लम्भुआ सुलतानपुर १ अप्रैल । तहसील लम्भुआ के विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा मे स्थित शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारग कार्यव्रहृम में बच्चो ने मन मोह लिया ।
कार्यव्रहृम में मुख्य अतिथि के रुप मे लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्त्तर रेलवे देवमणि दूबे मौजूद रहे । शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रार्चाय डा० आद्या प्रसाद मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम की शुरुआत लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया । शारदा पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सरस्वती बन्दना प्रस्तुत कर स्वागत गीत गया । छात्र खुशी मिश्रा, प्राची पाण्डेय, जुहिका सिंह, सौरभ ओझा, व्याखया पाण्डेय, सची सिंह प्ले ग्रुप के बच्चो ने ऐ मेरे वतन के लोगो, श्याम बंशी बजाते हो, दिल है छोटा सा छोटी सी आशा तथा पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया गया निकिता पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत हमे न समझो अबला नारी की लोगो ने खुब प्रशंसा की ।
विधायक सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा प्रकाश का श्रोत है जो सभी प्रकार की शक्तियों का विकास करती है। सही शिक्षा कल्प के समान फलदायी होती है । शिक्षा ही पूर्ण जीवन है उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे देवमणि दूबे ने कहा सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को व्यवहारिक शिक्षा भी देनी चाहिए।
वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम का संचालन शारदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा० अद्या प्रसाद मिश्रा ने किया वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम मे सुचिता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय, गजाला जिलानी, रुचि सिंह, मीलन सिंह, इन्दू सिंह, नीलू बरनवाल, कामना पाण्डेय, शिक्षिकाएं व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, विश्वनाथ मिश्रा, अनिल दूबे, जय नरायन दूबे, अनिल मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, चन्द्रिका मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com