड़ाई न हो पाने से निराश परेशान है और खून पसीने से सींची गयी फसल को अपने सामने नष्ट होते देखने के लिए मजबूर हो रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश का गन्ना किसान चीनी मिलों के बंद होने से खेत में खड़े गन्ने का उचित मूल्य न मिल पाने से निराश है और बकाया भुगतान के लिए दर-दर भटक रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि खुद को किसानों का सबसे अधिक हितैषी बताने का दम भरने वाली समाजवादी पार्टी के सत्तासीन होते ही प्रदेश में किसानों पर सबसे अधिक कहर बरपा है। जहां अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने का वादा, कर्ज माफी, किसान ऋण, गन्ने के बकाया भुगतान कराये जाने सहित तमाम लुभावने वायदे कर प्रदेश में सपा ने अपनी सरकार की नींव रखने का मार्ग बनाया था वहीं आज प्रदेश का किसान खून के आंसू रोने पर मजबूर हो रहा है।
मीडिया कोआर्डिनेटर ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से प्रदेश के किसानों का बहुत आशाएं थीं लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के नक्शेकदम पर चलते हुए वर्तमान सरकार ने भी सिर्फ किसानों को छलने का ही कार्य किया है। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को कौन कहे, जहां प्रदेश में चीनी मिलों ने लगभग एक माह देर से पेराई शुरू की वहीं एक माह पूर्व ही चीनी मिलों को बंद कर देने से किसानों की कमर तोड़ने का कार्य किया है। जिन किसानों के गन्ने खेत में खड़े हैं वह उसे खाण्डसरी में औने-पौने दामों में बेंचने के लिए जहां विवश है वहीं गन्ने के बकाये भुगतान को लेकर भी परेशान है। यही कारण है कि किसानों का जहां राज्य सहकारी चीनी मिलों पर लगभग 494 करोड़ रूपये बकाया है वहीं निजी चीनी मिलों पर लगभग 4763 करोड़ रूपये बकाया हो चुका है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार रोजाना विज्ञापनों में करोड़ों रूपये खर्च कर सिर्फ अपनी सरकार के बखानों को करने में मशगूल है वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश के किसानों के लिए मात्र जालिम सरकार बनकर रह गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जयपाल सिंह को भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चुने जाने पर बधाई दी

Posted on 01 April 2013 by admin

31 मार्च। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य घोषित होने पर जयपाल सिंह को हार्दिक बधाई दी। राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने जयपाल सिंह को हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि शिक्षा क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने के बाद भाजपा संगठन को हमेशा आगे बढ़ाने में उन्होंने (जयपाल सिंह) अपना महात्वपूर्ण योगदान दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान, अनुसुइया, मंजू सिंह, श्यामजीत सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुमन सिंह चैहान, पारूल सिंह चैहान, विशाल सिंह, अभिषेक कुमार सिंह चैहान, राघवेन्द्र सिंह, उदयशंकर सिंह, अश्वनी सिंह आदि ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति चुने जाने पर जयपाल सिंह को हार्दिक बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in