२२ अप्रैल । अखिल भारतीय चैरसिया महासभा का षष्टम वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम एवं होली मिलन समारोह नगर के रामलीला मैदान मे आयोजित किया गया । जहां आस पास जनपदो से आये चैरसिया समुदाय के कर्णधार व सम्भ्र्रन्ति व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह बर्धन किया गया ।
नगर के रामलीला मैदान में आयोजित चैरसिया महासभा के होली मिलन समारोह मे फैजाबाद, बाराबंकी, मुगल सराय, प्रतापगढ़, चन्दौसी आदि जनपदो के स्वाजालियों चैरसिया समुदाय का जमावडा रहा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्रायत्री प्रजापति राज्य मंत्री उ०प्र० के कतिपय कारणो से उपस्थित न हो सकने से उनकी भरपाई सुलतानपुर विधायक अनूप सण्डा ने की । अनूप सण्डा ने बीते विधानसभा चुनाव मे चैरसिया समुदाय का एक मुस्त वोट मिलने पर अभार जताते हुए चैरसिया समुदाय के जीवीको पार्जन की तरफ कदम बढा पाने नीति का श्री गणेश कराया । जबकि आ०भा०स०के अध्यक्ष रघुनन्दन प्रसाद चै०, बालक राम चै०, प्रदीप चैरसिया, घनश्याम चैरसिया, अम्बिका प्रसाद चैरसिया, दिनेश चैरसिया, शिव कुमार चैरसिया, महेन्द्र चैरसिया, रामसुख चैरसिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।
वही कार्यक्रम के आयोजक रामरतन चैरसिया अध्यक्ष व राम सजीवन चैरसिया ने सभी आगन्तुको व स्वजातिय गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन राम सजीवन चैरसिया ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com