Archive | April, 2013

डी0एम0 ने होमगार्ड कार्यालय हेतु भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा

Posted on 22 April 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्डस पश्चिमी परिक्षेत्र आगरा के कार्यालय निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आंवटित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मौजा चक सोयम स्थित पंचशील इण्टर कालेज के निकट राजकीय आस्थान की 1500 वर्ग मीटर रिक्त पड़ी भूमि को जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्डस पश्चिमी परिक्षेत्र कार्यालय के निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आंवटित कर स्वीकृति के लिए प्रमुख सचिव उ0प्र0शासन, राजस्व अनुभाग-6, लखनऊ को प्रेषित किया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त कार्यालयों के निर्माण एवं नगर के 2 हजार होमगार्डस की परेड हेतु 3 बीघा भूमि निःशुल्क आंवटित करने का अनुरोध किया गया, उसी के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर की आख्या के आधार पर इस भूमि का चयन किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गंैगस्टर हेतु अपराधिक इतिहास का पूर्ण उल्लेख करें-डी0एम0

Posted on 22 April 2013 by admin

जिला मजिस्टेªट जुहैर बिन सगीर ने आगरा के संयुक्त निदेशक (अभियोजन) को निर्देश दिये है कि गंैगस्टर की कार्यवाही हेतु अपराधी का अपराधिक इतिहास का पूर्ण उल्लेख करें।
जिला मजिस्टेªट ने गंैगचार्ट का परीक्षण करने के उपरान्त पाया है कि अधिकतर गंैगचार्टाे में अपराधी का अपराधिक इतिहास का उल्लेख नहीं किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी अपने निर्णयों मंे उल्लेख किया गया है कि अपराधी का अपराधिक इतिहास होना आवश्यक है।
जिला मजिस्टेªट ने संयुक्त निदेशक (अभियोजन) से अपेक्षा की है कि गंैगचार्ट की आख्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा से प्राप्त होने के उपरान्त अपराधियों का अपराधिक इतिहास तथा कारण का स्पष्ट उल्लेख किया जाय तथा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना स्तर से भी दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करते हुए कारण सहित अपना स्पष्ट अभिमत गैंगचार्ट पर उल्लेख करना सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एम0जी0 रोड चैड़ीकरण का प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार करें-डी0एम0

Posted on 22 April 2013 by admin

आगरा शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के लिए एम0जी0रोड का चैड़ीकरण किया जायेगा जिससे शहर की जनता को इस प्रमुख मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने बताया कि एम0जी0रोड के चैड़ीकरण के लिए विस्तृत सुधार की रुपरेखा हेतु आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से वार्ता की गई, जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरुण प्रकाश, आगरा विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता आर0एस0 रावत तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संजीव भारद्वाज संयुक्त रुप से एम0जी0रोड का निरीक्षण कर एक सप्ताह में चैड़ीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत करेगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि एम0जी0रोड पर जगह-जगह चैड़ीकरण तथा कुछ स्थानों पर पार्किग स्थानों के निर्माण के लिए फुटपाथ के बाद भी जहां खाली जमीन पड़ी है ऐसे में फुटपाथो को पीछे कर नये सिरे से फुटपाथ बनाये जाने की योजना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे गली गली चल रहे शिक्षा के शोरुम

