Archive | March 21st, 2013

सड़क व पुल विकास का प्रतीक - अखिलेश यादव

Posted on 21 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सड़क व पुल विकास का प्रतीक हैं। सेतु विभिन्न स्थानों को जोड़ते हैं। इसी प्रकार सड़क भी दूरियां कम करती हैं, यदि अच्छी गुणवत्ता की सड़क हो तो जनता को सहूलियत होती है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर विभिन्न मार्गों व सेतुओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 268 करोड़ रुपए की धनराशि से निर्मित 27 सेतुओं का लोकार्पण किया तथा 243 करोड़ रुपए की धनराशि से बनने वाले 31 सेतुओं का शिलान्यास किया। श्री यादव ने चार मार्गों के 04 लेन चैड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस पर 620 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय होगी। इस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा 1131 करोड़ रु0 की लागत की 62 परियोजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यास किया गया।
श्री यादव ने कहा कि अवस्थापना विकास के क्षेत्र में सड़क व सेतु का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है। आज जिन कार्यों की शुरुआत की गई है, उससे ग्रामीण अंचलों में आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे जनता लाभान्वित होगी। उन्होंने राज्य के विकास में सड़कों के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यदि गति दो गुनी कर दी जाए तो आर्थिक विकास की रफ्तार तीन गुना हो जाती है। विकास के क्षेत्र में जो देश आगे बढ़े, वहां पर सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि सेतुओं व मार्गों के निर्माण से प्रदेश का आर्थिक विकास होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं से अपेक्षा की कि वे पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में निर्माण कार्यों को पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने जिला मुख्यालयों को 04 लेन सड़कों से जोड़ने का वादा विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किया था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सेतुओं का निर्माण कार्य पूरी तरह उपेक्षित था। यहां तक कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार द्वारा जिन पुलों के निर्माण की शुरुआत की गई थी, उन पुलों का निर्माण या तो धीमा कर दिया गया या फिर रोक दिया गया। इसका नतीजा यह निकला कि ऐसे अधूरे पुलों का निर्माण पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार को अधिक धनराशि व्यय करनी पड़ रही है।
इसके पूर्व लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास में सड़कों व सेतुओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार विभिन्न कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त राज्य मार्गों को कम से कम 07 मीटर चैड़ा करने का निर्णय लिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर लखीमपुर खीरी से महाराजगंज तक लगभग 640 कि.मी. लम्बाई की सड़क बनाई जाएगी तथा अन्य प्रान्तों से जोड़ने वाली प्रदेश की सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न कराना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग डाॅ0 रजनीश दुबे ने स्वागत सम्बोधन में विभागीय प्राथमिकताओं एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री अहमद हसन, अम्बिका चैधरी, श्री राजेन्द्र चैधरी, आनन्द सिंह, ओम प्रकाश सिंह, बलराम यादव, अवधेश प्रसाद, राजाराम पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद यादव, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पारस नाथ यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एन.सी. बाजपेई, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश सरकार ने सतई राम यादव पुत्र स्व0 भगवन्ता यादव को उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया।

Posted on 21 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सतई राम यादव पुत्र स्व0 भगवन्ता यादव को राज्य योजना आयोग (नियोजन विभाग) द्वारा राज्य भूमि उपयोग परिषद उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया है। इन्हें सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। श्री यादव को राज्य मंत्री स्तर की सारी सुविधायें अनुमन्य की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोहिया ग्रामीण आवास योजना का शुभारम्भ करेंगे।

Posted on 21 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 24 मार्च को पूर्वान्ह 11ः00 बजे, लोहिया ग्रामीण आवास योजना का शुभारम्भ उन्नाव के विकास खण्ड-सिकन्दरपुर सिरौसी के बन्धनपुर ग्राम से करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लोहिया ग्रामीण आवास योजना के कुछ चयनित लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरबिन्द कुमार सिंह गोप भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार ने आज यहां दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एल.एल. कोर्स का रजिस्टेªशन प्रारम्भ

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई डाॅ हरिशंकर मिश्र लाॅ कालेज मलिहामऊ 2013-14 की सीमित सीटों का रजिस्टेªशन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। पंजीकरण हेतु स्नातक 45 प्रतिशत और अधिकतम आयु 30 के अन्दर होना जरूरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएम के आदेश पर विकलांग पुर्नवास केन्द्र का स्टाफ बदला जाएगा

