नोकिया ने आज लूमिया सीरीज के दो नए मोबाइल बाजार में उतारे और समूचे भारत में प्राइस पाइंट में अपने डब्ल्यूपी 8 डिवाइसेज की रेंज को ज्यादा मजबूती प्रदान की। दो नई डिवाइसेज - नोकिया लूमिया 520 और नोकिया लूमिया 720 को बाजार में उतारने के साथ नोकिया देशभर में नए आॅडियन्सेज के लिए बिलकुल नए, अनोखे और हाई एंड अनुभव की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। अद्भुत स्टाइल और लाजवाब नूतनता के संगम के साथ नोकिया लूमिया 720 जानदार कैमरा, मल्टीट्यूड नैविगेशन के विकल्प और बेहतरीन मनोरंजन तथा विंडो फोन 8 के सोशल इक्सपीरियन्स का आनंद देता है। नोकिया लूमिया 520 बेहद आकर्षक और किफायती स्मार्टफोन है ज्यादा मनोरंजक स्मार्टफोन इक्सपीरियन्स के लिए इननोवेशन का लाजवाब समृद्ध सलेक्शन उपलब्ध कराता है।
नए डिवाइसेज के लांच के अवसर पर नोकिया के इंडिया मिडल ईस्ट अफ्रीका के निदेशक-डिवाइसेज श्री विपुल महरोत्रा ने कहा, ” डब्ल्यूपी 8 प्रगति की राह पर है तथा नोकिया लूमिया सीरीज के साथ इसे और बढ़ावा दे रहा है। नोकिया लूमिया 720 और नोकिया लूमिया 520 के लांच से ऐसा माहौल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है जहां लोगों का मोबाइल अनुभव समृद्ध होगा तथा नए प्राइस पाइंट में उन्हें दूसरों के साथ कनेक्ट होने में मदद मिलेगी। दोनों नए स्मार्ट डिवाइस ब्रैंड नोकिया को स्मार्टफोन खरीदने वाली नई पीढ़ी का ज्यादा उत्साह बढ़ाएंगे। ”
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com