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल । जनपद मे गली गली चल रहे शिक्षा के शोरुम शिक्षाधिकारी बने इन शिक्षा मंदिरो के लाईफ इश्योरेस एजेन्ट शिक्षा का अधिकार कानून बना फाईलो का कैदी ।
हैरत है सरकार के रसूख पर और उनके बनाये कानूनो शासना देशो मे अब इतनी ताकत नही दिखती कि शिक्षा विभाग को अधिकारी भयभीत हो कर्तव्यनिष्ठ हो उसे लागू करवा सके जिसका खामियाजा उत्त्तर प्रदेश की ४० प्रतिशत मध्यमवर्गी और गरीब तबके के बच्चो और अभिभावको इस भंयकर मंहगाई मे भोगना पड रहा है बेचारा अभिभावक क्या करे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा और सरकारी नौकर बनाने के लिए अपने परिवार की खुराकी काटना पड रहा है मगर दुखद पहलू यह है कि जनता की उम्मीदो की रखवाली सरकार और इसके मंत्री इस मूलभूत समस्या पर ध्यान ही नही देना चाहते उन्हे लगता है कि कानून बन जाने भर से स्थितियां ठीक हो गई है ।
मगर हालात यह है कि उनके बनाये कानून की आड में शिक्षाधिकारियों ने प्राईवेट मान्यता प्राप्त स्कूलो से अपने नजराने की रकम मे बढोत्त्तरी कर दी और इन स्कूलो को बेतहाशा फीस वृद्धि की छूट देकर अभिभावको को खुलेआम लूटने की छूट दे दी है । न जांच न रोक न कानून का पालन करवाना बस एक सूत्री काम पैसा बढाओं हालत यह है कि कानूनन शिक्षण शुल्क सरकार ने माफ कर रखा है मगर उन्ही जूनियर और प्राईमरी के बच्चो से ही सबसे ज्यादा शिक्षण शुल्क वसूला जाता है ये प्राईवेट तथा कथित इंग्लिस मीडियट वाले प्रति वर्ष अपने ही स्कूल के बच्चो से प्रवेश शुल्क वसूल रहे है और ३० से ४० प्रतिशत तक फीस प्रतिवर्ष बढाते जा रहे है ।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम केवल सरकारी स्कूलो मे ही लागू है वर्ना कही नही दिखता प्राईवेट स्कूल न सरकार के हुक्म मानते है न कानून मान्यता भले शिक्षा विभाग दे मगर हकीकत है कि मान्यता प्राईवेट स्कूल शिक्षा विभाग से लिया नही जाता वरन खरीदा जाता है । यही कारण है कि ड्रेस, टाई, बेल्ट, डायरी, जूता मोजा, कापी किताब सब स्कूलो से खुलेआम बेची जा रही है वो भी बिना वैट चुकाये बिना वाणिज्य कर, श्रम रजिस्ट्रेशन के वो भी सी.वी.एस.ई.बोर्ड की आढ मे मनमाने प्रकाशन से किसकी चार पन्ने की रंगीन किताब का मूल्य सैकडो मे हो जिससे ४० से ६० प्रतिशत प्रति छात्र प्रति सेट अग्रिम वसूली करके यही हाल ड्रेस का भी है । इन शिक्षा के शोरुमो मे अगर कुछ नही मिल रहा है तो वह है शिक्षा उसके लिए ट््यूटर लगवाना जरुरी है । अब तो यह खेल प्रति वित्त्तीय वर्ष के हिसाब से चलने लगा है चूंकि बिन पढाये माह मई व जून की फीस जबरिया वसूली जा सके इस पर भी सरकार और जनप्रतिनिधि खामोशी धारण किये है ।
वही शिक्षा अधिकारी इन शिक्षा माफियाओं से मिलकर मध्यम वर्गीय जनता को स्वर्णिम भविष्य दिखाकर लूट रहे है अंधेर मची है मगर अफसोस शिक्षक पिता मुलायम सिंह के लोकप्रिय पुत्र अखिलेश यादव इस मुददे पर खामोश क्यो है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्कूल चलो रैली

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल । न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र परसरामपुर लम्भुआ मे सर्व शिक्षा अभियान जागरुकता व नामांकन के अन्तर्गत स्कूल चलो रैली निकाली गई जिसका संचालन चन्द्रवती यादव, शंकुल प्रभारी परसरामपुर द्वारा किया गया जिसमें पूर्णन्द्र पाण्डेय, मनोज सिंह, शैल पाण्डेय, संजीव सिंह, सविता देवी, शीला सिंह, शिवचरन यादव व प्रधान गंगापति एवं बच्चो के अभिभावको ने हिस्सा लिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैरसिया समुदाय के कर्णधार व सम्भ्र्रन्ति व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह ।

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-508२२ अप्रैल । अखिल भारतीय चैरसिया महासभा का षष्टम वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम एवं होली मिलन समारोह नगर के रामलीला मैदान मे आयोजित किया गया । जहां आस पास जनपदो से आये चैरसिया समुदाय के कर्णधार व सम्भ्र्रन्ति व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह बर्धन किया गया ।
नगर के रामलीला मैदान में आयोजित चैरसिया महासभा के होली मिलन समारोह मे फैजाबाद, बाराबंकी, मुगल सराय, प्रतापगढ़, चन्दौसी आदि जनपदो के स्वाजालियों चैरसिया समुदाय का जमावडा रहा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्रायत्री प्रजापति राज्य मंत्री उ०प्र० के कतिपय कारणो से उपस्थित न हो सकने से उनकी भरपाई सुलतानपुर विधायक अनूप सण्डा ने की । अनूप सण्डा ने बीते विधानसभा चुनाव मे चैरसिया समुदाय का एक मुस्त वोट मिलने पर अभार जताते हुए चैरसिया समुदाय के जीवीको पार्जन की तरफ कदम बढा पाने नीति का श्री गणेश कराया । जबकि आ०भा०स०के अध्यक्ष रघुनन्दन प्रसाद चै०, बालक राम चै०, प्रदीप चैरसिया, घनश्याम चैरसिया, अम्बिका प्रसाद चैरसिया, दिनेश चैरसिया, शिव कुमार चैरसिया, महेन्द्र चैरसिया, रामसुख चैरसिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।
वही कार्यक्रम के आयोजक रामरतन चैरसिया अध्यक्ष व राम सजीवन चैरसिया ने सभी आगन्तुको व स्वजातिय गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन राम सजीवन चैरसिया ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद सुलतानपुर नगर पालिका परिषद मे अब आम जनता की नही होती है सुनवाई कर्रि्मयों को प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का मिला है संरक्षण ।

