आगरा शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के लिए एम0जी0रोड का चैड़ीकरण किया जायेगा जिससे शहर की जनता को इस प्रमुख मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने बताया कि एम0जी0रोड के चैड़ीकरण के लिए विस्तृत सुधार की रुपरेखा हेतु आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से वार्ता की गई, जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरुण प्रकाश, आगरा विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता आर0एस0 रावत तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संजीव भारद्वाज संयुक्त रुप से एम0जी0रोड का निरीक्षण कर एक सप्ताह में चैड़ीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत करेगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि एम0जी0रोड पर जगह-जगह चैड़ीकरण तथा कुछ स्थानों पर पार्किग स्थानों के निर्माण के लिए फुटपाथ के बाद भी जहां खाली जमीन पड़ी है ऐसे में फुटपाथो को पीछे कर नये सिरे से फुटपाथ बनाये जाने की योजना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com