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई जिला पुर्नवास केन्द्र विकलांगों की सुविधा का प्रारम्भ से ही देख भाल नहीं कर पा रहा है। उसकी गाज कल डीएम के आदेश पर आखिरकार गिर ही गई। स्टाफ घर पर बैठकर अपनी मानदेय की मांग करता रहता। कार्यालय में कभी कोई मौजूद नहीं रहा। इसलिए डीएम द्वारा रेडक्रासा सोसाइटी कार्यालय को नया स्टाफ भर्ती का आदेश देना पड़ा। इसमें तीन फिजियोथैरेपी सहित 6 लोगांे का स्टाफ है जो सभी नदारद रहते है। केन्द्र की स्थापना के समय में 17.20 लाख का बजट भी दिया गया। प्रथम वित्तीय वषै 2010-11 में इनके पास 164870 का खर्चा आया। वर्ष 2011-12 में स्थानानतरित होने पर 1078946 रूपया खर्च बताया गया। और अब मौजूदा वित्तीय वर्ष में 476634 रूपये फिर दिए गए। जिसमें 149386 का खर्चा बताया जा रहा है एवं 326948 अभी तक शेष है। धनराशि होने के बावजूद स्टाफ का कार्य न करना शासन के नियमों का उल्लंघन मानकर मानदेय रोका गया। आदेश 15 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा निर्गत हुआ। जबकि रेडक्रास सोसाइटी सचिव आलोक श्रीवास्तव कह रहे है काम न करने पर मानदेय रोका गया। अब आदेश होने पर मानदेय दिया जाएगा। आदेश प्राप्त होगा तो नया स्टाफ भी रखा जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आपत्तियां 30 मार्च तक कार्यालय में जमा करें

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई उपजिलाधिकारी सदर शिवशंकर द्वारा विज्ञप्ति के माण्ध्यम से बताया गया कि भूमि प्रबन्धक समिति सौतेरा परगना बंगर तहसील सदर ने गत 10 जनवरी को 122 लोगों को कृषि योग्य भूमि का आवंटन प्रस्ताव किया था। इस प्रस्ताव के सम्बन्ध में अगर किसी को कोई आपत्तियां दाखिल करनी हों तो अपनी आपत्ति 30 मार्च 2013 तक कार्यालय मंे दाखिल कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फिर वही दादागिरी प्रधानपति ने सहायक बैंक प्रबन्धक को पीटा

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई के पिहानी कस्बे के सहादत नगर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में उस्मानपुर के प्रधान जी के पति ने सहायक प्रबन्धक गोविंद शुक्ला पर कार्य की जल्दबाजी में ऐसा उलझ गए कि शीघ्र कार्य करवाने हेतु प्रधानपति सोमपाल ने बैक प्रबन्धक को बाहर देख लेेने की धमकी दे डाली। लन्च के बाद तीन बजे जब सहायक बैंक प्रबन्धक बाहर चाय पीने के लिए आए तो तीन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। आस-पास के दुकानदारों ने सहायक प्रबन्धक को बचाया। तब सहायक प्रबन्धक शुक्ला जी ने शाखा प्रबन्धक की संस्तुति पर अपनी तहरीर थाना पुलिस को दी। प्रधानपति इन्ही सब झूठी बात बताकर पुलिस को जबावी तहरीर दी। अब थाना पुलिस दोनो के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्व जल दिवस उत्सव एवं क्रियान्वयन ब्लाक स्तर पर किया जाए

Posted on 21 March 2013 by admin

जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से इसकी आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रो में सुनिश्चित करवाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी वियोधन द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना हैण्डपम्प रिबोरिंग पाइप पेयजल योजना ग्रामों में गर्मी से पहले असेवित बस्तियों समग्र ग्र्रामों में प्राथमिकता पूर्वक करवाए जाएं। बस्तियों में जाकर निर्माणाधीन कार्य स्थलों की जानकारी बीडीओ से कार्यो की पुष्टि भी मांगी जाए। इस अवसर पर डीडीओ द्वारा बताया गया कि मझिगवां, लोन्हारा, मंे जलापूर्ति साधन है परन्तु लोवोल्टेज की समस्या आड़े आती है। गौसगंज, हरपालपुर एवं मझिला में कार्य चल रहा। 1040 असेवित बस्तियों 1426े हैण्डपम्प लगने है। जिसमें 436 निगम द्वारा लगाए जा चुके 810 की रिबोरिंग भी करवाई गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार जिला कृषि अधिकारी अमर ंिसह, जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव, समाज कल्याण अधिकारी एसएस श्रीवास्तव मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मंे आधा सैकड़ा अवाम सड़क हादसों की भेंट चढ़ा