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल ।
गौरतलब हो कि पालिका की पेयजल व्यवस्था पूर्णतया लचर हो गई है शहर मे लगे हैण्डपाईप खराब पडे है पाईप लाईनो से दुर्गन्ध युक्त पानी आ रहा है जनता की शिकायत सुनने वाला कोई नही है जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी की खाली पडी कुर्सी को तोहफे के रुप मे अतिव्यस्त और जनता से दूर रहने वाले उपजिलाधिकारी को सौप दिया है जो उन्ही भ्रष्ठ पालिका कर्मियों की सुर मे सुर मिलाने लगे है पालिका मे जन शिकायत सुनने का समय नही है इस भीषण गर्मी मे आम जनता राहगीर सभी प्यासे है मगर गैर जिम्मेदार कर्रि्मयों के चलते न हैण्डपाईप रिपेयर हो रहे है न तो आम निवासियों का शुद्ध पेयजल ही मुहैया कराया जा रहा है ।
नव विकसित मोहल्ले में लगे ट्यूवबेलो के चलने पर गन्दा पानी आने की शिकायते आम हो चली है वही नालियों व सडको की वर्षो मरम्मत नही होती है । एक बार बन जाने के बाद पालिका के सरकारी मेट व जिम्मेदार अभियंता कभी भी देखने नही जाते ठेकेदारो की निर्माण के समय लगाई गई धरोहर धनराशि समय पूर्ण ही कमीशन खोरी कर वापस कर दी जाती है । कभी भी गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन नही होता ।
यही कारण है कि पालिका के जे.ई. व ए.ई. हमेशा नये और बढे बजट का निर्माण कराकर ज्यादा से ज्यादा निर्माण राशियों मे कमीशन वसूली मे जुटे रहते है जबकि निर्माण के समय पुराने लगे खडजे और टूटी फूटी नालियों को सीमेंट से टीप कर नये निर्माण का भुगतान निकालने की छूट प्रदान की जाती है जिसके चलते पालिका की कोई भी सडक व नाली छरूमाह भी नही चल पाती कारण साफ है कि निर्माण सामग्रियों की निम्न गुडवत्त्ताओं निर्माण लागत का आधा हिस्सा कमीशन खोरी में जा रहा है ।
हालत बद से बदतर है मगर नियंत्रण को कौन कहे अधिशाषी अधिकारी आम जनता के बीच कभी भी निरिक्षण के लिये नही जाते बल्कि पालिका कर्मी उनके बंगले पर जाकर काम कराते है अब तो सभासदों की लिखाई शिकायत पर भी संज्ञान नही लिया जाता । ऐसा ही एक मामला निराला नगर मे खराब हैण्ड पाईप की लिखित शिकायत सभासद द्वारा दर्ज होने पर भी आज तक नही रिपेयर कराया गया हारकर मलिन बस्ती घसियार मंडी के गरीब लोगो ने चन्दा जमा कर हैण्ड पाईप रिपेयर करा लिया कारण साफ है कि हैण्ड पाईप की रिपेरिंग मे कमीशन बहुत कम मिलता है जिसमें उहृपर तक हिस्सा नही लग पाता है उसे जनता के हाल पर छोड दिया जाता है अब जनता के दर्द को सुनने वाला जिले में शायद कोई नही है  हो सकता है कभी राजनीति वश ही मुख्यमंत्री को इस अभागे जिले की याद आ जायें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में सपा की गतिविधियां शून्य

Posted on 22 April 2013 by admin

जनपद में सपा की गतिविधियां शून्य होती जा रही है न प्रशासन मे धार दिखती है न कानून व्यवस्था मे सुधार उस पर भी पांचो जनप्रतिनिधियों की रहस्यमय खामोशी का अर्थ जनता क्या समझे ?
हैरत है कि उ०प्र०में सपा की सरकार बने १ वर्ष से ज्यादा हो गया है मगर जिले के प्रत्येक क्षेत्रो के हालात वही बसपा सरकार वाले दिखते है । जब पूर्ववर्ती सरकार में अधिकारियों की लाल फीताशाही हावी थी जनता की सुनवाई नही होती थी अगर होती भी थी तो बसपा कैडर वालो की वरना आम जनता अपने जरुरी काम पैसे के बल पर कराती थी वही हालात आज भी है  कहने को तब भी जिले मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थे और आज भी है तब भी हफ्ते मे एकाध दिन कोई अधिकारी अपने आफिस मे बैठता था वरना दोयम दर्जे के अधिकारी ही जनता को दिखते थे या अधिकारियों के कुछ सेट बाबू या विचैलिये ही जनता का काम बंगलो से करात थे ।
वही हालत आज भी है जिला कलेक्टर महिला होने के नाते कैम्प कार्यालय पर जनता से नही मिलती और कलेक्ट्रेट मे सप्ताह मे मात्र दो दिन ही मिलती है वो भी मात्र दो घण्टे के लिये वही दूसरी ओर जिले के जनप्रतिनिधि भी जनता की पहुंच से दूर है उनका भी जिला प्रशासन पर या तो नियंत्रण नही है या तो दोस्ताना वोटरो से ज्यादा अधिकारियों से है । यही कारण है कि जनता की सुनवाई नही है इस बात को अधिकारी भी जानते है कि जिले की न तो जनता न ही मीडिया और न विधायक उनको कोई नुकसान पहुंचा पायेगें ।
यही कारण है कि जिले के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मनमाने अंदाज मे काम कर रहा है जैसे राष्ट्रपति शासन हो फरियादियों को थानेदार चालान कर रहे है और अपराधियों से दोस्ताना निभा रहे है । मीडिया की खबरो को जिलाधिकारी व अधिकारी संज्ञान नही ले रहे है जनता की वही दुर्दशा सपा सरकार के रहते हो रही है जैसे बसपा काल में हुई थी तब भी जनता ने पांच वर्ष सत्त्ता के मद मे चूर बसपाईयों और अधिकारियों का जुल्म सहा था और २०१२ मे करारा जबाब देकर बसपा को सबक सिखाया था ।
जिले के हालात कामोवेश वही बनते जा रहे है और सपाई है कि अपनी ही सरकार मे अधिकारियों की पहुंच के आगे बैकफुट पर नजर आ रहे है ये आगामी लोकसभा में इस पीडित जनता के सामने किस मुंह से जायेगें ? सपाईयो की खामोशी शायद अभी से आगामी चुनाव में वाक ओवर देने की दिखाई पड रही है । यही कारण है कि सरकार सुलतानपुर जनपद की घोर उपेक्षा कर रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

करोडो की लागत से बने मार्ग की खस्ता हालत ।

Posted on 22 April 2013 by admin

कई जिलो को जोडने वाला दोस्तपुर मोतिगरपुर मार्ग का निमार्ण दो वर्ष पूर्व ही किया गया था करोडो की लागत से इस मार्ग की गांरटी अवधि भी नही पूरी हुई लेकिन इस मार्ग पर अब चलना मुश्किल हेै मार्ग पर उभरे गढढो में फंसकर राहगीर चोटहिल हो रहे है । इसी तरह क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सडके जैसे दियरा मार्ग, पीढी मार्ग, विरसिंहपुर मार्ग और इटकौली मार्ग की तो हालत इतनी बिगड जा चुकी है कि पैदल भी चलना भी मुश्किल है जब कि ये सडक कई गांवो को जोडने का भी काम करता है इस बावत कई बार ग्रामीणो ने अधिकारियो को पत्र भी भेजा लेकिन कोई नतीजा नही निकला ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्कूल चलो अभियान

Posted on 22 April 2013 by admin

विकास खण्ड कुडवार में स्कूल चलो अभियान के तहत ग्राम प्रधान प्रतापपुुर संजय कुमार दूबे तथा पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार द्विवेदी एवं प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर फस्ट के प्रधानाध्यापक राम सेवक मिश्रा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई । और अभिभावको से व ग्राम वासियों से जनसम्र्पक कर कहा कि अपने अपने बच्चो का नाम स्कूल में लिखवाऐं । रैली में विद्यालय के सभी अध्यापक और ग्राम सभा के सम्मानित लोग तथा सैकडो बच्चो ने फेरी निकाली ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in