Posted on 21 March 2013 by admin

जिले का बुधवार का दिन सड़क हादसों मंे एक-एक करके हादसों की भेंट चढ़ता रहा। प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला इन हादसों से विचलित नजर आया। पहली घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र शाहाबाद से भरी एक निजी बस सवारियां लेकर जब कौंढ़ा एवं कुर्रिया गांव के बीच एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मंे बस पलट गई। जो घटना मंे बाइक सवार सहित बस पलटने से चीख पुकार की आवाजें सुनने पर आस-पास के लोगों ने फौरन मदद की। प्रशासनिक अमला पहंुचने पर पता चला कि 30 यात्री घायल हुए उनमें से 12 घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में कल्लू, रोहन एवं मुलायम सिंह पांच लोगों को लखनऊ ट्रामा सेन्टर जिला अस्पताल से रेफर किया गया। प्रशासनिक अमला इन सब इतजामात करने में लगा रहा। तभी खबर आई कि हरपालपुर क्षेत्र में एक मार्शल की टैम्पो से टक्कर हुई। जिसमें स्कार्पियों सहित अन्य टक्करों में एक छात्रा सहित 11 लोग जख्मी हो गए। अगली घटना टडि़यावां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी जसराम पुत्र गिरधारी के अतिरिक्त मल्लावंा कोतवाली थाना क्षेत्र का भिठाई निवासी मुकेश पुत्र अंशुमान निवासी छात्र साइकिल से जाते समय घायल हुआ। घायल अवस्था में पीएचसी इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसी प्रकार सण्डीला कोतवाली थाना क्षेत्र टिमरूख गांव का निवासी एक दैनिक मजदूर टाटा मैजिक से घायल होने पर जब इलाज हेतु पीचएसी पहुंचाया गया तो वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई शहर सुभाष नगर निवासी उत्कर्ष (22) सिनेमा चैराहा पर अपनी बाइक एवं रोडवेज बस की टक्कर से घायल होने पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। विषम परिस्थितयों में उसे लखनऊ भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नोकिया ने लूमिया सीरीज के दो नए मोबाइल बाजार में उतारे

Posted on 21 March 2013 by admin

नोकिया ने आज लूमिया सीरीज के दो नए मोबाइल बाजार में उतारे और समूचे भारत में प्राइस पाइंट में अपने डब्ल्यूपी 8 डिवाइसेज की रेंज को ज्यादा मजबूती प्रदान की। दो नई डिवाइसेज - नोकिया लूमिया 520 और नोकिया लूमिया 720 को बाजार में उतारने के साथ नोकिया देशभर में नए आॅडियन्सेज के लिए बिलकुल नए, अनोखे और हाई एंड अनुभव की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। अद्भुत स्टाइल और लाजवाब नूतनता के संगम के साथ नोकिया लूमिया 720 जानदार कैमरा, मल्टीट्यूड नैविगेशन के विकल्प और बेहतरीन मनोरंजन तथा विंडो फोन 8 के सोशल इक्सपीरियन्स का आनंद देता है। नोकिया लूमिया 520 बेहद आकर्षक और किफायती स्मार्टफोन है ज्यादा मनोरंजक स्मार्टफोन इक्सपीरियन्स के लिए इननोवेशन का लाजवाब समृद्ध सलेक्शन उपलब्ध कराता है।
नए डिवाइसेज के लांच के अवसर पर नोकिया के इंडिया मिडल ईस्ट अफ्रीका के निदेशक-डिवाइसेज श्री विपुल महरोत्रा ने कहा, ” डब्ल्यूपी 8 प्रगति की राह पर है तथा नोकिया लूमिया सीरीज के साथ इसे और बढ़ावा दे रहा है। नोकिया लूमिया 720 और नोकिया लूमिया 520 के लांच से ऐसा माहौल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है जहां लोगों का मोबाइल अनुभव समृद्ध होगा तथा नए प्राइस पाइंट में उन्हें दूसरों के साथ कनेक्ट होने में मदद मिलेगी। दोनों नए स्मार्ट डिवाइस ब्रैंड नोकिया को स्मार्टफोन खरीदने वाली नई पीढ़ी का ज्यादा उत्साह बढ़ाएंगे। ”

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in